खेल

एशियन गेम्स 2023: शॉट पुट में भारत ने जीता गोल्ड

 दिल्ली: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं। भारत के स्टार शॉटपुट थ्रोअर तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

तूर ने इस इवेंट में  भारत को दूसरा ट्रैक और फील्ड स्वर्ण पदक दिलाया। तूर (2018 जकार्ता, 2023 हांग्जो) परदुमन सिंह बराड़ (1954 और 1958), जोगिंदर सिंह (1966 और 1970) और बहादुर सिंह चौहान (1978 और 1982) के बाद अपने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल का बचाव करने वाले चौथे भारतीय शॉट पुटर बन गए हैं।

कैसा रहा तूर का गेम
तूर ने एक शानदार पहली थ्रो के साथ शुरुआत की जो 20 मीटर के निशान के आसपास गिरी, लेकिन इसे नो थ्रो माना गया। उनका दूसरा थ्रो भी खारिज कर दिया गया। तूर ने अपने तीसरे प्रयास में अपना पहला लीगल थ्रो फेंका, जोकि 19.51 मीटर का था, उस समय तक सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा टोलो 19.93 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहले स्थान पर चल रहे थे।

इसके बाद तूर ने गोल्ड मेडल की स्थिति में आने के लिए अपने चौथे प्रयास में 20.06 का भारी थ्रो किया, लेकिन टोलो ने 20.18 मीटर थ्रो के साथ फिर से बढ़त हासिल कर ली। जबकि तूर अपने पांचवें थ्रो में चूक गए, उन्होंने अपने छठे प्रयास में 20.36 मीटर के विशाल थ्रो के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका यह उनका आखिरी थ्रो भी था। सऊदी के टोलो भारतीय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से आगे नहीं निकल सके और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

इंजरी ने किया परेशान
28 वर्षीय तूर ने 2018 में जीते गए गोल्ड मेडल का बचाव करने के प्रबल दावेदार थे। वह व्यक्तिगत इवेंटों में एकमात्र भारतीय एशियाई रिकॉर्ड धारक हैं। तूर की एकमात्र चिंता यह है कि वह पिछले कुछ सालों में चोटिल होते रहे हैं। पंजाब के इस हट्टे-कट्टे एथलीट ने जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर 21.77 मीटर की दूरी तक लोहे की गेंद फेंककर अपना ही एशियाई रिकॉर्ड फिर से लिखा था। जुलाई में बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान उन्हें कमर में चोट लग गई थी, जहां उनका 20.23 मीटर का पहला राउंड थ्रो उन्हें पहला स्थान दिलाने के लिए पर्याप्त था। तूर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया लेकिन कमर की चोट से उबरने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। तूर ने टोक्यो ओलंपिक के ठीक बाद अपने फेंकने वाले हाथ की बाईं कलाई की सर्जरी कराई थी और कहा था कि उनकी कलाई ठीक है। आपको बता दें कि एशियाई खेलों के पहले 18 संस्करणों में भारतीयों ने नौ बार पुरुषों के शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता है।

और भी

भारत ने जीता छठा गोल्ड, शूटिंग में चीन को हराया

दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय शूटिंग टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बाद एक मेडल जीत रही है।

बुधवार को जहां भारतीय महिला खिलाडि़यों ने भारत की झोली में गोल्‍ड डाला था। वहीं आज गुरुवार को भारतीय पुरुष खिलाडि़यों ने गोल्‍ड पर निशाना साधा है। एशियन गेम्स के 5वें दिन सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्‍वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। ये भारत के लिए छठा गोल्ड मेडल है।

एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। 5वें दिन भारत की पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने स्‍वर्ण पदक पर निशाना लगाया है। सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा कांटे मुकाबले में चीन की पुरुष टीम को 1 अंक से हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा किया है। इस मुकाबले में भारत ने 1734 अंक हासिल किए हैं तो चीन ने 1733 अंकों के साथ सिल्‍वर मेडल पर संतोष करना पड़ा है। वहीं, वियतनाम ने 1730 अंकों के साथ ब्रांज मेडल जीता है।

वूशु में रोशिबिना ने जीता सिल्‍वर
आज पांचवें दिन भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। रोशिबिना देवी को 60 किलोग्राम महिला कैटेगरी में चीन की खिलाड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह चीन ने इस स्‍पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

भारत के नाम अब 24 पदक
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत को गोल्‍ड महिला क्रिकेट, घुड़सवारी और महिला और पुरुष शूटिंग में प्राप्‍त हुए हैं।

