छत्तीसगढ़

सूखे रंग और गुलाल से आँखों को बचाएं : डॉ. दिनेश मिश्र

निशुल्क 66 वां शिविर 25 मार्च को

रायपुर: वरिष्ठ नेत्र एवं कान्टेक्ट लेन्स विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने होली पर आंखों व अन्य संवेदनशील अंगों को बचाकर रंग खेलने का सलाह दी है। उन्होंने कहा कि होली खेलें जरूर पर आंखों के अंदर में सूखा रंग व गुलाल न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि पहले होली प्राकृतिक वस्तुएं जैसे विभिन्न फूलों, पत्तियों, जड़ों व बीजों से तैयार रंगों से खेली जाती थी जो शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं थे, इन रंगों के तैयार करने में भले ही समय अधिक लगता था तथा कम मात्रा में ही तैयार होते थे। लेकिन ये शारीरिक वातावरण के अनुकूल थे। आजकल बाजार में उपलब्ध रंग-गुलाल कृत्रिम व रासायनिक पदार्थो से बनते है।, जो कम समय में तथा अधिकाधिक मात्रा में बनते हैं, कृत्रिम रंग सस्ते जरूर हैं लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है। कृत्रिम  रंग जिन रासायनिक पदार्थो से बनते है उनके रासायनिक गुणों के अनुरूप अम्लीय-क्षारीय होते हैं। ये केमिकल (रसायन) शरीर की त्वचा, पलकों, आंखों पर दुष्प्रभाव डालते हैं जिससे आंखों व चेहरे में जलन, खुजलाहट, सूजन, दाने आना, एलर्जी होना आदि प्रतिक्रिया होती है। यह प्रभाव अलग अलग व्यक्तियों में भिन्न हो सकता है। रंग व गुलाल में चमक के लिए अभ्रक पीस कर मिलाया जाता है जिससे त्वचा व आंखों में हानि पहुंचती है। वहीं गुलाल में मिट्टी व बारीक पिसी रेत मिलाने से चेहरे व आंख के नाजुक हिस्से में खरोंच हो जाती है।

उन्होंने कहा कि आंख में सूखा रंग, गुलाल जाने से बचाया जावे। यदि आँख के अंदर रंग गुलाल चले जाता है तो आँखों को रगड़े नहीं, बल्कि उसे धीरे से आँखों से निकालने की कोशिश करें। सूखा रंग व गुलाल त्वचा, गालों, पलकों व साथ ही ऑंख की पुतली में रगड़ से जख्म बनाता है तथा रासायनिक पदार्थ के कारण आँख में कंजक्टीवाइटिस तथा रगड़ से कार्नियल अल्सर भी हो सकता है। रंग को सूखे कपड़े, रूमाल से धीरे-धीरे साफ कर लें व पानी से धीरे-धीरे अच्छी तरह से धो लें। रंग की तेज धार, पानी व गुब्बारे जोर से फेंके जाने पर चेहरे पर आंख में चोट लग सकती है। आँख में तेज दर्द, आंसू आने, लालिमा होने व धुंधलापन आने पर रगड़े नहीं बल्कि ऑंख को धोने के बाद समीप के नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श करें। ध्यान रखे गोबर, कोयला, राख, पेन्ट, ग्रीस, डामर, केवाच आदि का प्रयोग करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। बल्कि इनकी एलर्जी, चोट होली के इन्द्रधनुष रंगों को बदरंग कर सकती है। डॉ. दिनेश मिश्र अपने फूल चौक स्थित अस्पताल में 25 मार्च को सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होली में रंग खेलने से होने वाली तकलीफों के नि:शुल्क परामर्श व उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे।

और भी

बड़गांव में आयोजित किया गया स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन

बालोद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव में आज भव्य, वृहद एवं बेहतरीन स्वीप होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के साथ पूरी आत्मीयता के साथ होली खेली। उन्होंने ग्रामीणों एवं मतदाताओं के साथ पूरी आत्मीय भाव के साथ होली खेलकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि आज जिस अपनापन एवं आत्मीय भाव के साथ हम होली का आनंदोत्सव मना रहे हैं। उसी आत्मीय भाव और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ग्राम बड़गांव में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप होली का बेहतरीन आयोजन अत्यंत रोमांचकारी नजर आ रहा था। कार्यक्रम में महिलाएं गोपिकाओं के प्रतीक के रूप में मतदाता जागरूकता के संदेश पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा पलाश के फूल की वर्षा कर अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं महिलाओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति कर ग्रामीणों एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम से अभिभूत होकर कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने मंच से उठकर ग्रामीणों के बीच पहुँचकर होली खेली। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों के साथ कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से होली के रंग में रंग गए थे। कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर गीत-संगीत एवं फाग गीत का पूरे मनोयोग के साथ लुत्फ उठाया। इस दौरान स्वीप होली कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सुमधुर फाग गीत की प्रस्तुति से ग्रामीण एवं श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए थे। गीत-संगीत से भाव विभोर होकर महिलाओं एवं ग्रामीणों ने खूब होली नृत्य किया।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं का सम्मान कर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पे्ररित किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में दृढ़ आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम बड़गांव में आयोजित इस बेहतरीन स्वीप होली कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य है। उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदाताओं को लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बड़गांव में आयोजित इस स्वीप होली कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज इस आत्मीयता एवं अपनापन के साथ आप सभी स्वीप होली कार्यक्रम में शामिल हुए हंै। इसी तरह आप मतदान तिथि 26 अपै्रल को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के सहुलियत हेतु मतदान के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिला का कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़िया ग्रामीण परिवेश पर आधारित सेल्फी जोन का भी निर्माण किया गया। जिसमें कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी सेल्फी ली। ग्राम बड़गांव में भव्य एवं बेहतरीन स्वीप होली कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही रमणीय एवं रोमांचकारी प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम में एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल, जिला पंचायत के उप संचालक आकाश सोनी, तहसीलदार गोविंद सिन्हा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी भगत टोप्पो एवं डीडी मण्डले सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थे।  

और भी

कलेक्टर ने ज़ीरो पॉइंट विधानसभा सड़क निर्माण की गुणवत्ता देख त्वरित गति से निर्माण पूर्ण करने दिये निर्देश

 रायपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शुक्रवार को चुनावी तैयारियों के संबंध में मतदान केंद्रों का दौरा करने निकले थे। इस दौरान विधानसभा ज़ीरो पॉइंट की सड़क  बनाई जा रही थी। जिसको देखकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने श्रमिकों एवं कार्यपालन अभियंता से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सड़क पर कुछ दूर चलकर उपयोग किए जाने वाले निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा ज़ीरो पॉइंट बेहद व्यस्त सड़क है जिसमें एक तरफ़ की आवाजाही रोककर निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्वक बनाया जाये ताकि जानता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं इसका लाभ मिल सके। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और रायपुर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)  नंदकुमार चौबे तथा कार्यपालन अभियंता विशाल त्रिवेदी उपस्थित रहे।

 

 

और भी

स्लीपर सेल वाले बयान से भावुक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा : उनके लिए लगाए थे नारे...

रायपुर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस पार्टी में आपसी दूरियां बढ़ती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के मैदान में उतरने से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हाईप्रोफाइल हो चला है। लेकिन यहां एक कार्यकर्ता द्वारा प्रत्याशी की मौजूदगी में उन्हें खरी-खरी सुनाए जाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है।


इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पार्टी में स्लीपर सेल होने की बात कही है। बघेल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सरेंद्र दाऊ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि, हमने पार्टी के लिए क्या-क्या नहीं किया, यहां तक कि भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं, उसका आज हमें ये सिला मिल रहा है। दरअसल भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि- कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेसी स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं।

हमने मौका दिया, उसने दुष्प्रचार किया : भूपेश
लोकसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल लगातार सभाएं ले रहे हैं और आम जनता से भी मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेताओं ने राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी बदलने और भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- सभी घटनाक्रम यदि सोमनी (खुटेरी) की बात की जाए तो मैंने तो मौका दिया था, इसमें दुष्प्रचार करने की क्या बात है। इसका मतलब है कि, आपको पार्टी के हित से मतलब नहीं है। आप दुष्प्रचार कर रहे हैं।  

