Love You ! जिंदगी

बेबी प्लानिंग कर रहीं मौनी रॉय? शादी के 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं। टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बड़ी फैन फोलोइंग बना चुकी मौनी रॉय आज इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी है। 'ब्रह्मास्त्र' में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में हैं। ऐसे में अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग पर अपना रिएक्शन दिया है।

जनवरी में की थी दुबई के बिजनेसमैन से शादी
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी में दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी की थी। एक शानदार करियर के अलावा वो हैप्पी मैरिड लाइफ का जमकर आनंद उठा रही हैं। मौनी इन दिनों अपने करियर के टॉप पर हैं। ब्रह्मास्त्र में विलेन का रोल हो या फिर नागिन जैसे शोज, इन सबसे मौनी ने एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है। हालांकि उनका बेबी प्लानिंग पर क्या सोचना है, इसपर अब उन्होंने खुलासा किया है।

बेबी प्लानिंग पर क्या है एक्ट्रेस का प्लान?
अपने पति सूरज नांबियार के साथ एक्ट्रेस के प्यारे-प्यारे पल और छुट्टियों की तस्वीरें वो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। ऐसे में करियर के पीक पर क्या एक्ट्रेस परिवार में नए मेंबर के बारे में सोच रही है, जिस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा जानिए..

मां बनने पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
दरअसल, बॉलीवुड लाइफ के साथ हालिया इंटरव्यू में मौनी रॉय ने कहा कि मेरी और सूरज की शादी को अभी सिर्फ 8 महीने बीते हैं, और मां बनना एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं सबसे लास्ट में सोचती हूं। वहीं इस चीज पर फैमिली प्रेशर के सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि दोनों ही परिवार की तरफ से ऐसा कोई भी नहीं है, जिन्होंने कभी भी इस मुद्दे पर बातचीत की हो। मेरी फैमिली (सुसराल और मायके) के लोग मेरे करियर से भी काफी खुश हैं।ॉ

दो बड़ी फिल्मों में आने वालीं हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही दो बड़ी बजट वाली फिल्मों में दिखाई देंगी। हालांकि वो फिल्में कौनसी होगी, इसका बारे में फिलहाल कुछ खास नहीं पता चल पाया है। मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से फिल्मों में डेब्यू किया था। गोल्ड भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी।
और भी

‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट ट्रेंड पर मौनी रॉय ने दिया रिएक्शन, बोलीं-'उनके पास कोई काम नहीं होता'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन 9 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अब तक फैंस का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में रणबीर आलिया के अलावा कई बड़े कलाकार भी नजर आए। तो वहीं मौनी रॉय जुनून बनकर विलेन के किरदार में नजर आईँ जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है।

बायकॉट ट्रेंड पर बोलीं मौनी रॉय
हालांकि फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जाने लगा। जिसकी वजह थी कि रणबीर कपूर ने एक बार फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा था कि, उन्हें बीफ पसंद है तो वहीं आलिया भट्ट ने कहा था कि, जिसे उनकी फिल्म देखनी है देखे जिसे नहीं देखनी वह ना देखे। हालांकि फिल्म कलेक्शन के मुताबिक ब्रह्मास्त्र पर बायकॉट का कोई असर नहीं दिखाई दिया। अब इसी को लेकर मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी।

बोलीं- इनके पास कोई काम नहीं होता
मौनी रॉय ने बायकॉट ट्रेंड पर कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे हैरानी है कि कोई बिना फिल्म देखे ही ऐसी बातें कैसे लिख सकता है। अगर आप फिल्म देखते हैं और तब आपको वो फिल्म पसंद नहीं आती तो आप इसके बारे में लिख या फिर कह सकते हैं। लेकिन ये सब बेकार लोग हैं जो पर्दे के पीछे छिपे रहते हैं और उनके पास कोई काम नहीं होता। इसलिए, वे इन चीजों को करके वक्त बर्बाद कर देते हैं'।

मौनी ने बताया कैसा रहा अनुभव
इसके अलाा मौनी रॉय ने इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नाागार्जुन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ पहली बार काम करने पर अपना अनुभव साझा किया।मौनी रॉय ने कहा कि, 'मैं सच में खुद को आभारी महसूस कर रही हूं।

'मेरे द्वारा निभाए गए जूनून के किरदार को...'
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के मुताबिक मौनी रॉय ने कहा कि,' मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे द्वारा निभाए गए जूनून के किरदार को इतना प्यार और सम्मान मिलेगा। मैं इस सफलता को और सेलिब्रेट करना चाहती हूं। लेकिन फिलहाल में जर्नी पर हूं और नॉन स्टॉप शूटिंग कर रही हूं। मैं सभी के मिलने और इसको सेलिब्रेट करना भी इंतजार कर रही हूं'।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ कैसा रहा अनुभव
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे बड़े अभिनेता के साथ काम करने में थोड़ा नर्वस महसूस कर रही थी, लेकिन जब उन्होंने हैदराबाद इवेंट में जब मेरी प्रशांसा की तो मैं काफी हैरान रह गई। मैं नागार्जुन का भी काफी सम्मान करती हूं। मौनी रॉय ने शाहरुख खान के साथ अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए बताया, वो सबसे बुद्धिमान और सहज अभिनेता हैं। मेरे पास हर रोज बहुत सारे सवाल होते थे और मैं सिर्फ उनसे जाकर ही ये सारे सवाल पूछती थी'।

