शिक्षा

ओपन स्कूल मुख्य-अवसर परीक्षा में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित मुख्य-अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मिलित होने के लिए  प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् 1 से 15 जनवरी 2023 तक राशि रूपये 500/- विलम्ब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

छात्र प्रवेश से सबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र छग राज्य ओपन स्कूल के वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है और अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्रों में जमा कर सकते है।

 



अध्ययन केन्द्रों की सूची कार्यालयीन वेबसाईट www.sos.cg.nic.in में उपलब्ध है।a

और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू स्थगित

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर सह अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन प्रबंधन समिति कोरबा संजीव झा ने इस संबंध में जरूरी सूचना जारी किये है।

वॉक इन इंटरव्यू को अपरिहार्य कारणों से आगामी सूचना पर्यंत स्थगित की गई है। उल्लेखनीय है कि 13 से 15 दिसंबर तक कुल 25 पदों में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।


 

और भी

महावीर इंटरनेशनल ने शाउमा शाला नवागांव में आयोजित किया स्वास्थ्य कैंप

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महावीर इंटरनेशनल रायपुर मेन ने 9 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवागांव में स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया। कैंप में महावीर इंटरनेशनल दिल्ली एवं भारतीय कंटेनर निगम का सहयोग रहा। सुयश हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम पूरे कैंप मैं अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में अध्यक्ष वीर प्रकाश गोलछा। जॉन चेयरमैन डॉक्टर निरंजन हरितवाल। वीर मनोज बोथरा वीर पीयूष डागा वीर मदन तालेड़ा एवं लॉयन शिव कुमार गुप्ता लॉयन सुनील गुप्ता ग्राम सरपंच एवं वहां के नागरिक उपस्थित थे।

 

 

और भी

प्रयास के विद्यार्थियों ने देश के सर्वोच्च संस्थानों में प्रवेश पाकर राज्य का बढ़ाया मान : मंत्री डॉ. टेकाम

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर  शनिवार को रायपुर के नवीन विश्राम गृह परिसर में आयोजित स्वर्गीय राजीव गांधी स्मृति प्रयास आवासीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली 58 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रयास  आवासीय विद्यालय के यह प्रतिभावान विद्यार्थी वर्ष 2021-22 की राष्ट्रीय स्तर की जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में अध्ययन कर रहे हैं। मंत्री डॉ. टेकाम ने इस अवसर पर आईआईटी, एनआईटी, ट्रीपल आईटी और मेडिकल में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 50-50 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा सम्मान समारोह में वर्ष 2021-22 में प्रयास आवासीय विद्यालय की उपलब्धि पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।



मंत्री डॉ. टेकाम ने इस अवसर पर राज्य की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के अधोसंरचना निर्माण के लिए 72 करोड़ 83 लाख 73 हजार रूपए की लागत वाले 32 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें 67 करोड़ 86 लाख 28 हजार रूपए के 29 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 04 करोड़ 97 लाख 45 हजार रूपए के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रयास आवासीय विद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआईटी धनबाद में अध्ययनरत छात्रा कु. मेरिना स्मृति मिंज और आईआईटी रायपुर में अध्ययनरत छात्र मुरली मनोहर वर्मा ने अपने अनुभव भी साझा किए।

मंत्री डॉ. टेकाम ने समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों को आज उनके परिश्रम का इनाम मिल रहा है, जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाए है उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है। चुनौती कोई भी हो प्रयास करने से उसे दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने देश के सर्वोच्च संस्थानों में प्रवेश पाकर राज्य एवं जनजाति का मान बढ़ाया है। बच्चों की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को सराहने का अवसर है। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय राज्य के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र सहित गैर-अनुसूचित क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित जिलोें के आदिवासी उप-योजना क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रारंभ से प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से तैयार करता है, जिससे वे विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतिष्ठापूर्ण संस्थाओं में प्रवेश पाना योग्य बन सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में अब तक प्रयास विद्यालय से 107 आईआईटी, 305 एनआईटी, 916 विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में और 47 विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त का रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2021-22 में प्रयास आवासीय विद्यालयों ने आईआईटी में 10, एनआईटी में 36, ट्रीपल आईटी में 08, मेडिकल कॉलेज में 04 विद्यार्थियों ने और विभिन्न राज्य स्तरीय परीक्षाओं को मिलाकर कुल 451 विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त किया है।

