छत्तीसगढ़

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गोपा शर्मा ने बच्चों को बताया कि परीक्षा का डर कैसे दूर करें

रायपुर: सिटीजन स्कूल बजरंग नगर आमापारा में 'परीक्षा से भय कैसे दूर करें' विषय पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर गोपा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टिप्स और प्रश्न-उत्तर के माध्यम से मोटिवेट किया। आपको बता दें कि शिक्षिका, न्यूट्रीशनिस्ट, समाजसेविका, हेल्थ काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शर्मा को शैक्षणिक, सांस्कृतिक व साहित्य क्षेत्र में कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड, मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ़ इंडिया अवार्ड मिल चुके हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन ने मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर श्रीमती  गोपा शर्मा का स्वागत माला एवं श्रीफल से किया। इस अवसर पर डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा परीक्षा के भय को दूर करने के लिए परीक्षा हॉल जाने से  पहले मन में उठने वाली तमाम बातें, स्ट्रगल के बारे में भी सरल माध्यम का प्रयोग कर हमें अपने मार्क्स को कैसे अधिक से अधिक ला सके इसमें चर्चा की और पांच पॉइंट्स बताये...

-परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।
- जब आप अच्छी तरह से तैयार होते हैं तो आपको आत्मविश्वास महसूस होता है और डर कम होता है।
- एक अध्ययन योजना बनाएं और उसका पालन करें।
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
- अपने शिक्षकों से सहायता ले यदि आपको किसी विवाद में कठिनाई हो रही हो।

स्कूल की शिक्षिकाओं को भी कैसे अच्छे से अच्छा  बच्चों को परीक्षा के भय को दूर करने की नसीहत दी गयी।

रंगों का त्योहार होली पर शाला परिवार की ओर से डॉक्टर गोपा शर्मा को रंग गुलाल लगाकर बड़े हर्ष उल्लास से रंग पंचमी मनाई गई। अंत में आभार प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ श्रीमती गोपा शर्मा का शाला परिवार एवं शाला संचालक विनोद जैन, प्राचार्य श्रीमती नवनीत जैन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती खुशबू शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शाला की  उपप्रधान अध्यापिका श्रीमती नमिता सोनी , सीनियर शिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा,  शीला यादव ,भावना कंडरा ,अंजली यादव ,लालिमा साहू ,अदिति विश्वकर्मा, खुशबू शर्मा  आदि सभी ने वर्कशाप में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।

और भी

बृजमोहन अग्रवाल ने शुरू किया मंडलों का दौरा मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भर रहे जोश

रायपुर: रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल  ऐतिहासिक जीत के लक्ष्य के साथ चुनावी समर में पूरी तरह उतर चुके हैं भाजपा के अजेय योद्धा कहे जाने वाले बृजमोहन अपने चुनावी कौशल के कारण पूरे प्रदेश में पहले ही चर्चा में रहते हैं रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के पश्चात से ही बृजमोहन सक्रिय हो चुके हैं और विगत दिनों उन्होंने लगातार भाजपा पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुखों की मैराथन बैठके ली और अब उन्होंने चुनाव के अगले पड़ाव में रायपुर लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों में दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया है जिसकी शुरुवात उन्होंने अभनपुर विधानसभा के खोरपा मंडल से की बृजमोहन अग्रवाल आज खोपरा मंडल पहुंचे जहां उन्होंने खोरपा मंडल कार्यालय का उद्घाटन कर मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुवात में कहा की हम सभी को इस लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने हेतु परिश्रम करना है , एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने हेतु भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अब रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल बनकर कार्य करना होगा किसी भी चुनाव में स्वास्थ्य नतीजे जागरूक मतदाताओं के बल पर आते हैं और हम सभी को सबसे पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करना है और इसके लिए सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मंडल और बूथ को पुरस्कृत भी किया जायेगा ।

रायपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के खोरपा मंडल, अभनपुर मंडल, चम्पारण मंडल और नवापारा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनावी रणनीति के संबंध में उनसे चर्चा की।

अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मतदान के समय तेज गर्मी में लोग घर से निकलने में डरेंगे ऐसे में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। कार्यकर्ताओं को लोगों को समझना होगा कि एक दिन कुछ देर की गर्मी सहन करके वो एक नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसलिए सभी को वोट जरूर देना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि,बूथ स्तर पर संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत किया जाए और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों से मिलें और सशक्त भारत के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फूल को वोट दें। अग्रवाल ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता मतदाताओं को भाजपा के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और सरकार के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत लोग न्यूज पेपर और टेलीविजन, रेडियो का इस्तेमाल नहीं करते जिससे भाजपा कमल फूल सरकार के कामों की सही जानकारी नहीं हो पाती।  जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग और सघन जनसंपर्क अभियान चलाएं। जिससे कोई भी मतदाता छूट ने जाए। भाजपा ने युवा, महिला, गरीब, किसान सभी के लिए काम किया है। चाहे वो किसी भी धर्म या वर्ग का हो। ऐसे में लोगों के पास कांग्रेस को वोट देने के लिए कोई कारण नहीं है।

बैठक में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री  चंद्र शेखर साहू, रायपुर लोकसभा प्रभारी  अशोक बजाज, प्रदेश प्रवक्ता  अमित साहू, मंडल अध्यक्ष अभनपुर  अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नवापारा उमेश यादव, मंडल अध्यक्ष खोरपा  पारसमणी साहू, मंडल अध्यक्ष चम्पारण नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य  खेमराज कोसले,  नेहरू लाल साहू, खेलू राम साहू, रवि आर्य वर्मा, श्रीमती देवकी साहू,  अश्वनी साहू समेत विभिन्न पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

और भी

देर से ही सही, पर जीत सत्य की होती है : विजय शर्मा

एक्ट्रोसिटी मामले में दोष मुक्त हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी

कवर्धा: न्यायालय में चल रहे पुराने एक्ट्रोसिटी मामले में कोर्ट ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी को दोष मुक्त करार दिया।

कोर्ट परिसर से बाहर निकल कर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा आम गरीब लोगों का राशन कार्ड नही बन रहा था। गरीब लोग जिनकी जीविका राशन दुकान से मिलने वाली खाद्यान्न सामग्री से चलती है, ऐसे लोगो के लिए एक जन प्रतिनिधि की हैसियत से किसी ऑफिस में जाना और अधिकारियों से बात करना तत्कालीन भूपेश सरकार में अपराध हो गया था। राजनीतिक प्रतिद्वंदता न बढ़ जाये इसलिए तत्कालीन विधायक मोहम्मद अकबर इस तरह के हथकंडे अपनाते थे। लोगो को अलग अलग तरह से परेशान करना प्रताड़ित करना यही तो हुआ पिछले 5 वर्ष के काँग्रेस के कार्यकाल में। लेकिन अंत मे सच्चाई की जीती होती है। इसलिए कहा गया है सत्य मेव जयते। यह शास्त्रोक्त कथन है, प्रमाणित है देर से सही पर सत्य की जीत होती है। न्यायालय ने उक्त प्रकरण में मुझे और कैलाश चंद्रवंशी को दोष मुक्त किया है।

उन्होंने कहा यह फर्जी तरीके से कराई गई एफआईआर थी। तत्कालीन खाद्य निरीक्षक द्वारा पहले पुलिस को सिर्फ सूचना दी गई थी। फिर एक माह बाद उसी खाद्य निरीक्षक द्वारा यह कहकर की जाती सूचक शब्द बोला गया है, दूसरी बार शिकायत की गई थी, जिसमे  एक्ट्रोसिटी का मामला बनाया गया था। न्यायालय ने इस सभी विषयों को देखते हुए मुझे और कैलाश चंद्रवंशी को दोष मुक्त किया है।

उन्होंने कहा हम सामाजिक समरसता के भाव से जीवन जीने वाले लोग है सब का बराबर सम्मान और सबसे अपना पन है । किंतु राजनीतिक प्रेरणा से आधारहीन आरोप लगाए गए थे जिसमें न्यायालय के सेसन कोर्ट और एक्ट्रोसिटी के विशेष कोर्ट में हमे दोष मुक्त किया है ।  मैं न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ ।