फिल्म ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन हुए हैं और अब तक फिल्म ने 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। खबर ये भी है कि फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी इसका दूसरा पार्टी साल 2025 में रिलीज करेंगे।
और भी

कोहिनूर विवाद में कूद पड़ीं रवीना टंडन, ब्रिटिश कॉमेडियन के 7 साल पुराने वीडियो को किया शेयर

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एकबार फिर कोहिनूर ट्रेंड कर रहा है। एलिजाबेथ सेकेंड के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय लगातार कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर इंटरनेट पर एक नई बहस छिड़ गई है। अब इस बहस में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी कूद गई हैं।

रवीना टंडन ने शेयर किया ब्रिटिश कॉमेडियन का वीडियो
मंगलवार को रवीना टंडन ने इस ट्विटर वॉर में कूदते हुए ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर के एक पुराने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में जॉन ओलिवर कोहिनूर हीरे को भारत वापस भेजने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कहा है, "जबरदस्त! उनकी पंचलाइन, पूरे ब्रिटिश संग्रहालय को एक्टिव क्राइम सीन घोषित कर देना चाहिए।" रवीना टंडन ने ओलिवर के वीडियो को शेयर करते हुए उनकी बातों का एक तरह से समर्थन किया है।

जॉन ओलिवर ने क्या कहा था वीडियो में?
रवीना टंडन ने जॉन ओलिवर के जिस पुराने वीडियो को शेयर किया है, उसमें उन्होंने कोहिनूर हीरा भारत वापस भेजने के ब्रिटिश सरकार के इनकार के फैसले का मजाक उड़ाया था। आपको बता दें कि साल 2015 में जॉन ओलिवर के शो 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा पर एक एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था। रवीना टंडन ने उसी एपिसोड के वीडियो क्लिप को शेयर किया है।

1953 में महारानी के मुकुट में आया था कोहिनूर
वायरल क्लिप में जॉन ओलिवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय डिमांड कर रहे हैं कि कोहिनूर हीरा उन्हें वापस किया जाना चाहिए, कोहिनूर भारत से लाया गया था, जो अब महारानी के ताज की शोभा बढ़ा रहा है। रॉयल ट्रस्ट कलेक्शन के अनुसार, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1953 में अपने राज्याभिषेक के दौरान अपने राजमुकुट में इस हीरे को लगाया था।

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में जॉन ओलिवर आगे कहते हैं कि मैं समझ सकता हूं कि आप हीरा चाहते हैं, लेकिन ब्रिटिश उस हीरे को देना नहीं चाहते। ओलिवर ने कहा था कि ब्रिटिशों पर कई पूर्व उपनिवेशों ने कलाकृतियों की चोरी होने का आरोप लगाया है। सिर्फ कोहिनूर हीरा ही नहीं और अगर हम सभी को ऐसे लौटाने लगे तो ब्रिटिश संग्राहलय तो खाली हो जाएगा, जो 'क्राइम का गवाह' है। रवीना ने ओलिवर के इसी पंचलाइन पर रिएक्शन देते हुए कहा है, "पूरे ब्रिटिश संग्रहालय को एक क्राइम सीन घोषित कर देना चाहिए।
और भी

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का बड़ा ऐलान, बनना चाहती हैं सिंगल मदर, एग फ्रीज को तैयार, जानें इसकी प्रक्रिया और जोखिम

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिल्म सीता रामम की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। वे अपनी मैटरनिटी प्लानिंग पर बात की। उन्होंने कहा कि वे सिंगल मदर बनना चाहती हैं। इसके बारे में वह अपनी मां को भी पहले ही बता चुकी है, जो उसके फैसले का समर्थन करती हैं। उनकी मां ने उन्हें अपने अंडे फ्रीज करने पर विचार करने के लिए कहा है।

इंटरव्यू में किया खुलासा
तीस वर्षीय मृणाल ठाकुर ने कहा कि कई बार मुझे लगता है कि मैं एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं। मैं अपने अंडे फ्रीज करना चाहती हूं और सिंगल मदर बनना चाहती हूं। पहले तो उसकी मां ने हैरानी जताई फिर उन्हें अनुमति दे दी। मृणाल ने बम्बल के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में बताया।

क्या कहना है डॉक्टरों का
महिलाओं की उम्र बढ़ने से क्रोमोजोमल संबंधी असामान्यताएं, बर्थ डिफेक्ट्स और गर्भपात का एक हाई रिस्क हो जाता है। जिससे गर्भधारण करना मुश्किल हो जाता है। डॉक्टरों का मानना​​​​है कि इस जोखिम से बचने के लिए महिलाएं अपने अंडों को संरक्षित करने के लिए फ्रीज करा लें।