समारोह को अध्यक्ष अनुसूचित आयोग के.पी. खाण्डे, उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग राजकुमारी ने भी संबोधित किया। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास श्रीमती शम्मी आबिदी प्रयास आवासीय विद्यालय योजना का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 

 

और भी

स्कूल की दीवारें भी पढ़ा रही शिक्षा का पाठ

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर इफ्फत आरा और जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय के निर्देशन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर में दीवारों को प्रिंटरिच कराया गया। जिससे शाला का बाहरी वातावरण भी शिक्षा पूर्ण हो। बच्चे शाला आने को उत्साहित रहे एवं स्कूल आने की उत्सुकता बनी रहे।

प्रिंटरिच वातावरण से बच्चे अति उत्साहित हो रहे हैं। विद्यालय के आंतरिक दीवारों के साथ अब बाहरी दीवारों पर भी कार्टून, प्रिंटरिच को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हो रहे है।

वॉल पेटिंग से बच्चे सीख रहे पढ़ना

स्कूल की दीवार में वाल पेंटिग के चलते छात्र अपने पढ़ाई की आधारभूत जानकारी को देख देख कर ही सीख जाते हैं। इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस पेंटिग के माध्यम से बच्चों को सप्ताह के दिनों के नाम, महीनों के नाम, गिनती, पहाड़ा, वर्णमाला जैसे कई जानकारी खेल खेल में ही सीख जाते हैं। कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से इन चीजों को आसानी से सिखाया जाता है।

स्कूल में पदस्थ शिक्षक योगेश कुमार साहू ने बताया इन चित्रों के माध्यम से स्कूल में बच्चों को आसानी से पढ़ाई कराई जा सकती है। साथ ही स्कूल आकर्षक दिखता है। एक लाभ यह भी है की दीवारें भी साफ सुथरी रहती हैं। शाला के प्रधान पाठक ओम प्रकाश वर्मा एवं शिक्षिका मंजू सिंह के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ है।

शिक्षक का काम बेहद सराहनीय : बीईओ

विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने बताया कि शाला में आने वाली राशि का उपयोग शिक्षक वॉल पेंटिंग, शाला के रखरखाव के लिए करें। इसके लिए हमेशा शिक्षकों को कहा जाता है। प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय है।

और भी

पाँच दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था घरघोड़ा में ट्रेड फिटर के प्रशिक्षणार्थी द्वारा पाँच दिवसीय प्रशिक्षण 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक सीएनसी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा जिला रायगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें ट्रेड फिटर के समस्त प्रशिक्षणार्थी उत्साह पूर्वक शामिल हुए एवं पाँच दिवसों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे सीएनसी लेथ, वेल्डिंग मशीनों के मूलभूत जानकारियाँ प्राप्त किए जिसमें ओपीजेयू के केमिकल विभाग के एचओडी सिद्धार्थ चक्रवर्ती एवं आईटीआई घरघोड़ा के अधीक्षक अनिल कुमार कश्यप के तत्वधान से प्रशिक्षण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम ओपीजेयू से डॉ.उमेश विश्वकर्मा, रुपेश कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार देशमुख एवं आईटीआई घरघोड़ा से राजेश पैकरा, भोज केशरवानी एवं संजीव कुमार शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।

 

 

और भी

संसदीय सचिव ने किया स्टेशनरी बैंक का उद्घाटन

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्राथमिक शाला बरपारा में विद्यालय परिवार शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम के जागरूक पालकों द्वारा ऐसे बच्चे जो शाला समय में पेन, कापी, पेंसिल, रबड़ इत्यादि किसी कारणवश नहीं लेकर आ पाते हैं तथा ऐसे बच्चे जो उक्त सामग्रियों को खरीदने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए विद्यालय में स्टेशनरी बैंक का शुभारंभ किया गया है।