भ्रष्टाचार संबंधी पत्र को बताया साजिश
दूसरी बात जो लेटर लिखा गया है, कांग्रेस पार्टी की अपनी व्यवस्था है, जिसके तहत किसको काम देना है, किसको नहीं देना है, उसकी प्रक्रिया है। उसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का भी हस्ताक्षर होता है, साथ ही जिसको काम दिया जाता है, उसके साथ अग्रीमेंट किया जाता है। सारी प्रकिया की गई है, अब ये जबरदस्ती का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं। कांग्रेस को बदनाम करने के लिए ये सब कर रहे हैं, उसकी नियत कांग्रेस को मजबूत करने की नहीं है। यदि गड़बड़ी है तो आपको प्रॉपर शिकायत करने था, जिसमें कमिटी के गठन होता है और उसकी जांच की जाती।

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के लग रहे आरोप

गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है, लगातार कांग्रेसियों के सुर बगावती नजर आ रहे हैं। बीते दिनों खुटेरी में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी नेता सुरेंद्र दास ने भूपेश बघेल को जमकर खरी-खरी सुनाई और अनदेखी व पक्षपात का आरोप लगाया, जिसके बाद एक कांग्रेसी नेता द्वारा भूपेश बघेल की टिकट वापस लेने के लिए भी पत्र लिखा गया है।

 

 

और भी

कलेक्टर, एसएसपी ने मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद

रायपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह आज मंदिरहसौद के मातृ सदन उच्चतर माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान पहुंचे तो उस समय मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा था। उन्होंने रसोईयों से खाद्य सामाग्री की जानकारी लेते हुए पूछा-कौन सी सब्जी पका रहे है और कितने लोगों के लिए खाया बनाया जा रहा है। इस पर रसोईयों ने जानकारी दी। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. सिंह ने स्वयं उनके द्वारा बनाए गए भोजन को चखा। उनके साथ उपस्थित एसएसपी संतोष सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने मध्याह् भोजन खाया। कलेक्टर डाॅ. सिंह बाहनाकाडी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खाद्य पदार्थ रखने की जानकारी लेते हुए सुरक्षित रखने के निर्देश दिए ।

और भी

दिव्यांगजनों के लिए रैंप का करें इंतजाम, बूथ को बनाएं सुविधाजनक : कलेक्टर

कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने आज आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आरंग अनुविभाग के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिरहसौद में स्थित मातृसदन उच्चतर माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला भवन बाहनाकाड़ी, प्राथमिक शाला भवन जुगेसर के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाएं कि मतदाताओं को परेशानी न हो, वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित हो। दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाया जाएं। जिससे उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। धूप से बचाव के लिए शेड और पीने के पानी व्यवस्था की जाएं। साथ ही मतदान केंद्रों में महिला और पुरूष के लिए पृथक शौचालय का इंतजाम किया जाएं। कलेक्टर और एसएसपी सभी बूथों वाले कक्षों के भीतर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएं कि इन कक्षों में दो दरवाजे हो और जिसमें एक दरवाजे से भीतर जाकर मतदान करने के पश्चात दूसरे दरवाजे से बाहर निकल आएं। मतदान केंद्र तक पहुंचने का मार्ग अच्छी अवस्था में हो, ताकि मतदाता आसानी से पहुंच सके। एसएसपी ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रखें। आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेट्स की व्यवस्था करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एसडीएम   पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

कोई गबन-घोटाला नहीं हुआ, यह भाजपा के स्लीपर सेल का दुष्प्रचार है : भूपेश

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी तरह का कोई ग़बन या घोटाला नहीं हुआ है। जो भी भुगतान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया वह एक वैधानिक अनुबंध के तहत किया गया। प्रदेश कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी ने जो भी शिकायत की है वह दरअसल भाजपा स्लीपर सेल का दुष्प्रचार है।

बघेल ने कहा है कि पार्टी की अंदरूनी और वैधानिक अनुबंध पर इस तरह की शिकायत करना और फिर उसे मीडिया में प्रचारित प्रसारित करना पार्टी के अनुशासन के ख़लिफ़ है और यह निश्चित तौर पर पार्टी के भीतर रहकर भाजपा के स्लीपर सेल के लिए काम कर रहे लोगों को काम है। इसीलिए भाजपा पार्टी के इस अंदरूनी मामले को इतना तूल भी दे रही है। उन्होंने कहा “मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट और अध्यक्ष दीपक बैज से इस संबंध में बात की है और उनसे अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।”

