दुनिया-जगत

ट्रम्प अलास्का से भी जीत की ओर अग्रसर, राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना हुआ तय

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का से जीत की ओर अग्रसर होने के साथ ही आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गये हैं।

रिपोर्ट  के मुताबिक श्री ट्रंप को 9,200 से अधिक यानी 87.6 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनकी इकलाैती प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को केवल 12 प्रतिशत वोट मिले। संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली सभी राज्यों में श्री ट्रंप से हारती दिख रही हैं।

श्री ट्रंप ने मंगलवार को 15 रिपब्लिकन प्राइमरी में से 13 में जीत हासिल कर ली है जबकि यूटा राज्य के परिणाम अब भी शेष हैं।

और भी

रूस ने सीमा के निकट फ्रांसीसी सैन्य विमानों को खदेड़ा

मॉस्को: रूसी सुखोई-27 लड़ाकू जेट ने काला सागर के ऊपर रूसी सीमा की तरफ बढ़ रहे तीन फ्रांसीसी सैन्य विमानों को खदेड़ दिया। सरकारी मीडिया ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि काला सागर पर रूसी राडार ने देश की सीमा की ओर बढ़ रहे तीन हवाई लक्ष्यों का पता लगाया। इसके बाद वायु रक्षा बलों के ड्यूटी पर तैनात एक सुखोई-27 लड़ाकू विमान को रवाना किया गया।

फ्रांसीसी विमानों की पहचान एक ई-3एफ लंबी दूरी के रडार डिटेक्शन एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बलों के दो राफेल-सी बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमानों के रूप में की गई।

रूसी लड़ाकू जेट के करीब आने के बाद विदेशी सैन्य विमानों ने रूस की सीमा से यू-टर्न लिया और काला सागर के ऊपर हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। मंत्रालय ने कहा, विदेशी विमान देश की सीमा में नहीं घुसे थे।

 
और भी

ट्रंप और बाइडन ने सुपर ट्यूसडे प्राइमरी इलेक्शन में दर्ज की धमाकेदार जीत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेट पार्टी के प्राइमरी चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है और सुपर ट्यूसडे को हुए प्राइमरी इलेक्शन में सिर्फ एक राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में जीत दर्ज की है। वहीं बाइडन के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अधिकतर राज्यों में जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद निक्की हेली पर राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ गया है।

जो बाइडन बनाम ट्रंप होना तय
जो बाइडन को डेमोक्रेट प्राइमरी चुनाव में सिर्फ अमेरिकन सामोआ को छोड़कर अन्य राज्यों में जीत मिली है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टस के अनुसार, जो बाइडन को प्राइमरी चुनाव में कोई खास चुनौती नहीं मिल रही है और नवंबर में वहीं ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पद के तगड़े दावेदार हैं। जो बाइडन की बढ़ती उम्र को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन जिस तरह से बाइडन ने प्राइमरी में जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए लग रहा है कि शायद ही कोई नेता बाइडन की जगह ले पाए। डोनाल्ड ट्रंप सुपर ट्यूसडे को हुए 15 राज्यों के प्राइमरी चुनाव में से 11 में जीत दर्ज कर चुके हैं। निक्की हेली को सिर्फ वेर्मोन्ट में जीत मिली है। वहीं ट्रंप को कैलिफोर्निया, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, अलबामा, वर्जीनिया, ओकलाहामा, अरकंसास, मैसाच्युसेट्स, उटा, मिनेसोटा, कोलोराडो और मेन में जीते हैं।

और भी

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की चेतावनी

मास्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों पर भड़ास निकाली है। पुतिन ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम वार्षिक संबोधन में आरोप लगाया है कि पश्चिमी देश परमाणु संघर्ष के हालात पैदा करना चाहते हैं, जो मानव सभ्यता को नष्ट कर देगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश परमाणु युद्ध का 'वास्तविक' खतरा पैदा कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि रूस परमाणु हथियार उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार में हैं। पुतिन ने आगाह किया है कि यूक्रेन युद्ध में दखलअंदाजी करने वालों के लिए परिणाम बहुत ही दुखद होंगे...उन्हें (पश्चिम) समझना चाहिए। मैंने उनसे कहा है कि हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं जो उनके क्षेत्रों पर लक्ष्यों को नष्ट कर सकते हैं। पुतिन ने कहा कि रूस किसी को भी अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देगा। 

पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लेते हुए पुतिन ने कहा कि वे दावा कर रहे हैं कि रूस यूरोप पर हमले की योजना बना रहा है। मैं समझता हूं कि वे बकवास कर रहे हैं। वे खुद ही हमारे क्षेत्र पर हमले के लिए लक्ष्य की पहचान कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा, पश्चिमी देशों को यह समझना चाहिए कि हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं जो उनके क्षेत्र में लक्ष्य पर हमला कर सकते हैं। इन वजहों से वास्तव में परमाणु हथियारों के उपयोग के साथ संघर्ष और मानव सभ्यता के विनाश का खतरा है। क्या उन्हें (पश्चिम) यह समझ नहीं आता?

 
और भी

मरियम नवाज पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान की पंजाब विधानसभा ने सोमवार 26 फरवरी 2024 को पीएमएल-एन की मरियम नवाज को प्रांत और पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुना। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गई। मरियम ने स्पष्ट किया, यह स्वाभाविक है कि जब लोग मेरी तरह उत्पीड़न का शिकार होते हैं, तो वे नफरत पालते हैं। मैं आज कहना चाहती हूं कि मैं बदला लेना नहीं चाहती, न ही मेरे मन में किसी के लिए नफरत है।

 
रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रतिद्वंद्वी राणा आफताब अहमद खान के खिलाफ 220 वोटों से भारी जीत हासिल की। अपने डेढ़ घंटे लंबे विजय भाषण में मरियम ने कहा कि वह विपक्ष के बहिष्कार से परेशान थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत मां कुलसुम की तस्वीर पकड़ रखी थी। उन्होंने कहा, काश, आज विपक्ष के नेता राजनीतिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होते। मरियम ने कहा, अगर आज विपक्ष मौजूद होता और उन्होंने मेरे भाषण के दौरान विरोध किया होता तो मुझे खुशी होती।
और भी

साउथ कैरोलाइना के प्राइमरी चुनाव में भी ट्रंप की जीत, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलाइना प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। शनिवार को घोषित हुए नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निक्की हैली को हराया। गौरतलब है कि साउथ कैरोलाइना, निक्की हैली का गृह राज्य है और वे यहां से गवर्नर रह चुकी हैं। इस जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दावेदारी और मजबूत हो गई है। 

डोनाल्ड ट्रंप साउथ कैरोलाइना से पहले आयोवा, न्यू हैंपशायर, नेवादा और यूएस वर्जिन आइलैंड के प्राइमरी चुनाव में भी जीत दर्ज कर चुके हैं। साउथ कैरोलाइना में हार के साथ ही निक्की हैली पर दबाव बढ़ गया है कि वे राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ दें, लेकिन हैली अभी भी डटी हुई हैं और लगातार हार के बावजूद अपनी उम्मीदवारी को लेकर आशावान बनी हुई हैं। वहीं साउथ कैरोलाइना में जीत के साथ ही साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर जो बाइडन का सामना डोनाल्ड ट्रंप से ही होने का रास्ता साफ हो गया है। 

साउथ कैरोलाइना प्राइमरी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी रिपब्लिकन पार्टी को कभी भी इतना एकजुट नहीं देखा है। ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि आप 15 मिनट तक इस जीत का जश्न मना सकते हैं, लेकिन उसके बाद हमें फिर से काम में जुटना होगा।

वहीं हार के बाद निक्की हैली ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमने आज साउथ कैरोलाइना में एक तरह की झल्लाहट देखी और ऐसी ही झल्लाहट इन दिनों पूरे देश में है। मुझे नहीं लगता कि डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन को हरा सकते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि साउथ कैरोलाइना में जो भी हुआ हो, लेकिन हम अपनी दावेदारी जारी रखेंगे।' साउथ कैरोलाइना के बाद अब मिशिगन में प्राइमरी चुनाव होने हैं। 

