हिंदुस्तान

राज ठाकरे ने पीएम मोदी को दिया बिना शर्त समर्थन

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को देश और इसके युवाओं के भविष्य के लिए एक मजबूत नेतृत्व के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 'बिना शर्त समर्थन' दिया।

यहां गुड़ी पड़वा (महाराष्ट्रियन नववर्ष) रैली में घोषणा करते हुए मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव या इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट की कोई उम्मीद नहीं है।

सभी अटकलों को खारिज करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी की सत्तारूढ़ महायुति या राज्य में सीट-बंटवारे के पहलुओं की कोई चिंता नहीं है।मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने देश और इसके युवाओं के भविष्य के लिए पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में अपने विकल्प खुले रखने का संकेत दिया।

उन्होंने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में जोरदार जयकारों और तालियों के बीच मनसे कार्यकर्ताओं से इस साल अक्टूबर के आसपास होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जुट हो जाने का आह्वान किया।मनसे प्रमुख शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

उम्मीद है कि उनकी यह घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले महायुति के लिए एक मनोवैज्ञानिक बूस्टर के रूप में काम करेगी।यह घटनाक्रम भाजपा के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस द्वारा उम्मीद जताए जाने के एक दिन बाद आया है कि राज ठाकरे महायुति को अपना समर्थन देने की घोषणा करेंगे।

 

 

और भी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

 नाकों पर वाहनों की सघन जांच करने तथा निर्वाचन नियमों का सख्ती से पालन कराने के दिये निर्देश

भोपाल: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिये शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा निर्वाचन सबंधी अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सबन्धी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हो इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग करनी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गर्मियों को देखते हुये मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थायें करने तथा सेक्टर अधिकारियों के पास मेडिकल किट एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।

श्री राजन मंगलवार को होटल कलचुरी में आयोजित जबलपुर संभाग के जिलों में चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी पुलिस अंशुमान सिंह, सयुंक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश  विवेक श्रोत्रिय, आयुक्त जबलपुर संभाग अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा तथा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने जबलपुर संभाग के जिलों की समीक्षा के बाद दोपहर को दूसरे सत्र में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बैठक में आदर्श आचरण संहिता सहित निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे प्रत्येक तत्व पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्यवाही का जिले वार ब्यौरा भी बैठक में लिया। उन्होंने संवेदनशील और वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने तथा मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतों अथवा सूचनाओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

 

 

 

और भी

नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

हरिद्वार: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को सोमवार देर रात हरिद्वार में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अमरजीत नाम का आरोपी ढेर हो गया। अमरजीत पर 16 से अधिक मामले दर्ज थे। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया।

सोमवार देर रात थाना भगवानपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो दोनों भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी हमले में एसटीएफ ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान आखिरकार एसटीएफ ने एक बदमाश को ढेर कर दिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली गई। मृतक का नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू है जो बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित था। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू मारा गया है, जबकि उसका साथी भाग गया।

उन्होंने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी।

और भी

मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के गृह मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को हथियारबंद कमांडो से लैस जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी किए गए अलट के बाद यह कदम उठाया गया है।

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजीव कुमार के खिलाफ दुश्मन देश साजिश रचने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 40-50 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने को कहा है।

यह कदम लोकसभा चुनाव के शुरू होने से पहले उठाया गया है। दरअसल, देशभर में सात चरणों में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर तैयार की गई रिपोर्ट में सीईसी को खतरा बताया गया और रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। अब सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद देशभर में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

और भी

गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा।

मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया। समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने कपाटोद्घान के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियाें के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियाें के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा। प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटन विभाग ने यात्रा व्यवस्थाओं के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त को पांच करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इस राशि को केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों को बेहतर व्यवस्थाओं व सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।

और भी

मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी:  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान एवं मतदान केन्द्रों की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सीईओ जनपदों, सीएमओ से मतदान केन्द्रवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी 1407 मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली, आवश्यक फर्निचर की उपलब्धता के बारे में सीधे अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के लिए पंखे-कूलर के साथ साथ छांव के लिए टेंट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मतदान दलों के 18 एवं 19 अप्रैल को ठहरने, भोजन-पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी मतदान केन्द्रों में आकस्मिक वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए वाटर फ्रुप टेंट की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस पर व्हील चेयर एवं वॉलिंटेयर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय सहित सीईओ जनपद, सीएमओ तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।  