जानें पूरा प्रोसेस
एग फ्रीजिंग को ओओसीट क्रायोप्रेजर्वेशन के रूप में जाना जाता है। कई अंडों का उत्पादन करने के लिए अंडाशय को हार्मोन से उत्तेजित किया जाता है। अंडे को अंडाशय से बाहर निकाल लेता है। उन्हें प्रयोगशाला में फ्रीज कर दिया जाता है। वे शून्य से कम तापमान पर जमे हुए होते हैं और जब महिला बच्चा पैदा करना चाहती है तो उसे पिघलाया जाता है।

एग-फ्रीजिंग पर विचार क्यों करना चाहिए?
मेयो क्लिनिक के अनुसार, महिलाओं को कुछ स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं जो प्राकृतिक प्रजनन क्षमता की संभावनाओं को बाधित कर सकती हैं।
यदि आप घातक बीमारियों या कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, तो यह आपके गर्भवती होने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। कीमोथेरेपी और विकिरण जैसे उपचार प्रजनन क्षमता में बाधा डालते हैं।
कम उम्र में अपने अंडों को फ्रीज करने से आपको गर्भवती होने में मदद मिल सकती है जब आप मां बनना चाहती हैं।

जोखिम क्या हैं?
गर्भपात का खतरा अधिक होता है।
सिंथेटिक कूप-उत्तेजक हार्मोन जैसी प्रजनन दवाओं के उपयोग से अंडाशय में सूजन आ सकती है और पेट में दर्द, मतली, उल्टी और यहां तक​​कि दस्त भी हो सकते हैं।
कभी-कभी अंडे को पुनः प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एस्पिरेटिंग सुई से रक्तस्राव, संक्रमण और रक्त वाहिकाओं को नुकसान हो सकता है।
एग फ्रीजिंग गर्भावस्था का एक गारंटीकृत तरीका नहीं है और अगर यह सफलतापूर्वक काम नहीं करता है तो यह उदासी और अवसाद का कारण बन सकता है।
और भी

बदलते मौसम में ले ये डाइट, रहेंगे स्वस्थ : अंजली चौधरी

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मौसम तेजी से बदल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होता है। ऐसे में बॉडी कई बार खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती और लोग बीमार हो जाते हैं। खासतौर से छोटे बच्चों के लिए यह मौसम बहुत नुकसानदेह होता है। डॉक्टर्स इस मौसम में तमाम दवाइयां भी सजेस्ट करते हैं। वहीं आहार विशेषज्ञ अंजली चौधरी ने बताया कि इस मौसम से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपने आहार-विहार में थोड़ा सा बदलाव करके हम तमाम बीमरियों से अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं। मौसम बदलने से हम बीमार नहीं होते बल्कि ध्यान नहीं रखने की वजह से बीमार होते हैं, अगर हम छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देंगे तो बड़ी-बड़ी बीमारियां अपने आप ही दूर रहेंगीं।

उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने एक कहावत कही है की पेट नरम, पैर गरम और माथा ठंडा घर आवे हकीम तो बोलो स्वस्थ है बंदा। इस आधार पर हम बिना किसी उपकरण को अपने सेहत के तंदुरुस्ती के बारे में आसानी से जान सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार बदलती मौसम में हमें हमें अपने आहार-विहार को संतुलित कर लेना चाहिए, लेकिन आज के इस दौर में हम इन नियमों का पालन नहीं कर पाते। बरसात के मौसम के बाद शरद ऋतु शुरू होती है, उसे पतझड़ का मौसम भी कहते हैं। इस मौसम में शुष्क हवाएं चलती हैं। आयुर्वेद में इन हवाओं को वात दोष युक्त कहा गया है। इस समय बीमारियों से बचने के लिए दालचीनी, मेथी, बाजरा, दलिया, आदि की अपने आहार में शामिल करें। दालचीनी ऐसा मसाला है जो इस मौसम में बहुत फायदा करता है। इसे खाने में शामिल करने से आप खुद को तमाम बीमारियों से बचा सकते हैं और यह किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा दूसरी इंपोर्टेंट चीज है मेथी। मेथी सब्जियों में डाल सकते हैं, लेकिन इसे रात में भिगोकर सुबह खाली पेट चबाकर खाएं और इसका पानी पीएं तो यह बहुत ही फायदा करता है। हड्डियों के जोड़ों का दर्द जैसे सर्वाइकल, अर्थराइटिस, सायटिका और मांसपेशियों में दर्द जैसी प्रॉब्लम्स इस मौसम में कॉमन हैं। इनसे बचने के लिए ये दालचीनी और मेथी बहुत उपयोगी हैं। इसके अलावा इस मौसम में दलिया जरूर खाना चाहिए। बाजरे की रोटी भी खाने में शामिल करें तो बहुत ही अच्छा होगा।

