छत्तीसगढ़

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरा, जायजा लेने आएंगे पायलट

रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे शाम 5.5 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल से ही शाम 5.15 बजे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.55 से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. श्री पायलट रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और दूसरे दिन जगदलपुर की सभा के बाद रायपुर लौटकर दिल्ली जाएंगे.

और भी

EOW ने शराब घोटाले मामले में अरुण त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया

रायपुर: शराब घोटाले को लेकर राज्य में चल रही कार्रवाई में गुरुवार को छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। अरूणपति त्रिपाठी जमानत मिलने के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था। ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में उसे बिहार के सीवान से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक त्रिपाठी को रायपुर लाया जा रहा है।


पूर्ववर्ती सरकार में आबकारी विभाग के सबसे ताकतवर अफसर रहे त्रिपाठी इस विभाग के विशेष सचिव थे। ईडी ने पूर्व में त्रिपाठी से गहन पूछताछ की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह फरार थे। ईडी ने आबकारी विभाग में जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसमें त्रिपाठी को कथित तौर पर शराब सिंडीकेट का मास्टरमाइंड बताया गया है। एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर में त्रिपाठी को पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के बाद तीसरे नंबर पर रखा गया है।

वहीं दुर्ग जिले के भिलाई में दो अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की छापेमारी जारी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताये जा रहे हैं। फिलहाल छापेमारी किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी निकलकर सामने आई हैं। ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की टीम ने सुबह होते ही न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दबिश दी है। जहां खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। पप्पू बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी।

ईओडब्ल्यू एसीबी ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाव में छापेमारी की है। तक़रीबन एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। जहां राजधानी के महावीर नगर, सदर बाजार, समता कॉलोनी और देवेंद्र नगर में कार्रवाई चल रही है।

कोल और शराब घोटाले में एजेंसी ने की है 2 FIR दर्ज
उल्लेखनीय है कि, कोयला और शराब घोटाला को लेकर प्रदेश में 2 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। यह FIR भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने वाली राज्‍य सरकार की एजेंसी एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू ने दर्ज किया है। इसमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और तत्‍कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्‍यादा विधायकों, अफसरों और शराब (डिस्टलरी) कारोबारियों के नाम शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू ने यह FIR केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर संदीप आहुजा के आवेदन के आधार पर दर्ज किया है। दोनों FIR 17 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी। एजेंसी का नंबर 3/ 2024 और 4/ 2024 है।

शराब घोटाले में इनके नाम शामिल
इस शराब घोटाले में एआईएस अफसर निरंजनदास, रिटायर्ड आईएएस अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम शामिल हैं। शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ ही एक दर्जन से ज्‍यादा आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

कोयला घोटाले में ये हैं नामजद
वहीं यदि कोयला घोटाले की बात करें तो सूर्यकां‍त तिवारी, सौम्‍या चौरसिया, आईएएस समीर, रानू साहू, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्‍यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस के तत्‍कालीन विधायक शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय, बृहस्‍पत सिंह, गुलाब कमरो, यूडी मिंज, विनोद तिवारी, इदरिश गांधी और सुनील अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

 

 

और भी

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में होंगे और बड़े फैसले : विजय शर्मा

डिप्टी सीएम शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

कवर्धा: देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी है उसे पूरा भी किया और लगातार कर रहे है, अब आप सबकी बारी है कमल पर बटन दबाकर मोदी को तिसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की। यह बातें नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनंदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष  पांडेय को चुनाव में बड़ी जीत दिलाने  के लिए दर्जनों नुक्कड़ सभा लेकर लोगों को जागरूक करते हुए मोदी की गारंटी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं को कहा कि महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त की राशि आप सभी महिलाओं के बैंक खाता में आ गया है, तीसरी किस्त की राशि 1 मई को आपके खाता में डाल दी जाएगी। ऐसी सरकार कहां है जो महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करती हो, हमारे हम सबके विश्व प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो विकास किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है उन्हे आप और हम सबका सहयोग आशीर्वाद मिलना ही चाहिए।