और भी

आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने को लालकिले में बनी प्रयोगशाला : राय

नई दिल्ली: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने कहा है कि यहां लालकिले में एक प्रयोगशाला बनी है और वह आत्मनिर्भर भारत और उन्नत भारत तथा प्रधामनंत्री के सपनों का भारत बनेगा, तो यह उसकी एक प्रयोगशाला होगी।

श्री राय ने यह बात केन्द्र के आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन (एबीसीडी) द्वारा लाल किला परिसर में आयोजित दो दिवसीय ‘क्राफ्ट एंड डिजाइन एक्सचेंज फोरम’ के समापन सत्र में कही। समापन सत्र के मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार ‘पद्मश्री’ बिमान बिहारी दास थे। इस अवसर पर आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी और निदेशक (प्रशासन) डॉ. प्रियंका मिश्रा भी मौजूद थे। गौरतलब है कि एबीसीडी परियोजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री ने दिसंबर, 2023 में किया था।

श्री राय ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि आयोजन स्थल से लाल किले का जितना मनोरम दृश्य दिख रहा है, आत्मनिर्भर भारत का दृश्य भी उतना ही मनोरम होगा। उन्होंने कहा, आत्मनिर्भर भारत के रास्ते में रुकावटें बहुत हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सपना जगाया है और मेरी दृष्टि में सपने का पैदा होना ही जरूरी है। इस संदर्भ में उन्होंने अमेरिका के मार्टिन लूथर किंग जूनियर का उदाहरण दिया, जिन्होंने कहा था- मेरा एक सपना है (आई हैव अ ड्रीम) और यह वाक्य अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष का घोष वाक्य बन गया।

उन्होंने कहा, 17वीं-18वीं शताब्दी में भारत की कला बहुत समृद्ध थी। अगर हम ढाका के मलमल को याद करें, तो उसे ढाका के कारीगर बनाते थे और ऐसी हजारों चीजें थीं, जिसे हमारे यहां के कारीगर बनाते थे। उनके लिए दुनिया का बाजार उपलब्ध था। आज परिस्थियां पलट गई हैं। दुनिया के बाजार का माल भारत में खप रहा है और उसका इस्तेमाल हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत का सपना यह है कि यहां सामान बने और अमेरिका में बिके।

इस अवसर पर प्रख्यात मूर्तिकार श्री बिमान बिहारी दास ने देशज कलाकारों और शिल्पकारों की बेहतरी के उद्देश्य से शुरू की गई एबीसीडी परियोजना के लिए आईजीएनसीए की सराहना करते हुए कहा कि भारत अपने कला और शिल्प के लिए जाना जाता है। आप भारत में कहीं भी चले जाइए, आपको अद्भुत कला और शिल्प के दर्शन हो जाएंगे।

और भी

प्रधानमंत्री मोदी की 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा

बालाघाट: हर बूथ 370 मत, अबकी बार 400 पार, फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार, मोदी हैं तो मुमकिन है। देश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण की गति अविरल रखने के महाभियान को लेकर भारती पारधी ने रविवार को सिवनी जिला के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, सांसद डां ढालसिंह बिसेन, विधायक कमल मर्सकोले, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोमती ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष युवराज रांहगडाले,  जनपद अध्यक्ष आभा जितेंद्र राहंगडाले, लोकसभा प्रभारी अतीत बिसेन, अनिल सहारे, प्रितपाल बघेल, अभिजीत चौहान, मानसिंह सनोदिया, मोनू दीक्षित समेत भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव-गांव में जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाएं और जन संवाद किया। जिसके तहत केकडई,  नांदी,  कल्याणपुर,  अंखीवाडा,  आष्टा,  जाम  इंदौरी,  पांडरवानी, गंगेरूआ,  दुल्हापुर,  झालागोंदी,  दरासीकला,  धोबीसर्रा,  प्रतापपुर,  सारसडोल,  सिल्लौर, चक्की खमरिया, जोगीवाडा,  गवारी,  बेलपेट,  बुड्डी,  सापापार,  बादलपुर,  कुरई,  रिड्डी,   वाहिदाबाद,  रामपुरी,  पिंडरई और पिपरवानी में जन आशीर्वाद लिया। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आम जनमानस से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल, मंगलवार यानि कल बालाघाट के शासकीय उत्कृष्ट, विद्यालय, मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थिति का निमंत्रण दिया।

