क्राइम पेट्रोल

नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) वंनाचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है।

इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान अवलम हड़मा के नाम से हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। जहां अवलम हड़मा नाम के एक युवक ने जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था।

इसी दौरान नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल हो गया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली काफी सक्रीय दिखाई दे रहे है। इससे पहले दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी समेत एक वाहन चालक शहीद हो गए।

 

 

और भी

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ़्तार

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है, जबकि इसका सहयोगी जशपुर निवासी है। मुख्य आरोपी अपने सहयोगी के साथ कार से अंबिकापुर आता था और एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले नागरिकों की सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए आहरित कर लेता था। मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है। वह दिल्ली जेल में एक कांट्रेक्टर की हत्या के मामले में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार था और एटीएम टेंपरिंग कर धोखाधड़ी कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अलग-अलग लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकाले जाने के अपराध दर्ज थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम रांची झारखंड के लिए रवाना हुई थी।

ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत संयुक्त टीम द्वारा एटीएम अदला-बदली करने के मामले में शातिर आरोपी मुकेश कुमार सोनी निवासी धुर्वा रांची झारखण्ड के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश की जानकारी लगते ही आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर बिहार की ओर भाग रहा था। इस पर संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता एवं सजगता से 200 किमी पीछा कर घेराबंदी कर आरोपी को छतरपुर झारखण्ड में पकड़ा गया।

 

 

और भी

व्यापारी के आत्महत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार

बस्तर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने व्यापारी के आत्महत्या मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला एक साल पूर्व की है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पत्नी द्वारा लगातार अपने पति को शारीरिक मानसिक प्रताड़ना कर रही थी। जिससे तंग आकर व्यापारी ने खुदकुशी की थी।

मृतक एल त्रिनाथ राव के पास सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड के आधार पर मृतक के बेटे एल सुधीर राव ने पुलिस थाने में शिकायत की थी। इससे पहले भी मृतक कई बार जान देने की कोशिश कर चूका था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने व्यापारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

और भी

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला पूर्व हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला पूर्व हिस्ट्रीशीटर राकेश बैस और उसका सहयोगी ओम नारायण पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थी सहित कुल 10 लोगों से 35 लाख की ठगी की थी। आरोपी राकेश बैस थाना डीडी नगर का पूर्व हिस्ट्रीशीटर है।

उसके खिलाफ थाना डीडीनगर, पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, उद्यापन सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह जेल जा चुका है।

प्रार्थी रामनारायण राजपूत ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहता है। प्रार्थी सीआइएसएफ में आरक्षक के पद पर वर्ष 2018 में रायपुर एयरपोर्ट में पदस्थ था। इसी दौरान मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खाद्य निरीक्षक, अन्य विभागों में भर्ती के लिए 2021-2022 में नियुक्ति पद निकला था। इसमें प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न व्यापम के पदों के लिए आवेदन किया। भर्ती परीक्षा चालू थी।

इसी दौरान प्रार्थी के परिवार के अन्य सदस्य प्रार्थी के घर जाकर नौकरी के संबंध में प्रार्थी के पड़ोसी राकेश सिंह बैस से चर्चा किए तब राकेश सिंह बैस ने प्रार्थी से कहा कि उसकी बहुत ऊपर तक पहचान है, मैं तुम्हारे रिश्तेदारों को नौकरी में लगवा दूंगा। जिसके लिए पैसे देने होंगे।

प्रार्थी उसके झांसे में आ गया और अलग-अलग किश्तों में कुल 35 लाख रुपये दे दिए।

रिजल्ट आने के बाद नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी ने राकेश से पैसे की मांग की तो आरोपित राकेश कुमार बैस लगातार गुमराह करने लगा। एक वर्ष बीतने के बाद भी पैसे नहीं दिए। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।

 

 

और भी

दंपति की हत्या करने के वाले तीन लोगों को सजा-ए-मौत

जबलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) जबलपुर की एक अदालत ने 2021 में शहर के करीब रहने वाले एक दंपति की हत्या करने के मामले में तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश अनिल चौधरी ने इस हत्याकांड को ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ मानते हुए गुरुवार को तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी और मीडिया प्रभारी भागवत उइके ने बताया कि अदालत ने दोषियों को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया और कहा कि उनका अपराध रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में आता है।