उन्होंने बताया कवर्धा में हुए ध्वज विवाद के बाद हमे आरोपी बनाया गया था। ध्वज विवाद प्रकरण में जमानत मिलने के बाद एक्ट्रोसिटी लगाकर 18 दिनों तक जेल भेजा गया। इस प्रकरण में हमे जमानत न मिले, हर संभव प्रयास किया था। कोरोना काल मे तीन वर्ष से कम सजा वालों को जमानत देने के नियम कर तहत जमानत मिली। उस नियम को खत्म करने का रातों रात प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा दर्जनों प्रकरण मुझ पर राजनीतिक कारणों से प्रेरित होकर दर्ज किए गए थे, जिनमें से एक मे मुझे न्यायालय ने दोष मुक्त किया है। न्यायालय के प्रति हम आभार व्यक्त करते है । देर से ही सही पर जीत तो सत्य की ही होती है और न्यायालय पर पूरा भरोसा है ।

इस प्रकरण में विजय शर्मा के साथ वर्तमान जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी पर भी एफ आई आर दर्ज किया गया था इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश चंद्रवंशी ने कहा इस न्याय के बाद एक बार फिर साबित हुआ कॉंग्रेस मो अकबर भय और दबाव की राजनीति करते थे लोगो पर झूठे मुकदमे दर्ज कराते थे।

और भी

लाभांडी में डायरिया का प्रकोप : मरीजों की संख्या 100 के पार

बोर के पानी में मिला ई-कोलाई बैक्टीरिया

रायपुर: लाभांडी के संकल्प सोसायटी में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोसायटी में मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। इस मामले में जांच करने के बाद बोर के पानी में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला है। अब तक सोसायटी के 105 लोग डायरिया से पीड़ित हुए हैं। पानी का लेवल डाउन हो गया है। इसलिए बोर के पानी में बैक्टीरिया मिला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सोसायटी के मरीजों की जांच कर रहा है।

बता दें, 21 मार्च से यहां पर डायरिया फैलना शुरू हुआ था। लाभांडी में मरीजों की संख्या 85 के पार पहुंची थी। लेकिन अब 100 के पार चली गई है। 2 दिन पहले दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रसित बच्चे की मौत हो गई थी। यह बच्चा होली का त्योहार मनाने के लिए घर से निकला तक नहीं था। इस परेशानी की वजह से कई लोग लाभांडी छोड़ने का विचार बना रहे हैं।

कुछ दिनों से डायरिया फैलने की शिकायत मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप भी स्थापित किया गया है। इस कैंप में मरीजों को इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

डायरिया के लक्षण
पेट दर्द होना, बुखार और सिर दर्द, उल्टी आना, कमजोरी महसूस होना...इस तरह के लक्षण अगर आपको या आपके परिवार में किसी को दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। छोटी-मोटी बीमारी सोचकर 2 या 3 दिन इंतजार न करें।

डायरिया हो जाए तो क्या करें
ज्यादा से ज्यादा पानी पीना या फिर नमक और चीनी मिलाकर पानी पीया जा सकता है। पके केले का इस्तेमाल करें। डॉक्टर से एक बार सलाह लेकर ही दवाई लें, वरना इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है। जितना हो सकते आराम करें, ज्यादा धूप में ना निकलें।

और भी

कलेक्टर की उपस्थिति में मतदान दलों का प्रथम रेंडोमाइजेशन

मोहला: कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम रेंडोमाइजेशन किया गया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मतदान दलों के गठन उपरांत रेंडोमाइजेशन किया गया है।

उल्लेखनीय है की विधानसभा क्षेत्र 77 खुज्जी के अंतर्गत 69 मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्र बनाया गया है। मोहला मानपुर विधानसभा में 10 महिला मतदान केंद्र, 01 दिव्यांग मतदान केंद्र एक एवं 5 युवा मतदान केंद्र बनाया गया है। महिला मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र एवं युवा मतदान केंद्र को छोड़कर शेष सभी मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का आज प्रथम रेंडोमाइजेशन किया गया। पीपीआरएस सॉफ्टवेयर के द्वारा 1448 कर्मचारियों का प्रथम रेंडोमाइजेशन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले, सयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, सहायक रिटर्निग अधिकारी राजनांदगाव लोकसभा हेमेंद्र भुआर्य उपस्थित थे।

और भी

नक्सलियों ने फूंका मोबाइल टावर

 कोंडागांव: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल है, तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों का उत्पात भी बढ़ रहा है। बुधवार देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के एक मोबाइल टावर पर आग लगा दी। इतना ही नहीं इन नक्सलियों ने आगजनी के बाद घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए। यह पूरा मामला बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव का बताया जा रहा है।

दरअसल, बीती देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के मोबाइल टावर पर आग लगी दी जिससे मोबाइल टावर का कंट्रोल पैनल जलकर खाक हो गया। इसके बाद आसपास के इलाके में इस आगजनी की घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया। नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल पर एक बैनर पोस्टर भी लगाया।

और भी

नहीं बुझ रही बगावत की आग : कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में उतरे नेता...

