शिक्षा

स्कूल के औचक निरिक्षण पर पहुंचे विधायक राय, अव्यवस्था देखकर भड़के…

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर के साथ कम बच्चों की उपस्थिति सहित मध्यान्ह भोजन की मेंटेन रजिस्टर के साथ अन्य दस्तावेज सहीं नहीं मिलने से नाराज विधायक राय ने प्रधानपाठिका को निलबंन के निर्देश दे दिया।

 
दरसल हम बात कर रहें हैं बिलाईगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की, जहां उस वक्त खलबली मच गई जब संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय राय अचानक औचक निरीक्षण में पहुँचा और जांच की। यहां कक्षा 6वीं में एक भी छात्रों को भर्ती नहीं हुई, जबकि कक्षा 7 वी में 6 बच्चे और 8वी में 4 बच्चे और अन्य क्लास में 3 बच्चे उपस्थित थे। इस तरह कुल 13 बच्चियों की उपस्थिति मिली। वहीं पढ़ने वाले बालिकाओं से शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य स्थिति का जायजा लिया और कुछ बच्चों को सवाल किया। बच्चों ने भी विधायक को बखूबी जवाब दिया। विधायक रॉय ने बालिकाओं की उपस्थिति रजिस्टर मंगाया लेकिन उन्हें मौके पर रजिस्टर बना नहीं मिला। जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। वहीं प्रधानपाठिका से कुछ जवाब भी तलब किया गया…लेकिन प्रधान पाठिका ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। विधायक रॉय ने पाठिकान सहित मध्यान्ह भोजन के अलावा और अन्य दस्तावेज चेक किया वो भी बना नहीं मिला।
 
 
विधायक राय ने विकाखण्ड शिक्षाधिकारी को तत्काल निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का संतोषजनक जांच कर उन्हें जानकारी दी जाए और खामियां मिलने पर तत्काल प्रधानपाठिका को निलंबित किया जाए।
 
 
और भी

एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 3 को

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN2) की प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में एम.एम.सी. नर्सिंग (MSCN22) की प्रवेश परीक्षा सबेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, सात परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आठ परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।


अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
और भी

ओपन स्कूल 10-12वीं अवसर परीक्षा के लिए आवेदन 30 तक

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 में सम्मिलित होने हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 30 जून तक निर्धारित है। 1 से 15 जुलाई तक राशि 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि सितम्बर 2022 की हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी की अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रथम बार सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी और अन्य बोर्ड से अनुतीर्ण छात्र सम्मिलित होना चाहते हैं, तो ऐसे छात्र भी निर्धारित तिथि में कार्यलयीन की वेबसाइड www.sos.cg.nic.in से परीक्षा आवेदन फार्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन करने में केवल 3 दिन शेष है। अतः छात्र हित में सूचित किया जाता है कि 500 रूपये विलम्ब शुल्क से बचने के लिये 30 जून तक परीक्षा आवेदन फार्म भरें।
और भी

परीक्षा 30 को

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खनिज अधिकारी और सहायक भौमिकी विद (खनिज साधन विभाग) एवं उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) (गृह-पुलिस विभाग ) 30 जून को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एवं 11 बजे 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा आयोग द्वारा शहीद संजय यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर, शासकीय हाई स्कूल, लालपुर, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा, लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुकुल परिसर, कालीबाड़ी रोड़ रायपुर में निर्धारित 4 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी।

और भी

फीस वापसी सहित जल्द परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा बताया गया कि मार्च के महीने में विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया था कि बहुत ही जल्दी छात्रों की फीस वापसी कर दी जाएगी। आज लगभग 4 महीने होने जा रहे हैं छात्रों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। छात्रों को लगभग 58,00,000 रुपए की फीस वापसी करनी है, जो विश्वविद्यालय ने अभी तक छात्रों के अकाउंट में नहीं भेजी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि 1 महीने के अंतराल में छात्रों की फीस वापसी हो जाएगी। संघ ने कुलसचिव को यह भी बताया कि सत्र 2021-22 के छात्रों की मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए, जिससे छात्रों को परिणाम को लेकर दिक्कत न हो। कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि 15 जुलाई से लगभग परिणाम घोषित होना चालू हो जाएंगे।