इस बैंक का उद्घाटन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूरज गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव लालजी राजवाड़े, कन्नी  लाल, बजरंगी सिंह, हरि राजवाड़े, राजकुमार सिंह, हुलास राजवाड़े शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय के इस पहल का सराहना किया तथा भविष्य में इसका संचालन सतत एवं निरंतर होता रहे इसके लिए सभी ने अपना सहयोग प्रदान करने की सहमति दी। तथा  प्रत्येक शनिवार को बैग लेस डे के अंतर्गत विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान रानू राजवाड़े द्वितीय स्थान पुष्प लता एवं तृतीय स्थान खुशबू रही। सभी बच्चों को संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 

इस कार्यक्रम को दिशा एवं मार्गदर्शन देने में विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू, रवि कण अकेला, फुल केरिया किस्पोट्टा, राम निहोर यादव एवं माध्यमिक शाला बरपारा के प्रधान पाठक एल पी सिंह, पूनम सिंह, इसरत निशा,संकुल समन्वयक चंद्रप्रकाश कुजूर का रहा।

 

 

और भी

छात्राओं को दिया जा रहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र नवापारा, कन्या सूरजपुर व बालक सूरजपुर के कन्या उ.मा.वि., कन्या हाईस्कूल नवापारा, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर मा.शा. बड़कापारा, मा.शा. मानपुर, मा.शा. महगवां, कन्या मा.शा. नवापारा, व मा.शा. तिलसीवां के अघ्यनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) प्रशिक्षण 30 दिवसीय जुड़ो के प्रशिक्षित छात्र, छात्राओं की ओर से दिया जा रहा है।

रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा (सेल्फ  डिफेन्स) प्रशिक्षण के तहत शालाओं में अध्यनरत छात्राओं को न सिर्फ आत्मरक्षा के बारे में सिखाया जाता है, बल्कि सड़क चलते किस तरह दुसरों की मदद करें उसके बारे में विस्तृत जानकारी तथा पंच, किक, ब्लाक, हाथ को छुड़ाना, बाल को छुड़ाना और किसी भी प्रकार की पकड़ से खुद को छुड़ाना आदि सुरक्षा के तमाम दांव पेंच सिखाये जा रहे हैं, जिससे छात्राओं को आत्मसुरक्षा करने में सक्ष्म बनाना है।

 

प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक व प्रशिक्षण प्रभारी महिला शिक्षकों के निगरानी में कराया जाता है, जिसका मांनिटरिंग जिला, ब्लाक व संकुल के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा समय समय पर किया जाता है, जिसके तहत कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर व कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर में प्रशिक्षण का अवलोकन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सूरजपुर से सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे, सुरविन्द कुमार गुर्जर व संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी लिंक के माध्यम से विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक या प्रशिक्षण प्रभारी महिला शिक्षकों की ओर से आनलाईन भरा जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने में संकुल के प्राचार्य लेफ सिंह, अन्नु काण्डे व शंभु प्रसाद निशाद संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अनुजनारायण दुबे व जितेन्द्र साहू अधिक्षिका सुमन वर्मा प्रधान पाठक जाहिदा खान, सलमा खान, मैरी प्रकिस्ता कुजुर, क्रेसेन्सिया मिंज प्रभारी शिक्षक स्वाती रानी सांत्रा, राजकुमारी राजवाड़े, सरिता तिर्की, प्रेजा राय व मन्नुवर हुसैन अंसारी प्रशिक्षक प्रिति सिंह, रितिक द्विवेदी, किषन राजवाड़े, शुभम साहू व नेहा राजवाड़े आदि के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखंडों के माध्यमिक शाला, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के अध्यनरत छात्राओं को दिया जा रहा है।

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में अब वर्ष में दो बार परीक्षा होगी आयोजित

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत वर्ष में अब दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इससे नियमित पढ़ाई से वंचित विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई करना आसान होगा। इसके लिए प्रथम परीक्षा माह अप्रैल व दूसरा परीक्षा माह सितम्बर में आयोजित होगा।

प्राचार्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बार परीक्षा होने से यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह जाता है, तो उसे अगले 6 महीने के भीतर ही पुन: मौका मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक आवेदन फार्म जमा कर सकते है। साथ ही विलंब शुल्क के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इसी प्रकार सितम्बर परीक्षा के लिए आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 16 जनवरी से 30 जून व विलम्ब शुल्क के साथ 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षार्थी वर्ष भर 24 घंटे सातों दिन अध्ययन केन्द्र में मुख्य, अवसर, क्रेडिट, अथवा आर.टी.डी. परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है।