और भी

यात्री ने पहले तोड़ा विमान का टॉयलेट फिर फ्लाइट अटेंडेंट की कर दी पिटाई

 बैंकॉक से हीथ्रो जा रहे थाई एयरवेज विमान में एक यात्री ने टॉयलेट को तोड़ने के बाद एयर स्टीवर्ड (फ्लाइट अटेंडेंट) को मुक्का मार दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सात फरवरी का है। 35 वर्षीय यात्री ने एयर स्टीवर्ड को इतने जोर से मुक्का मारा कि वह विमान के फर्श पर ही गिर गया।


विमान में मौजूद यात्रियों ने रोकने की कोशिश की
इस घटना के बाद विमान में मौजूद अन्य यात्रियों ने हंगामा करने वाले यात्री को रोकने की कोशिश की। पास की सीट में बैठी एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने बताया, 'वह टॉयलेट में था और अचानक ही उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान एक वृद्ध व्यक्ति ने उसे टॉयलेट से बाहर निकालने में मदद की। बाहर निकलकर उसने फ्लाइट अटेंडेंट की पिटाई कर दी। मुझे लगता है उसने उनकी नाक तोड़ दी।'


विमान के लैंडिंग के बाद यात्री गिरफ्तार
इस घटना के बीच यात्रियों को चेतावनी दी गई कि अगर व्यक्ति शांत नहीं हुआ तो विमान को दुबई की तरफ मोड़ दिया जाएगा। हालांकि, विमान अपनी यात्रा जारी रखने में सक्षम रहा। महिला ने आगे बताया, 'दो यात्री उसके दोनों ओर बैठे और उसे नीचे खींचते रहे। वह बहुत ही अभद्र व्यवहार कर रहा था। लोग विमान में इधर से उधर कर रहे थे। वे अपने बच्चों को पीछे की तरफ ले जा रहे थे।

 

 

और भी

दुबारा पीएम बन सकते हैं शहबाज शरीफ, इस दिन चुनी जायेगी सरकार...

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजनीति में काफी खींचतान जारी है। केंद्र में सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। पीएमएलएन प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर कहा कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम आगे किया है। नवाज ने पाकिस्तानी नागरिकों और राजनीतिक साझेदारों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों के कारण पाकिस्तान को महंगाई से राहत मिलेगी। पाकिस्तान की आर्थिक जोखिमों से मुक्ति मिलेगी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज ने मंगलवार को कहा कि नवाज का चौथी बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है। इसके अलावा, पीएमएल-एन से जुड़े एक सूत्र का दावा है कि 26 फरवरी को सरकार चुनी जाएगी।

 



इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी है। खान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैं चोरी के वोटों के साथ सरकार बनाने के प्रयासों को चेतावनी देता हूं। इस तरह की डकैती न सिर्फ नागरिकों का अपमान होगी बल्कि, देश की अर्थव्यवस्था को और नीचे धकेलने के प्रयास होंगे।

 



खान ने आगे कहा कि पीटीआई लोगों की इच्छा से कभी समझौता नहीं करेगी। जिन पार्टियों ने लोगों के जनादेश को लूटा है, मैं उनसे नहीं मिल सकता हूं। पाकिस्तान के लोगों ने स्पष्ट रूप से हमें अपना फैसला सुनाया है। पाकिस्तान के चुनावों में लोकतंत्र और निष्पक्षता की सख्त जरूरत है। खान ने उनपर भरोसा जताने के लिए पाकिस्तान नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त किया। देश ने पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश दिया है। इस जनादेश को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। जहां भी सरकार बनानी है, वहां काम करना शुरू करें।

पंजाब सीएम के लिए मरियम पीएमएलएन उम्मीदवार
इधर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी की उम्मीदवार होंगी।  

पिता को राष्ट्रपति देखना चाहते हैं बिलावल
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पिता आसिफ अली जरदारी को एक बार फिर राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि, जरदारी 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे हैं। प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा करते हुए, बिलावल ने कहा कि पीपीपी प्रधानमंत्री के रूप में नवाज का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति की मांग सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा कि वह मेरे पिता है। बल्कि मैं इसलिए मांग कर रहा हूं क्योंकि, देश इस समय भारी संकट से जूझ रहा है। अगर कोई इस समस्या से हमें उबार सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी ही हैं।