कांग्रेस कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी में बगावत की आग बुझने की बजाए और भड़क रही है। कई नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए हैं। पार्टी छोड़ने और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। बुधवार को एक ओर जगदलपुर की महापौर ने 6 पार्षदों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है, तो वहीं बिलासपुर में एक नेता ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल कांग्रेस ने मंगलवार को 5 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की। वहीं बिलासपुर लोकसभा से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस भवन के सामने ही एक कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता का नाम जगदीश प्रसाद कौशिक बताया गया है। कौशिक ने दीवारों पर अपनी मांग को चस्पा कर दिया है। पोस्टर में कौशिक ने लिखा है कि, बिलासपुर लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी क्यों नही बनाया गया..? मेरी तपस्या में क्या कमी रही है? पार्टी हाईकमान (स्टेट+सेंट्रल) समाधान करे। न्याय दो...न्याय का हक मिलने तक आमरण अनशन पर।

और भी

सूखे रंग और गुलाल से आँखों को बचाएं : डॉ. दिनेश मिश्र

निशुल्क 66 वां शिविर 25 मार्च को

रायपुर: वरिष्ठ नेत्र एवं कान्टेक्ट लेन्स विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने होली पर आंखों व अन्य संवेदनशील अंगों को बचाकर रंग खेलने का सलाह दी है। उन्होंने कहा कि होली खेलें जरूर पर आंखों के अंदर में सूखा रंग व गुलाल न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि पहले होली प्राकृतिक वस्तुएं जैसे विभिन्न फूलों, पत्तियों, जड़ों व बीजों से तैयार रंगों से खेली जाती थी जो शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं थे, इन रंगों के तैयार करने में भले ही समय अधिक लगता था तथा कम मात्रा में ही तैयार होते थे। लेकिन ये शारीरिक वातावरण के अनुकूल थे। आजकल बाजार में उपलब्ध रंग-गुलाल कृत्रिम व रासायनिक पदार्थो से बनते है।, जो कम समय में तथा अधिकाधिक मात्रा में बनते हैं, कृत्रिम रंग सस्ते जरूर हैं लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है। कृत्रिम  रंग जिन रासायनिक पदार्थो से बनते है उनके रासायनिक गुणों के अनुरूप अम्लीय-क्षारीय होते हैं। ये केमिकल (रसायन) शरीर की त्वचा, पलकों, आंखों पर दुष्प्रभाव डालते हैं जिससे आंखों व चेहरे में जलन, खुजलाहट, सूजन, दाने आना, एलर्जी होना आदि प्रतिक्रिया होती है। यह प्रभाव अलग अलग व्यक्तियों में भिन्न हो सकता है। रंग व गुलाल में चमक के लिए अभ्रक पीस कर मिलाया जाता है जिससे त्वचा व आंखों में हानि पहुंचती है। वहीं गुलाल में मिट्टी व बारीक पिसी रेत मिलाने से चेहरे व आंख के नाजुक हिस्से में खरोंच हो जाती है।