उन्होंने कहा कि अदालत ने पुष्पराज कुशवाह और उनकी पत्नी नीलम की हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद तीनों दोषियों – रवि कुशवाह, राजा कुशवाह और विनय कुशवाह को दो बार मौत की सजा सुनाई।

तीनों हत्यारों ने 14 जून, 2021 को झगड़े के दौरान अपने परिजनों को बचाने आए दंपति को चाकू मार दिया था। उइके ने कहा कि घायल पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

मामले के विवरण के अनुसार, तीनों दोषी पुष्पराज के भाई गोलू के घर में घुस गए और विवाद को लेकर उसे, उसकी पत्नी और उनके पांच वर्षीय बेटे प्रतीक को चाकू मार दिया था। ये सभी जबलपुर के गोरखपुर मोहल्ले में रहते थे। जब पुष्पराज और उसकी पत्नी गोलू और उसके परिवार को बचाने आए तो आरोपी ने दंपति पर भी चाकू से हमलाकर मार डाला था।

अदालत ने तीनों को आईपीसी की धारा 450 (आजीवन कारावास के साथ दंडनीय अपराध करने के लिए घर में अतिचार), धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 34 (साझा इरादा), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियार या चोट पहुंचाना) के तहत भी दोषी ठहराया। उइके ने कहा, इन मामलों पर सजा साथ-साथ चलेगी।

और भी

शार्प शूटर की पुलिस ने निकाली हेकड़ी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सोशल मीडिया पर खुद को डॉन समझने वाले संभल जायें !..बिलासपुर पुलिस की नजर आप पर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप पर रील बनाकर शेयर करने का जबरदस्त क्रेज चला हुआ है।

कोई स्टंट करते हुए रील्स बनाता है, तो कोई हथियारों को लहराकर खुद को डॉन बताता है। कई बार घटनाएं भी घटी, कई दफा कार्रवाई भी हुई, बावजूद आये दिन ऐसे रील्स बन रहे हैं। अब बिलासपुर पुलिस इंस्टा-फेसबुक सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रख रही है।

हथियारों व आपत्तिजनक सामानों को प्रदर्शित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर अब पुलिस शिकंजा कस रही है।

पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर में अमन सोनकर नाम के युवक ने शार्प शूटर नाम से ग्रुप बनाया और उसमें हथियारों के साथ अपने वीडियो और रिल्स पोस्ट की।

बिलासपुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया और आईडी धारकों को चिन्हांकित किया और पकड़कर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स नहीं बनाने की समझाईश दी।

इस मामले में आईडी धारकों ने खुद का माफीनामा विडियों बनाकर अपने प्रोफाईल आई.डी. में पोस्ट किया गया।

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के मुताबिक बिलासपुर पुलिस लगातार सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रख रही है। पहली बार उन्हें समझाईश दी जा रही है और माफीनामा का वीडियो बनाकर उनके सोशल मीडिया में पोस्ट कराया जा रहा है।

अगली बार अगर इस तरह की गलती को दोहराया जाता है तो कार्रवाई भी जा रही है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वाले कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई तथा नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफॉर्मों पर प्रोफाईल आई.डी. बनाते हुए ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

 

और भी

मशीनरी खरीदी के नाम पर महिला ने की लाखों रूपए की ठगी, जुर्म दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में सिगरेट बनाने की मशीनरी खरीदी  करने के नाम पर महिला ने लाखों रूपए की ठगी की है।  ये मामला गंज थाना का है।  

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला लीलादेवी परमार ने पिड़ित विवेक बलीराम वरेटवार के स्वामित्य के सिगरेट निर्माण संबंधी मशीनरी खरीदी करने का सौदा किया और 5 लाख रूपए टोकन दिया। 

महिला ने पीड़ित से मशीन लेने के बाद शेष राशि न देकर धोखाधडी किया।

पुलसि ने महिला के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 ते तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे जाँच चल रही है।

 

 