पीएमएल-एन और पीपीपी गठबंधन की बन सकती है सरकार
साफ है कि अगर इतनी बड़ी संख्या में मतपत्र खारिज न हुए होते तो पाकिस्तान के चुनाव नतीजे कुछ और ही होते। फिलहाल इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 101, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को 75 और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी को 54 सीटों पर जीत मिली है। पीएमएल-एन और पीपीपी गठबंधन कर सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

और भी

नीदरलैंड की कोर्ट ने सरकार को दिया आदेश, बंद करें इस्राइल को F-35 लड़ाकू जेट के पुर्जों की सप्लाई

 इस्राइल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष के मध्य एक डच अदालत ने नीदरलैंड सरकार को गाजा पट्टी पर बमबारी में इस्राइल द्वारा इस्तेमाल किए गए एफ-35 लड़ाकू जेट के पुर्जों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया।

 

अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के स्पष्ट जोखिम का दिया हवाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस बात का स्पष्ट खतरा है कि नीदरलैंड जिन पुर्जों का निर्यात कर रहा है, उनका इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के गंभीर उल्लंघन में किया जा रहा है। अदालत ने कहा कि ऐसी संभावना है कि इस्राइल गाजा पर हमलों में अपने एफ-35 का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे आम नागरिक हताहत हो रहे हैं।

हालांकि, सोमवार के फैसले के जवाब में, डच सरकार ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी और तर्क देगी कि हथियार के पुर्जे इस्राइल की क्षेत्र में उदाहरण के तौर पर ईरान, यमन, सीरिया और लेबनान से खतरों से खुद को बचाने के लिए महत्वपूर्ण थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला पिछले साल निचली अदालत के फैसले के खिलाफ एमनेस्टी इंटरनेशनल और ऑक्सफैम की अपील के बाद आया, जिसमें उनके तर्क को खारिज कर दिया गया था कि पुर्जों की आपूर्ति ने कथित तौर पर गाजा में इस्राइल द्वारा मानवीय कानून के व्यापक पैमाने पर और गंभीर उल्लंघन में योगदान दिया। 

और भी

यूएई में तैयार हुआ भव्य हिंदू मंदिर, पीएम मोदी 13 को करेंगे उद्घाटन

आबुधाबी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है क्योंकि वो अबू धाबू में तैयार किए गए BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश सहिष्णुता और स्वीकार्यता के मूल्यों के चलते अपनी दोस्ती को और मजबूत करने में कामयाब हो रहे हैं।

 



राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने यूएई में रहने वाले भारतीयों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा यूएई के नागरिकों और भारतीयों के बीच काफी समानता है। दोनों ही देश स्थानीय और वैश्विक स्तर पर शांति और स्थिरता की चाह रखते हैं।

 



उन्होंने आगे कहा, "भारत वैश्विक राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। पिछले महीने गुजरात समिट में यूएई के राष्ट्रपति खुद शामिल हुए थे जो यह दर्शाता है कि भारत यूएई का कितना अहम सहयोगी है। यूएई भारत की राजनीतिक स्थिरता को अहमियत देता है क्योंकि मजबूत कूटनीतिक रिशते के लिए दोनों दी देशों में राजनीतिक स्थिरता होना जरूरी है।

पीछले आठ महीने में तीसरी बार यूएई जा रहे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि वर्ष 2015 के बाद सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा पर पीएम मोदी यूएई जा रहे हैं। उनकी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनो नेताओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर बात होगी।

और भी

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन को ब्लैडर की समस्या होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी जिम्मेदारियों को उप रक्षा मंत्री को सौंपा गया है। पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

 

उप रक्षा सचिव संभालेंगी रक्षा सचिव की जिम्मेदारियां

ऑस्टिन को रविवार की दोपहर 2:30 बजे वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा, रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन को उनके सुरक्षा बलों के साथ वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। वह अभी भी अस्पताल में ही है और अपना इलाज करा रहे हैं। 

और भी

14 सीटों के परिणाम, इमरान समर्थित उम्मीदवारों-शरीफ की पार्टी में कड़ी टक्कर

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे का एलान किया। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए।