 

 

और भी

भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

हांगझोऊ: भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सिंगापुर को 16-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। स्टार ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने जीएसपी हॉकी स्टेडियम में पूल ए मुकाबले के 24वें मिनट में एक गोल के साथ अपना खाता खोला और फिर 39वें, 40वें और 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

इस मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड अभिषेक, जिन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में नामित किया गया था। उन्होंने भी अपने 50 अंतर्राष्ट्रीय कैप पूरे किए।मंदीप सिंह (12', 30', 51') ने भी हैट्रिक बनाई, जबकि अभिषेक (51', 52') और वरुण कुमार (55', 55') ने दो-दो गोल किए।

वहीं, ललित कुमार उपाध्याय (16'), गुरजंत सिंह (22'), विवेक सागर प्रसाद (23'), मनप्रीत सिंह (37') और शमशेर सिंह (38') ने एक-एक गोल किया। जबकि सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल जकी जुल्कारनैन (53') ने किया।

एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16-0 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब सिंगापुर के खिलाफ भी भारत ने बड़ी जीत हासिल की।

अब भारत गुरुवार को मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन जापान से भिड़ेगा। विश्व में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय हॉकी टीम ने अपने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब, यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि क्या भारत जापान के सामने भी अपना दबदबा कायम रखने में सफल होगा या नहीं।

 
और भी

भारत में पहली बार होगी मोटोजीपी रेस

दिल्ली: दो-पहिया मोटरस्पोर्टिंग रेस मोटोजीपी भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विश्व स्तरीय ड्राइवर एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर देंगे, क्योंकि मोटरस्पोर्ट रेस फॉर्मूला 1 के जाने के बाद भारत में वापसी कर रही है। इस बाइक रेसिंग का आयोजन भारत में 22 से 24 सितंबर तक तीन दिनों के लिए किया जाएगा। जहां दुनिया भर के टॉप बाइक रेसर्स नजर आएंगे।

इटली द्वारा सैन मैरिनो जीपी की मेजबानी के बाद रेसिंग का 2023 सीजन 13वें दौर में प्रवेश कर गया है। इटालियन राइडर फ्रांसेस्को बगानिया 283 अंकों के साथ चैंपियनशिप स्टैंडिंग में सबसे आगे हैं और आखिरी रेस विजेता जॉर्ज मार्टिन 247 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चूंकि भारत अपनी पहली मोटोजीपी रेस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए एक नजर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और इसके टिकटों से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में डालें।

ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया के लिए टिकट कैसे बुक करें?
इंडिया ग्रैंड प्रिक्स 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और अभ्यास सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। क्वालीफाइंग और स्प्रिंट रेस शनिवार को होगी, उसके बाद रविवार को मुख्य रेस का आयोजन किया जाएगा। मोटो जीपी लाइव वेन्यू पर देखने के लिए आप बुक माइ शो पर टिकटों को बुक कर सकते हैं। इन टिकटों की प्राइस अलग-अलग है, जो स्टैंड और सर्किट के व्यू पर निर्भर करती हैं।

टिकटों की बिक्री जून 2023 में ही शुरू हो गई थी लेकिन वे अभी भी बिक्री पर हैं। कीमतें 800 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक हैं। साथ ही, फैंस को ग्रेटर नोएडा में रेसिंग एक्शन के सभी तीन दिनों के लिए टिकट मिलेंगे। गौरतलब है कि 800 रुपये और 10000 रुपये के सभी टिकट बिक चुके हैं। बुकिंग के लिए अन्य टिकट अभी भी उपलब्ध हैं - फैंस अपने टिकट 2500 रुपये, 6000 रुपये, 8000 रुपये, 15000 रुपये, 250000 रुपये, 30000 रुपये, 40000 रुपये और 180000 रुपये की रेंज में बुक कर सकते हैं।

घर पर मोटोजीपी कैसे देखें?
फैंस अपने घरों में आराम से लाइव एक्शन भी देख सकते हैं। स्पोर्ट्स 18 के पास MotoGP को प्रसारित करने का प्रसारण अधिकार है, जबकि JioCinema ओटीटी यूजर्स के लिए रेस को लाइवस्ट्रीम करेगा।

और भी

द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हरा कर 3-2 से जीती सीरीज

दिल्ली: एडेन मार्कराम की दमदार बैटिंग के बाद मार्को येनसन और केशव महाराज की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हरा दिया। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली यह उसे काफी चुभने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.1 ओवर में 193 रन बनाकर सिमट गई।