इस दौरान आजाद सेवा संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आनंद पटेल अभिनव चतुर्वेदी अंकित सिंह रवि गुप्ता अतुल गुप्ता सौम्य पांडे आदि उपस्थित रहे।
और भी

कलेक्टर ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने आज कांकेर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय माटवाड़ा मोदी व नरहरपुर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एवं बच्चों की दर्ज संख्या तथा उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं कक्षा में बच्चों को गणित व अंग्रेजी विषय पढ़ाकर बच्चों के लर्निंग-आउट-कम को जाना तथा शिक्षा स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिये।

कलेक्टर चन्दन कुमार के निरीक्षण दौरान प्राथमिक शाला माटवाड़ा मोदी में 25 में से 24 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक व गणवेश वितरण की जानकारी ली तथा कक्षा 3री, 4थीं, 5वीं के बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाया और शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को बोल-बोलकर पढ़ायें ताकि वे आसानी से समझ सकें। कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक दिपांशु नेताम के समक्ष बैठकर उनसे विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर उनके शिक्षा स्तर की जानकारी ली तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अपनी पेन को दिपांशु को भेंट किया। कलेक्टर ने चन्दन कुमार ने इस बालक पर अतिरिक्त ध्यान देने के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को निर्दिशत किया।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने नरहरपुर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दर्ज 19 विद्यार्थीं में से 12 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। विद्यालय में 04 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से प्रधान अध्यापक व एक शिक्षक उपस्थित पाये गये। एक शिक्षक और भृत्य द्वारा छुट्टी के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। एक शिक्षिका को ग्रामसभा की बैठक में जाना बताया गया। शिक्षकों व विद्याथिर्यों की कम उपस्थिति पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त किया। कलेक्टर चन्दन कुमार ने कक्षा 6वीं व 7वीं के विद्याथिर्यों को अंग्रेजी एवं गणित विषय को पढ़ाकर विद्याथिर्यों के शिक्षा स्तर की जानकारी ली। उन्होंने विद्याथिर्यों से जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग इत्यादि से संबंधित प्रश्न भी पूछे तथा उन्हें रोचक ढंग से समझाया। विद्याथिर्यों के शिक्षा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग कांकेर के सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा नवनीत कुमार पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय कांकेर के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा उन विद्यालियों में दर्ज विद्याथिर्यों की संख्या संबंधी जानकारी अविलंब प्रस्तुत किया जाएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्दन कुमार ने विद्यालय में पकाये गये मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया और भोजन में सब्जियों के साथ दाल देने के निर्देश भी दिये।
और भी

मुख्यमंत्री ने जेईई मेंस, नीट और स्टेट टॉपर स्टूडेंट्स को दिए लैपटॉप और टेबलेट

 रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के ग्राम सलियाटोली के भेंट मुलाकात कार्यक्रम जेईई मेंस, नीट और कक्षा दसवीं के स्टेट टॉपर स्टूडेंट्स से मिले। मुख्यमंत्री ने जेईई मेंस में चयनित प्रतीति टोप्पो और हसीबा अमान तथा नीट में नीतीश सोनी और जयंती यादव के परिजनों को लैपटॉप वितरित किया।

उल्लेखनीय है कि प्रतीति को एनआईटी जमशेदपुर में मेटलर्जी ब्रांच और हसीबा को एनआईटी रायपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला है। नीतीश सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस और जयंती बी फार्मेसी में एडमिशन लेंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री ने संकल्प शिक्षण संस्थान की कक्षा दसवीं में नौवा स्थान प्राप्त करने वाली अनिशा एक्का तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाली विभा यादव को टेबलेट वितरित किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर की सौम्या यादव ने दसवीं में प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया, मुख्यमंत्री ने सौम्या को भी टेबलेट वितरित किया।

