खेल

भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के दो सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन भरा। पदम श्री से सम्मानित इस 45 वर्षीय फुटबॉलर के नाम का प्रस्ताव आंध्र फुटबॉल संघ ने किया जबकि राजस्थान फुटबॉल संघ ने उसका अनुमोदन किया।

भूटिया ने कहा, मैंने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है और मुझे लगता है कि मैं इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा, मैंने देश के लिए और शीर्ष क्लबों के लिए इतने अधिक मैच खेले हैं तथा मैं प्रशासन के बारे में भी थोड़ा बहुत जानता हूं क्योंकि मैं खेल मंत्रालय थे मिशन ओलंपिक विभाग और कई अन्य समितियों में हूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय फुटबॉल नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।

भूटिया ने इससे पहले भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। तब उनके नाम का प्रस्ताव उनके पूर्व साथी खिलाड़ी दीपक मंडल ने किया था जबकि प्रतिष्ठित महिला फुटबॉलर मधु कुमारी ने उसका अनुमोदन किया था। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता कल्याण चौबे को को भी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

चौबे के नाम का प्रस्ताव गुजरात फुटबॉल संघ ने किया जबकि उसका अनुमोदन अरुणाचल प्रदेश फुटबॉल संघ ने किया।

 
और भी

न्यायमूर्ति चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी बीसीसीआई मामलों की सुनवाई

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से जुड़े मामलों की सुनवाई न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी । मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बीसीसीआई मसलों पर नौ अगस्त 2018 को पिछला फैसला तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा , न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और चंद्रचूड की पीठ ने दिया था । न्यायमूर्ति मिश्रा और खानविलकर सेवानिवृत हो चुके हैं । 

मुख्य न्यायाधीश् ने कहा, अब न्यायाधीश मिश्रा और खानविलकर सेवानिवृत हो चुके हैं तो न्यायाधीश चंद्रचूड दो और न्यायाधीशों के साथ मामले की सुनवाई करेंगे । न्यायालय ने 21 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह को बीसीसीआई मामलों में सहायता के लिये न्यायमित्र नियुक्त किया था और पदाधिकारियों के कार्यकाल संबंधी मसले पर अपने संविधान में संशोधन की बीसीसीआई की अपील पर मामले की सुनवाई आज तय की थी ।

 
 
 
 

बीसीसीआई पदाधिकारियों के कार्यकाल के मसले पर अपने संविधान में संशोधन करना चाहता है । इसके तहत बीसीसीआई और प्रदेश संघों में पदाधिकारियों के दो कार्यकाल के बीच विश्राम का समय हटाना शामिल है । इन पदाधिकारियों में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह शामिल है । संविधान में संशोधन से वे अपने अपने प्रदेश संघों में छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद पद पर बने रह सकेंगे ।

 
 
 
 

इससे पहले न्यायाधीश आर एम लोढा की अगुवाई वाली समिति ने बीसीसीआई में सुधारों की अनुशंसा की थी जिसे न्यायालय ने मान लिया था । बीसीसीआई के मौजूदा संविधान के तहत प्रदेश संघ या बीसीसीआई में लगातार देा कार्यकाल के बीच तीन साल का विश्राम समय जरूरी है । गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के पदाधिकारी थे और शाह गुजरात क्रिकेट संघ के साथ थे।

 
और भी

वी.वी. एस. लक्ष्‍मण एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच होंगे

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वीवीएस लक्ष्मण को 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण एशिया कप 2022 के लिए दुबई में अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं। यह फैसला बीसीसीआई द्वारा इस बात पुष्टि किए जाने के एक दिन बाद आया है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं की।

भारत, एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलेगा। भारत एशिया कप में चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगा। रोहित के नेतृत्व में, भारतीय टीम ने 2018 में टूर्नामेंट जीता था। भारत ने 2016 में महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एशिया कप भी जीता था।

और भी

INDA vs NZA: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेट ने अगले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। प्रियांक पांचाल को टीम की कमान सौंपी गई है। न्यूजीलैंड ए तीन चार दिवसीय मैचों और तीन वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। रेड बॉल के मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु और केएससीए राजनगर स्टेडियम, हुबली में होंगे। वहीं वनडे मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। 

