खेल

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा सेमी-फाइनल की रेस से किया बाहर

दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को लगातार चार हार के बाद जीत मिली है।

पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

 



इस हार के साथ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। फखर ने 74 गेंद में तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 81 रनों की पारी खेली।

 



फखर के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंद पर 2 सिक्स और 9 चौके की मदद से 68 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 21 गेंद पर 26 और इफ्तिखार अहमद 15 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीनों विकेट लिए।

 



इससे पहले बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसके सात मैचों में दो अंक ही हैं। बाकी बचे दो मैचों में जीत के बावजूद उसके छह अंक ही होंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान के अब सात मैचों में छह अंक हो गए हैं। अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

और भी

करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा पाकिस्तान

दिल्ली: सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को यहां जब विश्व कप में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा तो करो या मरो के इस मुकाबले में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा।

पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं। दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं जबकि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं जिससे उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

 

सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने की उम्मीद काफी कम है। साथ ही धीमी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है। भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं।

पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे जो अभी माइनस 0.205 है। बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे।

 

पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया है जबकि गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज छह में से चार मैच में पूरे ओवर खेलने में नाकाम रहे। ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम बांग्लादेश के खिलाफ उसे शुरुआती सफलताएं दिलाएंगे।

 

पाकिस्तान के लिए सबसे सकारात्मक चीज मोहम्मद वसीम जूनियर का प्रदर्शन रहा है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीमार हसन अली की जगह उतरे और विश्व कप में पदार्पण किया। वसीम ने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन डेथ ओवरों में उन्हें केशव महाराज पर काफी दबाव बनाया था।

वसीम के टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट में जूझ रहे बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी निराशा उसके बल्लेबाज रहे हैं जो चार मैच में पूरे 50 ओवर खेलने में भी नाकाम रहे।

कप्तान बाबर आजम भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। बाबर ने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी नजरें बड़े शतक पर होंगी। दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है।

 

टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है।

टीम के छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक हैं और 10 टीम की तालिका में वे नौवें स्थान पर चल रहे हैं। टीम इस प्रकार हैं: पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मेहदी हसन, तास्किन अहमद , मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब। समय: मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

 

 

और भी

90 वर्षीय बैगा महिला ने घर बैठे किया मतदान

मतदान दलों ने घर पहुंचकर कराया चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग व अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्गों का मतदान

कवर्धा:  जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 450 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय के निर्देश पर 33 रूट के लिए 33 मतदान दल बनाए गए है। 30 और 31 अक्टूबर को मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराने के लिए तिथी निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथी अनुसार सोमवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य ग्राम कोमो की 90 वर्षीय बुजुर्ग बैगा महिला ने अपने घर पर ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब उनके गांव में निर्वाचन कराने मतदान दल पहुंचा तो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा। उन्होने चर्चा करते हुए बताया कि घर बैठे मतदान करने का यह उनका जीवन का सुखद पल था। इससे पहले वह हमेशा अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर ही मतदान करती थी। इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई सुविधा मिलने से 80 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग जनों को बहुत राहत और सुविधा मिल रही है। मतदान करने के बाद उस बुजुर्ग बैगा महिला ने पूरे गांव वालों से आगामी 7 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की है। मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। समान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता एवं व्यय प्रेक्षक वेंकन्ना तेजावथ द्वारा ग्राम खैरबना कला में कराए जा रहे 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।  

 


कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए 30 और 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जनमेजय महोबे की उपस्थिति में आज सुबह इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 17 रूट के लिए 17 मतदान दल रवाना किया गया है। 30 अक्टूबर को इन दोनो विधानसभा क्षेत्र से 185 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए सहमति दी थी। देर शाम तक आज के पूरे मतदान दल वापस पहुंच गए।
 


डाकमत पत्र द्वारा किए गए मतदान की जानकारी इस प्रकार है...
 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि 30 अक्टूबर को कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा के बुजुर्ग व दिव्यांग कुल 185 मतदाताओं ने घर बैठकर मतदान करने की सहमति दी थी। इन 185 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए 17 रूट के लिए 17 मतदान दल बनाएं गए थे। इन 185 मतदाताओं में 167 मतदाताओं ने घर बैठे मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 18 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। मतदान नहीं करने वाले 18 मतदातओं में 10 मतदाता की मृत्यु और 08 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को इन दोनों विधानसभा  क्षेत्र के कुल 265 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए 16 मतदान दल एवं रूट बनाए गए है।