इस मौसम में काढ़ा आपको सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से बचाता है। गिलोय, तुलसी पत्ती, हरसिंगार के पत्तियों का काढ़ा इस मौसम में सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं क्या खाएं इसके साथ क्या नहीं खाएं, ये भी इंपोर्टेंट है इस मौसम में चावल, राजमा, चना, बैगन, उडद, अरबी आदि से बचना चाहिए। ये चीजें इस मौसम में आपको बहुत जल्दी बीमार कर सकती हैं। आप मूंगफली गुड़ तिल लड्डू आदि को अपने आहार में शामिल जरूर करें। सर्दियों में रात को आप जल्दी भोजन करने की आदत डालें। रात का भोजन आपके दोपहर के भोजन की अपेक्षा हल्का होना चाहिए। रात के भोजन में आप खिचड़ी या दलिया जैसे हल्के भोजन का सेवन करें। सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन करने से शरीर में भोजन का पाचन अच्छे से होता है। रात को सोने से पहले हल्दी या अदरक मिले एक गिलास गर्म दूध का सेवन अवश्य करें।

और भी

बानी बनकर प्राची ने अपनी क्यूटनेस से जीता था दिल

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 12 सितंबर, 1988 को सूरत, गुजरात में जन्मी प्राची को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। ऐसे में 17 साल की उम्र में ही प्राची का सपना पूरा हुआ और उन्होंने  एकता कपूर के शो 'कसम से' से टीवी की दुनिया में कदम रखा। इस सीरियल से प्राची घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गईं।

अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं। प्राची देसाई ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पंचगनी से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज से पढ़ाई की। इसके बाद एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 17 साल की उम्र में बालाजी टेलीफिल्म्स के शो के लिए ऑडिशन दिया। ऑडिशन में वह सिलेक्ट हो गई और उन्हें 2006 में आए 'कसम से' सीरियल में खुद से 15 साल बड़े राम कपूर के साथ काम करने का मौका मिला।

 
 
 

इस सीरियल में बानी बनकर प्राची ने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वह 'कसौटी जिंदगी की' में भी कुछ समय के लिए नजर आई थीं।प्राची देसाई अपने पहले शो से ही काफी पॉपुलर हो गई थीं। 2007 में प्राची ने 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लिया। शो के दौरान ही प्राची को एक कॉल आया और उन्हें निर्देशक ने मिलने के लिए बुलाया। प्राची जब वहां पहुंची तो उन्हें 'रॉक ऑन' ऑफर हुई। प्राची विश्वास नहीं कर पा रही थी कि इतनी आसानी से उन्हें फिल्म मिल गई। पहली ही फिल्म में प्राची ने फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके बाद प्राची ने टीवी को अलविदा कह दिया था और बड़े पर्दे की ओर रुख कर लिया।

और भी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाना चाहते हैं मधुर भंडारकर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गया है।  इसका ओपनिंग वीकेंड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है।  प्रतिभाशाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने निर्देशक मधुर भंडारकर और अपने सह-कलाकार सौरभ शुक्ला और सुप्रिया शुक्ला के साथ सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगी।  सभी द कपिल शर्मा शो के नए कलाकारों से जुड़ेंगे और उनके कॉमेडी पर हसेंगे. एक खास चर्चा के दौरान मधुर भंडारकर अपने निर्देशन के बारे में बात करेंगे, और इस शो के होस्ट कपिल शर्मा पर एक बायोपिक बनाने की इच्छा भी जाहिर करेंगे।

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कपिल शर्मा से कहा, मुझे लगता है कि आप पर एक बायोपिक बननी चाहिए. यह एक अच्छा विचार है और मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा हूं।  अगर कपिल पर बायोपिक बनेगी, तो मुझे लगता है कि मैं इसे बनाऊंगा।  यह एक खुलासा करने वाली अच्छी कहानी होगी।  इसमें कई खुलासे होंगे।  आपको वो भी याद आ जाएगा जो आप भूल गए हैं। मधुर लाइव दर्शकों से यह भी पूछते हैं कि क्या कॉमेडी किंग कपिल पर बायोपिक बननी चाहिए और सभी जोरदार तालियों से इस फैसले का स्वागत करते हैं।  द कपिल शर्मा शो, इस शनिवार और रविवार से रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रसारित होगा। 

और भी

सलमान खान के बिग बॉस 16 का प्रोमो जारी, जल्द कलर्स पर आएगा शो

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की शुरुआत जल्द होने वाली है। ऐसी चर्चा है कि अगले महीने से इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर शुरू होगा। एक बार फिर होस्ट के रूप में दिग्गज अभिनेता सलमान खान लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे। अब मेकर्स ने इस शो का प्रोमो जारी कर दिया है। इसमें सलमान की पहली झलक दिखी है। वह प्रोमो में आगामी सीजन के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए हैं।

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 16' का प्रोमो शेयर किया है। कलर्स टीवी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम, लेकिन अब बारी है 'बिग बॉस' के खेलने की। देखिए 'बिग बॉस 16' जल्द ही सिर्फ कलर्स पर। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत उत्साहित हूं। एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'हमें 'बिग बॉस' में सिर्फ आपका इंतजार रहता है।'

 

शो के प्रोमो में सलमान अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा रहे हैं। प्रोमो वीडियो में उनका वॉइस ओवर दर्शकों को लुभा रहा है। इसमें शो के पूर्व प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को भी दिखाया गया है। प्रोमो में सलमान कहते हुए दिखे, "सुबह होगी, पर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रेविटी उड़ेगी हवा में, घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना ही खेल, क्योंकि इस बार 'बिग बॉस' खुद खेलेंगे।"

और भी

कॉफी विद करण 7 के फिनाले में नजर आएंगी शाहरुख की पत्नी गौरी खान?