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम

 

प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला।

सीरीज का शेड्यूल 

चार दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 8 से 11 सितंबर के बीच केएससीए राजनगर स्टेडियम, हुबली में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 15 से 18 सिंबर के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को, दूसर मैच 25 सितंबर को और आखिरी मैच 27 सिंतबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

और भी

एशिया कप से पहले बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें : कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद कोच राहुल भी इस टू्र्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। खबरों की अनुसार राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, बीसीसीआई या राहुल द्रविड़ की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। इस सीरीज में द्रविड़ को आराम दिया गया था।

लक्ष्मण एनसीए के हेड हैं और इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। आईपीएल में भी उन्होंने लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मेंटर की भूमिका निभाई है। इंग्लैंड में अभ्यास मैच के दौरान भी लक्ष्मण भारतीय खिलाड़ियों के साथ थे और वो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छे तरीके से समयझते हैं। बतौर भारतीय कोच उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनके कोच रहते हुए भारत ने कुल पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इसमें आयरलैंड में दो टी20 और जिम्बाब्वे में तीन वनडे मैच शामिल हैं।

आज ही रवाना होगी टीम
भारतीय टीम को आज ही एशिया कप खेलने के लिए दुबई रवाना होना था, लेकिन कोच द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब राहुल द्रविड़ के बिना ही भारतीय टीम दुबई के लिए निकल सकती है। द्रविड़ जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तब तक उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति मिलना मुश्किल है। हालांकि, हाल ही में कोरोना से जुड़े नियमों में छूट दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ताहिला मैकग्राथ कोरोना संक्रमित होने के बावजूद फाइनल मैच खेली थीं। ऐसे में द्रविड़ को भी दुबई जाने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है।

एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
एशिया कप 2022 इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर 2021 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को दुबई में ही 10 विकेट से हराया था। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्व कप के किसी मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी। अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि, द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने पर भारत की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

और भी

प्रज्ञानानंदा ने अंतिम दौर में विश्‍व चैंपियन मैग्‍नस कार्लसन को हराया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत के युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एफ.टी.एक्स.(FTX) क्रिपटो कप में विश्व शतरंज चैंपियन और विश्व के पहले नंबर के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। अमरीका के मायामी में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में 17 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने मैग्नस कार्लसन को चार-दो से पराजित किया। प्रज्ञानानंद प्रतियोगिता में पंद्रह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कार्लसन सोलह अंक लेकर पहले स्थान पर रहे।

 

और भी

किरकिरा न हो जाए एशिया कप का मजा, बुमराह और अफरीदी के बाद यह दिग्गज भी हुआ चोटिल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब उनके प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए। चोट के कारण दोनों ही टीमों के सबसे सफल तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह इस सीजन एशिया कप नहीं खेलेंगे। वहीं चोट की वजह से पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी एशिया कप से बाहर है। इस बीच श्रीलंकाई तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

दुष्मंथा चमीरा भी हुए एशिया कप से बाहर 
श्रीलंका को एशिया कप शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट लगने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम का ऐलान किया था। श्रीलंका ने अपनी टीम में दुष्मंथा चमीरा को भी शामिल किया था। लेकिन एशिया कप शुरू होने से पहले ही दुष्मंथा चमीरा इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दुष्मंथा चमीरा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका 
श्रीलंकाई टीम दुष्मंथा चमीरा के बिना एशिया कप में हिस्सा लेगी। दुष्मंथा चमीरा की जगह तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी दो मुख्य गेंदबाज इस साल एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। इस लिस्ट में अब चमीरा का नाम भी शामिल हो गया है।

27 अगस्त को इस टीम से भिड़ेगी श्रीलंका 
एशिया कप का आयोजन लंबे समय बाद किया जा रहा है। ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। लेकिन कुछ टीमों के खिलाड़ियों की चोट की खबरों ने फैंस की टेंशन भी बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को अपना पहला मैच 27 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं बांग्लादेश के साथ एक सितंबर को टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।