उन्होंने कहा है कि कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने इस अनुबंध से पहले मुझसे विस्तृत चर्चा की थी और मेरी जानकारी के अनुसार इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष से बाक़ायदा स्वीकृति भी ली गई थी। मुख्यमंत्री के रूप में मेरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए यह अनुबंध हुआ था। हर राजनीतिक दल अपने प्रचार प्रसार के लिए किसी न किसी प्रोफ़ेशनल कंपनी के ज़रिए काम करती है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्रबंधन और अन्य कार्यों के लिए टेसू मीडिया लैब से अनुबंध किया तो यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही हर महीने भुगतान होता रहा। इसलिए यह कहना बेबुनियाद है कि उनको अंधेरे में रखकर कुछ किया गया। जो भी भुगतान हुआ है वह वैधानिक है और इसके लिए टीडीएस काटने और जीएसटी भुगतान जैसी सारी वैधानिक औपचारिकताएं भी पूरी की गई हैं। इस पूरे लेनदेन में किसी तरह की गड़बड़ी होने के कोई आसार ही नहीं हैं।

और भी

ग्राम खुर्सीपार (कबीर मठ नादिया) में होने जा रहा है अनोखा क्रिकेट लीग

क्यों है यह अनोखी (KPL)


खिलाड़ियो ने बताया की यह लीग मैच गाँव में पहली बार हो रहा है और यह होली के सेकंड दिन से दो दिन की होगी जिसमें अनोखी इस लिये है कि इसमें सभी खिलाड़ी ग्राम खुर्सीपार के ही होंगे और इसमें सभी वर्गों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे जिसमें 6 टीम होंगे सभी टीमो के खिलाड़ियो को बराबर बाँट दिया जाएगा । जिसका नाम KPL दिया गया है यह हूबहु आई IPL की तरह ही होगी और लास्ट में जीतने वाली टीम को इनाम और ट्राफ़ी भी दिया जाएगा । इस आयोजन से गाँव के लोगो में काफ़ी उत्साह है क्यों की इसमें सभी वर्ग के खिलाड़ी रहेंगे । इसका उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ाना और गाँव वालों और बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए है ! 
रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में सभी अपने अपने कामों में व्यस्त रहते है इस आयोजन के माध्यम से वे अपने पुराने मित्रों से मिलेंगे अपने पुराने दिनों को याद करेंगे । 
इस आयोजन का और महत्व यह है कि अधिकांश लोग जो है गाँव से बाहर अपने काम धाम में व्यस्त रहते है और उनका अक्सर त्योहारों में ही गाँव आना होता है तो ओ भी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे अपने मित्रों से मिल सकेंगे । ऐसे आयोजन से आपस में मित्रता बड़ती है और यह आयोजन पूरे गाँव वालों के सहमति से हो रही है जिसमे सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है । 
बता दें की इन दिनों खुर्सीपार की क्रिकेट टीम काफी गाँव में क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाया है पिछला साल और इस साल इनके लिए सही रहा काफ़ी गाँव में ये टीम फाइनल या सेकंड रनर अप आती ही रही है ! (आशीष गंजीर)
और भी

सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें : कलेक्टर

 कवर्धा: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में मतदान के लिए सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर और पुलिस अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया। कलेक्टर महोबे ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर और पुलिस अधिकारी सुयक्त रूप से अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और वहां की सभी मुलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी को दायित्व दिए गए है, इसे पूरा करें।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी मैपिंग और वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन के लिए व्यवस्था का सुदृण होना जरूरी है। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ यह कार्य करेंगे। बैठक एवं सह प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  गीता रायस्त, आरबी देवांगन सहित सेक्टर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने कहा कि कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र सहित वहां की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। मतदाताओं से बातचीत कर वहां की स्थिति की जानकारी रखे तथा विभिन्न गतिविधियों का आकलन करे। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे-पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन के समय मौसम को ध्यान में रखते हुए छाव और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और जिन मतदान केंद्रों में कमी पाई जाती है उसकी जानकारी प्रदान करे तथा जल्द ही व्यवस्था को पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में टीम वर्क के साथ कार्य करना जरूरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम में परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करे।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि मतदान समाग्री प्राप्त करने से लेकर समाग्री वापसी तक सभी कार्य सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी पूर्वक कार्य है। मतदान दलों से समन्वय कर कार्य करना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात मतदान केंद्रों के लिए रवानगी, मतदान के दिन सही समय पर मॉक पोल करवाने, समय-समय मतदान की रिपोर्टिंग, ईवीएम मशीन सहित मतदान दलों की सकुशल वापसी, समय पर पूरा फॉर्मेट का संधारण, सीलिंग सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में बने सेक्टर अधिकारियों से उनके अपने अनुभव के आधार पर आई समस्या पर भी चर्चा किया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन का भी हैंड ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।

और भी

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पर था 5 लाख का इनाम...