उन्होंने कहा देश से अलग विधान के साथ चलने वाले कश्मीर को अनुच्छेद 370 हटाकर भारत में जोड़ने का कार्य करने वाले प्रधानमन्त्री मोदी के कार्यकाल में जितने बड़े फैसले हुए है तीसरी पारी में और भी बड़े फैसले देश हित में होने शेष है। उन्होंने कहा हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया था वो मोदी की ग्यारंटी थी महज तीन माह में विष्णुदेव सरकार ने अपने संकल्प पत्र मोदी ग्यारंटी के प्रमुख ग्यारंटी को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा यह चुनाव मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। सांसद संतोष पांडे जीतकर लोकसभा पहुचंगे तब 400 का आकड़ा पार होगा। पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है उसे पूरा करेंगे तब देश विकसित भारत ,मजबूत भारत बनने की दिशा में और तेजी से आगे बढेगा।

विजय शर्मा ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक ही दिन में 10 नुक्कड़ सभाओं में कवर्धा ग्रामीण मंडल के ग्राम घुघरी खुर्द , नेवारी , बरबसपुर , सुखा ताल, कवर्धा, छिरहा, धमकी, बम्हनी में शामिल होकर जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके 400 सीट जिताकर तीसरी  बार मोदी सरकार बनाने अपील की।

सभाओं में मुख्य रूप से रामकुमार भट्ट,क्रांति गुप्ता कैलाश चन्द्रवंशी ,अनिल ठाकुर ,दिनेश चन्द्रवंशी ,परेटन वर्मा ,चन्दन पटेल,श्रीकांत उपाध्याय पंचराम कोसले, विजय पटेल, जनेराम पटेल, अमित वर्मा, हेमचंद चद्र्वंशी, रामकुमार पटेल, चंद्रभान सिंह, जगेसर पटेल, प्रदीप निषाद, खम्मन पटेल, सरोजनी, बिमला श्रीवास, शत्रुहन धुर्वे सहित कई कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्राम नेवारी में दर्जन भर से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बीजेपी का दामन थामा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा का गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया। भाजपा प्रवेश करने वाले बैकुंठी प्रसाद माहिले,कन्हैया लहरे ,धन्नू धृतलहरे ,होरी लाल,सुंदर कोसले,प्रेमचंद ,शत्रुहन मिरज ,त्रिभुवन सिंह राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

और भी

राज्यपाल हरिचंदन ने ईद की मुबारकबाद दी

रायपुर: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेश वासियों सहित  देश वासियों,विशेष कर मुस्लिम समुदाय को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने कहा कि ईद उल फितर  पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पवित्र अवसर हमें एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता, और सहयोग का अनुभव कराता है। इस मुबारक मौके पर  उन्होंने कहा कि यह ईद आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता लाए। इस अवसर पर हमें समरसता के संदेश को मजबूती से बढ़ाने का संकल्प करना चाहिए, जो राष्ट्र की समृद्धि और एकता के लिए महत्वपूर्ण है।

और भी

बिजली आपूर्ति की निरंतरता व बहाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : दयानंद

रायपुर:  छत्तीसगढ़ स्टेट  पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष एवं  ऊर्जा विभाग के सचिव पी.दयानंद ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुखों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने  स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। ऐसा कोई भी कार्य  जनता को विश्वास में लेकर किया जाए ।  प्रदेश के कुछ स्थानों से बिजली की ऑंख -मिचौली की खबरों को गंभीरता से लेते हुए दयानंद ने आज विद्युत सेवा भवन ,डंगनिया रायपुर में एम डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें क्षेत्रीय ईडी एवं मुख्य अभियंताओं को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया।  दयानंद ने क्षेत्रीय प्रमुखों से उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली । कुछ क्षेत्रों  में  अधिक शिकायतें पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ,वहीं जहां  न्यूनतम समय में रेस्पांस और सुधार की जानकारी मिली ,उसकी  उन्होंने तारीफ की दयानंद ने मैदानी अधिकारियों  और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड में लगातार दौरा करें, उपभोक्ताओं और फील्ड स्टाफ के नियमित संपर्क में  रहें । नियमित रखरखाव की निगरानी करते रहें और ब्रेक डाउन की स्थिति में फौरन सुधार सुनिश्चित करें। गर्मी की पीक डिमांड आना अभी शेष है अत: उसके लिए पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें। इन दिनों लोड बढ़ना,आंधी-तूफान आना आम बात है पर उसका सही प्रबंधन करना हमारा कर्तव्य है,इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दयानंद निर्देश दिये कि  दफ्तर और फील्ड में सामंजस्य का पूरा ध्यान रहे । उपभोक्ताओं की बिजली दफ्तरों में पूरी संजीदगी के साथ सुनवाई हो और समाधान  मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए।    इस अवसर पर मुख्यालय में एम डी पारेषण एवं वितरण आर.के.शुक्ला,ईडी भीमसिंह, संदीप वर्मा, आर.सी.अग्रवाल  एववं सीई आनंद राव आदि उपस्थित थे।    जनता से अपील .....   दयानंद ने आम जनता से अपील की है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संबंधित  निकटस्थ कार्यालय में शिकायत अवश्य करें लेकिन तोड़ -फोड़ जैसी हिंसक कार्रवाई नहीं करें। बिजली का अधिकतर वितरण- तंत्र खुले में होने के कारण  मौसम  से प्रभावित होता है । ब्रेक - डाउन की स्थिति में फाल्ट खोजने और सुधार का काम सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण में ही संभव होता है। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है।