 

10 सीटों पर जीते इमरान समर्थक

रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 14 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। 10 सीट पर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। नवाज की पार्टी पीएमएल-एन ने आठ और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

मनसेहरा सीट से नवाज शरीफ हारे

स्थानीय मीडिया की मानें तो नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने उन्हें करारी शिकस्त दी। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज को 63,054 वोट से संतोष करना पड़ा।

 

अब तक 14 सीटों के परिणाम आए

क्रिकेटर से राजनेता बने और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष 71 वर्षीय इमरान खान जेल में हैं। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। पार्टी के चुनाव चिह्न 'क्रिकेट बैट' का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पीटीआई उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि इमरान समर्थक उम्मीदवार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच चुनाव परिणाम में देरी को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं और परिणाम में हेरफेर करने के आरोप लगने लगे हैं।

और भी

अदन की खाड़ी में दो जहाजों पर हूती विद्रोहियों का हमला

 हूती विद्रोहियों ने एक ही दिन में दो जहाजों पर ड्रोन से हमले किए। हमले की जानकारी देते हुए ब्रिटिश सेना के मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन (यूकेएमटीओ) ने बताया कि हमास-इस्राइल के युद्ध के बाद हमास के समर्थन में जहाजों को निशाना बनाने के ईरान समर्थित लड़ाकों के अभियान में यह नवीनतम हमला है। यूकेएमटीओ ने बताया कि मंगलवार को यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन के पास जहाज पर हमला हुआ। सुरक्षा फर्म एंब्रे ने इसकी पहचान मार्शल आइलैंड्स के ध्वज और ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज के रूप में की है, जो अमेरिका से भारत की ओर आ रहा है।

 

एंब्रे के मुताबिक जहाज के स्टारबोर्ड की ओर से 50 मीटर दूर जोरदार विस्फोट हुआ था। हालांकि, इससे न तो जहाज के ढांचे को क्षति पहुंची है और न कोई हताहत हुआ है। हमले के बाद हूती विद्रोहियों के एक सैन्य प्रवक्ता, ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने दावा किया कि विद्रोही बलों ने लाल सागर में दो जहाजों पर हमला किया, जिनमें से एक अमेरिकी और एक ब्रिटिश था। हालांकि, हूतियों ने भारत आ रहे जहाज पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

अदन की खाड़ी में हमले के बारे में एंब्रे ने बताया कि दूसरा हमला ब्रिटिश कंपनी मॉर्निंग टाइड के मालवाहक जहाज पर िकया गया जिस पर बारबाडोस का ध्वज लगा है। इस  हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, जहाज को क्षति पहुंची है। हूतियों पर अमेरिका व ब्रिटेन ने कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह ही उनके 36 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

 

हमलावरों को ढेर करने का संकल्प

अमेरिकी सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि विस्फोटकों से लदे दो हूती ड्रोन नौकाओं से टकराए हैं। साथ ही कहा कि नौसेना व व्यापारिक जहाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री रास्तों को सुरक्षित बनाने के लिए वह प्रतिबद्ध है। हमलावरों को खोजकर नष्ट किया जाएगा।

 

 

और भी

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ सर्वेक्षण पोत INS संधायक

विशाखापत्तनम: देश का सबसे बड़ा सर्वेक्षण पोत 'आईएनएस संधायक' शनिवार को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। पोत के जलावतरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मौजूद हैं।

इस मौके पर एडमिरल हरि कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "पिछले एक दशक में नौसेना ने अलग-अलग रेंज के अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म को लॉन्च किए हैं, चाहे वह शक्तिशाली विमानवाहक पोत 'विक्रांत' हो, विशाखापत्तनम क्लास का 'डेस्ट्रोयर' हो, बहुमुखी श्रेणी के 'फ्रिगेट', कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियां हों या गोताखोरी के लिए विशेष जहाज हो, हम उभरते हुए भारत की सेवा में एक संतुलित और आत्मनिर्भर बल का निर्माण कर रहे हैं। आखिरी तीन युद्धपोत और पनडुब्बियां पिछले दस वर्षों में नौसेना में शामिल किए गए हैं। वे सभी भारत में बनाए गए हैं और संधायक भारत में बनने वाला 34वां पोत है।"