विधानसभा पंडरिया
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 58 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता थे। जिसमें 51 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 07 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन सात लोगों में 05 की मृत्यु और 02 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए।

विधानसभा कवर्धा
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 127 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता थे। जिसमें 116 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 लोग मतदान नहीं कर पाए। इन 11 लोगों में 05 की मृत्यु और 06 मतदाता अनुपस्थित पाएं गए।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के पंडरिया एव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए  बीएलओ के माध्यम से सहमति दी है।   सभी रूट में एक मतदान दल 30 एवं 31 अक्टूबर को भ्रमण कर मतदान कराया जाएगा। इन मतदाताओं में विधानसभा-71 पंडरिया से 29 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 130 मतदाता कुल 159 मतदाताओं ने सहमति प्रदान की है जो घर से मतदान करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से 51 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 240 कुल 291 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए सहमति प्रदान की।

 

और भी

भारत अंग्रेजों को हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइल के करीब पहुंची टीम इंडिया

नई  दिल्ली: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और शमी, बुमराह और कुलदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को 100 रन से मात दी। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का 'सिक्स' लगाया है। जबकि इंग्लैंड की ये पाचंवीं हार है। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।   भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट डक आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका।   वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, शुरुआत कुछ खास नहीं। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद पहले पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर महज 35 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम और शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। रोहित ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। उसके बाद रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद शमी आए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर सूर्यकुमार यादव 47 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। तो कुलदीप और जसप्रीत बुमराह के बीच 20 रनों की अहम साझेदारी हुई और दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रहे। साथ ही इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

 

 

और भी

इंग्लैंड व श्रीलंका के लिए करो या मरो स्थिति

दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप में गुरूवार को किसी एक टीम का सपना टूट जाएगा। टूर्नामेंट का 25 मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है।

जहां हारने वाली टीम का सफर वनडे वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा और चाह कर भी वह टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकेगी। एक ओर जहां गत चैंपियन टीम इंग्लैंड को फॉर्म की तलाश है। उन्हें अपने पिछले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका ने उन्हें हराया था। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के बारे में बात करें तो उन्हें अपने पहले तीन मैचों में हार मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने चौथे मैच में नीदरलैंड को हराया।

ये टीमें वर्ल्ड कप से हो चुकी हैं बाहर
वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी टीमों के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में नीदरलैंड और बांग्लादेश का नाम शामिल है। इन दोनों टीम पांच मैच खेले चुकी है और इन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज वर्ल्ड कप से कोई तीसरी टीम भी बाहर हो जाएगी। वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपने आखिरी स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। जहां सेमीफाइनल में भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं। इसके अलावा चौथे स्पोट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे चल रही है। हालांकि उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आज का मैच जीतने वाली टीम से कांट की टक्कर मिलने की उम्मीद है।

आज के मैच में किसका पलड़ा भारी
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़े पर नजर डालें तो दोनों ही टीम एक दूसरे को काफी टक्कर दे रही हैं। जहां दोनों के बीच 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 38 और श्रीलंका ने 36 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों के बीच एक मैच टाई भी हो चुका है। बात करें ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में तो इंग्लैंड और श्रीलंका 11 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इन 11 मैचों में से इंग्लैंड ने 6 जीते हैं जबकि श्रीलंका 5 मौकों पर विजयी रहा है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, कासुन रजिता, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता और चमिका करुणारत्ने।

और भी

Aus vs Ned : वॉर्नर-मैक्सवेल की सेंचुरी ने नीदरलैंड्स को दिया 400 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 400 रन का लक्ष्य दिया। उसने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर का बल्ला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर गरजा। नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले वॉर्नर ने पाक के खिलाफ 163 रनों बनाए थे।


वॉर्नर ने छठा शतक लगाते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। वहीं, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया। वह सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 और मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 106 रन बनाए।

वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नश लाबुशेन ने 62 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 14 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए। मिचेल मार्श नौ और कैमरन ग्रीन आठ रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने एक रन बनाए। नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। बास डी लीडे को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त ने एक विकेट अपने नाम किया।

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।

 

 

और भी

SA vs BAN : क्लिंटन डिकॉक की तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 प्लस

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मैच बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा अनफिट होने के चलते मैच के लिए उपलब्ध नहीं। उनकी जगह आज भी एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं।