उन्होंने कहा कि आंख में सूखा रंग, गुलाल जाने से बचाया जावे। यदि आँख के अंदर रंग गुलाल चले जाता है तो आँखों को रगड़े नहीं, बल्कि उसे धीरे से आँखों से निकालने की कोशिश करें। सूखा रंग व गुलाल त्वचा, गालों, पलकों व साथ ही ऑंख की पुतली में रगड़ से जख्म बनाता है तथा रासायनिक पदार्थ के कारण आँख में कंजक्टीवाइटिस तथा रगड़ से कार्नियल अल्सर भी हो सकता है। रंग को सूखे कपड़े, रूमाल से धीरे-धीरे साफ कर लें व पानी से धीरे-धीरे अच्छी तरह से धो लें। रंग की तेज धार, पानी व गुब्बारे जोर से फेंके जाने पर चेहरे पर आंख में चोट लग सकती है। आँख में तेज दर्द, आंसू आने, लालिमा होने व धुंधलापन आने पर रगड़े नहीं बल्कि ऑंख को धोने के बाद समीप के नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श करें। ध्यान रखे गोबर, कोयला, राख, पेन्ट, ग्रीस, डामर, केवाच आदि का प्रयोग करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। बल्कि इनकी एलर्जी, चोट होली के इन्द्रधनुष रंगों को बदरंग कर सकती है। डॉ. दिनेश मिश्र अपने फूल चौक स्थित अस्पताल में 25 मार्च को सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होली में रंग खेलने से होने वाली तकलीफों के नि:शुल्क परामर्श व उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे।

और भी

बड़गांव में आयोजित किया गया स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन

बालोद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव में आज भव्य, वृहद एवं बेहतरीन स्वीप होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के साथ पूरी आत्मीयता के साथ होली खेली। उन्होंने ग्रामीणों एवं मतदाताओं के साथ पूरी आत्मीय भाव के साथ होली खेलकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि आज जिस अपनापन एवं आत्मीय भाव के साथ हम होली का आनंदोत्सव मना रहे हैं। उसी आत्मीय भाव और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ग्राम बड़गांव में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप होली का बेहतरीन आयोजन अत्यंत रोमांचकारी नजर आ रहा था। कार्यक्रम में महिलाएं गोपिकाओं के प्रतीक के रूप में मतदाता जागरूकता के संदेश पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा पलाश के फूल की वर्षा कर अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं महिलाओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति कर ग्रामीणों एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम से अभिभूत होकर कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने मंच से उठकर ग्रामीणों के बीच पहुँचकर होली खेली। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों के साथ कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से होली के रंग में रंग गए थे। कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर गीत-संगीत एवं फाग गीत का पूरे मनोयोग के साथ लुत्फ उठाया। इस दौरान स्वीप होली कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति से ग्रामीण एवं श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए थे। गीत-संगीत से भाव विभोर होकर महिलाओं एवं ग्रामीणों ने खूब होली नृत्य किया।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं का सम्मान कर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पे्ररित किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में दृढ़ आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम बड़गांव में आयोजित इस बेहतरीन स्वीप होली कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य है। उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदाताओं को लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बड़गांव में आयोजित इस स्वीप होली कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज इस आत्मीयता एवं अपनापन के साथ आप सभी स्वीप होली कार्यक्रम में शामिल हुए हंै। इसी तरह आप मतदान तिथि 26 अपै्रल को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के सहुलियत हेतु मतदान के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिला का कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़िया ग्रामीण परिवेश पर आधारित सेल्फी जोन का भी निर्माण किया गया। जिसमें कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी सेल्फी ली। ग्राम बड़गांव में भव्य एवं बेहतरीन स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही रमणीय एवं रोमांचकारी प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम में एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल, जिला पंचायत के उप संचालक आकाश सोनी, तहसीलदार गोविंद सिन्हा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी भगत टोप्पो एवं डीडी मण्डले सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थे।  

और भी

कलेक्टर ने ज़ीरो पॉइंट विधानसभा सड़क निर्माण की गुणवत्ता देख त्वरित गति से निर्माण पूर्ण करने दिये निर्देश

 रायपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शुक्रवार को चुनावी तैयारियों के संबंध में मतदान केंद्रों का दौरा करने निकले थे। इस दौरान विधानसभा ज़ीरो पॉइंट की सड़क  बनाई जा रही थी। जिसको देखकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने श्रमिकों एवं कार्यपालन अभियंता से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सड़क पर कुछ दूर चलकर उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा ज़ीरो पॉइंट बेहद व्यस्त सड़क है जिसमें एक तरफ़ की आवाजाही रोककर निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक बनाया जाये ताकि जानता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं इसका लाभ मिल सके। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और रायपुर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)  नंदकुमार चौबे तथा कार्यपालन अभियंता विशाल त्रिवेदी उपस्थित रहे।

 

 

और भी

स्लीपर सेल वाले बयान से भावुक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा : उनके लिए लगाए थे नारे...

रायपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस पार्टी में आपसी दूरियां बढ़ती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के मैदान में उतरने से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हाईप्रोफाइल हो चला है। लेकिन यहां एक कार्यकर्ता द्वारा प्रत्याशी की मौजूदगी में उन्हें खरी-खरी सुनाए जाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है।


इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पार्टी में स्लीपर सेल होने की बात कही है। बघेल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सरेंद्र दाऊ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि, हमने पार्टी के लिए क्या-क्या नहीं किया, यहां तक कि भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं, उसका आज हमें ये सिला मिल रहा है। दरअसल भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि- कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेसी स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं।

हमने मौका दिया, उसने दुष्प्रचार किया : भूपेश
लोकसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल लगातार सभाएं ले रहे हैं और आम जनता से भी मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेताओं ने राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी बदलने और भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- सभी घटनाक्रम यदि सोमनी (खुटेरी) की बात की जाए तो मैंने तो मौका दिया था, इसमें दुष्प्रचार करने की क्या बात है। इसका मतलब है कि, आपको पार्टी के हित से मतलब नहीं है। आप दुष्प्रचार कर रहे हैं।  

भ्रष्टाचार संबंधी पत्र को बताया साजिश
दूसरी बात जो लेटर लिखा गया है, कांग्रेस पार्टी की अपनी व्यवस्था है, जिसके तहत किसको काम देना है, किसको नहीं देना है, उसकी प्रक्रिया है। उसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का भी हस्ताक्षर होता है, साथ ही जिसको काम दिया जाता है, उसके साथ अग्रीमेंट किया जाता है। सारी प्रकिया की गई है, अब ये जबरदस्ती का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं। कांग्रेस को बदनाम करने के लिए ये सब कर रहे हैं, उसकी नियत कांग्रेस को मजबूत करने की नहीं है। यदि गड़बड़ी है तो आपको प्रॉपर शिकायत करने था, जिसमें कमिटी के गठन होता है और उसकी जांच की जाती।

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के लग रहे आरोप

गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है, लगातार कांग्रेसियों के सुर बगावती नजर आ रहे हैं। बीते दिनों खुटेरी में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी नेता सुरेंद्र दास ने भूपेश बघेल को जमकर खरी-खरी सुनाई और अनदेखी व पक्षपात का आरोप लगाया, जिसके बाद एक कांग्रेसी नेता द्वारा भूपेश बघेल की टिकट वापस लेने के लिए भी पत्र लिखा गया है।

 

 

और भी

कलेक्टर, एसएसपी ने मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद

रायपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह आज मंदिरहसौद के मातृ सदन उच्चतर माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान पहुंचे तो उस समय मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा था। उन्होंने रसोईयों से खाद्य सामाग्री की जानकारी लेते हुए पूछा-कौन सी सब्जी पका रहे है और कितने लोगों के लिए खाया बनाया जा रहा है। इस पर रसोईयों ने जानकारी दी। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. सिंह ने स्वयं उनके द्वारा बनाए गए भोजन को चखा। उनके साथ उपस्थित एसएसपी संतोष सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने मध्याह् भोजन खाया। कलेक्टर डाॅ. सिंह बाहनाकाडी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खाद्य पदार्थ रखने की जानकारी लेते हुए सुरक्षित रखने के निर्देश दिए ।

और भी

दिव्यांगजनों के लिए रैंप का करें इंतजाम, बूथ को बनाएं सुविधाजनक : कलेक्टर

कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने आज आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आरंग अनुविभाग के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिरहसौद में स्थित मातृसदन उच्चतर माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला भवन बाहनाकाड़ी, प्राथमिक शाला भवन जुगेसर के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएं कि मतदाताओं को परेशानी न हो, वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित हो। दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाया जाएं। जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। धूप से बचाव के लिए शेड और पीने के पानी व्यवस्था की जाएं। साथ ही मतदान केंद्रों में महिला और पुरूष के लिए पृथक शौचालय का इंतजाम किया जाएं। कलेक्टर और एसएसपी सभी बूथों वाले कक्षों के भीतर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएं कि इन कक्षों में दो दरवाजे हो और जिसमें एक दरवाजे से भीतर जाकर मतदान करने के पश्चात दूसरे दरवाजे से बाहर निकल आएं। मतदान केंद्र तक पहुंचने का मार्ग अच्छी अवस्था में हो, ताकि मतदाता आसानी से पहुंच सके। एसएसपी ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रखें। आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेट्स की व्यवस्था करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एसडीएम   पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