और भी

बटनदार चाकू के साथ गोलू गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने 27 अप्रैल को थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित संतोषी नगर ओव्हरब्रीज के नीचे हाथ में बटनदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी कामेश ऊर्फ गोलू बंजारे पिता चन्द्रेश बंजारे उम्र 22 साल निवासी दुर्गापारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखा 1 बटनदार चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 195/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

 

 

और भी

दिल्ली पुलिस ने वांछित कुख्यात गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तिहाड़ जेल में प्रिंस तेवतिया की हत्या का बदला लेने की साजिश रच रहे एक कुख्यात गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। संगम विहार निवासी विक्रांत उर्फ मेंटल (25) ने हाल ही में प्रिंस तेवतिया के गिरोह को अपने कब्जे में लिया था। वह हत्या समेत तीन मामलों में वांछित था। पुलिस ने विक्रांत के कब्जे से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन देसी पिस्टल और 16 गोलियां बरामद की हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रिंस तेवतिया की 14 अप्रैल को तिहाड़ में अतातुर रहमान और रोहित चौधरी गिरोह के द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद विक्रांत बदला लेने की फिराक में था।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि तेवतिया की हत्या के बाद गैंगवार की संभावना को देखते हुए दिल्ली/एनसीआर में फायरिंग, हत्या और रंगदारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सक्रिय गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा कि पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि राजकुमार तेवतिया की हत्या का बदला लेने के लिए विक्रांत रोहित चौधरी गिरोह के सदस्यों को खत्म करने की योजना बना रहा था और नंदू गिरोह का संदीप छिकारा उसकी मदद कर रहा था।

टीम को तब एक सूचना मिली कि विक्रांत हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप के साथ बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर आएगा, जिसे वह प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए अपने गिरोह के सदस्यों को वितरित करेगा। इस पर जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया।

विक्रांत प्रिंस तेवतिया के गिरोह में शामिल हो गया था और उसने अपने साथियों हरि किशन, हनी रावत के साथ मिलकर एक सिंडिकेट बनाया और जघन्य अपराध करने लगा।

जून 2020 में, विक्रांत और उसके साथियों, जिनमें प्रिंस, हरि, हनी और अन्य शामिल थे, ने संपत्ति विवाद के कारण दिल्ली के वजीराबाद में राकेश चौहान की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

उसी दिन, गिरोह के सरगना तेवतिया के आदेश पर, विक्रांत और उसके साथियों ने कथित तौर पर दक्ष पर गोलियां चलाईं, जिसने उन्हें जबरन वसूली के लिए रिपोर्ट करने की धमकी दी थी।

विशेष सीपी ने कहा, विक्रांत को छोड़कर सभी आरोपी पहले ही दोनों मामलों में पकड़े जा चुके थे, मामला दर्ज होने के बाद से ही विक्रांत फरार चल रहा था।

और भी

घर से मोबाइल चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) रायपुर की उरला थाना पुलिस ने घर से 3 मोबाइल फोन चुराने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम अछोली का है।


जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठा निवासी रविन्दर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई का मकान ग्राम अछोली में बन रहा है, जिसकी वह देख-रेख कर रहा है। 23 अप्रैल की रात्रि प्रार्थी अपने तीन मोबाईल को बेड के ऊपर रखकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो मोबाईल बेड के ऊपर नहीं था। प्रार्थी के मोबाईल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.174/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद उरला पुलिस द्वारा प्रार्थी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और अपनी खोजबीन में लग गई। प्रार्थी की बताई जानकारी व मुखबीर सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध लोगों को चिन्हाकिंत कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। गहन पूछताछ करने पर आरोपियों ने घर से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन नग मोबाईल कीमती 40000/-रू बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी पुराना बदमाश है जिसका पूर्व में भी थाना में अपराध दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी
करण पाल उर्फ बठवा पिता विजय पाल उम्र 19 साल साकिन शीतला तालाब शनि मंदिर के पास बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
सत्यम शुक्ला पिता श्री सकलदीन शुक्ला उम्र 22 साल साकिन ग्रेविटी कंपनी के सामने निषाद होटल अछोली थाना उरला जिला रायपुर
नितेश कुमार बिन्द(निषाद) पिता श्री रघुवरदास बिन्द उम्र 23 साल ग्राम धरमा सुकुलपुर थाना मेंजा जिला प्रयागराज हॉल स्वास्थ्य केन्द्र के पास अमरनाथ के किराये का माकन अछोली थाना उरला जिला रायपुर।