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कॉफी विद करण 7 को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इस बार इसका प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो रहा है। अब तक शो में कई जाने-माने सितारे शिरकत कर चुके हैं। शो को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इसी बीच सुनने में आ रहा है कि इस शो के फिनाले में दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान नजर आएंगी। इस लिहाज से इसका फिनाले काफी दिलचस्प हो जाएगा।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कॉफी विद करण 7 के फिनाले में गौरी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। एक सू्त्र ने बताया, गौरी, करण को ना नहीं कह सकतीं। वह इस शर्त पर उनके शो पर आने के लिए तैयार हो गईं कि करण उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछेंगे। हालांकि, गौरी के शो में एंट्री को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो महीप कपूर और भावना पांडे भी 'कॉफी विद करण 7' के फिनाले की शोभा बढ़ाएंगी। महीप एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उन्होंने अभिनेता संजय कपूर से शादी की है। भावना की बात करें तो वह लोकप्रिय अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी हैं। उन्होंने एक बिजनेसवुमेन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। महीप और भावना करण के प्रोडक्शन में बनी 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी हैं।

और भी

सोनू सूद ने IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का किया ऐलान

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  दिग्गज अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है।

अब सोनू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का ऐलान किया है। 2022-23 के लिए IAS परीक्षा के उम्मीदवारों को यह सुविधा मिलेगी।सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं। संभवम 2022-23 का शुभारंभ। IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।

 
 
 

सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के अंतगर्त इस मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके जरिए गरीब और असहाय विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। सोनू ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य विभिन्न स्तर के आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले IAS उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। ज्ञान ही शक्ति है।

और भी

ब्रह्मास्त्र ने बायकॉट गैंग को दिखाया ठेंगा, 2 दिन में कमाई 100 करोड़ के पार

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। दूसरे दिन तो फिल्म ने और भी जबरदस्त कलेक्शन किया। ग्रॉस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन, 75 करोड़ और दूसरे दिन के घरेलू कलेक्शन को साथ मिलाकर देखा जाए तो फिल्म अब तक 100 करोड़ पार कर चुकी है। 'ब्रह्मास्त्र' से इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सच में किसी नहीं की थी।

अयान मुखर्जी की साई-फाई ड्रामा फिल्म ने पहले दिन करीब 36 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद तो दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कहर ही बरपा दिया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन 41.25 से 43.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल मिलाकर सभी भाषाओं में 79 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20 फीसदी का उछाल दिखाया है और यह लंबे समय के लिए सकारात्मक संकेत है।

100 करोड़ पार पहुंची ब्रह्मास्त्र
शनिवार को, सिर्फ हिन्दी वर्जन में लगभग 37.50 करोड़ का बिजनेस हुआ। 'ब्रह्मास्त्र' ने हिन्दी में दो दिनों में करीब 69.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड में 110 करोड़ पार हो जाएगी। जो कि किसी नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा है। हालांकि तेलुगु वर्जन में पहले दिन 4 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 3 करोड़ रह गई। लेकिन तमिल वर्जन में 50 लाख का उछाल दर्ज किया गया।

'ब्रह्मास्त्र' शुरुआत से ही ट्रोल गैंग के निशाने पर रहा। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म रिलीज के दूसरे दिन तक ट्विटर पर लगातार #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। पर अच्छी खबर यह है कि इस ट्रेंड का कोई असर होता नहीं दिख रहा। 'ब्रह्मास्त्र' इस की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई। हालांकि यह लाख कोशिशों के बाद भी 'केजीएफ चैप्टर 2' के 56 करोड़ के आंकड़े को पछाड़ नहीं पाई।

और भी

टॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कृष्णम राजू का निधन

 हैदराबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)।तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू, जिन्हें कृष्णम राजू के नाम से जाना जाता है, का 82 वर्ष की आयु में 11 सितंबर की सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। उन्हें टॉलीवुड सिनेमा में रिबेल स्टार के रूप में जाना जाता था। बता दें कि 'बाहुबली' स्टार प्रभास इनके भतीजे थे।

दिग्गज अभिनेता ने अपने करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। जिनमें जीवन तरंगलू, मन वूरी पांडवुलु, अंतिमा थीरपू, अमरा दीपम, तंद्रा पपरायुडु और पलनती पौरुषम जैसी सफल फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार अपने भतीजे प्रभास के साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' में देखा गया था।


खबरों के मुताबिक, तेलुगु सिनेमा के दिग्गज पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 83 वर्षीय अभिनेता ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। कृष्णम राजू के निधन की खबर आने के बाद, साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

अभिनेता से नेता बने कृष्णम राजू को कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता की तबीयत में सुधार नहीं हो सका। बता दें कि कृष्णम राजू के बारे में कहा जाता है कि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने वाले पहले अभिनेता थे।