मैच में साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी के लिए 87 गेंद में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मार्करम के अलावा डेविड मिलर ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और 65 गेंद में 63 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में मिलर ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वहीं मार्को येनसन ने 23 गेंद में ताबड़तोड़ 47 बनाए।

गेंदबाजी में भी मार्को येनसन ने किया कमाल
बल्लेबाजी में विस्फोटक पारी खेलने के बाद मार्को येनसन ने गेंदबाजी में कहर ढा दिया। येसन ने 8 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन के साथ 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किया। येनसन की इस घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बिल्कुल भी नहीं संभल पाई। येनसन के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज के खाते में 4 विकेट आए जबकि एंडिले फेहलुकवायो को एक सफलता हाथ लगी।

शुरू के दो मैच हार कर जीता सीरीज
पांच वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी। शुरुआत के दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जो वापसी की उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनडे में क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने तीसरी बार ये कारनामा किया जब वह शुरू के दो मैचों में हार 3-2 से सीरीज को अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2019 में शुरू के दो मैच हारकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था।

और भी

अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बोपन्ना को सम्मानित किया

लखनऊ: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने देश के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को सम्मानित किया। बोपन्ना शनिवार और रविवार को लखनऊ के गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में मोरक्को के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप-2 प्ले-ऑफ में मोरक्को के खिलाफ विदाई मुकाबला खेलेंगे। भारतीय 43 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते एक नया इतिहास रचा जब वह यूएस ओपन में ग्रैंड स्लैम युगल फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे।

सम्मान समारोह में एआईटीए के अध्यक्ष अनिल जैन, भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल जो भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं, एआईटीए महासचिव अनिल धूपर और अन्य एआईटीए अधिकारी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में मोरक्को के खिलाड़ी भी मौजूद थे। इन मैचों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

और भी

स्टोक्स के तूफान के सामने न्यूजीलैंड ढेर, 181 रन से हराया

दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीमने बुधवार रात केनिंग्टन ओवल में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 181 रन से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। कीवियों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 48.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 368 रन बनाए। टीम की ओर से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (182) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम 39 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 187 रन ही बना सकी और मैच हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। 18 के स्कोर पर विल यंग (12) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। 37 के स्कोर तक आते-आते डेवोन कॉनवे (9), हेनरी निकोल्स (4) और टॉम लैथम (3) भी चलते बने। सबसे बड़ी साझेदारी (57) 7वें विकेट के लिए काइल जैमीसन (14) और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई। फिलिप्स ने 76 गेंदों में 72 रन बनाते हुए संघर्ष किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।

स्टोक्स ने इस मैच के दौरान ही वनडे क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड की ओर से इस प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 19वें बल्लेबाज बने। 93वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मलान दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 4 रन से अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाने से चूके गए। उन्होंने 101.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।

स्टोक्स ने इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जेसन रॉय (180) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 146.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 182 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 22 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाज ने 5.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को चलता किया।

 

 

और भी

भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

बर्मिंघम: भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने यहां चल रहे इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद, मेन इन ब्लू ने मंगलवार को शोपीस इवेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ, भारत ने तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ने पर पूरी ताकत झोंकने की कोशिश करेगा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही और टीम ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। हालाँकि, वेंकटेश्वर राव दुन्ना और सुनील रमेश ने रन आउट किया जिससे इंग्लैंड की पारी का अंततः पतन हो गया। अच्छी स्थिति में दिख रही इंग्लैंड ने विकेट खोना शुरू कर दिया और निर्धारित 20 ओवरों में 147/5 ही बना पाई।

इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ कड़ी रखी। 148 रनों का पीछा करते हुए, भारतीय बल्लेबाजों ने मैच के पांचवें ओवर में एक विकेट खोने के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों को आराम से खेला। उप-कप्तान वेंकटेश्वर राव डुन्ना ने 27 गेंदों में 54 रन बनाकर सुनिश्चित किया कि भारत कभी भी लक्ष्य से बाहर न हो।

अंत में भारत ने मेजबान टीम पर दबदबा बनाते हुए 30 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस बीच, भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है क्योंकि टीम ने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं।

भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम अब बर्मिंघम में आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जबकि महिला टीम उसी दिन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

और भी

झारखंड को मिली सातवीं एशियन विमेंस हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी

रांची: झारखंड को 7वीं एशियन विमेंस हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। यह प्रतिष्ठित इंटरनेशनल टूर्नामेंट पहली बार भारत में हो रहा है। यह टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में आयोजित होगा और झारखंड सरकार इसकी प्रायोजक होगी। इसे लेकर हॉकी इंडिया और झारखंड सरकार के बीच मंगलवार को एमओयू हुआ।

झारखंड सरकार ने आयोजन के लिए हॉकी इंडिया को 10 करोड़ का चेक भी सौंपा। इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन, खेल सचिव मनोज कुमार और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की एवं महासचिव भोलानाथ सिंह मौजूद रहे। एमओयू के बाद टूर्नामेंट के लोगो का विमोचन किया गया। टूर्नामेंट का नाम झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची-2023 होगा।

हॉकी इंडिया की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन जापान, उपविजेता साउथ कोरिया, चीन, मलेशिया, थाईलैंड और मेजबान भारत की टीमें हिस्सा लेंगी। इनके बीच कुल 21 मैच खेले जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला हॉकी टीमों का स्वागत करना, हमारे लिए सम्मान और गर्व की बात होगी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने हॉकी के विकास में झारखंड सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताया। एशियन हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष डातो फुमियो ओगुरा ने कहा कि हम रांची में विश्वस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट के शानदार आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं।

 

 

और भी

अर्शदीप सिंह ने तोड़ दिया बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

  आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, मगर अब अर्शदीप सिंह टी-20 के नए बादशाह बन गए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कहने को तो अर्शदीप सिंह के खाते में एक ही विकेट आया, लेकिन उन्होंने सबसे अहम विकेट लिया। दरअसल, आयरिस ओपनर एंड्रू बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी अर्शदीप सिंह ने एंड्रू को चलता किया और टीम ने राहत की सांस ली। इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने अपने 50 टी-20 विकेट पूरे कर लिए। 

अर्शदीप ने 50 टी-20 विकेट 33 पारियों में चटकाए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था। 

 

और भी

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का देहांत

  जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी रहे हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कैंसर से पीड़ित थे और बीते सालों से उनका इलाज चल रहा था।

एक ऑलराउंडर के रूप में हीथ स्ट्रीक ने 65 टेस्ट मैच और 189 एकदिवसीय मैच खेले। स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका के बड़े अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिवार के मुताबिक, पूर्व क्रिकेट में इस साल मई में कैंसर का पता चला था और अब वे जिंदगी की लड़ाई हार गए।

स्ट्रीक ने 22.35 की औसत से 1990 रन बनाने के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में 28.14 की औसत से 216 विकेट लेने के बाद 2005 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

स्ट्रीक ने 1997 से 2002 तक जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेला। वे देश में क्रिकेटरों की स्वर्णिम पीढ़ी का हिस्सा थे। एक दशक से अधिक के करियर में उन्होंने वनडे और टेस्ट में कुल 4,933 रन बनाए और 455 विकेट लिए।

साल 2000 में हीथ स्ट्रीक टीम के कप्तान बने थे। बाद में उनका क्रिकेट बोर्ड से टकराव हो गया और 2004 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके एक साल बाद उन्होंने 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

2005 में सेवानिवृत्त होने के बाद हीथ स्ट्रीक को 2009 में जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वे ग्रांट फ्लावर और पूर्व ब्रिटिश क्रिकेटर एलन बुचर के साथ कोचिंग दल का हिस्सा थे।

हेनरी ओलोंगा ने जताया दुख
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, आपके साथ खेलना आनंददायक था। जब जिंदगी में गेंदबाजी का मेरा स्पैल खत्म होगा तो आपसे मिलूंगा।

और भी

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, KL राहुल और बुमराह की टीम में वापसी

 एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की ऐलान कर दिया गया है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पर बीसीसीआई के चीफ चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करते हुए बताया टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी , एमडी सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन

शिखर धवन पर सवाल पूछने पर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा इस समय रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन हमारे पसंदीदा ओपनर हैं... शिखर धवन भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। 

और भी

भारत ने टी-20 शृंखला में बनायी अजेय बढ़त

 भारत ने रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद, 58 रन) के शानदार अर्द्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह (15/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत रविवार को दूसरे टी20 में आयरलैंड को 33 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने आयरलैंड के सामने 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी।