 

और भी

बृजमोहन ने जनता से मांगे सुझाव, जारी किया मोबाइल नंबर

रायपुर: शिक्षा संस्कृति मंत्री व रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से सतत संवाद बनाए रखने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया है। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी कर उसमे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल को एक विकासपरक सोच और जनभावनाओं की समझ रखने वाला राजनेता माना जाता है। यही वजह है कि पिछले 35सालों से लगातार 8 बार विधायक बन विधानसभा पहुंच रहे है और राज्य की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। भाजपा सरकार में भी पांच बार मंत्री भी रहे हैं। उन्हें जब भी जो विभाग की जिम्मेदारी मिलती है वे बखूबी निभाते हैं और अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इस बार भाजपा संगठन ने उन्हें रायपुर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है।

यहा भी बृजमोहन अग्रवाल पूरी तत्परता के साथ प्रचार में जुटे ही हैं साथ ही क्षेत्र की तरक्की के लिए अभी से योजना बनाने वे जुट गए हैं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए जनता से सीधे सुझाव मांगे है। इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समस्याओं का समाधान और जनभावनाओं के अनुरूप तरक्की तभी होगी जब हम जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सीधा संवाद जनता से करेंगे। इसी सोच के साथ मैंने यह मोबाइल नंबर 92 38 72 72 00 क्षेत्र की जनता के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी का मकसद समाज के अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति की जीवन में खुशहाली लाना है। उसके लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं। समृद्धि की राह पर रायपुर लोकसभा और ज्यादा तेज गति से आगे बढ़े इसके लिए जनता से संवाद करके उनके मन मुताबिक कार्य करने में जनता के साथ होने वाला संवाद सहायक सिद्ध होगा और रायपुर की आवाज दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेगी।

और भी

कलेक्टर ने जिले के निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सरकारी भवनों, सड़क, स्कूल सहित लोकसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता लागू दिनांक से पूर्व प्रारंभ हुए सभी कार्यों सहित निर्वाचन के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए जिला निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने समाज कल्याण, नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका, नगर पंचायत सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए जा रहे बुनियादी सुविधाओं में जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं आए, इसका ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर साहू ने इस अवसर पर कहा कि सड़क ठेकेदार जिनकों सड़क मरम्मत का कार्य दिया गया है, वे मरम्मत का कार्य करें। उनका परफार्मेन्स गारंटेड, नया रोड स्वीकृति अनुसार निर्माणाधीन, पांच साल का नवीनीकरण आदि बुनियादी सड़क के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यालय भवन, स्कूल, शौचालय आदि निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान आए तो अवगत कराएं, उसका निराकरण किया जाएगा। सभी बढ़िया काम करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, प्रतीक प्रधान, आरईएस के एसडीओ शैलेन्द्र वर्मा, बी.के. खांडेकर सहित सड़क के निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ कार्यों के प्रगति और पूर्णता के लिए किए जा रहे किए काम के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई।

और भी

12 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर रहेंगे अनवर-अरविंद

 रायपुर: शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान फिर से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से आठ दिनों का समय मांगा, जिसपर चार दिन का समय दिया गया है। वहीं अब 12 अप्रैल तक की रिमांड मंजूर की है। ईओडब्ल्यू ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह गुरुवार को ही गिरफ्तार किया था। दोनों जमानत पर थे।

ईओडब्ल्यू की ओर से अनवर ढेबर और अरविंद सिंह से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की गई। इस दौरान उन्हें कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। पूछताछ में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। दोनों बस रेट रटाया जवाब ही दे रहे हैं। दोनों का एक ही जवाब होता है कि उन्हें जानकारी नहीं है। ईडी के अधिकारियों को पहले ही सब कुछ बता चुके हैं। इस पर दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई खास या नई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।