श्रीलंका की टीम 
दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांडीमल।
 

 

और भी

पीवी सिंधू की अनुपस्थित में दारोमदार लक्ष्य और प्रणय पर

 तोक्यो (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू चोटिल होने के कारण पिछले एक दशक में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगी और उनकी अनुपस्थिति में सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट भारत का दारोमदार युवा लक्ष्य सेन और एच एच प्रणय पर होगा।

सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं जिनमें 2019 में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है। राष्ट्रमंडल खेलों में अपने खिताबी अभियान के दौरान वह चोटिल हो गई थी जिसके कारण उन्हें इस चैंपियनशिप से उन्हें हटना पड़ा। सिंधू का टखना चोटिल है।

ऐसी स्थिति में इस टूर्नामेंट में भारत का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने का दारोमदार युवा लक्ष्य के अलावा अनुभवी प्रणय और किदांबी श्रीकांत पर आ गया है। भारत ने 2011 के बाद इस चैंपियनशिप में हमेशा पदक जीता है। पिछले साल श्रीकांत ने जहां रजत पदक जीता था वहीं लक्ष्य कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे लेकिन इस साल मुकाबला अधिक कड़ा नजर आता है।

वर्ष 2021 में जापान के केंटो मोमोटा तथा जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी गिंटिंग की इंडोनेशियाई जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस बार किसी खिलाड़ी ने नाम वापस नहीं लिया है। इसके साथ ही भारत के पुरुष खिलाड़ियों से उम्मीदें काफी की जा रही हैं क्योंकि हाल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद लक्ष्य का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह विश्व चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे।

यह 20 वर्षीय खिलाड़ी डेनमार्क के दिग्गज हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के तीनों पुरुष खिलाड़ी एक ही क्वार्टर में है और ऐसे में उनका आमना सामना हो सकता है। नौवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य तीसरे दौर में प्रणय से भिड़ सकते हैं। प्रणय को इससे पहले दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त मोमोटा को हराना होगा।

प्रणय ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखी है। वह तीन बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंचे और उनसे इसी तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद की जा रही है। श्रीकांत को 12वीं वरीयता दी गई है और वह भी लक्ष्य और प्रणय की तरह अच्छी फॉर्म में है। राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता लेकिन आयरलैंड के नाट गुयेन और चीन के झाओ जून पेंग जैसे खिलाड़ियों को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

 
और भी

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए बालिका हॉकी टीम रवाना

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्राम सलोनी से जशपुर हेतु टीम रवाना हुई। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी की बालिका हॉकी टीम के खिलाडिय़ों को तिलक लगाकर कर उन्हें लड्डू खिलाकर रवानगी की। साथ ही खिलाडिय़ों का हौसला बुलंद कर शुभकामनाएँ दी। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने बताया कि शालेय जिला संभाग स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता विगत 10 अगस्त को सरदार वल्ल भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलोदा बाजार एवं महासमुंद की टीम ने भाग लिया था। जिसमें 17 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी धमतरी की टीम विजेता रही। वर्ष 2022-23 हेतु 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 से 24 अगस्त तक जशपुर में आयोजित है। जिसमें भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी संस्था से कुमारी हर्षिता साहू, मिताली नेताम, डोमेश्वरी साहू,गीतांजली साहू, तिजेश्वरी साहू, डिलेवरी निषाद, तेजस्वनी साहू, खुशी नेताम, दामिनी ध्रुव, देविका ध्रुव झरना नेताम, दुर्गेश्वरी, रागनी दीवान, दिव्यानी ध्रुव, हिमांशी ध्रुव, धनेश्वरी ध्रुव का चयन हुआ है।