वहीं, रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, "अगर मैं अपनी नौसैनिक ताकत की बात करूं, तो भारतीय नौसेना इतनी मजबूत हो गई है कि हिंद महासागर और हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के मामले में हम पहले जवाब देने वाले बन गए हैं। वैश्विक व्यापार की बात करें तो हिंद महासागर को वैसे भी हॉटस्पॉट के तौर पर गिना जाता है। अदन की खाड़ी, गिनी की खाड़ी आदि कई चोक प्वाइंट हिंद महासागर में हैं, जिसके जरिए से बड़ी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय व्यापार होता है। इन चोक प्वाइंट्स पर कई खतरे बने हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ा खतरा समुद्री डाकुओं का है।"

पिछले साल नौसेना को सौंपा गया था पोत
नौसेना के मुताबिक, कोलकाता के मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में चार बड़े सर्वेक्षण पोत निर्माणाधीन हैं। यह उनमें पहला है। आईएनएस संधायक का बंदरगाह और समुद्र दोनों में परीक्षण किया गया था। इसके बाद चार दिसंबर को इसे नौसेना को सौंप दिया गया था।

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आईएनस संधायक
इस पोत की प्राथमिक भूमिका सुरक्षित समुद्री नेविगेशन होगी। यह बंदरगाहों, नौवहन चैनलों, तटीय क्षेत्रों और गहरे समुद्रों के पूर्ण पैमाने पर हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करेगा। अपनी द्वितीयक भूमिका में पोत नौसैनिक अभियानों को करने में सक्षम होगा। आईएनएस संधायक अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक उपकरणों से लैस है। जिसमें गहरे पानी के मल्टीबीम इको-साउंडर्स, पानी के नीचे चलने वाले वाहन, दूर से संचालित होने वाले वाहन, उपग्रह आधारित पॉजिशनिंग प्रणाली शामिल हैं।

आईएनएस संधायक इसी नाम के एक अन्य पोत का विकसित रूप है, जो एक एक सर्वेक्षण जहाज था। उस जहाज को 1981 में नौसेना में शामिल किया गया। साल 2021 में उसे सेवामुक्त कर दिया गया था। नया सर्वेक्षण जहाज दो डीजल इंजनों से संचालित है और 18 समुद्री मील से ज्यादा गति हासिल करने में सक्षम है।

और भी

ट्यूनीशिया संसद के पूर्व अध्यक्ष को तीन साल की सजा

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया की एक अदालत ने विदेश से विपक्षी दल एन्नाहदा नेता एवं संसद के पूर्व स्पीकर रचेड घनौची को तीन साल की सजा सुनाई है। ट्यूनीशियाई मीडिया ने अदालत के प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी। घनौची को मई 2023 में पुलिस के खिलाफ उकसाने के आरोप में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

मोज़ेक एफएम रेडियो ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में विशेषज्ञता रखने वाली प्रथम दृष्टया अदालत ने गुरुवार को नयी सजा सुनाई और यह तुरंत प्रभावी हो गई। ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने जून 2021 में रहने की स्थिति में गिरावट के कारण संसद और इस्लामवादी पार्टी एन्नाहदा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार को बर्खास्त कर दिया।

उन्होंने मार्च 2022 में संसद को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि वह सरकार और उसके संस्थानों की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। ट्यूनीशिया में दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच प्रारंभिक संसदीय चुनाव हुए। चुनाव में मतदान 11 प्रतिशत तक कम था और विपक्ष ने चुनावों का बहिष्कार किया।

 

 

और भी

म्यांमार ने आपातकाल और 6 महीने के लिए बढ़ाया

यांगून: म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद (एनडीएससी) ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है, परिषद की सूचना टीम ने यह जानकारी दी।

​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक राष्ट्रपति यू म्यिंट स्वे ने बुधवार को एनडीएससी की बैठक के दौरान आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में असामान्य परिस्थितियों के कारण राज्य संविधान की धारा 425 के अनुसार विस्तार किया गया था।रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में दूरसंचार धोखाधड़ी से निपटने, देश के विकास और शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने, आम चुनाव की तैयारी और राष्ट्रीय जनगणना की तैयारी पर भी चर्चा हुई।म्यांमार ने फरवरी 2021 में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की और फिर इसे इस साल 31 जनवरी तक चार बार बढ़ाया।