मामले में ईओडब्ल्यू किस तरह से शराब का ट्रांसपोर्टेशन होता है? होलोग्राम कैसे बनाया? उसे बोतल में कैसे लगाया जाता था? ओवररेट का पैसा कैसे ऊपर वालों तक गया? कौन-कौन सिंडिकेट में शामिल थे? किसकी क्या भूमिका थी? पैसों का कलेक्शन कैसे होता था? जैसे सवाल पूछ रहे हैं।

और भी

अमित शाह का राजनांदगांव दौरा 14 को

 जनसभा को संबोधित करेंगे

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह राजनांदगांव लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले यानी की 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा।

 

 

और भी

राजनाथ सिंह की दंतेवाड़ा में आमसभा 13 को, राहुल भी आएंगे...

रायपुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर की एक सीट पर ही चुनाव होना है, लेकिन इस एक ही सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर लोकसभा के लिए सोमवार को छोटे आमाबाल में सभा हो चुकी है, वहीं अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में एक आमसभा होगी। राजनाथ सिंह की एक और आमसभा इसी दिन खैरागढ़ में भी होगी। इसी दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा सांसद राहुल गांधी की आम सभा जगदलपुर में होगी।


लोकसभा के चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा। बस्तर को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों गंभीर हैं। यहां पर भाजपा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हर विधानसभा में सभाएं कराने की रणनीति बनाई है। कई विधानसभाओं में सभाएं हो भी गई हैं। इसी के साथ आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा कोंडागांव के भानपुरी के छोटे आमाबाल में हुई है। बस्तर में जहां प्रदेश के भाजपा नेताओं की सभाएं हो रही हैं, वहीं कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता भी वहां पर लगातार जुटे हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को दो सभाएं होंगी। एक सभा बस्तर लोकसभा के लिए दंतेवाड़ा में होगी। इसी के साथ दूसरी सभा राजनांदगांव लोकसभा के लिए खैरागढ़ में होगी। भाजपा का राजनांदगांव पर भी बड़ा फोकस है, क्योंकि यहां पर भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा रखी गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वहां पर मप्र के मुख्यमत्री डा. मोहन यादव की सभा कराई गई। अब राष्ट्रीय नेताओं में राजनाथ की सभा कराई जा रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भी इस लोकसभा के लिए सभा की तैयारी है, उनका समय मिलने पर कार्यक्रम जारी होगा।

कांग्रेस ने राहुल गांधी की सभा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी की है। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होने वाली सभा में कांग्रेस ने एक तरफ जहां भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की है, वहीं सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ कुछ और राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाने की तैयारी है। इसी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कांग्रेस के ज्यादातर दिग्गज नेता भी सभा में रहेंगे।

 

 