अनीता ध्रुव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल भाव से एवं अनुशासन में रहकर खेलने से मंजिल प्राप्त होती है। सभी खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी है। सिर्फ जरूरत है कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का आपसी ताल-मेल बना रहे। हमारे सभी खिलाड़ी हर तरह से तैयार है। बाकि हार-जीत को नजर अंदाज कर अच्छी खेल को ध्यान में रखकर खेलने पर सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला धमतरी का नाम रौशन के साथ साथ हमरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी का भी नाम रौशन करे यही हमारी शुभकामना हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, व्यायाम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा,जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव भाजपा वरिष्ठ नेता वामन साहू, जनपद सदस्य शैलेंद्र साहू, सरपंच नरेश दीवान, उप सरपंच दिनेश साहू एवं शाला के प्राचार्य आरके गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक श्रीवास्र,जीएस साहू, नटवरलाल कनोजे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

और भी

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया प्रभारी मंत्री ने

 *उत्कृष्ट से राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गौरान्वित करेंगे खिलाड़ी : अग्रवाल*

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं वाणिज्य कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। 21 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन राज्य एथलेटिक्स एवं जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री अग्रवाल ने कहा कि यह न्यायधानी के लिए गौरव का क्षण है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकास कार्यों के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि उत्कृष्ट खेल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गौरांवित करें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के निवासियों को उत्कृष्ट खेल देखने का अवसर मिलेगा।

 
 
 

श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वे देश-विदेश में नाम रोशन कर प्रदेश का मान बढाएंगे।  

कार्यक्रम में संसदीय सचिव  रश्मि आशीष सिंह, आई जी  रतन लाल डांगी, सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव  गौरव शुक्ला, छ.ग. राज्य एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी.एस. बामरा, बिलासपुर जिले के एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष  विजय केशरवानी, सचिव अमरनाथ सिंह,  राजेन्द्र धीवर सहित विभिन्न खेल संघों के खेल पदाधिकारी, कोच, मैनेजर एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

और भी

बालक वर्ग में नैतिक-कविश तथा बालिका वर्ग में आहना-लावण्या रहे विजेता

 रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा आयोजित रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आरंभ हुई। यह प्रतियोगिता 21 अगस्त तक चलेगी। उक्त प्रतियोगिता  के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की यह प्रतियोगिता जुनियर (UNDER-17) एकल वर्ग (बालक/बालिका), सब जुनियर (UNDER-15) एकल वर्ग (बालक/बालिका), कैडेट (UNDER-13) एकल वर्ग (बालक/बालिका) एवं होप्स  (UNDER-11) एकल वर्ग (बालक/बालिका) हेतु कुल मिलाकर 08 वर्गों में आयोजित की जा रही है।
कैडेट बालक वर्ग में नैतिक अग्रवाल, कैडेट बालिका वर्ग में आहना सिंह, होप्स बालक वर्ग में कविश काला एवं होप्स बालिका वर्ग में लावण्या पांडे विजेता बनी। अब तक खेले गए मैचो के परिणाम निम्न हैं...

होप्स बालक  (U-11) वर्ग  -
कविश काला ने अद्विक सिंह, आरुष नत्थानी, समर्थ साडिजा, विराज शर्मा, राघव अग्निहोत्री एवं अथर्व को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अद्विक सिंह ने आरुष नत्थानी को 3-2, समर्थ साडिजा, विराज शर्मा, राघव अग्निहोत्री एवं अथर्व को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

होप्स बालिका  (U-11) वर्ग  -
लावण्या पांडे ने समाया पांडे को 3-2, जीवा तिवारी, पलाश तिवारी एवं चारवी शुक्ला को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा समाया पांडे ने जीवा तिवारी, पलाश तिवारी एवं चारवी शुक्ला  को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कैडेट  बालक (U-13) वर्ग  -
नैतिक अग्रवाल ने श्रेष्ठ मिश्रा को 3-2, अद्विक सिंह, कविश काला, शौर्य गोलछा, सोहन शर्मा एवं चाहत वालिया को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्रेष्ठ मिश्रा ने  अद्विक सिंह, कविश काला, शौर्य गोलछा, सोहन शर्मा एवं चाहत वालिया को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कैडेट  बालिका  (U-13) वर्ग  -
आहना सिंह ने लावण्या पांडे, पनाश तिवारी, समाया पांडे, युक्ता बैसवाड़े, जीवा तिवारी एवं आशमी अग्निहोत्री को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा युक्ता बैसवाड़े ने लावण्या पांडे को 3-2,पनाश तिवारी, समाया पांडे,जीवा तिवारी एवं आशमी अग्निहोत्री को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