और भी

अर्जुन कपूर ने चाचा संजय कपूर का उड़ाया मजाक, "सर्वश्रेष्ठ सलाहकार" कहे जाने पर बोली ये बात


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अर्जुन कपूर और संजय कपूर एक दूसरे से काफी क्‍लोज हैं। बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर अपने चाचा संजय कपूर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। संजय कपूर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनके परिवार में उसने सबसे करीब अर्जुन है क्‍योंकि सच पूछे तो मैंने ही उसे पाला-पोसा है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक चैट के दौरान अर्जुन कपूर ने अपने चाचा का मजाक उड़ाया है।

संजय की मौजूदगी पर मज़ाक उड़ाया
दरसअल, अर्जुन ने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड हाउसवाइव्स में संजय की मौजूदगी पर मज़ाक उड़ाया और कहा कि उनके चाचा को अगले सीज़न के लिए उनसे मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

चाची महीप कपूर की पोस्‍ट पर अर्जन कपूर ने दिया रिएक्‍शन
बता दें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर जो कि अर्जुन की चाची हैं वो टफ्लिक्स के रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड हाउसवाइव्स में नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा सजदेह के साथ शो में प्रमुख लोगों में एक हैं उनकी पोस्‍ट पर अर्जुन कपूर ने रिएक्शन देते हुए ये बात कही है।

अर्जुन कपूर के साथ शयाना की शेयर की फोटो
महीप कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी, उनकी बेटी शनाया कपूर और अर्जुन कपूर दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन अपनी चचेरी बहन शनाया को थिएटर में उसके एक विज्ञापन की स्क्रीनिंग के अरेजमेंट करवाने के साथ उसकी आगामी बॉलीवुड डेब्यू के बारे में टिप्स देते रहते हैं।

महीप ने अर्जुन ने अर्जुन को बताया सर्वश्रेष्‍ठ सहालकार
संजय कपूर की पत्‍नी महीप कपूर ने सबसे अच्छी सलाह देने के लिए अर्जुन की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "अर्जुन हमारे परिवार के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहालकार हैं #KeepsItReal में जाने-माने व्यक्ति हैं ... इसलिए हम#AlwaysthereForUs।" इसके बाद अर्जुन ने पोस्ट का जवाब देते हुए संजय कपूर का मज़ाक उड़ाया।

अर्जुन कपूर ने मजाक उड़ाते हुए चाचा संजय के लिखी ये बात
अर्जुन कपूर ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, "सीजन 3 के लिए मुझे अभी आकर संजय को सलाह देनी होगी।" महीप ने अर्जुन की बात पर सहमति जताते हुए जवाब दिया, "प्लीज डू!"

शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शंस की बेधड़क से डेब्यू करेंगी
बता दें संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शंस की बेधड़क से डेब्यू करेंगी। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी हैं। बॉलीवुड हाउसवाइव्स के फैबुलस लाइव्स के पिछले सीज़न में, अर्जुन को शनाया के छोटे भाई जहान कपूर को सलाह देते हुए देखा गया था, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्‍ट्री में करियर बनाने में रुचि व्यक्त की थी। अर्जुन ने जहान को अपनी हिंदी पर काम करने के लिए कहा था।
और भी

बालों को शैम्पू करने से पहले जानें शहनाज हुसैन के टिप्स

 बालों की समस्या तो हर मौसम में लगी रहती है, लेकिन खासकर  वरसात के बाद बालों की समस्या बढ़ जाती है जब बाल धो तब बाल झड़ने लगते हैं। जब बालों में ऑलिंग करो तब बाल टूटने लगते हैं। इससे आप ये मतलब निकाल सकते हैं कि मौसम बदलते ही बालों की समस्या शुरू हो जाती है।

सुन्दर दिखने के लिए मेक अप, गहनों,  सौन्दर्य प्रसाधनों के अलाबा बालों की देखभाल भी जरूरी मानीं जाती हैं। सुन्दर और घने बालों के लिए महिलाएं तेल मालिश, महंगे शैम्पू, स्पा ट्रीटमेंट जैसे कितने ही जतन करती रहती हैं। 

अधिकतर महिलाएं शैम्पू करने के सही तरीके की उलझन में रहती हैं। बालों को शैम्पू करने से पहले अच्छी तरह गीला करना चाहिए। सूखे बालों में शैम्पू लगाने से फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है। कई बार शैम्पू करने के बाद भी बाल उलझे रहते हैं तो ऐसे में आप को शैम्पू या कंडीशनर बदलने पर बिचार करना चाहिए। बालों में शैम्पू लगाने के बाद दो तीन मिनट तक बालों की मसाज करें तथा उसके बाद ही ताजे ठन्डे पानी  से धोएं।

शैम्पू का प्रयोग खोपड़ी पर आहिस्ता आहिस्ता मालिश करके करना चाहिए। शैम्पू करने से एक  घण्टा पहले बालों में तेल मालिश करें। सिर में तेल  मालिश से खोपड़ी में रक्त का संचार होगा जिससे आप के बालों को मजबूती मिलेगी। बालों को गर्म पानी से कतई न धोयें इससे आप के बल  रूखे हो जाएंगे। हमेशा सही मात्रा में ही शैम्पू का प्रयोग करें क्योंकि शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल भी  बालों को खराब कर देगा। 