और भी

कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

राजनांदगांव: सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन, पुलिस पे्रक्षक योगेन्द्र कुमार, व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई है। राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत एजेंट रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान जरूर उपस्थित रहें। डाक मतपत्र के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने के दौरान सूचना दी जाएगी। टीम के साथ राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंट अवश्य जाएं तथा स्ट्रांग रूम में सीलिंग की प्रक्रिया के दौरान जरूर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक सूचना मिलने पर जरूर उपस्थित रहें। पुलिस पे्रक्षक योगेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप भय मुक्त वातावरण में नागरिक मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तथा अन्य स्थानों में मतदाताओं को किसी प्रकार की धमकी, अवैध सामग्री का वितरण, अभ्यर्थी की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुददों के संबंध में सूचना प्रदान करें। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा। व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से एक पृथक बैंक खाता रखना अनिवार्य है। निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के व्यय इसी खाते से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी 95 लाख रूपए से अधिक व्यय नहीं कर सकते हैं। इस दौरान खाते के सत्य प्रतिलिपि को भी प्रस्तुत करना है। लेखा पंजी की जांच अभ्यर्थी को लेखा दल से कराना है। 12 अप्रैल, 18 अप्रैल एवं 23 अप्रैल 2024 को इसके लिए नियत किया गया है। इन तिथियों में अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता लेखा पंजी के साथ कलेक्टर कार्यालय राजनांदगांव में लेखा दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा जांच कराएंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत कुल 15 अभ्यर्थियों के मध्य निर्वाचन होगा। ईव्हीएम व वीवीपैट एवं मतदान सामग्री का वितरण 25 मार्च 2024 को पूर्वान्ह 7 बजे से संबंधित जिले के विधानसभा हेतु नियत स्थल पर किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा एवं निर्वाचन से संबंधित किसी भी बात के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का पालन करें तथा नियमों के दायरे में रहते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य करें। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के एजेंटों को इस संबंध में सूचना प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य श्रेणी अंतर्गत पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है। भारत निर्वाचन आयोग से स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडियाकर्मी एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को डाकमत पत्र की सुविधा प्रदान की गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि किसी तरह का खतरा होने पर अभ्यर्थी को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान के दौरान, नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जहां सुरक्षा की ज्यादा जरूरत हो, वहां समय के पहले बताएं, ताकि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जा सके। सभी मतदाता निर्भीक रहें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जरूर जानकारी प्रदान करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होगी। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के बाद वितरण स्थल पर ही नियत काउण्टर पर मतदान सामग्री जमा की जाएगी। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से विधानसभावार नियत गणना स्थल पर मतगणना की जाएगी। कबीरधाम जिले में आदर्श कृषि उपज मंडी समिति तालपुर कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग पिपरिया खैरागढ़, राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग बसंतपुर कैम्प राजनांदगांव तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में शासकीय लाल श्याम साह कॉलेज मोहला को स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि ईव्हीएम का प्रथम रेण्डामाईजेशन 27 मार्च 2024 को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया और विधानसभावार चयनित मशीनों की सूची उन्हें प्रदाय किया गया है। ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डामाईजेशन 15 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अभ्यर्थियों की उपस्थित में प्रेक्षक के समक्ष रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाकर मतदान केन्द्रवार चयनित मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदाय किया जायेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉपोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम व वीवीपैट को जमाने का काम 16 अप्रैल 2024 को किया जायेगा। मशीनों की कमीशनिंग 18 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से की जायेगी। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का प्रभाव 6 जून 2024 तक रहेगा। प्रचार-प्रसार हेतु धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं किया जायेगा। प्रचार प्रसार की समयावधि सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच ही होगी। शासकीय व सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति से किया जा सकेगा। धारा 144 सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशील है। बिना अनुमति के कोई निजी, सामजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक कार्यक्रम जिसमें 5 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना हो, नहीं हो सकेंगे। छूट प्राप्त व्यक्ति अथवा संस्था को छोड़कर अन्य कोई भी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगें। ध्वनि विस्तार यत्रों का उपयोग उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति से ही कर सकेंगे। राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रचार-प्रसार हेतु अस्थाई कार्यालय खोलने, वाहनों का उपयोग करने, सभा, रैली इत्यादि करने सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे। मतदान की समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले ऐसे सभी व्यक्ति जो लोकसभा क्षेत्र के निवासी मतदाता, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा जो राजनीतिक कार्य से भिन्न अन्य सामाजिक, व्यवसायिक कार्यों से क्षेत्र में है, को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों को लोकसभा क्षेत्र छोड़कर जाना होगा। राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेंगी। लोकसभा स्तर पर भी एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है। मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में प्रकाशित किये जाने वाले सभी प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आवश्यक है। इस दौरान सी-विजिल, वोटर हेल्प लाईन, सुविधा एवं अन्य आवश्यक पोर्टल के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 
और भी

डॉ. रमन से मिले इटंक प्रदेश अध्यक्ष रगड़े

रायपुर: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इटंक के प्रदेश अध्यक्ष उमेश रगड़े ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने डॉ. रमन सिंह के साथ उनके कार्यलय कक्ष में छत्तीसगढ़ के मजदूरों के भविष्य के हित के लिए गहन चर्चा की। मजदूरों के भविष्य को सुनहरा बनाया जा सके,  जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।

और भी

दिव्यांगजनों ने शत-प्रतिशत मतदान करने एवं करवाने का लिया संकल्प

राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल सुश्री रश्मि सिंह स्वीप कार्यक्रम के तहत अभिलाषा दिव्यांग केन्द्र पहुंचकर दिव्यांगजनों से मतदान के महत्व के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी को 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करने तथा अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने संस्था के सभी दिव्यांगजनों को अपने पालक एवं रिश्तेदारों को पत्र लिखकर लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के रूप में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया। इस दौरान सभी ने दिव्यांगजनों के साथ शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण श्री ठाकुर, परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह, जिला स्वीप टीम  से मनोज मरकाम, बुद्ध प्रकाश गायकवाड़, श्री रावटे, श्री नंदनवार, मनोज चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 
और भी