 

 

और भी

पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार, ये है कत्ल की वजह

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्नी ने पति की टंगिया से मारकर हत्या कर दी है।  घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला सोमवार देर शाम का है।  जहां शराब पीकर पति घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से बहस हो गई।

देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी की पास में रखी टंगिया से पत्नी ने शराबी पति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं घर में बच्चे माता-पिता का झगड़े की जानकारी पड़ोसियों को दी।  जिसके पड़ोसियों ने थाने जाकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पहुंची। आरोपी पत्नी को पुलिस हिरासत में लिया है. मृत शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

और भी

गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ ने महासमुंद में डाला डेरा

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण) उमेश पाल हत्याकांड में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुड्डू मुस्लिम उर्फ़ गुड्डू बमबाज की लोकेशन छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमावर्ती जिले महासमुंद में मिली है। इससे पहले उसे ओडिशा के बरगढ़ ट्रेस किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम रखा गया है। स्पेशल टास्क फोर्स इसकी तलाश में जुटी हुई है।


यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ महासमुंद के एक पुराने बदमाश के साथ गुड्डू मुस्लिम के काफी अच्छे संबंध है। इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन बरगढ़ और भठली के बाद सोहेला में मिली थी। बता दें कि सोहेला के बाद गुड्डू मुस्लिम की उत्तरप्रदेश पुलिस को कहीं और लोकेशन नहीं मिली है।

यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन छत्तीसगढ़ सीमा के आसपास मिली है। बता दें कि राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सोहेला क्षेत्र के गांव सरिया से सटा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि एसटीएफ के आने की सूचना मिलने के बाद गुड्डू मुस्लिम ओडिशा से भागकर छत्तीसगढ़ के रास्ते किसी दूसरे राज्य में फरार हो गया होगा।

उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम रखा गया है। स्पेशल टास्क फोर्स इसकी तलाश में जुटी हुई है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार है।

 

 

और भी

मासूम बच्ची को बाथरूम में बंद करने वाली सरकारी शिक्षिका गिरफ्तार

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खरसिया विधानसभा में 4 साल की बच्ची को प्रताड़ित करने और उसे वाली 4 दिन तक बाथरूम में बंद रखने वाली सरकारी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला शिक्षक पूछताछ की जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार खरसिया में रहने वाली आशा अग्रवाल शासकीय शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा एक चार साल की मासूम को प्रताड़ित करते हुए बाथरूम में उसे बंद करने का मामला सामने आया था। 20 अप्रेल को इस मामले की जानकारी पड़ोसियों ने बाल सरंक्षण विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मासूम का रेस्क्यू करते हुए बाथरूम से सुरक्षित बाहर निकालते हुए उसे चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया था। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही थी।

मामले में चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने कार्रवाई हुए महिला शिक्षिका को आईपीसी की धारा-342 व 75-जेयूव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षिका को घर के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

 

 

और भी

वर्क आर्डर के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले में भारत नेट योजना के तहत केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस काम के नाम पर भी अब ठगी की जा रही है. कांकेर में भारत नेट योजना के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी के मामले में कांकेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि कांकेर के अलबेलपारा वार्ड निवासी प्रहलाद नायक ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह फॉरेस्ट विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है. उसे नवम्बर 2020 में पता चला कि रायपुर में एक सीडीपीएल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है, जिसका कार्यालय लालपुर में है.ये कंपनी भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई का काम ठेकेदारों के माध्यम से करा रही है।

केबल लाइन खुदाई के नाम पर ठेका लेने के लिए प्रहलाद अपने दामाद के साथ रायपुर कार्यालय पहुंचे. जहां प्रहलाद की मुलाकात सीडीपीएल कंपनी के डायरेक्टर देवनारायण सिन्हा से हुई।