और भी

इब्राहिम इस्कंदर बने मलयेशिया के नए सुल्तान

कुआलालंपुर: मलयेशिया में जोहोर राज्य के इब्राहिम इस्कंदर देश के नए सुल्तान बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को देश के 17वें सुल्तान के रूप में शपथ ली। वह अगले पांच वर्षों तक देश के सुल्तान बने रहेंगे। बता दें कि ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद साल 1957 से ही मलयेशिया में हर पांच वर्षों में सुल्तान का चयन होता है। शपथ समारोह से पहले सुल्तान इस्कंदर ने प्राइवेट जेट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, हर साल वह जनता से मिलने के लिए मोटरसाइकिल पर अपनी यात्राएं निकालते थे। 

बता दें कि सुल्तान इस्कंदर शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके बड़े बेटे मलयेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन भी रह चुके हैं। सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास कुल 47.33 लाख करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास 300 लग्जरी कारें भी हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, सुल्तान के पास उनकी एक प्राइवेट आर्मी भी है और बोइंग 737 समेत कई प्राइवेट जेट भी हैं। मलयेशिया के अलावा सिंगापुर में भी सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर की जमीन है। इस जमीन की कीमत चार अरब डॉलर के करीब बताया जाता है। इसमें टायरसल पार्क और बोटानिक गार्डन भी है। सुल्तान इब्राहिम के पास रियल एस्टेट, खनन से लेकर पाम ऑयल जैसे बिजनेस में हिस्सेदारी भी है। सुल्तान की पत्नी भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती है। 

मलयेशिया में हर पांच वर्षों में सुल्तान का चयन होता है। इस देश में कुल 13 राज्य और नौ शाही परिवार है। राजा बनने के लिए एक गुप्त मतदान होता है, जिसमें बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। बैलेट पेपर में राजा बनने वाले व्यक्ति का नाम होता है और हर सुल्तान को यह बताना जरूरी होता है कि नामांकन व्यक्ति राजा बनने के काबिल है या नहीं।   

 

और भी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट भारत दौरे पर आएंगे

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस युगांडा में गुटनिरपेक्ष और जी77 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद इसी महीने के अंत में भारत का दौरा करेंगे। उनकी प्रवक्ता मोनिका ग्रेली ने ये बात कही है। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए 17 से 21 जनवरी तक कंपाला दौरे के बाद उनका भारत और चीन जाने का कार्यक्रम है।

भारत में अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत में सुरक्षा परिषद सुधार, साउथ-साउथ सहयोग और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा होने की संभावना है। ग्रेली ने कहा, त्रिनिदाद के एक करियर राजनयिक फ्रांसिस, जो पिछले साल महासभा प्रेसिडेंट चुने गए, कंपाला में शिखर सम्मेलन में इस बात पर रोशनी डालेंगे कि अभूतपूर्व संकट के समय, ग्लोबल साउथ की संयुक्त आवाज की बहुत अधिक जरूरत है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो शिखर सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। फ्रांसिस ने सुरक्षा परिषद सुधार को आगे बढ़ाने की आवश्यकता जताई है, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हमारा मकसद गतिरोध से आगे बढ़ने के रास्ते ढूंढना और/या बनाना होना चाहिए। समय की मांग है कि एक ऐसी सुरक्षा परिषद हो जो अधिक संतुलित, प्रतिनिधित्वपूर्ण, उत्तरदायी, लोकतांत्रिक और अधिक पारदर्शी हो।

फ्रांसिस ने ग्लोबल साउथ में भारत के विकास प्रयासों की भी सराहना की। पिछले साल नवंबर में एक बैठक में उन्होंने कहा था कि भारत संयुक्त राष्ट्र विकास कोष का योगदान कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, विशेष रूप से सिकुड़ते वित्तीय अवसरों के इस युग में, जो हाल के वर्षों में महामारी और अन्य वैश्विक झटकों के प्रभाव से बढ़ गया है।

और भी