2 सीट से शुरू हुई भाजपा आज सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है : शिव प्रकाश

जवाहर नगर मंडल ने मनाया भाजपा स्थापना दिवस समारोह

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को भाजपा जवाहर नगर मंडल ने स्थापना दिवस समारोह जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित किया। जिसमे भाजपा के राष्टीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा 2 सीटों से शुरू हुई थी, जो आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप से स्थापित हो रही है। 6 अप्रैल 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद पार्टी का पहला अधिवेशन दिसंबर 1980 में मुंबई में हुआ था जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री टल बिहारी बाजपेयी ने कहा था अँधेरा छटेगा ,सूरज निकलेगा कमल खिलेगा। जो आज भाजपा के शक्तिशाली वृहद् स्वरुप के रूप में स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।

वही प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने सभी को शुभकामनाये देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर विजय हासिल कर पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष संतोष साहू ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिलाया की सभी मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे एवं लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

स्थापना कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन )पवन साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल,मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, जिला मंत्री अकबर अली,मंडल प्रभारी सोनू सलूजा , पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,शुभाष अग्रवाल ,रमेश शर्मा ,यूनुस कुरैशी,राजेश पांडेय,सोनू राजपूत,संतोष निहाल,दिनेश शर्मा,शंकर शर्मा,कान्हाराज सिंह ठाकुर ,गीता रेड्डी ,एकता गुप्ता ,संगीता जैन ,भारती बागल ,प्रियंका साहू ,ममता चंदनिया सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

स्थापना कार्यक्रम में मंडल के 11 वरिष्ठजनों जयंत तापस ,यूनुस कुरैशी ,रिजवान पटवा जी, मंतराम वर्मा ,अशोक यदु ,कैलाश मुरारका एवं 45 बूथ अध्यक्षों का श्रीफल से सम्मान किया गया।

 

 

और भी

भाजपा स्थापना दिवस पर करेगी विभिन्न आयोजन

पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी

रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी स्‍थापना दिवस का जश्‍न जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है। 6 अप्रैल को भाजपा अपना 45वां स्‍थापना दिवस मनाएगी. इसके लिए देशभर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इस मौके पर पार्टी 'फिर एक बार, मोदी सरकार' के नारे के साथ पूरे देश में स्थापना दिवस मनाएगी इसी कड़ी में रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन तय किए गए हैं ।

राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का प्रतिपादन करने हेतु शुक्रवार शाम भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा की 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस है स्थापना दिवस हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन निर्देशित किए गए हैं एवं आप सभी को अपने मंडल क्षेत्र में उन सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां निभानी है जिसमे प्रमुख रूप से सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय के साथ साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बनाएं गए  विधानसभा कार्यालय में भाजपा का कमल के निशान वाला ध्वज फैहराना है साथ ही साथ कार्यालय की साज सज्जा करनी है एवं स्थापना दिवस के सुअवसर पर फल और मिष्ठान वितरण करना है।

प्रत्येक मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं  को संबोधित करने का सीधा प्रसारण देखना जिसमे बूथ अध्यक्षों और उनके ऊपर के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर लगभग 500 कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखना है जिसे लेकर स्थान निर्धारित कर जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे कार्यक्रम समयानुसार संपन्न हो जाए ।

साथ ही बूथ स्तर पर लगभग 200 लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे चाय पर चर्चा करना है जिसमे नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उन्हें भी पूर्ण जानकारी हो जिसका लाभ उन्हें सीधी तौर पर मिल रहा है एवं जिन योजनाओं की जानकारी नहीं उन्हे भी प्रेषित करना ।

प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लगाकर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । उसके पश्चात प्रबुद्ध जन सम्मेलन जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक और सार्वजनिक योगदान देने वाले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन कर उन्हे सम्मानित करना है । आगमी 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक और विचारक श्री ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंती  पर सभी मंडलों में कार्यक्रम करना उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समाज सुधार के विचारों चर्चा करना।

एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक बूथ उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करना।