बातचीत के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई और बिछाई का काम नारायणपुर में चल रहा है. ये काम आपको दिया जाएगा।

वर्क आर्डर पाने के लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी खोलना होगा.15 लाख रूपए सेक्योरिटी डिपॉजीट सीडीपीएल कंपनी में जमा करना होगा.डायरेक्टर ने कहा कि एक माह के भीतर केबल बिछाने का वर्क ऑर्डर मिल जाएगा, जिसका आदेश निकलवाकर कम्पनी से केबल भेज दूंगा. फिर आप काम शुरू कर देना।

 

 

और भी

28 लाख रूपए के दो इनामी महिला नक्सली ढेर

भोपाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदला के जंगल में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हॉक फ़ोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। देर तक चली फायरिंग में हॉक फ़ोर्स के जवानों ने दो हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया।

जिला पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली सुनीता और सरिता की इस मुठभेड़ में मौत हो गई। सुनीता एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर, टाडा दलम में थी। वह अभी विस्तार दलम में काम कर रही थी।

वहीं, सरिता खटिया मोचा एसीएम, कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी। वह भी वर्तमान में विस्तार दलम में आ गई थी।

पुलिस जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। हॉक फ़ोर्स के जवानों ने जंगल में सघन तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल पर आईजीपी बालाघाट संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ और हॉक फ़ोर्स के आला अधिकारी मौजूद हैं।

बताया गया कि दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। इस तरफ हॉक फ़ोर्स ने 28 लाख के दो इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है।

 

 

और भी

रिटायर्ड एसडीओ के घर लाखों रूपए की चोरी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया है।

चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम लेकर फरार हो गए। एक महीने के बाद उनके बेटी की शादी है। इससे आशंका है कि किसी परिचित ने चाेरी की की है।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व खम्हारडीह थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त आरटीओ अफसर के घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश और सोने-चांदी के जेवर पार किए थे। पुलिस मामले में चोरों के बारे में किसी तरह से सुराग नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त एसडीओ महेश साहू के निवास में चोरी हुई है। महेश 15 अप्रैल को अपने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन के उज्जैन गए थे। गुरुवार शाम को वापस लौटने पर देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे।

घर के सभी कमरों के सामान अस्त-व्यस्त बिखरे हुए मिले। अलमारी के लाकर में रखे जेवर और नकदी गायब थी। घर में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है, आस-पास सीसीटीवी कैमरे की तलाश में टीम जुटी है।

कबीर नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम जांच में जुटी हुई है।
महेश के मुताबिक अगले महीने उसके बेटे की शादी है।

बेटी को देने के लिए सोने-चांदी के जेवर खरीदे थे। चोरों ने उन सभी जेवर को चोरी कर लिया है।

चार दिन पहले खम्हारडीह थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर गीतांजलि नगर के रहने वाले रिटायर्ड आरटीओ अफसर के घर चोरों ने धावा बोला था। पुलिस 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

पीड़ित अपने परिवार के साथ रमजान में नमाज पढ़ने पैतृक गांव कवर्धा गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर के अंदर से 60 तोला गहने और कैश पार कर दिए थे।

हैरानी की बात यह है कि घर की सुरक्षा में पीड़ित ने एक केयरटेकर भी रखा हुआ है, जो घटना के वक्त अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था।

अगले दिन सुबह उठने पर उसे इस चोरी की घटना का पता चला है। इस मामले में पीड़ित अब्दुल गनी खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

 

 

और भी

एसिड अटैक में वर-वधु समेत एक दर्जन घायल

 जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले में अज्ञात व्यक्ति ने शादी में घुसकर वर-वधु के ऊपर एसिड फेंक दिया जिससे दूल्हा-दुल्हन सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए।

सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर विधायक अस्पताल पहुंचे। और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

पुलिस के अनुसार भानपुरी के पास आमाबाल गांव में शादी समारोह चल रहा था इस दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाते ही अज्ञात व्यक्ति दूल्हा-दुल्हन पर एसिड फेंक देता है। जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन के आसपास खड़े लोग भी एसिड अटैक का शिकार हो जाते हैं।