और भी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 739 अभ्यर्थी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022’ का आयोजन रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में किया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में कुल 947 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था। कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में आयोजित परीक्षा में कुल 739 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें कृषि महाविद्यालय रायपुर में 491 अभ्यर्थी, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 107 अभ्यर्थी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर में 69 अभ्यर्थी तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में 72 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होते हैं।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर एवं अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

और भी

महेशपुर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

 उदयपुर (वीएनएस)। विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम महेशपुर स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया है एक दर्जन से अधिक नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुस्तकें एवं ड्रेस भी वितरित किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं इनकी बेहतर शिक्षा हमारी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी । बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे इसका शासन के निर्देशानुसार पूरा ख्याल रखते हुए पढ़ाई का कार्य कराया जाएगा।

सीएसी सुरित राजवाड़े के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहु, ग्राम पंचायत महेशपुर सरपंच कपिलदेव सिंह उप सरपंच पुरूषोत्तम सिंह एस एम सी अध्य्क्ष शिवधन राम, जय सिंह, सहदेव राम, प्राथमिक प्रधान पाठक राम मनोहर सिंह, माध्यमिक प्रधान पाठक धनीराम यादव, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती ठकुरी सिंह सुखनंदन सिंह श्रीमती संध्या तिरकी का योगदान सराहनीय रहा।

और भी

मुख्यमंत्री ने दिए बस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फरसाबहार के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे उस वक्त खुशी से झूम उठे जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल दूर होने के कारण बच्चों को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फरसाबहार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र नूतन कुमार से बात कर रहे थे।नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है। स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। उसने बताया कि स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। नूतन नें स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग कर दी। मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए।

गौरतलब है कि कुनकुरी विधानसभा में 3 आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जनपद पंचायत कुनकुरी, दुलदुला तथा फरसाबहार में संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में 1100 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। गांव के गरीब बच्चों को आधुनिक शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प निश्चित रूप से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिए साकार हो रहा है।
और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने देखा दक्ष कमान सेंटर

महापौर ने कहा : आपके सहयोग से रायपुर को मिलेगी अलग पहचान

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्मार्ट सिटी मिशन की स्थापना के सात वर्ष पूरे होने पर रायपुर स्मार्ट सिटी द्विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा हैं। इसके तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित आर डी तिवारी स्कूल के विद्यार्थियों को दक्ष कमान सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कमान सेंटर की कार्य प्रणाली को बारीकी से समझा।

इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने बच्चों को संबोंधित करते हुए कहा कि दक्ष कमान सेंटर की आधुनिक प्रणाली नागरिकों को ज़रूरी सुविधा, सूचना देने के साथ ही प्रभावी अपराध नियंत्रण और ट्रैफ़िक व्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा रहा है । बच्चों से उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हुए रायपुर को उत्कृष्ट शहर बनाने में अपना योगदान दें । स्कूली बच्चों को समसामयिक विषयों से जोड़ने स्वामी आत्मानंद योजनांतर्गत संचालित शहर के सभी स्कूलों में क्विज़ प्रतियोगिता नियमित आयोजित करने और रायपुर के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। ट्रैफ़िक डी एस पी सतीश ठाकुर ने अनुशासन के साथ ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर नियम पालन की सीख इन बच्चों को दिया। आईटीएमएस इंचार्ज विजय मधुकर ने जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि मोबाइल-गाड़ी चोरी ,ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रेस कर कार्रवाई की जाती हैं।विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़कर कर इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आरएससीएल के जीआईएस एक्सपर्ट रंजीत रंजन ने भी जी आई से जुड़े टिप्स विद्यार्थियों को दिए ।
और भी

बच्चों का सर्वांगीण विकास करें शिक्षक : राजेश राणा

स्वामी आत्मानद स्कूल के शिक्षकों ने योग और सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया भाग