सब जुनियर बालक (U-15) वर्ग --
करण मल्होत्रा, अर्जुन मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर आगे चल रहे हैं ।

जुनियर बालक (U-17) वर्ग -
विशाल डेकाटे, करण मल्होत्रा, अर्जुन मल्होत्रा, एंड्र्यू अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर आगे चल रहे हैं।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं सहायक निर्णायक अरुण बावरिया, एच.एन. पाण्डे हैं।

और भी

शहीद मिंधु कुम्हार स्मृति कबड्डी का प्रतियोगिता समापन कविता बाब के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहीद स्व मिंधु कुम्हार युवा मंच एवं राजीव युवा मितान क्लब ग्राम बेंद्रा नवागाँव द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य  कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच सैलकुमारी कुलदीप ने की। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने युवा क्लब के सदस्यों एवं समस्त ग्राम वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। कबड्डी भारती संस्कृति व परंपरा का एक खेल है जो पुरातन काल से चला आ रहा है जिसकी लोकप्रियता आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो चुकी है जिसमें भारत का दबदबा अभी भी क़ायम हैं। इससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है, जिसे वह अपने करियर के रूप में भी आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम के इस समापन अवसर पर कुंवर सिंह ध्रुव ,रितेश कुलदी, गीतेश प्रजापति ,राजेन्द्र ध्रुव ,श्याम लाल ध्रुव,नरेश पाल ,खिलेश ध्रुव, उमेश साहू एवं राजीव  युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

 

और भी

चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज भारतीय टीम में शामिल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जिंबाब्वे के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह पहला अवसर है जबकि 27 वर्षीय शाहबाज को भारतीय टीम में जगह मिली है। उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है।

बंगाल के बाएं हाथ के इस स्पिनर ने आईपीएल में 16 मैचों में 219 रन बनाए और चार विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।

 
 
 
 
 
 

इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलते समय वाशिंगटन के कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह जिंबाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे। जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

 
और भी

फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है। भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा है।

इस वजह से अब भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्‍व कप टल गया है। इसकी शुरुआत अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अपना तीसरा कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त होने के बावजूद पद नहीं छोड़ने से हुई और अब उसका सबसे बुरा परिणाम भारत पर फीफा प्रतिबंध के रूप में सामने आया।

 
 
 

पटेल ने उच्चतम न्यायालय में 2017 से लंबित मामले का सहारा लेकर शीर्ष अदालत में नए संविधान को लेकर मसला सुलझने तक चुनाव कराने से इंकार कर दिया था। खेल संहिता के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय खेल महासंघ में कोई व्यक्ति अधिकतम 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है और पटेल ने वह अवधि पूरी कर ली थी। इसके बाद मामला अदालत में गया और उससे हस्तक्षेप की मांग की गई। फीफा ने तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी को देखते हुए एआईएफएफ को निलंबित कर दिया।

और भी

बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव, टीम इंडिया के प्रबंधक, झारखंड क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से रांची में निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे।

श्री चौधरी ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष के रूप में भी सेवायें दी। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक संतप्‍त परिवार के प्रति सम्‍वेदना व्‍यक्‍त की है। एक ट्वीट में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्‍हें हमेशा याद किया जायेगा।

और भी

फीफा का फैसला बेहद कड़ा, लेकिन खेल को व्यवस्थित करने का भी मौका: भूटिया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबाल पर प्रतिबंध लगाने के फीफा के फैसले को बेहद कड़ा करार दिया, लेकिन वह इसे देश में इस खेल को व्यवस्थित करने के मौके के रूप में भी देख रहे हैं। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने मंगलवार को तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया और उससे 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए।

भूटिया ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि फीफा ने भारतीय फुटबॉल को प्रतिबंधित कर दिया है और मुझे लगता है कि यह फैसला बेहद कड़ा है। उन्होंने कहा, लेकिन इसके साथ ही मुझे लगता है कि यह अपनी व्यवस्था को सुधारने का बेहतरीन मौका है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सभी हित धारक महासंघ, राज्य संघ साथ आएं और व्यवस्था को सुधारें तथा भारतीय फुटबॉल की बेहतरी के लिए काम करें।