एसिड अटैक से मौके पर चीखें उठ गई। तुरंत ही लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जला कर घायलों को देखा और अस्पताल के लिए रवाना हुए।

गांव की 7 महिलाएं सहित 12 लोग एसिड अटैक का शिकार हो गए। वही मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक की गाड़ी मैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लाइट गोल होने से पता नहीं चल पाया कि एसिड किसने फेंका था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

और भी

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में जबसे पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ल्व ने पदभार संभाला है तबसे जिले के लोगों के साथ होने वाले साईबर काईम एवं ठगी का चाहे किसी भी प्रकार का क्राईम हो उनको पकडऩे में धड़ाधड़ पुलिस को कामयाबी मिल रही है। छग के किसानों से 25 लाख रूप्ये की टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को भी दुर्ग पुलिस ने कोलकाता से पकडऩे में सफलता पाई है।

इस गिरोह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के किसान से भी टॉवर लगाने के नाम पर 60 हजार रूपये की ठगी किया था जिसके कारण दुर्ग पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा है। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफतार किया गया है । पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं शामिल है ।

पश्चिम बंगाल 24 परगना में कॉल सेन्टर के नाम पर ऑफिस चलाकार लोगो से ठगी करते थे। टावर लगाने के नाम पर लालच देकर पाटन के किसान से लगभग 60 हजार रुपए की ठगी की थी। छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में अभी तक करीबन 25 लाख रुपए की ठगी आरोपियों के द्वारा की गई है। आरोपियों के पास से पुलिस के द्वारा 44 नग मोबाइल 22 नग डायरी एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पाटन के किसान तेजेन्द्र कुमार चक्रधर निवासी खुडमुड़ी से जून 2022 को महिला आरोपी दीपिका मंडल के द्वारा एयरटेल मोबाईल कंपनी कोलकाता का हवाला देकर खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने का ऑफर दिया था। एवज में कंपनी द्वारा एडवांस में 15 लाख रूपया दिया जायेगा और टावर लगने के बाघ क्या हो गया प्रति माह 20 हजार रूपये मंथली भी दिया जायेगा ।

इस समझौते के लिए दस्तावेज तैयार करने के लिये प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 60 हजार रूपया लगेगा जिसे किश्तों में दे सकते है। किसान तेजेंद्र ने झांसे में आकर 25 जून से 4 जुलाई 2022 तक 4 किश्तों कुल 59460 रू का भुगतान किया गया । 24 नवंबर 2022 को प्रार्थी की शिकायत पर उसे आरोपियों के खिलाफ पाटन थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस शातिर गैंग के द्वारा छ.ग. में किये गये ठगी - कवर्धा जिला में एक व्यक्ति से 21 लाख रूपये, धमतरी जिला से 03 लाख 36 हजार रू., धमधा दुर्ग क्षेत्र से 90 हजार रू., शिवनी मध्य प्रदेश से 38460 रू. की ठगी की गई है।

इन आरोपियों को पुलिस ने की है गिरफ्तार

बरुण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल ॠसह उम्र 39 साल निवासी बुकानेकला याना पटाही जिला पूर्वी चंपारण मोतीहारी बिहार हाल पता सुभाष नगर दमदम थाना दमदम / इटालगाछा रोड । आसिमा राय पिता मोहम्मद मंसूर अली उम्र 30 साल साकिन दत्तारोड बागपारा अपोलो हास्पिटल के सामने थाना विधान नगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ 24 परगना, दीपिका मण्डल पिता सपन मण्डल उम्र 26 वर्ष सा 0 115 दत्ताबाद रोड साल्टलेक कोलकाता 700064 थाना विधान नगर कोलकाता, स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल 25 वर्ष पता 1 / बी -5 रामलाल आगरवाला लेन मेघदुत अपार्टमेंट के सामने घोषवारा थाना बडानगर कोलकाता 700050 (बी.ए.) मामले में जप्त संपत्ती - जिला रायगढ़ के पुसौर पुलिस द्वारा 44 नग मोबाईल, 22 नग डायरी, एक मोटर सायकल बुलेट ।

और भी