जीवन भर शुक्रगुजार रहूंगी: भारती पारधी

जगह-जगह मिल रहे अपार जन समर्थन से प्रफुल्लित होकर भारती पारधी ने जनता जनार्दन और भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का स्वागत वंदन, अभिनंदन किया। जहां उन्होंने कहा मुझ जैसे एक सामान्य व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान और विश्वास मिलना कोई मामूली बात नहीं है। जिसके लिए मैं जीवन भर शुक्रगुजार रहूंगी। मैं आशा और उम्मीद को क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। मैं आपको निमंत्रण देने आई हूं कि, 9 अप्रैल को बालाघाट की पावन धारा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इस अवसर पर आम जनमानस की बड़ी संख्या में उपस्थिति हम सबका मार्ग प्रस्तत करेगी। आईए देश को उन्नति और प्रगति के राह में ले जाने वाले विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी का स्वागत, सत्कार करें।

और भी

ED के बाद बंगाल में अब NIA की टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ हमले रुकने का नाम नहीं ले रही है। संदेशखाली में ईडी टीम को निशाना बनाए जाने के बाद अब एनआईए पर हमले की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआईए की टीम पर हमला किया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एनआईए टीम शनिवार को जांच के लिए गई थी। आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई।

एनआईए ने दावा किया कि दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाते समय उन पर हमला किया गया। एनआईए के अधिकारी इलाके में हुए विस्फोट की जांच के लिए भूपतिनगर गए थे। यहां से जब एनआईए की टीम दो लोगों को पकड़कर ले जा रही थी, आरोप है कि उसी समय  ग्रामीणों ने दोनों की रिहाई की मांग करते हुए एनआईए की गाड़ी को घेर लिया और कार पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर भी बरसाए। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में  एनआईए के दो अधिकारियों को मामूली चोट आई हैं।

एनआईए ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने कहा है कि भूपतिनगर में केंद्रीय पुलिस बल का बड़ा जत्था तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि 2 दिसंबर 2022 को भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 2 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे भयानक बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने घटना की जांच अपने हाथ में ली। कोर्ट के आदेश पर विस्फोट की घटना की जांच करने जाने पर एनआईए पर यह हमला हुआ।

और भी

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से संबद्ध एक धन शौधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को उनकी पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष जज कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था।

मंगलवार को सिसौदिया की जमानत अर्जी पर बहस के दौरान उनके वकील ने मामले की जांच पूरी करने में देरी का आरोप लगाया था।सिसौदिया के वकील मोहित माथुर ने तर्क दिया था कि जांच समाप्त होने के 11 महीने बीत जाने के बावजूद, उनके मुवक्किल को कथित रिश्वत के पैसे से जोड़ने का कोई सबूत नहीं मिला है।

माथुर ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष दलीलें पेश कीं, जिसमें उन्होंने सीबीआई के सरकारी वकील की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया।माथुर ने दोहराया था कि अपराध की कथित आय से सरकारी खजाने या निजी उपभोक्ताओं को कोई नुकसान होने की बात साबित नहीं हुई है।

उन्होंने मुकदमे में देरी पर जोर देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का उन्हें अदालत जाने की इजाजत देने वाला आदेश छह महीने पुराना है और जांच अब तक पूरी हो जानी चाहिए थी।एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू को दी गई जमानत का हवाला देते हुए, माथुर ने सिसोदिया की जमानत के लिए दलील देते हुए कहा था कि वह अब प्रभावशाली पद पर नहीं हैं।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताए गए ट्रिपल टेस्ट को पूरा किया और त्वरित सुनवाई का आग्रह किया।माथुर ने आगे कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करने और स्वतंत्रता के किसी भी दुरुपयोग की अनुपस्थिति को देखते हुए, जमानत के लिए सिसोदिया की पात्रता स्थापित हो चुकी है।

ईडी और सीबीआई दोनों ही सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं।इससे पहले, सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा था कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और सिसोदिया को जमानत पर रिहा करने से चल रही जांच में बाधा आ सकती है या उन्हें न्याय से वंचित होना पड़ सकता है।

 

 

और भी

मोहब्बत की दुकान से निकले ये कौन-कौन से फरमान : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के लाठी चलाने की बात अब दिल्ली तक पहुंच गई है। चरणदास महंत ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उसे मानसिक संतुलन खोने का खिताब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहब्बत की दुकान से ये कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं?


सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आपके संज्ञान में यह तथ्य निश्चित रूप से आया होगा कि छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के प्रति एक बार पुनः वैसे ही घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो निरंतर कांग्रेस कहती चली जा रही है। प्रधानमंत्री के प्रति जो ईर्ष्या है, जो द्वेष है, उसके कारण से आ रहे ऐसे बयान निश्चित रूप से भारत की राजनीति के लिए बहुत दुखद संकेत है।

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि चरणदास महंत ने सार्वजनिक मंच पर कहा कि मोदी से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो लाठी मारकर उनका सर फोड़ सके। मैं पूछना चाहता हूं कि ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान हैं? ये कांग्रेस पार्टी तो अपने को गांधी की परंपरा का उत्तराधिकारी स्वघोषित होने का वन एंड एक्सक्लूसिव कॉपीराइट होल्डर होने का दावा करती है, क्या गांधी लाठी इसलिए रखते थे? और इतना ही नहीं है और ये कोई सहज रूप से मुंह से निकला हुआ या फिसला  हुआ शब्द नहीं है, उसके बाद के कई वाक्य में निरंतर इसका एक्सप्लेनेशन व्याख्या की गई है।

 

 

और भी

चुनाव आयोग ने आतिशी को भेजा नोटिस, 8 अप्रैल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता ने उनके करीबी से संपर्क साधा है। उनको बोला है कि आतिशी को अपना करियर बचा के रखना है तो वह जल्द भाजपा में शामिल हो जाएं। आप मंत्री के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और आतिशी को एक नोटिस भेजा है।

आतिशी को सोमवार यानी 8 अप्रैल तो दोपहर तक जवाब देने के लिए कहा है। इससे पहले भाजपा ने आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा था। आतिशी ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर आया है। करीबी व्यक्ति के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है। उन्हें कहा गया है कि भाजपा में शामिल होकर राजनीतिक करिअर बचा लो, अन्यथा महीने भर में ईडी गिरफ्तार कर लेगी। कुछ दिनों में उनके आवास, रिश्तेदारों व परिवार वालों के घर रेड होगी और समन भेजे जाएंगे।

आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि ईडी मेरे घर पर छापेमारी कर सकती है और आने वाले दिनों में मुझे भी जेल में डाला जा सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सौरभ और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा नहीं देंगे।

आतिशी ने आगे कहा है कि भाजपा के एक नेता ने उनके करीबी को बोला है कि भाजपा में शामिल हो जाएं, अन्यथा उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें मालूम हुआ कि भाजपा आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है। इस कड़ी में उनके साथ-साथ सौरव भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा। उनके घरों पर भी रेड की जाएगी और फिर समन भेज कर तलब किया जाएगा। उस दौरान उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है।

और भी

सारे काम छोड़ दो शत-प्रतिशत वोट दो

कमिश्नर के नेतृत्व में निकाली गई कैंडल मार्च, दिया गया मतदान संदेश

शहडोल: कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर के नेतृत्व में जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम खड्डा में मतदान का संदेश देने हेतु कैंडल मार्च निकाली गई। कैंडल मार्च के दौरान सारे काम छोड़ दो शत-प्रतिशत वोट दो, चला चली शत प्रतिशत मतदान करी अपने मन के मान करी जैसे अन्य मतदान संबंधी नारे लगाए गए। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को अपने -अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करें।       इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, नरेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मरावी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।

 

 

और भी

राज्यसभा से रिटायर हुए मनमोहन सिंह, 33 साल तक रहे सांसद

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को राज्यसभा से रिटायर हो गए। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे 91 वर्षीय मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी। मनमोहन सिंह के अलावा वर्तमान सरकार के दो वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों का कार्यकाल भी बुधवार को राज्यसभा में समाप्त हो गया। राज्यसभा सांसद व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो गया।