अब तक के मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट खोकर 47 ओवर में 337 रन बना लिए है। क्विंटन डिकॉक ने शानदार 174 रन बनाकर वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। पिच पर अभी हेनरिक क्लासेन (79 रन ), डेविड मिलर (2 रन ) डटे हुए हैं।

वहीं, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। उनकी वापसी से तौहिद को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ।लुंगी की जगह लिजार्ड विलियम्स को मौका मिला है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

टीम ने चार मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है।

ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम बड़ा उलटफेर करना चाहेगी, हालांकि साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ बांग्लादेश के लिए जीत आसान नहीं होगी। वहीं, विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान और बांग्लादेश सातवें पायदान पर मौजूद हैं।

अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि अब तक कुल 24 वनडे मैचों में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हुआ हैं। साउथ अफ्रीका ने 18 मैच और बांग्लादेश ने 6 मैच जीते है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते है।

दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान) , हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, रीजा हेंड्रिक्स, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी और लिजार्ड विलियम्स

बांग्लादेश- तनजिद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान।

 

 

और भी

स्पोर्ट्स मीट का समापन, खिलाड़ियों ने जीती ट्रॉफी

जयपुर: प्रतिष्ठा स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरदार पटेल स्मृति स्पोर्ट्स मीट 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ । इसे यूनियन फुटबाल क्लब के बैनर तले मुख्य संरक्षक राजकुमारी दिया कुमारी के नेतृत्व में किया गया । इस प्रतियोगिता में राज्य से पुरुष और महिला फुटबॉल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग / पावरलिफ्टिंग की 90 से अधिक टीमों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को 6 बजे तक संपन्न हुई ।


क्लब के कॉर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी क्राइम राजस्थान श्री प्रफुल कुमार, क्लब के सचिव श्री महिपाल स्वामी ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आइ.ए.एस श्री नरेश कुमार ठकराल, डॉ. अजय सिंह चितौरा, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडिटर- यूनाइटेड बुलेटिन श्री नवेश कुमार पाठक, श्रीमती समृद्धि शर्मा आदि मौजूद रहे । आयोजक श्रीमती अर्पिता माथुर, श्री राज नारायण कबाबड़ी कोच, क्लब कॉर्डिनेटर एवं आयोजक अभिनव स्वामी, आशीष जोहरी आदि ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता को संचालित किया ।

अभिनव ने जानकारी दी की क्लब के सचिव महिपाल स्वामी के प्रयासों ने 2017 से फिर से यह प्रतियोगिता शुरू किया गया और इसमें फुटबॉल के साथ कबड्डी एवम वेटलिफ्टिंग /पावरलिफ्टिंग को भी शामिल किया गया । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के बालक बालिकाओं ने मेडल और ट्रॉफी जीते ।
और भी

जाइंट किलर नीदरलैंड को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी श्रीलंका

नई दिल्ली। खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी नीदरलैंड टीम खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के मैच में इसी लय को कायम रखना चाहेगी। धर्मशाला में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड टीम यह साबित करने की कोशिश में होगी कि उसकी वह जीत कोई तुक्का नहीं थी। नीदरलैंड को हालांकि शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना। दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम का आत्मविश्वास बढा है और इस लय को वह श्रीलंका के खिलाफ भी कायम रखना चाहेगी। स्टार हरफनमौला बास डि लीडे गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी में भी बेहतर करना होगा।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ने डच टीम के लिये टॉनिक का काम किया है और अब उसकी नजरें 12 साल में पहली बार विश्व कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी है। दूसरी ओर श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब है। अभी तक टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई आक्रमण का दारोमदार एक बार फिर दिलशान मदुशंका पर होगा जो अभी तक सात विकेट ले चुके हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद को स्विंग मिला था और अब डच टीम के खिलाफ वह इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है।

ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नीदरलैंड को सावधान रहना होगा। डच टीम को अपने स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्वे से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीलंका और नीदरलैंड का सामना पांच बार हो चुका है और श्रीलंका ने पांचों मैच जीते हैं। इस साल विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को हराया। टीमें : नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और दुशान हेमंता। समय: मैच सुबह 10.30 से शुरू होगा।

 

 

और भी

विराट कोहली की शतकीय पारी के सामने बांग्लादेश ढेर

नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चारों खाने चित कर दिया। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चारों खाने चित कर दिया। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही अंक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 41.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके साथ ही  विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। वहीं शुबमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट झटका। 

वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया।

दूसरी ओर भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।  इस दौरान 9वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। 

वहीं अब 22 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से धर्मशाला में होगा। गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।  