इसके लिए जरूरी है कि शैंपू करने से एक घंटा पहले बालों में मालिश करें ताकि बालों को पोषण मिल सके। शैम्पू को थोड़े से पानी में घोलकर लगाने से बेहतर परिणाम मिलेंगे तथा बह अन्दर तक पहुंचकर सफाई कर सकेगा। आप जब भी बाल धोती हैं तो  कुछ खास बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

आपके ऑयली बाल हो या ड्राय

हमेशा से इस बात का ख्याल रखें कि मार्केट में आपको  कई ऐसे शैम्पू मिल जाएंगे जो केमिकल्स से बने शैम्पू आपके बालों के नैचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे आपके स्कैल्प का एसिड ऐल्कालाइन सन्तुलन बिगड़ता है और नतीजा होता है टूटते और डैमेज्ड बाल। ऑयली हेयर के लिए हिना और ड्राय के लिए आंवला वाले शैम्पू चुनें।

हफ्ते में कितनी बार करें शैम्पू

ये सवाल हर किसी के मन में उठता है। किसी ने आपको हफ्ते में दो बार तो कोई तीन बार इसे धोने की सलाह दी होगी पर अलग.अलग हेयर टाइप की ज़रूरत अलग होती है। जहां ऑयली हेयर को हफ्ते में तीन बार और वहीं  ड्राय हेयर को दो बार धोने की ज़रूरत होती है। लेकिन  उमस भरे मौसम में आपका चाहे जो भी हेयर टाइप हो इसे तीन बार धोएं। ऐसे मौसम में पसीने की वजह से धूल.गंदगी आपके स्कैल्प में चिपकर बालों को काफी गंदा करते हैं।

शैम्पू करने के बाद

इसके बाद पूरे बालों को तौलिए में अच्छी तरह लपेटें। इससे एक्सेस वॉटर निकल जाएगा। बालों को सुखाने के लिए इन्हें रगड़ने की गलती ना करें। जब बाल सूख जाए या बिल्कुल हल्के गीले रहेंए तो इन्हे सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी से अच्छी तरह सुलझायें। इन्हें सुलझाने के लिए पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल कभी भी ना करें। इससे ये टूटकर झड़ने लगते है। इन्हें खुद ही सूखने दें। सुखाने के लिए हमेशा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। साथ ही अगर इसे इस्तेमाल करें तो हमेशा 10 इंच की दूरी पर रखें।

और भी

ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगे रणबीर ने बताया कि उनकी आखिरी फिल्म शमशेरा क्यों नहीं चली बड़े पर्दे पर

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 2 साल से बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कलाकारों की फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में हर अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चिंतिंत है। इसी बीच 9 सितंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है। ऐसे में हर किसी की नजर इस फिल्म की ओपनिंग पर टिकी हैं।

गेम चेंजर हो सकती है ब्रह्मास्त्र
फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड के लिए और खुद रणबीर कपूर के लिए एक बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है, क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म शमशेरा बड़े पर्दे पर जबरदस्त फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त भी थे। शमशेरा को लेकर रणबीर ने पहली बार माना है कि उनकी इस फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था।

शमशेरा की फ्लॉप को लेकर क्या बोले रणबीर कपूर?
आपको बता दें कि बुधवार को रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनसे शमशेरा के फ्लॉप होने के बारे में सवाल किया गया। इस दौरान रणबीर ने कहा कि शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। रणबीर ने कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसलिए नहीं चली क्योंकि इस फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था।

शमशेरा के जरिए रणबीर ने की थी 4 साल बाद वापसी
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के साथ-साथ आलिया भट्ट भी थीं और संजय दत्त भी थे। रणबीर ने इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की थी, लेकिन इस फिल्म ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। शमशेरा फिल्म में रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में था।
और भी

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ शेयर की प्‍यारी सी फोटो, बर्थडे पर लिखा बड़ा ही रोमांटिक मैसेज

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बॉलीवुड की खूबसूरत और लविंग कपल में से एक है। शाहिद कपूर और मीरा कपूर के बीच उम्र के बड़े फासले के बावजूद दोनों में जबरदस्‍त बॉडिंग है। 07 सितंबर को मीरा राजपूत ने अपना बर्थडे मनाया। अपनी प्‍यारी सी पत्‍नी मीरा के बर्थडे पर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर बड़ा ही इमोशनल मैसेज शेयर कर अपनी फीलिंग बयां की।

पत्‍नी के साथ शेयर की ये प्‍यारी फोटो
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के जन्मदिन पर उनके लिए एक इमोशलन पोस्ट लिखा और उन्होंने अपने दोनों की नाचते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है।

शाहिद ने मीरा के बर्थडे पर लिखी ये पोस्‍ट
शाहिद और मीरा 2015 में शादी के बंधन में बंधे और उनके दो बच्चें मिशा और ज़ैन हैं । शाहिद ने मीरा के बर्थडे पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लव। हम जीवन के उतार-चढ़ाव में एक साथ नाचें। चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक के साथ हाथ में हाथ डाले।"

शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम ने मीरा के लिए बोली थी ये बात
शाहिद कपूर जब 34 साल के थे तब उन्होंने 20 साल की मीरा सेशाी की थी। शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम ने उनकी शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, "मीरा की शादी के समय वह बहुत छोटी थी। उसने तभी कॉलेज पूरा किया था। वह दिल्ली में थी, मौज-मस्ती कर रही थी, लापरवाह थी और युवा कैसे हैं और फिर उसने एक ऐसे सफल अभिनेता की पत्नी बनकर सेलिब्रेटी बन गई। किसी और चीज से ज्यादा उन्होंने शाहिद को वो खुशी दी है। मेरे लिए, उसने इसके लिए मेरा दिल जीता है।
 
और भी

'ब्रह्मास्त्र' के आगे फेल हुए बायकॉट अभियान, धुआंधार एडवांस बुकिंग जारी

सिर्फ पीवीआर में एक लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ब्रह्मास्त्र की रिलीज के साथ बॉलीवुड में चल रहा फ्लॉप का सिलसिला थम सकता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो कम से कम यही संकेत दे रहे हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी दिलचस्पी नजर आ रही है, इसका अंदाजा भी एडवांस बुकिंग को लेकर आ रही रिपोर्ट्स से हो रहा है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल चलाने वाले कंपनी पीवीआर ने एडवांस टिकट सेल्स का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक ओपनिंग वीकेंड के लिए पीवीआर सिनेमाज में सोमवार तक एक लाख से ज्यादा टिकट बुक किये जा चुके हैं।

ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है। रणबीर कपूर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। विभिन्न ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दुनियाभर में करीब 8 हजार स्क्रींस पर उतारी जा रही है, जो एक बड़ी रिलीज है। फिल्म 2 डी के साथ 3 डी और आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज की जा रही है। एडवांस बुकिंग शनिवार को ओपन हुई थीं और तभी से इसकी अच्छी रिपोर्ट आ रही हैं।

ब्रह्मास्त्र को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बवाल मचा हुआ था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पुराने बयानों को सतह पर लाकर फिल्म के बायकॉट की अपील की जा रही थी। कई दिनों से बायकॉट बॉलीवुड और बायकॉट ब्रह्मास्त्र के हैशटैग चलाये जा रहे हैं, मगर एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लगता है कि बायकॉट अभियानों का ब्रह्मास्त्र पर कोई असर नहीं है।

माइथोलॉजी को दिखाएगी ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसकी परिकल्पना अयान मुखर्जी ने की है। इसका पहला भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा है। रणबीर फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र के जरिए अयान ने माइथोलॉजी की दुनिया में ले जाने की कोशिश की है। उन्होंने अस्त्रावर्स नाम से दैवीय अस्त्रों की एक दुनिया रची है।

रणबीर का किरदार शिवा खुद एक अस्त्र है, जिसमें अग्नि की शक्ति है। रणबीर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है। अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं। शाह रुख खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्म में कैमियो करने की खबरें हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों का उत्साह फिल्म कारोबार के लिए भी शुभ संकेत माना जा सकता है।

और भी

अक्षय कुमार और राधिका मदाना आयेगें रायगढ़, जिंदल में होगी शूटिंग

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बालीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग करने आयेगें। इसके लिये 9 या 10 सिंतम्बर को फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा जिंदल प्लांट व कालोनी का लोकेशन देखने रायगढ़ आ रही हैं। यह फिल्म साउथ की सोरारई पोटरु की हिन्दी रिमेक है। इसमें अक्षय कुमार के साथ राधिका मदाना मुख्य किरदार में हैं। शूटिंग के लिये राधिका मदाना भी अक्षय के साथ ही रायगढ़ अयेगी। यह फिल्म एक एयर क्राप्ट स्ट्रग्लर की कहानी है, जो खुद का एयर वेज शुरु करना चाहता है। ताकि लोगो को सस्ते में हवाई यात्रा का अवसर मिले। फिल्म के लिये रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रीप के साथ प्लांट व कालोनी के लोकेशन का भी मुआयना किया जायेगा। इसके साथ ही कुछ अन्य लोकेशनों पर भी शूटिंग की जा सकती है। दो माह पहले रायपुर, कवर्धा, बस्तर में वेब सीरीज की शूटिंग में भी बालीवुड के अनेक कलाकार आए थे। अब अगले महीने बालीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार शूटिंग करने आ रहे हैं। यह पहला मौका है, अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और शूटिंग के लिए रायगढ़ आयेगें। राज्य फिल्म नियामक के गौरव द्विवेदी ने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रशासन को जरुरी निर्देश दिये हैं। फिल्म की शूटिंग रायगढ़ जिले में लगभग एक हप्ते तक चलेगी। जिसमें अनेक खूबसूरत एंव प्रसिद्ध स्थानों का फिल्मांकन किया जायेगा। फिल्म के ओरिजनल वर्सन में साउथ के सुपर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता सूर्या ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ और सुधा कोंगारा प्रसाद के जीवन पर आधारित है। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जायेगा। अभिनेता सूर्या भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगे

और भी