आज की बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार जिला मंत्री हरीश सिंह ने आज आहूत बैठक में विशेष रूप से प्रफुल्ल विश्वकर्मा , जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष अकबर अली , शैलेंद्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , सोनू सलूजा , जितेंद्र गोलछा , राजीव मिश्रा , नवीन शर्मा मंडल अध्यक्ष गण अनूप खेलकर , जितेंद्र धुरंधर , अनिल सोनकर , रविंद्र ठाकुर , प्रवीण देवड़ा , संतोष साहू , होरीलाल देवांगन , महेश शर्मा , रमेश शर्मा , बॉबी खनूजा और गोपाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

और भी

कलेक्टर शर्मा ने किया ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण

बिजली, पानी, सफ़ाई का अवलोकन किया, सुरक्षा व्यवस्था एवं गार्ड की जानकारी ली

बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बीते बुधवार को  देर शाम ज़िला मुख्यालय स्थित  ट्रांजिट हॉस्टल  का ज़िला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल की ज़रूरी व्यवस्थाओं को भी देखा। कलेक्टर ने हॉस्टल के कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पानी, सफ़ाई का अवलोकन किया।सुरक्षा  व्यवस्था एवं गार्ड की जानकारी ली । उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, गुड्डूलाल जगत, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह उपस्थित थे । 

ट्रांजिट हॉस्टल में 24 अधिकारी-कर्मचारियों के रूकने लायक व्यवस्था है। यह हॉस्टल अगस्त 2017 में बन कर तैयार हुआ था। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा  किया गया था।  

कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह  ने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल में  जिले में आने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को ठहरने की सुविधा है । जब तक उन्हें आवास अलॉट नहीं होता वह हॉस्टल में ठहर सकते है। अधिकारियों / कर्मचारियों को आवंटन ज़रूरत के मुताबिक़ कलेक्टर द्वारा किया जाता है।इस हॉस्टल का संचालन लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाता है।

 

 

और भी

डॉ. रमन से मिलकर मुख्यमंत्री-वित्तमंत्री ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की।

और भी

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पांच न्याय और 25 गारंटी का वादा

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस नता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणापत्र जारी किया गया। इस मेनिफेस्टो में ‘पांच न्याय’ और 25 गारंटी का वादा किया गया है।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' को शामिल किया है।पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसद को खत्म करने का वादा किया है।

पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के अंतर्गत देश के 25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।इसके अलावा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया है। वहीं, श्रमिक न्याय के तहत पार्टी ने मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया है।

नारी न्याय के तहत पार्टी ने सत्ता में आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिला को एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का वादा भी किया है।इसके अलावा पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर धनशोधन कानून को भी खत्म करने का वादा किया है।


युवा न्याय :-


1. पहली नौकरी पक्की - हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार


2. भर्ती भरोसा - 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे


3. पेपर लीक से मुक्ति - पेपर-लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां


4. गिग-वर्कर सुरक्षा - गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा


5. युवा रोशनी - युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड


नारी न्याय :-


1. महालक्ष्मी - हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए


2. आधी आबादी, पूरा हक - केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण


3. ⁠शक्ति का सम्मान - आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी, दोगुनी सरकारी योगदान से


4. अधिकार मैत्री - महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में


5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल - कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुना हॉस्टल


किसान न्याय :-


1. ⁠सही दाम - एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली


2. कर्ज मुक्ति - कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग


3. बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर - फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर


4. उचित आयात-निर्यात नीति - किसानों के सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी


5. जीएसटी-मुक्त खेती - किसानी के लिए ज़रूरी हर चीज़ से जीएसटी हटेगा


श्रमिक न्याय :-


1. ⁠श्रम का सम्मान - 400 रुपए कम से कम दैनिक मज़दूरी, मनरेगा में भी


2. सबको स्वास्थ्य अधिकार - 25 लाख रुपए का हेल्थ-कवर : मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी


3. ⁠शहरी रोजगार गारंटी - शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना


4. सामाजिक सुरक्षा - असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा


5. सुरक्षित रोजगार - मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद


हिस्सेदारी न्याय :-


1. गिनती करो - सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती


2. आरक्षण का हक़ - संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर एससी/एसटी/ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक़


3. एससी/एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी - जितनी एससी/एसटी जनसंख्या, उतना बजट, यानी ज़्यादा हिस्सेदारी


4. जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक़ - वन-अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला


5. अपनी धरती, अपना राज - जहां एसटी सबसे ज्यादा, वहां पैसा लागू


 
और भी