मनमोहन सिंह लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद रहे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय व प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की। वर्ष 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे। उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

बुधवार को दो केंद्रीय मंत्री भी राज्यसभा से रिटायर्ड हो गए, इनके साथ ही मंगलवार को पांच अन्य केंद्रीय मंत्री राज्यसभा से रिटायर्ड हुए थे। यानि दो दिनों में सात केंद्रीय मंत्री राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन हैं।

इनमें से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुरुगन को छोड़कर बाकी सभी केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्यसभा से रिटायर्ड होने वाले सांसदों में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी शामिल हैं। हालांकि जया बच्चन को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा भेजा है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का भी राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो गया। लेकिन उन्हें फिलहाल राज्यसभा में दोबारा एंट्री नहीं मिली है। अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल से राज्यसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन यहां क्रॉस वोटिंग के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी राज्यसभा से रिटायर्ड हो गए हैं। वह उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो गए हैं। पार्टी ने उन्हे दोबारा राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं किया है।

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह की रिटायरमेंट से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक भावुक पत्र लिखा था। अपने इस पत्र में खड़गे ने कहा कि मनमोहन सिंह ने बहुत समर्पण और निष्ठा से देश सेवा की और गरीबों के लिए काम किया। उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह ऐसे शख्स रहे हैं जिनकी सलाह को वह महत्व देते हैं।

और भी

राहुल गांधी ने वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया

वायनाड: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल भी साथ मौजूद रहे हैं।

वायनाड पहुंच कर दोनों ने कलेक्टरेट तक एक रोड शो किया। राहुल गांधी इस निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन मैदान में हैं।

2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने राज्य में 4.31 लाख वोटों से भारी जीत हासिल की थी। केरल की 20 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

 
और भी

सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की मांग पर लिया संज्ञान

केंद्र-चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव में सभी वीवीपैट पर्चियों की गिनती का अनुरोध करने वाली याचिका पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह अहम निर्णय उस समय आया जब वीवीपीएटी पर्चियों के माध्यम से किसी भी पांच चयनित ईवीएम का सत्यापन किया जाता है।

वोटर वेरिफायबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) वोट सत्यापन प्रणाली है जो मतदाता को यह देखने की अनुमति देती है कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसे उसने वोट दिया है। VVPAT के जरिये मशीन से कागज की पर्ची निकलती है जिसे वोटर देख सकता है।

VVPAT से निकलने वाली इस पर्ची को एक सीलबंद डिब्बे में रखा जाता है और विवाद की स्थिति में इसे खोला जा सकता है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर. गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने सुनाया। इसमें वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती का अनुरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार अग्रवाल के वकीलों की दलीलों का गौर किया गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। मामले में अगली सुनवाई 17 मई को हो सकती है।

और भी

नड्डा से मिले पशुपति पारस, बिहार में NDA के सभी 40 उम्मीदवारों को समर्थन देने का वादा

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस ने उन्हें बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करने और सबकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया है।

जेपी नड्डा ने पशुपति पारस के साथ मुलाकात की तस्वीर को मंगलवार को एक्स पर शेयर करते हुए कहा, एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।

जेपी नड्डा और पशुपति पारस की मुलाकात के दौरान वर्तमान लोकसभा सांसद प्रिंस राज भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के बीच हुए लोकसभा सीटों के बंटवारे में रालोजपा को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से यह साफ नजर आ रहा है कि पशुपति पारस ने फिलहाल एनडीए गठबंधन में ही बने रहने का फैसला किया है। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए एनडीए गठबंधन को समर्थन देने का भी ऐलान किया था।

और भी

भ्रष्टाचारियों के लिए रेड कारपेट बिछा रहे हैं मोदी: राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं लेकिन वह असम से महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचारियों के लिए रेड कारपेट बिछाने का भी काम कर रहे हैं।

श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं पर खुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइज़ी बांट रहे हैं। उन्होंने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए भाजपा कार्यालय में उतनी ही बड़ी रेड कार्पेट बिछा कर उसका स्वागत किया।

उन्होंने कहा ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे संस्थानों को ‘वसूली एजेंट’ बना कर चंदे का धंधा कर रही भाजपा अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है। मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है।

और भी