गायकवाड़ ने 43 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाये, जबकि संजू सैमसन (26 गेंद, 40 रन), रिंकू सिंह (21 गेंद, 38 रन) और शिवम दूबे (16 गेंद, 22 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये। आयरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू बालबर्नी ने 51 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 72 रन बनाये लेकिन उनका जुझारू प्रयास मेज़बान टीम को जीत दिलाने के लिये नाकाफ़ी साबित हुआ। कप्तान बुमराह ने अपनी फिटनेस और फॉर्म का प्रमाण देते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को भी दो-दो विकेट हासिल हुए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट चटकाया।

 

और भी

वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से रौंदा

  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुक़ाबला रविवार को अमेरिका के फ्लॉरिडा में खेला गया। इस अहम मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। इसके साथ ही पांड्या ने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं वेस्‍टइंडीज की टीम में मैकॉय की जगह अल्‍जारी जोसेफ के रूप में एक महत्‍वपूर्ण बदलाव किया गया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज के सामने 166 रन का लक्ष्‍य रखा। इसके जवाब में विंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारतीय टीम कोई पांच मैचों की टी20 सीरीज हारी है।

 

 
भारत के 166 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। विंडीज का पहला विकेट 12 के स्‍कोर पर गिरा। काइल मेयर्स 5 गेंदों में 10 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। फिर ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के शानदार खेल की बदौलत विंडीज ने पावर प्‍ले में 61 रन बनाए। इसके बाद ब्रैंडन किंग (54) और निकोलस पूरन (46) ने शानदार पारी खेलते हुए वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 12.3 ओवर में 117 रन पर पहुंचा दिया। लेकिन, इसी बीच फिर से बारिश के चलते काफी देर तक मैच रोकना पड़ा।

 

 

तिलक ने पूरन को बनाया अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का पहला शिकार

बारिश के बाद तिलक वर्मा गेंदबाजी करने आए और 14वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर विंडीज को 119 के स्‍कोर पर पूरन के रूप में दूसरा झटका दिया। निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली। भारत को इसके बाद कोई सफलता नहीं मिल सकी और वेस्‍टइंडीज ने ये मुकाबला 18 ओवर में 171 रन बनाकर जीत लिया। शाई होप 13 गेंदों में 22 रन बनाकर रहे तो ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 85 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच जिता दिया।

 

भारत की बेहद खराब शुरुआत

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतक पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने पहला विकेट महज 6 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिया। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन ने यशस्‍वी जायसवाल (5) को कैच एंड बोल्‍ड किया। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 रन के स्‍कोर पर लगा। शुभमन गिल भी 9 रन बनाकर तीसरे ओवर में अकील की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

 

तिलक वर्मा 18 गेंद पर 27 बनाकर लौटे पवेलियन

भारत के दोनों ओपनर के जल्‍द ही पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 6 ओवर में भारत का स्‍कोर 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद भारत को तीसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में 66 के स्‍कोर पर लगा। तिलक 18 गेंदों पर दो छक्‍के और 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर गेंदबाज चेज के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद महज 13 बनाकर संजू सैमसन पूरन गेंद पर विकेट के पीछे पकड़े गए।

 

सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक

एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरा छोर सूर्यकुमार यादव ने संभाले रखा। सूर्य ने कप्‍तान पांड्या के साथ भारत को स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया और फिर सूर्य ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सूर्यकुमार यादव 53 तो हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे थे कि कुछ देर बारिश के चलते मैच बाधित हुआ। इसके बाद हार्दिक ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह 14 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। इस तरह 130 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

 

सूर्या ने खेली 61 रन की पारी

भारत के पांच विकेट गिरने के बाद सूर्या का साथ देने अक्षर पटेल मैदान पर आए। वहीं, दूसरे छोर से सूर्या ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी जारी रखी। लेकिन, 61 के स्‍कोर पर वह जेसन होल्‍डर की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए और 140 के स्‍कोर पर भारत का छठवां विकेट भी गिर गया। इसके बाद 149 के स्‍कोर पर शेपर्ड ने 19वें ओवर में भारत को दो झटके दिए। उन्‍होंने पहले अर्शदीप को तो फिर कुलदीप को अपना शिकार बनाया। फिर 20वें ओवर की सेकंड लास्‍ट गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 165 रन बनाए।

 

पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज हारा भारत

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2019-20) - टीम इंडिया ने 5-0 से जीती सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड (2020-21) - टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2022) - सीरीज 2-2 से ड्रॉ

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022) - टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2023) - वेस्‍टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

 

 

और भी

मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में खबरें सच नहीं : विराट कोहली

 पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि वह फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अपने हर पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय हैं।