और भी

वर्ल्ड कप में लगातार क्विंटन डी कॉक ने लगाया दूसरा शतक

 नई  दिल्ली: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज यानी 12 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक ठोका।साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लखनऊ में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके चलते उन्होंने एक दमदार शतक भी ठोका। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फीके नजर आ रहे थे। डि कॉक बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खेल रहे थे। उन्होंने 11 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 

ये क्विंटन डि कॉक का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका था। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 103 गेंदों पर 109 रन बना लिए थे, उनकी इस पारी में अभी तक 8 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये ऐलान किया था कि वह इस बड़े टूर्नामेंट के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। 147 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.94 की औसत से 6385 रन बनाए हैं, इस दौरान वनडे में उन्होंने 19 शतक और 30 अर्धशतक भी ठोके हैं। 

 

 

और भी

तीरंदाज अदिति गोपीचंद ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक

हांग्जो:  तीरंदाज अदिति गोपीचंद ने एशियन गेम्स 2022 में महिला कंपाउंड तीरंदाजी में इंडोनेशिया को हराकर कांस्य पदक जीता। वही कल भारतीय हॉकी टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. शुक्रवार (6 अक्टूबर) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने गत चैम्पियन जापान को 5-1 से हराया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागा।

जापान की ओर से इकलौता गोल सेरेन तनाका ने किया. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबले के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो पाया. लंबे इंतजार के बाद खेल के 25वें मिनट में भारत गोल करने में कामयाब रहा. भारत के लिए यह गोल मनप्रीत सिंह ने दागा. हाफटाइम के समय भारत 1-0 से आगे था. फिर तीसरे क्वार्टर में भारत ने दनादन दो गोल किए. 32वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर किया. फिर चार मिनट बाद (36वें मिनट) अमित रोहिदास ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर ही गोल दागा।

 

 

और भी

क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से मिला तलाक

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को क्रिकेटर शिखर धवन को मानसिक क्रूरता के आधार पर उनकी पत्‍नी आयशा मुखर्जी से तलाक दे दिया।पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा किए गए सभी दावों को स्वीकार कर लिया, क्योंकि उनकी पत्‍नी ने आरोपों का विरोध नहीं किया या अपना बचाव नहीं किया।

अदालत ने धवन को हुई मानसिक पीड़ा को स्वीकार किया, जो लंबे समय तक अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर थे। बच्चे की स्थायी हिरासत पर कोई आदेश जारी नहीं करते हुए, अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया और उनके बीच वीडियो कॉल की अनुमति दी।

इसके अलावा, अदालत ने मुखर्जी को शैक्षणिक कैलेंडर के भीतर स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के दौरान बच्चे की भारत यात्रा की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसमें धवन और उसके परिवार के साथ रात भर रहना भी शामिल है।एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में धवन के कद को पहचानते हुए, अदालत ने उनसे अपने बेटे के साथ मुलाक़ात या हिरासत के मामलों, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में अपने समकक्ष से जुड़े मामलों को हल करने में सहायता के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का आग्रह किया।

इससे पहले, अदालतों ने माना था कि अकेले मां के पास बच्चे पर विशेष अधिकार नहीं होता। दोनों ने तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में कानूनी कार्यवाही शुरू की थी।कोर्ट ने बच्चे को भारत लाने पर आपत्ति जताने पर आयशा मुखर्जी को फटकार भी लगाई थी.

और भी

एशियन गेम्स 2023: शॉट पुट में भारत ने जीता गोल्ड

 दिल्ली: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं। भारत के स्टार शॉटपुट थ्रोअर तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

तूर ने इस इवेंट में  भारत को दूसरा ट्रैक और फील्ड स्वर्ण पदक दिलाया। तूर (2018 जकार्ता, 2023 हांग्जो) परदुमन सिंह बराड़ (1954 और 1958), जोगिंदर सिंह (1966 और 1970) और बहादुर सिंह चौहान (1978 और 1982) के बाद अपने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल का बचाव करने वाले चौथे भारतीय शॉट पुटर बन गए हैं।

कैसा रहा तूर का गेम
तूर ने एक शानदार पहली थ्रो के साथ शुरुआत की जो 20 मीटर के निशान के आसपास गिरी, लेकिन इसे नो थ्रो माना गया। उनका दूसरा थ्रो भी खारिज कर दिया गया। तूर ने अपने तीसरे प्रयास में अपना पहला लीगल थ्रो फेंका, जोकि 19.51 मीटर का था, उस समय तक सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा टोलो 19.93 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहले स्थान पर चल रहे थे।