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत प्रारंभ किए गए इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण देने का प्रयास एससीईआरटी द्वारा लगातार किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों ने योग और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं संचालक एससीईआरटी राजेश सिंह राणा ने कहा कि हमें बच्चों को अकादमी ज्ञान के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करना है। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल इत्यादि गतिविधियां निरंतर करनी होगी। बच्चों को अपडेट करने के लिए शिक्षकों को भी अपडेट रहना होगा।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण राजधानी में एक साथ पांच स्थानों-एससीईआरटी, सीटीई, डाईट, काईट और ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित किया गया। इन स्थानों पर 500 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण में शिक्षकों को पेशेवर दक्षता, भाषा दक्षता, नेतृत्व प्रबंधन कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश सिंह राणा ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल योजना प्रदेश की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षकों को देखकर ही सीखते हैं। इसलिए सबसे पहले शिक्षकों को वेशभूषा, आचरण में बदलाव लाना पड़ेगा और बच्चे के स्तर पर जाकर उसे बातचीत करनी होगी। शिक्षकों को नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा। राणा ने कहा कि बच्चे जो देखते हैं, वही सीखते हैं। शिक्षक बच्चे को जो देना चाहते हैं उसे अपने आचरण में भी लाना होगा। राणा ने कहा कि बच्चों को रोबोट नहीं बनाना है। बच्चों में नैतिक शिक्षा कैसे लाएं इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि इसका उल्लेख राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी है। राणा ने कहा कि शिक्षकों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है, केवल उनको प्रशिक्षण का मौका दिया जाए।
 
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए और आगामी सत्र के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। राणा के निर्देश पर असिस्टेंट डायरेक्टर एवं स्टेट मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय ने भी सभी सत्रों में जाकर व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ कैसे वातावरण निर्माण करना है उन्होंने एक्शन के साथ गीत भी गाए। कार्यशाला में सहायक निदेशक सेज सेल कौस्तुभ चटर्जी, डॉ विद्या चंद्राकर, आई संध्या रानी, केके शुक्ला, प्रीति सिंह, पुष्पा चंद्रा, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, ललित साहू, सविता गुप्ता, रिसोर्स पर्सन चानी एरी, श्रीमती चरनित संधू, श्रीमती कमला राजपाल, कविता मिश्रा, मनोज कुमार शर्मा और प्रज्ञा सेनापति उपस्थित थे।
और भी

डीईओ ने स्कूल व प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र में 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले

बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की ओर से आज शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला भोइनाभाठा, बावामोहतरा, नवागांव, पेंड्री, खुडमुडी, मोहभट्ठा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनेक शालाओं में कतिपय अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में जोन स्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। प्रशिक्षण केंद्र बावामोहतरा में कुल 26 शिक्षकों का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण केंद्र में निर्धारित समय में केवल 05 शिक्षक उपस्थित तथा 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले। शास प्राथमिक शाला मोहभट्ठा में बच्चे सड़क और परिसर में खेलते और झगड़ते पाए गए, जबकि प्रधान पाठक और अन्य 4 शिक्षक स्टाफ रूम में गपशप मारते मिले।

आज निरीक्षण किए गए सभी शालाओं में बच्चों का स्तर कमजोर पाया गया, जबकि मध्यान्ह भोजन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। बार बार निर्देश के बावजूद बच्चों के स्तर व एमडीएम में सुधार नहीं होने पर खेद प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविन्द मिश्रा की ओर से संबंधित संस्था प्रमुखों को चेतावनी पत्र जारी करने तथा प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने केलिए डी.ई.ओ. मिश्रा की ओर से निर्देशित किया गया है।
 
और भी

​​​​​​​राज्य में इसी शैक्षणिक सत्र से 76 और नये स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होंगे