उसी रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो प्रत्येक पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी फीस लेते हैं, जो लगभग 26.75 करोड़ रुपये है। उनके प्रतिद्वंद्वी मेस्सी, जो दूसरे स्थान पर हैं, प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट पर 2.56 मिलियन अमरीकी डालर कमाते हैं जो कि 21.49 करोड़ है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 से पहले बीसीसीआई द्वारा आराम दिए जाने के कारण कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं।

और भी

भारत ने फिर जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 भारत में खेला गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने मलेशिया को 4-3 से हार दिया। इस रोमांचक मुकाबले में एक पल ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये खिताब नहीं जीत पाएगी, लेकिन अंतिम के दो क्वार्टर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ये खिताब जीतने में मदद की। आपको बता दें कि भारत ने अब कुल मिलाकर चार बार इस खिताब को जीत लिया है। टीम इंडिया इस खिताब को सबसे ज्यादा बार हासिल करने वाली टीम बन गई है।

 

और भी

वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट फैंस को लगा ये झटका...

 आईसीसी वनडे विश्‍व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बीसीसीआई ने एकदिवसीय विश्‍व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है।


वहीं वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बीच रायपुर में मैच के मेजबानी को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है।

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्‍ड कप का एक भी मैच रायपुर में नहीं खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट फैंस को झटका
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे थे कि रायपुर को वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है। बतादें कि अक्‍टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले जाएंगे। विश्‍व कप के यह मुकाबले भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे।

हालांकि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के अलावा कई इंटरनेशनल स्‍तर के कई मैच खेले जा चुके हैं।

यहां इसी साल 2023 में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इसी वजह से क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे हैं, रायपुर स्‍टेडियम को भी भारतीय टीम के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है।

रायपुर स्‍टेडियम में विश्‍व कप के मैच के खेले जाने की संभावना कम
हालांकि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्‍व कप 2023 के मैच के खेले जाने की संभावना कम जताई जा रही है।

रायपुर स्‍टेडियम को अभी तक बीसीबीआई को नहीं सौंपने को इसके पीछे की मुख्‍य वजह मान रहे हैं।

दरअसल, जानकारों का कहना है, छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को अभी तक लीज पर नहीं सौंपा है। लिहाजा कहा जा रहा है कि जब तक रायपुर स्‍टेडियम स्‍टेट क्रिकेट संघ को लीज पर नहीं सौंपा जाता है, तब तक मैच को लेकर बीसीसीआई रुचि कम दिखाता है।

अब तक रायपुर स्‍टेडियम में हुए ये मैच
वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आइपीएल, वर्ष 2016 से लगातार रणजी ट्राफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैच व बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नवा रायपुर में किया जा चुका है। इसके अलावा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कई मुकाबले खेले गए हैं।

और भी

भारत व वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच 8 को

दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

विंडीज की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। भारत को यह सीरीज बचाने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर भारत हारता है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज पहली बार हारेगा।

भारत के ओपनर फेल
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर्स टी-20 सीरीज में फीके रहे। गिल और ईशान दोनों टी-20 में शरुआती ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन 2 मैच में 33 और शुभमन गिल 2 मैच में 10 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अब करो या मारो मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी अपना जादू नहीं दिखा सके हैं। मिडिल आर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच प्रेशर से भरा होगा। सैमसन अब तक 2 मैच में 19 रन ही बना सके हैं।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव चोटिल हैं। दूसरे टी-20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला था। युजवेंद्र चहल ने 2 मैच में 4 विकेट ले कर शानदार प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर मजबूत
वेस्टइंडीज की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से पहले ही टी-20 के रंग में नजर आ रही है। टीम ने पहले टी-20 आसानी से जीते।

वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर ने पहली 2 जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी टीम को जीत दिलाई। फास्ट बॉलर रोमारियो शेफर्ड ने भी शानदार गेंदबाजी की है।

IPL में कमाल करने वाले काइल मेयर्स अपनी नेशनल टीम के लिए अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए। वनडे सीरीज के बाद उन्होंने पहले दो टी20 में भी 1 और 15 रन बनाए। उन्हें अपना गेम मजबूत करना होगा।

बादल छाए रहेंगे
मौसम सुबह साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर में बादल छाए रहेंगे। बारिश की थोड़ी आशंका है।

पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे टी-20 के दौरान सतह धीमी थी और इसके ऐसे ही बने रहने की आशंका है। पिच स्पिनर्स को टर्न देगी। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय।

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

और भी