मारे गए नक्सलियों के शव समेत सामान बरामद

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाके में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। मृत महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य/ केरलापाल KAMS अध्यक्ष/ एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है। इस महिला नक्सली पर शासन में 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। डोडी लक्खे विभिन्न घटनाओं में शामिल थी और उसके खिलाफ जिला दंतेवाड़ा और सुकमा में 5 अपराध दर्ज हैं।

वहीं दूसरे नक्सली की पहचान गमपुर निवासी लच्छू ग्राम जनताना सरकार अध्यक्ष के रुप में हुई है। शासन द्वारा इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इस पर थाना किरंदुल में एक अपराध दर्ज है। वहीं मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है। इसके तहत 19 मार्च को थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल  गमपुर के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसपर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, सीआरपीएफ बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इस दौरान गमपुर के पहाड़ी इलाकों में एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का शव बरामद किया गया था।

 

 

और भी

छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण में सिर्फ एक सीट पर चुनाव, नामांकन आज से शुरू

 रायपुर: लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। बस्तर लोकसभा के लिए भी पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए संसदीय क्षेत्र मुख्यालय जगदलपुर में कलेक्ट्रेट में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र जमा करने कक्ष बनाया गया है। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले सभी मार्गों में बेरीकेट्स लगाकर बाधा खड़ी की जा रही है। पूरे परिसर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रखा जाएगा।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अधिसूचना के प्रकाशन के बाद निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। अभ्यर्थी आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यम से नामांकन पत्र भर सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है बस्‍तर

बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है, इसलिए यहां अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र नामांकन प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। मतदान का समय अभी तय नहीं किया गया है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान का समय प्रस्तावित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चार सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1,961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर कार्यालयीन दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम

- अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च l

- नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च l

- नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च l

- नाम वापसी की तिथि 30 मार्च l

- मतदान की तिथि 19 अप्रैल l

- मतगणना की तिथि 4 जून l

- सेवा मतदाताओं की संख्या 1,600 l

- मतदान केंद्रों की संख्या 1,957 l

- संगवारी मतदान केंद्र 97 l

- दिव्यांग मतदान केंद्र9 l

- युवा मतदान केंद्र 31

और भी

होली में हुड़दंगबाजी की तो खैर नहीं...

होली और लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस ने दी हिदायत

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने होली और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को पुराने चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की सूची प्राप्त हुई। प्राप्त सूची के आरोपियों का सूचना संकलन एवं पता तलाश कर पुरानीबस्ती अनुभाग के समस्त थाना टिकरापारा, थाना पुरानीबस्ती, थाना डी.डी. नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के थाना प्रभारियों द्वारा पहले राउंड में थाना टिकरापारा रायपुर परिसर में कुल 40 चाकूबाजो को लेकर उपस्थित हुए, जिन्हे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती रायपुर राजेश देवांगन ने होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु चाकूबाजो को अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने व किसी प्रकार के अपराधिक घटना कारित नहीं करने एवं प्रत्येक सप्ताह संबंधित थाना में अपना उपस्थिति देने हेतु सक्त हिदायत दी।

और भी

दोपहर बदला राजधानी का मौसम, गरज के साथ बारिश...

रायपुर: होली से पहले राजधनी का मौसम बदल गया है। तेज धूप और गर्मी के बाद रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार  शाम से तेज आंधी और हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो मंगलवार को भी जारी है।


आज सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर 3 बजे से गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है। बारिश के चलते राजधनी में अब हल्की ठण्ड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आज कोरिया, कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, के लिए ऑरेंज अलर्ट और सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

केंद्रीय मौसम विभाग की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

 

 

और भी

चुनावी चंदा घोटाला क़े लिए भाजपा कि मान्यता रद्द की जाए : कांग्रेस

इलेक्ट्रोरल बांड भाजपा क़े भ्रष्टाचार का नमूना : दीपक

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों के नेताओं के दमन के साथ ईडी, आईटी, सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा का वसूली एजेंट बना दिया है। जहां चुनाव होते है वहां के विपक्षी दलों नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराये जाते है। ईडी के द्वारा षडयंत्र रचा जाता है। पूरे देश में यहीं स्थिति है।