नये स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश एक जुलाई से 

कलेक्टरों को नवीन स्कूलों के लिए शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की पूर्ति एवं आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में 76 नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किए जा रहे है। इन नये स्कूलों में विद्यार्थियों को एक जुलाई से प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टरों को नवीन स्कूलों में आवश्यकतानुसार शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की पूर्ति के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 76 नये स्कूलों के खुल जाने से राज्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी। राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सभी 76 नये स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अधोसंरचना की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसके चलते इन स्कूलों का क्रेज बढ़ा है और मुख्यमंत्री के भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पालक और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे है। पालकों और बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य में 50 और नवीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा क्षेत्रों के भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 26 और नवीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनकी घोषणा के अनुरूप 76 नये स्कूल खोले जा रहे है। 

मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि रायपुर में सर्वाधिक 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शुरू किए जा रहे है, जो मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हासौद, समोदा, गोबरानावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़यारी, बीरगांव रायपुर में खुलेंगे। इसी तरह बिलासपुर में लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल एवं तिलकनगर बिलासपुर में, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पसान एवं कोरबी तथा बालको कोरबा में, कोरिया जिले में नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर एवं केलहारी, कोण्डागांव जिले में कोण्डागांव, मरदापाल एवं कोनगुड़, कांकेर जिले में सरोना, कबीरधाम जिले में कचहरी पारा कवर्धा, बलौदाबाजार जिले में सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन, रायगढ़ जिले में कोड़ातराई, राजनांदगांव जिले में साल्हेवारा, धमतरी जिले में गोकुलपुर एवं चर्रा (कुरूद), बीजापुर जिले में कुटरू एवं मद्देड़, बलौद जिले में नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला, बस्तर जिले में करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर, बेमेतरा जिले में सिंघौरी, साजा, थानखम्हरिया एवं देवरबीजा तथा बलरामपुर जिले में रामचंदपुर, डौरा एवं चलगली में नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए जा रहे हैं।

मंत्री डॉ. टेकाम ने इन विद्यालयों में हिन्दी माध्यम पूर्व की भांति यथावत संचालित रहेंगे तथा हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पूर्व से स्वीकृत सेटअप भी यथावत रहेगा। हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विद्यालय अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे। विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकेंगे। 
और भी

डीईओ के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारद

 गैरहाजिर शिक्षकों को शो-काज नोटिस जारी


बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा कल विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांड़ू, प्राथमिक शाला जूनाडांड़ू, नवागांव (ब), खैरी, छेरकापुर, खपरी, समेसर, झाल, पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू, समेसर, झाल विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया तथा प्राथमिक शाला चारभाठा का निरीक्षण किया गया।
 
निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांडू के श्री अनिल कुमार जांगड़े सहा.शि. एवं श्रीमती सुचित्रा निषाद सहा.शिक्षक निर्धारित विद्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था उपयुक्त नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा व्यवस्था में सुधार करते हुए गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधान पाठक को दिए गए। शासकीय प्राथमिक शाला जूनाडांडू के निरीक्षण के दौरान पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि श्री टेकराम साहू शिक्षक दो दिवस से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में निरीक्षण के दौरान किसी भी कक्षा में अध्यापन कार्य होते नहीं पाया गया इस पर शिक्षक श्री किशोर देवांगन को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कक्षाध्यापन हेतु निर्देशित किया गया। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा के द्वारा विद्यालय के बच्चों से उनकी कक्षा के अनुरूप सवाल पूछे गए बच्चों में कक्षानुरूप दक्षता में कमी पाई गई। उपस्थित शिक्षकों को बच्चों में कक्षा के अनुरूप दक्षता को प्राप्त करने हेतु उचित प्रयास किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला समेसर में सभी शिक्षक कक्षा में न होकर बाहर प्रांगण में बैठे पाए गए जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के शिक्षक जय प्रकाश सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला झाल एवं पूर्व माध्यमिक शाला झाल में प्रातः 11.15 बजे बच्चों को छूट्टी दे दी गई थी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित समय तक विद्यालय संचालक हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा बंद पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा सभी अनुपस्थित शिक्षकों को, बंद पाए गए विद्यालयों एवं निर्धारित विद्यालयीन समय के पूर्व बंद विद्यालयों के प्रधान पाठकों को, कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
और भी