इसके बाद तूर ने गोल्ड मेडल की स्थिति में आने के लिए अपने चौथे प्रयास में 20.06 का भारी थ्रो किया, लेकिन टोलो ने 20.18 मीटर थ्रो के साथ फिर से बढ़त हासिल कर ली। जबकि तूर अपने पांचवें थ्रो में चूक गए, उन्होंने अपने छठे प्रयास में 20.36 मीटर के विशाल थ्रो के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका यह उनका आखिरी थ्रो भी था। सऊदी के टोलो भारतीय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से आगे नहीं निकल सके और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

इंजरी ने किया परेशान
28 वर्षीय तूर ने 2018 में जीते गए गोल्ड मेडल का बचाव करने के प्रबल दावेदार थे। वह व्यक्तिगत इवेंटों में एकमात्र भारतीय एशियाई रिकॉर्ड धारक हैं। तूर की एकमात्र चिंता यह है कि वह पिछले कुछ सालों में चोटिल होते रहे हैं। पंजाब के इस हट्टे-कट्टे एथलीट ने जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर 21.77 मीटर की दूरी तक लोहे की गेंद फेंककर अपना ही एशियाई रिकॉर्ड फिर से लिखा था। जुलाई में बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान उन्हें कमर में चोट लग गई थी, जहां उनका 20.23 मीटर का पहला राउंड थ्रो उन्हें पहला स्थान दिलाने के लिए पर्याप्त था। तूर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया लेकिन कमर की चोट से उबरने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। तूर ने टोक्यो ओलंपिक के ठीक बाद अपने फेंकने वाले हाथ की बाईं कलाई की सर्जरी कराई थी और कहा था कि उनकी कलाई ठीक है। आपको बता दें कि एशियाई खेलों के पहले 18 संस्करणों में भारतीयों ने नौ बार पुरुषों के शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता है।

और भी

भारत ने जीता छठा गोल्ड, शूटिंग में चीन को हराया

दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय शूटिंग टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बाद एक मेडल जीत रही है।

बुधवार को जहां भारतीय महिला खिलाडि़यों ने भारत की झोली में गोल्‍ड डाला था। वहीं आज गुरुवार को भारतीय पुरुष खिलाडि़यों ने गोल्‍ड पर निशाना साधा है। एशियन गेम्स के 5वें दिन सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्‍वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। ये भारत के लिए छठा गोल्ड मेडल है।

एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 5वें दिन भारत की पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने स्‍वर्ण पदक पर निशाना लगाया है। सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा कांटे मुकाबले में चीन की पुरुष टीम को 1 अंक से हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा किया है। इस मुकाबले में भारत ने 1734 अंक हासिल किए हैं तो चीन ने 1733 अंकों के साथ सिल्‍वर मेडल पर संतोष करना पड़ा है। वहीं, वियतनाम ने 1730 अंकों के साथ ब्रांज मेडल जीता है।

वूशु में रोशिबिना ने जीता सिल्‍वर
आज पांचवें दिन भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। रोशिबिना देवी को 60 किलोग्राम महिला कैटेगरी में चीन की खिलाड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह चीन ने इस स्‍पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

भारत के नाम अब 24 पदक
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत को गोल्‍ड महिला क्रिकेट, घुड़सवारी और महिला और पुरुष शूटिंग में प्राप्‍त हुए हैं।

 

 

और भी

भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

हांगझोऊ: भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सिंगापुर को 16-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। स्टार ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने जीएसपी हॉकी स्टेडियम में पूल ए मुकाबले के 24वें मिनट में एक गोल के साथ अपना खाता खोला और फिर 39वें, 40वें और 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

इस मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड अभिषेक, जिन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में नामित किया गया था। उन्होंने भी अपने 50 अंतर्राष्ट्रीय कैप पूरे किए।मंदीप सिंह (12', 30', 51') ने भी हैट्रिक बनाई, जबकि अभिषेक (51', 52') और वरुण कुमार (55', 55') ने दो-दो गोल किए।

वहीं, ललित कुमार उपाध्याय (16'), गुरजंत सिंह (22'), विवेक सागर प्रसाद (23'), मनप्रीत सिंह (37') और शमशेर सिंह (38') ने एक-एक गोल किया। जबकि सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल जकी जुल्कारनैन (53') ने किया।

एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16-0 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब सिंगापुर के खिलाफ भी भारत ने बड़ी जीत हासिल की।