पूर्व भारतीय स्टार शब्बीर अली ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और भारतीय फुटबॉल के लिए करारा झटका बताया। उन्होंने कहा, जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक झटका है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव होने के बाद निलंबन जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। अंडर-17 महिला विश्वकप भारत में ही होना चाहिए और मुझे आशा है कि सभी चीजें अनुकूल होंगी और भारत में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

पूर्व खिलाड़ी मेहताब हुसैन ने इस फैसले के लिए देश में फुटबॉल का संचालन कर रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराया। मेहताब ने कहा, इसके लिए पूर्व अधिकारी और प्रशासकों की समिति (सीओए) दोनों ही जिम्मेदार हैं। जब फीफा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दे दिए थे तो फिर वे किसका इंतजार कर रहे थे। हमने समय गंवाया और अब उसकी सजा भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा, पूर्व अधिकारियों और सीओए में से किसी को नुकसान नहीं होगा। यह खिलाड़ियों और प्रशंसकों का नुकसान है। यह भारतीय फुटबॉल के लिए करारा झटका है।

और भी

सीओए फीफा की शर्तों पर एआईएफएफ के चुनाव कराने के लिए तैयार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फीफा के प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ घंटे बाद ही प्रशासकों की समिति (सीओए) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था की शर्तों के अनुसार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनाव कराने पर सहमत हो गई है।

फीफा ने मंगलवार को भारत को करारा झटका देते हुए तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर एआईएफएफ को निलंबित कर दिया और उससे 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंध थोड़े समय के लिए ही हो सकता है क्योंकि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति चुनावों और नए संविधान को लेकर फीफा की लगभग सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार है। इसलिए अंडर-17 महिला विश्वकप का आयोजन अभी भारत में हो सकता है।

एक शीर्ष सूत्र ने कहा, अधिकारियों को लग रहा है कि प्रतिबंध थोड़े समय के लिए ही रहेगा और चुनाव 28 अगस्त को नहीं लेकिन 15 सितंबर (फीफा की समय सीमा) से पहले कराए जाएंगे। सीओए फीफा की शर्तों के अनुसार चुनाव कराने पर सहमत है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी बचाई जा सकती है।

पता चला है कि सीओए को अभी फीफा के प्रतिबंध की उम्मीद नहीं थी क्योंकि वह विश्व संस्था की जरूरतों के अनुसार आगे बढ़ने के लिए तैयार थे। भारतीय फुटबॉल समुदाय को बुधवार को उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई के फैसले का इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि सीओए, फीफा और खेल मंत्रालय राज्य संघों के प्रतिनिधियों से बने निर्वाचक मंडल के साथ एआईएफएफ के चुनाव कराने पर सहमत हैं। अब इन चुनावों के निर्वाचक मंडल में 36 प्रख्यात खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा।

इससे पहले निर्वाचन अधिकारी ने जिन 36 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी उनमें शब्बीर अली, मनोरंजन भट्टाचार्य, प्रशांत बनर्जी, आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया भी शामिल हैं। पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी (तीन पुरुष और दो महिला) हालांकि प्रस्तावित 22 सदस्यीय कार्यकारी समिति के सदस्य बन सकते हैं और उन्हें मतदान का अधिकार होगा।

 
और भी

IRE vs AFG T20 : एक नज़र आमने-सामने के आंकड़ें पर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने आखिरी और निर्णायक मुकाबले तक पहुंच चुकी है। आयरलैंड और अफगानिस्तान दोनों ने ही अब तक सीरीज में दो-दो मुकाबले जीते हैं, ऐसे में गुरुवार(17 अगस्त) को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बता दें कि अफगानिस्तान ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ कुल 22 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान अफगानी टीम ने 16 और आयरलैंड ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं। 

कुल – 22
आयरलैंड – 05
अफगानिस्तान – 16
टाई – 01

और भी