कोई गबन-घोटाला नहीं हुआ, यह भाजपा के स्लीपर सेल का दुष्प्रचार है : भूपेश

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी तरह का कोई ग़बन या घोटाला नहीं हुआ है। जो भी भुगतान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया वह एक वैधानिक अनुबंध के तहत किया गया। प्रदेश कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी ने जो भी शिकायत की है वह दरअसल भाजपा स्लीपर सेल का दुष्प्रचार है।

बघेल ने कहा है कि पार्टी की अंदरूनी और वैधानिक अनुबंध पर इस तरह की शिकायत करना और फिर उसे मीडिया में प्रचारित प्रसारित करना पार्टी के अनुशासन के ख़लिफ़ है और यह निश्चित तौर पर पार्टी के भीतर रहकर भाजपा के स्लीपर सेल के लिए काम कर रहे लोगों को काम है। इसीलिए भाजपा पार्टी के इस अंदरूनी मामले को इतना तूल भी दे रही है। उन्होंने कहा “मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट और अध्यक्ष दीपक बैज से इस संबंध में बात की है और उनसे अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।”

उन्होंने कहा है कि कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने इस अनुबंध से पहले मुझसे विस्तृत चर्चा की थी और मेरी जानकारी के अनुसार इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष से बाक़ायदा स्वीकृति भी ली गई थी। मुख्यमंत्री के रूप में मेरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए यह अनुबंध हुआ था। हर राजनीतिक दल अपने प्रचार प्रसार के लिए किसी न किसी प्रोफ़ेशनल कंपनी के ज़रिए काम करती है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्रबंधन और अन्य कार्यों के लिए टेसू मीडिया लैब से अनुबंध किया तो यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही हर महीने भुगतान होता रहा। इसलिए यह कहना बेबुनियाद है कि उनको अंधेरे में रखकर कुछ किया गया। जो भी भुगतान हुआ है वह वैधानिक है और इसके लिए टीडीएस काटने और जीएसटी भुगतान जैसी सारी वैधानिक औपचारिकताएं भी पूरी की गई हैं। इस पूरे लेनदेन में किसी तरह की गड़बड़ी होने के कोई आसार ही नहीं हैं।

और भी

ग्राम खुर्सीपार (कबीर मठ नादिया) में होने जा रहा है अनोखा क्रिकेट लीग

क्यों है यह अनोखी (KPL)


खिलाड़ियो ने बताया की यह लीग मैच गाँव में पहली बार हो रहा है और यह होली के सेकंड दिन से दो दिन की होगी जिसमें अनोखी इस लिये है कि इसमें सभी खिलाड़ी ग्राम खुर्सीपार के ही होंगे और इसमें सभी वर्गों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे जिसमें 6 टीम होंगे सभी टीमो के खिलाड़ियो को बराबर बाँट दिया जाएगा । जिसका नाम KPL दिया गया है यह हूबहु आई IPL की तरह ही होगी और लास्ट में जीतने वाली टीम को इनाम और ट्राफ़ी भी दिया जाएगा । इस आयोजन से गाँव के लोगो में काफ़ी उत्साह है क्यों की इसमें सभी वर्ग के खिलाड़ी रहेंगे । इसका उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ाना और गाँव वालों और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है ! 
रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में सभी अपने अपने कामों में व्यस्त रहते है इस आयोजन के माध्यम से वे अपने पुराने मित्रों से मिलेंगे अपने पुराने दिनों को याद करेंगे । 
इस आयोजन का और महत्व यह है कि अधिकांश लोग जो है गाँव से बाहर अपने काम धाम में व्यस्त रहते है और उनका अक्सर त्योहारों में ही गाँव आना होता है तो ओ भी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे अपने मित्रों से मिल सकेंगे । ऐसे आयोजन से आपस में मित्रता बड़ती है और यह आयोजन पूरे गाँव वालों के सहमति से हो रही है जिसमे सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है । 
बता दें की इन दिनों खुर्सीपार की क्रिकेट टीम काफी गाँव में क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाया है पिछला साल और इस साल इनके लिए सही रहा काफ़ी गाँव में ये टीम फाइनल या सेकंड रनर अप आती ही रही है ! (आशीष गंजीर)
और भी

सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें : कलेक्टर

 कवर्धा: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में मतदान के लिए सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर और पुलिस अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया। कलेक्टर महोबे ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर और पुलिस अधिकारी सुयक्त रूप से अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और वहां की सभी मुलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी को दायित्व दिए गए है, इसे पूरा करें।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी मैपिंग और वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन के लिए व्यवस्था का सुदृण होना जरूरी है। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ यह कार्य करेंगे। बैठक एवं सह प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  गीता रायस्त, आरबी देवांगन सहित सेक्टर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने कहा कि कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र सहित वहां की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। मतदाताओं से बातचीत कर वहां की स्थिति की जानकारी रखे तथा विभिन्न गतिविधियों का आकलन करे। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे-पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन के समय मौसम को ध्यान में रखते हुए छाव और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और जिन मतदान केंद्रों में कमी पाई जाती है उसकी जानकारी प्रदान करे तथा जल्द ही व्यवस्था को पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में टीम वर्क के साथ कार्य करना जरूरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम में परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करे।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि मतदान समाग्री प्राप्त करने से लेकर समाग्री वापसी तक सभी कार्य सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी पूर्वक कार्य है। मतदान दलों से समन्वय कर कार्य करना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात मतदान केंद्रों के लिए रवानगी, मतदान के दिन सही समय पर मॉक पोल करवाने, समय-समय मतदान की रिपोर्टिंग, ईवीएम मशीन सहित मतदान दलों की सकुशल वापसी, समय पर पूरा फॉर्मेट का संधारण, सीलिंग सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में बने सेक्टर अधिकारियों से उनके अपने अनुभव के आधार पर आई समस्या पर भी चर्चा किया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन का भी हैंड ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।

और भी

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पर था 5 लाख का इनाम...

मारे गए नक्सलियों के शव समेत सामान बरामद

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाके में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। मृत महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य/ केरलापाल KAMS अध्यक्ष/ एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है। इस महिला नक्सली पर शासन में 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। डोडी लक्खे विभिन्न घटनाओं में शामिल थी और उसके खिलाफ जिला दंतेवाड़ा और सुकमा में 5 अपराध दर्ज हैं।

वहीं दूसरे नक्सली की पहचान गमपुर निवासी लच्छू ग्राम जनताना सरकार अध्यक्ष के रुप में हुई है। शासन द्वारा इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इस पर थाना किरंदुल में एक अपराध दर्ज है। वहीं मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है। इसके तहत 19 मार्च को थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल  गमपुर के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसपर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, सीआरपीएफ बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इस दौरान गमपुर के पहाड़ी इलाकों में एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का शव बरामद किया गया था।

 

 

और भी

छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण में सिर्फ एक सीट पर चुनाव, नामांकन आज से शुरू

 रायपुर: लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। बस्तर लोकसभा के लिए भी पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए संसदीय क्षेत्र मुख्यालय जगदलपुर में कलेक्ट्रेट में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र जमा करने कक्ष बनाया गया है। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले सभी मार्गों में बेरीकेट्स लगाकर बाधा खड़ी की जा रही है। पूरे परिसर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रखा जाएगा।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अधिसूचना के प्रकाशन के बाद निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। अभ्यर्थी आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यम से नामांकन पत्र भर सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है बस्‍तर

बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है, इसलिए यहां अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र नामांकन प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। मतदान का समय अभी तय नहीं किया गया है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान का समय प्रस्तावित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चार सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1,961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर कार्यालयीन दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम

- अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च l

- नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च l

- नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च l

- नाम वापसी की तिथि 30 मार्च l

- मतदान की तिथि 19 अप्रैल l

- मतगणना की तिथि 4 जून l

- सेवा मतदाताओं की संख्या 1,600 l

- मतदान केंद्रों की संख्या 1,957 l

- संगवारी मतदान केंद्र 97 l

- दिव्यांग मतदान केंद्र9 l

- युवा मतदान केंद्र 31

और भी