अब भारत गुरुवार को मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन जापान से भिड़ेगा। विश्व में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय हॉकी टीम ने अपने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि क्या भारत जापान के सामने भी अपना दबदबा कायम रखने में सफल होगा या नहीं।

 
और भी

भारत में पहली बार होगी मोटोजीपी रेस

दिल्ली: दो-पहिया मोटरस्पोर्टिंग रेस मोटोजीपी भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विश्व स्तरीय ड्राइवर एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर देंगे, क्योंकि मोटरस्पोर्ट रेस फॉर्मूला 1 के जाने के बाद भारत में वापसी कर रही है। इस बाइक रेसिंग का आयोजन भारत में 22 से 24 सितंबर तक तीन दिनों के लिए किया जाएगा। जहां दुनिया भर के टॉप बाइक रेसर्स नजर आएंगे।

इटली द्वारा सैन मैरिनो जीपी की मेजबानी के बाद रेसिंग का 2023 सीजन 13वें दौर में प्रवेश कर गया है। इटालियन राइडर फ्रांसेस्को बगानिया 283 अंकों के साथ चैंपियनशिप स्टैंडिंग में सबसे आगे हैं और आखिरी रेस विजेता जॉर्ज मार्टिन 247 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चूंकि भारत अपनी पहली मोटोजीपी रेस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए एक नजर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और इसके टिकटों से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में डालें।

ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया के लिए टिकट कैसे बुक करें?
इंडिया ग्रैंड प्रिक्स 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और अभ्यास सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। क्वालीफाइंग और स्प्रिंट रेस शनिवार को होगी, उसके बाद रविवार को मुख्य रेस का आयोजन किया जाएगा। मोटो जीपी लाइव वेन्यू पर देखने के लिए आप बुक माइ शो पर टिकटों को बुक कर सकते हैं। इन टिकटों की प्राइस अलग-अलग है, जो स्टैंड और सर्किट के व्यू पर निर्भर करती हैं।

टिकटों की बिक्री जून 2023 में ही शुरू हो गई थी लेकिन वे अभी भी बिक्री पर हैं। कीमतें 800 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक हैं। साथ ही, फैंस को ग्रेटर नोएडा में रेसिंग एक्शन के सभी तीन दिनों के लिए टिकट मिलेंगे। गौरतलब है कि 800 रुपये और 10000 रुपये के सभी टिकट बिक चुके हैं। बुकिंग के लिए अन्य टिकट अभी भी उपलब्ध हैं - फैंस अपने टिकट 2500 रुपये, 6000 रुपये, 8000 रुपये, 15000 रुपये, 250000 रुपये, 30000 रुपये, 40000 रुपये और 180000 रुपये की रेंज में बुक कर सकते हैं।

घर पर मोटोजीपी कैसे देखें?
फैंस अपने घरों में आराम से लाइव एक्शन भी देख सकते हैं। स्पोर्ट्स 18 के पास MotoGP को प्रसारित करने का प्रसारण अधिकार है, जबकि JioCinema ओटीटी यूजर्स के लिए रेस को लाइवस्ट्रीम करेगा।

और भी

द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हरा कर 3-2 से जीती सीरीज

दिल्ली: एडेन मार्कराम की दमदार बैटिंग के बाद मार्को येनसन और केशव महाराज की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हरा दिया। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली यह उसे काफी चुभने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.1 ओवर में 193 रन बनाकर सिमट गई।

मैच में साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी के लिए 87 गेंद में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मार्करम के अलावा डेविड मिलर ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और 65 गेंद में 63 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में मिलर ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वहीं मार्को येनसन ने 23 गेंद में ताबड़तोड़ 47 बनाए।

गेंदबाजी में भी मार्को येनसन ने किया कमाल
बल्लेबाजी में विस्फोटक पारी खेलने के बाद मार्को येनसन ने गेंदबाजी में कहर ढा दिया। येसन ने 8 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन के साथ 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किया। येनसन की इस घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बिल्कुल भी नहीं संभल पाई। येनसन के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज के खाते में 4 विकेट आए जबकि एंडिले फेहलुकवायो को एक सफलता हाथ लगी।

शुरू के दो मैच हार कर जीता सीरीज
पांच वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी। शुरुआत के दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जो वापसी की उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनडे में क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने तीसरी बार ये कारनामा किया जब वह शुरू के दो मैचों में हार 3-2 से सीरीज को अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2019 में शुरू के दो मैच हारकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था।

और भी