 
और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 25 पदों पर होगी भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू 13 दिसंबर से

 प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और सहायक ग्रेड-3 के कुल 25 पदों पर होगी भर्ती

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा, करतला, कटघोरा, पसान, कोरबी एवं बालको में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू 13 से 15 दिसंबर तक बीआरसी भवन अंधरीकछार कोरबा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से कुल 25 पदों में भर्ती की जाएगी। इन पदों में प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-3 के पद शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि सहायक ग्रेड-3 पद के लिए इंटरव्यू 13 दिसंबर को, प्रधानपाठक मिडिल स्कूल और शिक्षक अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत के पदों में भर्ती के लिए इंटरव्यू 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

 

इसी प्रकार प्रधानपाठक प्राथमिक शाला और सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा। भर्ती के संबंध में विज्ञापन, नियम-शर्तें तथा अन्य जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क एवं कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन का अवलोकन कर सकते हैं।


 

 

और भी

अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने विधानसभा का भ्रमण

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने प्रायोगिक शिक्षण तथा अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से कल विधानसभा का भ्रमण किया. इस अवसर पर विधानसभा के संचालक मनीष शर्मा ने सदन के भीतर विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही और इसके महत्व सहित निर्वाचित सदस्यों के विशेषाधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा तथा प्राध्यापक प्रो. राहुल तिवारी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने विधानसभा परिसर में भ्रमण के दौरान सदन के भीतर की बैठक व्यवस्था के अलावा पुस्तकालय, कार्यमंत्रणा समिति बैठक कक्ष और सेंट्रल हाल का अवलोकन भी किया. विधान सभा के अधिकारी राजेश चौहान ने सेंट्रल हाल के उद्देश्य और यहाँ लगे महापुरुषों के तैल-चित्रों का परिचय दिया।

उन्होंने सेंट्रल हाल के परिक्रमा पथ की दीवारों पर लगे चित्रों की भी विस्तार से जानकारी दी, जिनमें मानव सभ्यता के आरंभ काल से लेकर आधुनिक काल तक के विकास-क्रम को दर्शाया गया है. इस अवसर पर पुस्तकालय में विद्यार्थियों ने भारत के संविधान की मूल पुस्तक की प्रतिलिपि को भी देखा, जिसे उस समय हस्तलिखित तरीके से तैयार किया गया था।

भ्रमण के दूसरे चरण में विधानसभा के समिति कक्ष में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए. चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा भ्रमण को अपने लिए एक यादगार अनुभव बताया. इसके प्रति-उत्तर में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सदन के सत्र के दौरान भी यहाँ की कार्यवाही देखने जरुर आयें, ताकि उन्हें संसदीय रिपोर्टिंग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके।

 

 

और भी

प्राथमिक शाला कोत्तापल्ली और आश्रित ग्राम लोदेड़ में नवीन भवन का निर्माण जारी

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम कोत्तापल्ली एवं उनके आश्रित ग्राम लोदेड़ में प्राथमिक शाला के लिए नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दरअसल, 28 सितंबर को क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा भोपालपटनम क्षेत्र का दौरा किया गया था, जिसमें ग्रामीणों द्वारा स्कूल भवन की स्थिति से अवगत कराने पर प्राथमिक शाला कोत्तापल्ली एवं उनके आश्रित ग्राम लोदेड़ में तत्काल तकनीकी प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने में निर्देश दिए गए थे।

निर्देश के परिपालन में प्रस्तुत प्राक्कलन के आधार पर कार्यालय कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश 28 नवंबर को जारी किया गया। जिसके अर्न्तगत प्रत्येक भवन में 13 लाख इस तरह कुल 26 लाख की लागत राशि की स्वीकृति प्रदाय की गई।

सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम एस बी गौतम ने बताया 6 दिसंबर को सरंपच सचिव सहित स्वयं उपस्थित होकर उप अभियंता द्वारा ले-आउट देकर कार्य प्रारंभ कराया गया। इसके साथ सीईओ ने कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय-सीमा में पूर्ण कराने की बात कही ताकि बच्चों को अच्छी सुविधा मिल सके।