जिले के स्कूलों में 27 से 30 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला बेमेतरा में 27 से 30 जून 2022 तक समस्त शासकीय एवं निजी पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पढ़ने वाले तथा शाला त्यागी 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा कल स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले के सभी 12 से 14 से 17 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को आयु अनुसार निर्धारित वैक्सीन कॉर्बाेवैक्स एवं कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ एवं द्वितीय डोज लगाई जायेगी। जिन किशोर किशोरियों को प्रथम डोज़ लग चुका है, उन्हे प्रथम डोज प्राप्त वैक्सीन का ही द्वितीय डोज़ 28 दिवस के अंतराल में दिया जायेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देशन पर यह विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसके स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत कोविड-19 सैम्पल का संग्रहण करने के निर्देश जिला सर्विलेंस अधिकारी को दिया गया।

बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी अध्यनरत किशोर किशोरियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अभिभावको पालकगणों से सहमति लेकर कोविड टीकाकरण हेतु लंबित डोज़ प्रथम एवं द्वितीय डोज़ का टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम स्तर पर शाला त्यागी किशोर किशोरियांे को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से नजदीकी टीकाकरण सत्र आयोजित होने वाले स्कुलों में ले जाकर या अपना टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है। जिला बेमेतरा में 12 से 14 आयु वर्ग के 66 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 73 प्रतिशत किशोर किशोरियों प्रथम डोज़ प्राप्त किया है, इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 19 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 57 प्रतिशत ने द्वितीय डोज़ का टीका प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि 12 से 14 एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी किशोर किशोरियों को अपने नजदीकी स्कूलों अथवा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्रों में जा कर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये, टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र मोबाईलन नम्बर अवश्य लेकर जावें। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है, अतः निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित दिशा निर्देश (मास्क लागना, दो गज की दूरी का पालन करना, हाथों की सफाई करना) का पालन करें।
और भी

कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल देवकर का निरीक्षण

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। -कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज गुरुवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवकर का निरीक्षण किया। जिलाधीश ने स्कूल परिसर में लगभग 500 कदम एवं फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए।

और भी

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रारंभ

 हिंदी माध्यम प्रवेश के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया है कि जिले में विगत शैक्षणिक सत्र 2021-22 से संचालित 5 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रक्रियाधीन है। इन विद्यालयों में विगत वर्ष की भांति प्रवेश प्रारंभ हो चुकी है।

लखनपुर के विद्यालय में हिन्दी माध्यम के 9वीं में 27 तथा कक्षा 11वीं में 28 प्रवेश के लिए फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार बतौली के विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 9वीं में 116 तथा कक्षा 11वीं में 176 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। धौरपुर के विद्यालय में कक्षा 9वीं में 55 तथा कक्षा 11वीं प्रवेश के लिए 28 फॉर्मों का वितरण किया जा चुका है। विकासखंड मैनपाट के नमर्दापुर स्थित विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 46 तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश केलिए 32 फॉर्मों का वितरण किया गया है। विकासखंड उदयपुर के विद्यालय में कक्षा 9वीं के लिए 50 तथा कक्षा 11 वीं में नवीन प्रवेश हेत 20 फॉर्मों का वितरण किया गया है।
 
जिले के इन समस्त विद्यालयों में प्रवेश देने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिए कक्षावार दर्ज संख्या में कोई प्रतिबंध नहीं है। अत: पालक अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिला सकते हैं। जिले के सभी विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में ही विद्याथिर्यों को शासन की योजना के अनुसार गणवेश व पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जा रहा है।
और भी