 

 

और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूल में परिवर्तित होंगे हाई स्कूल, कलेक्टर ने लिया जायजा

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले के सभी हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के सभी हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में परिवर्तित करने की तैयारी चल रही है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर विनीत नंदनवार गीदम विकासखंड अंतर्गत कन्या शिक्षा आवासीय परिसर जावंगा व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावंगा पहुंचे। कन्या शिक्षा परिसर व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोनों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल का स्वरूप देते हुए बदला जा रहा है। 

इस दौरान कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण हो रहे कार्यों को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उन्होंने कला डिजाइन और वहां की समरसता को देखते हुए बेहतर कार्य करने को कहा। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कार्य करने निर्देशित किया। इस दौरान बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि आपको हर सुविधा दी जा रही है इसके बदले आप सभी अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन में उन्नति करें साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले में पहले से ही 5 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 1 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित है। अब जिले के सभी हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसमें 18 हाई स्कूलों में कार्य प्रगतिरत है। इस दौरान गीदम जनपद सीईओ अमित भाटिया मौजूद रहे।

और भी

ईको क्लब के प्रभारी शिक्षकों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के स्कूलों में संचालित ईको क्लब के प्रभारी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ईको क्लब प्रभारी शिक्षकों को ईको के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य, लोगों में बच्चों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए किये जाने वाले सार्थक प्रयासों पर चर्चा हुई। 

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण की स्वच्छता व पर्यावरण प्रदूषण व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तार से बताया, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्या अनु कांटे ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए ईको क्लब के क्रियाकलापों के बारे में अपने अनुभव साझा किया। रविन्द्र सिंह देव ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के बने थैले का उपयोग की बात कही। कार्यक्रम में जिले से लगभग दो सौ शिक्षक उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर अजय कुमार यादव, निलेश कुमार मिश्रा व जिले के ईको क्लब समन्वयक कमल किशोर पांडेय ने ईको क्लब के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की ओर से किये जा रहे सराहनीय कार्य के क्लिप्स प्रोजेक्टर की सहायता से प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया, जिससे वो भी प्रेरित हो कार्य करें। ईको क्लब के गठन कर क्रियान्वयन बारे में बताया गया।

 
और भी

मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर डीपीएस की मान्यता रद्द, नहीं होंगे नए एडमिशन

नईदिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल्ली सरकार ने डीपीएस सोसायटी से जुड़े दिल्ली के एक स्कूल को फीस से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए रोहिणी स्थित इस दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की मान्यता रद्द करने का फैसला ले लिया है. मान्यता रद्द होने से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के छात्रों की पढ़ाई पर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि अगले शैक्षणिक वर्ष यानी 2023-24 में नए छात्रों का दाखिला मना कर दिया गया है। 

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने बाकायदा इस बाबत एक आदेश जारी किया है। शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि स्कूल ने फीस बढ़ाने के लिए तय नियमों का उल्लंघन किया है। यही कारण है जिसकी वजह से अब दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है. शिक्षा निदेशालय का कहना है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2022-23 पूरा होने तक स्कूल सामान्य रूप से चल सकेगा। हालांकि इस बीच या फिर नए सत्र में इस स्कूल में कोई नया एडमिशन नहीं होगा. स्कूल को बंद करना होगा. यहां पढ़ रहे छात्रों को अभिभावकों की अनुमति से समीप के अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. स्कूल से जुड़े शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को डीपीएस की अन्य ब्रांच में भेजा जा सकता है। 

हालांकि जिन कमियों के कारण इस स्कूल की मान्यता रद्द की गई है यदि स्कूल उन कमियों को दूर कर लेता है तो स्कूल की मान्यता बहाल की जा सकती है। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक कमियां दूर न करने तक स्कूल की मान्यता रद्द रहेगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक स्कूल को फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय एवं शिक्षा विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बताया कि यह स्कूल सरकारी भूमि पर बना है. स्कूल की भूमि डीडीए की है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक सरकारी भूमि स्कूल के लिए देते समय यह शर्त रखी गई थी कि फीस बढ़ोतरी के पहले स्कूल को इसकी अनुमति लेनी होगी. हालांकि इस स्कूल ने इस नियम का खुलेआम उल्लंघन किया और फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय की अनुमति प्राप्त नहीं की, यही कारण है कि आप इस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। 

दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने के मुद्दे को लेकर काफी सतर्क है और इस संबंध में सरकार ने एक अपना आसपास तो रुख भी सार्वजनिक किया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय का कहना है कि वर्ष 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए या फिर अन्य सरकारी भूमि पर बने सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया था कि वे शिक्षा निदेशालय की अनुमति के बिना फीस वृद्धि न करें। 
 
और भी

नव संकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में सुपर 50 योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत सिर्फ जशपुर जिले के स्थानीय युवक एवं युवतियों दोनों को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नव संकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ पीएससी, छत्तीसगढ़ व्यापम, छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती, एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी भर्ती परीक्षाओं एसएससी, बैंकिंग,रेलवे की तैयारी कर रहे हैं योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ व्यापमं एवं बीएड उत्तीर्ण छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे जिले के स्थानीय युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं, प्रत्येक 4 माह पश्चात अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से भी आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। तैयारी से जिले के युवाओं के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना सुनिश्चित किया जाएगा।

संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने के लिए दैनिक समय सारिणी अनुसार क्लास, होमवर्क, टेस्ट पेपर सीरीज़, स्मार्ट क्लास, ग्रुप डिस्कसन के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। आवेदन पत्र आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल फॉर्म के माध्यम से भर सकते हैं। भरे गए आवेदन पत्र के आधार पर आपसे एक एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा जिसके माध्यम से टॉप 50 का चयन किया जाएगा। एग्जाम जिले के चार केंद्रों शासकीय एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय बगीचा, शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी तथा शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में ऑफलाइन ओएमआर आधारित लिया जाएगा।
और भी

नीट यूजी और आईआईटी की कोचिंग के लिए हर 15 दिन में होंगे निशुल्क मॉक टेस्ट

 आईआईटी जोन इंस्टीट्यूट द्वारा कराया जाएगा मॉक टेस्ट, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतियोगी छात्र-छात्रा अधिकतम संख्या में नीट यूजी एवं आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में चयनित हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। यह मॉक टेस्ट हर 15 दिन में आयोजित किए जाएंगे। मॉक टेस्ट का आयोजन आईआईटी जोन संस्था द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए दुर्ग आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय से अधिकतम संख्या में विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में चयनित हो सके। इसके लिए कोचिंग के साथ ही मॉक टेस्ट की व्यवस्था भी की गई है। मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगियों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की प्रकृति के संबंध में अधिक जानकारी होती है तथा इससे उन्हें तैयारी करने के लिए विशेष दिशा प्राप्त हो जाती है।

 

 

मॉक टेस्ट के माध्यम से वे अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं। हर 15 दिन में आयोजित होने वाले टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगी छात्र छात्रा अपनी तैयारी की दिशा का आकलन कर सकते हैं तथा इससे वे रणनीति बेहतर कर सकते हैं।

और भी

अंकित और ईशा का नीट में हुआ चयन

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नेशनल एलिजिबिलिटी कुम ऐन्ट्रान्स टेस्ट (नीट) 2022 के रिजल्ट  आते ही सेंट जॉन स्कूल में खुशी का मौहाल छा गया। दरअसल इस विद्यालय के 2 मेधावी छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है। अंचित खलखो पिता सिल्वेस्टर खलखो एवं ईशा वारे पिता श्यामलाल वारे सफल रहे। दोनों ही अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं भविष्य के  डॉक्टर बनेगे। दोनों के पालक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ें हैं।

अंचित और ईशा दोनों ने ही अपनी 12तीं तक की पढ़ाई सेंट जोन्स स्कूल में की है। अंचित खलखो को शास. एसबी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग झारखण्ड़ एवं ईशा वारे को सिम्स बिलासपुर मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में आगे की पढ़ाई करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य फ़ा.सुरेश टोप्पो, उप प्राचार्य फ़ा.पीटर बेक एवं संस्था के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।

और भी