उन्होंने कहा कि ईडी सीबीआई, आईटी व्यापारिक घरानों उद्योगपतियों के यहां छापा मारती है। उसके बाद भाजपा को चंदा देने दबाव बनाया गया। हजारो करोड़ रूपये वसूला गया। सरकार प्रायोजित अवैध वसूली का इससे बड़ा उदाहरण पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा। सरकार जिसकी लोगों के जान माल के संरक्षण देने की कानूनी जवाबदारी होती है। उसी ने केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से वसूली किया। मोदी सरकार ने ईडी, आईटी, सीबीआई को अपना गुर्गा बना लिया है।  

पीसीसी चीफ ने कहा कि इलेक्टोरल बांड से संबंधित जो जानकारी सामने आई है उससे साफ हो गया इलेक्टोरल बांड मोदी सरकार द्वारा भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये लाया गया था। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला है। मोदी सरकार ने व्यवसायिक संस्थानों को केन्द्रीय एजेंसियो के माध्यम से डरवा कर छापे मारवाकर गलत कार्यवाही करवा कर इलेक्टोरल बांड के माध्यम से वसूली करवाया। इलेक्टोरल बांड के माध्यम से मोदी सरकार ने घूस भी वसूला। जिन कंपनियो ने भाजपा को चुनावी चंदा दिया उनको हजारो करोड़ रू. के ठेके दिये गये। जिन कंपनियो ने भाजपा को चंदा दिया उनके खिलाफ मनीलांड्रिंग की कार्यवाही मोदी सरकार  ने रोकवा दिया। इलेक्टोरल बांड से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद यह साफ हो गया की भाजपा नें अपने आर्थिक लाभ क़े लिए सारा षड्यंत्र किया। इसीलिए स्टेट बैंक इसको छुपाना चाह फिर थी जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 1,300 से अधिक कंपनियों और व्यक्तियों ने इलेक्टोरल बांड के रूप में दान दिया है। 2019 के बाद से भाजपा को 6,000 करोड़ से अधिक का दान मिला है। ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं जिन्होंने इलेक्टोरल बांड दान किया है और इसके तुरंत बाद इन कपंनियो ने मोदी सरकार से भारी लाभ प्राप्त किया है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने 800 करोड़ रुपए से अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड में दिए हैं। अप्रैल 2023 में, उन्होंने 140 करोड़ डोनेट किया और ठीक एक महीने6  बाद, उन्हें 14,400 करोड़ रुपए की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया। जिंदल स्टील एंड पावर ने 7 अक्टूबर 2022 को इलेक्टोरल बॉन्ड में 25 करोड़ रुपए दिए और सिर्फ़ 3 दिन बाद वह 10 अक्टूबर 2022 को गारे पाल्मा 4/6 कोयला खदान हासिल करने में कामयाब हो गया। भाजपा ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हफ्ता वूसली किया। ईडी/सीबीआई/आईटी के माध्यम से किसी कंपनी पर छापा मारो और फ़िर कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ़्ता (“दान“) वसूला। शीर्ष 30 चंदादाताओं में से कम से कम 14 पर छापे मारे गए हैं। इस साल की शुरुआत में एक जांच में पाया गया कि ईडी/सीबीआई/आईटी छापे के बाद, कंपनियों को चुनावी ट्रस्टों के माध्यम से भाजपा को दान देने के लिए मजबूर किया गया था। हेटेरो फार्मा और यशोदा अस्पताल जैसी कई कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से चंदा दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने दिसंबर 2023 में शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारा और जनवरी 2024 में उन्होंने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 40 करोड़ रुपए का दान दिया। फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स ने 1200 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया है जो इसे अब तक के आंकड़ों में सबसे बड़ा दान देने वाला बनाता है। आप क्रोनोलॉजी समझिए - 2 अप्रैल 2022 : ईडी ने फ्यूचर पर छापा मारा, और 5 दिन बाद (7 अप्रैल) को उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड में 100 करोड़ रुपए का दान दिया। अक्टूबर 2023 : आईटी विभाग ने फ्यूचर पर छापा मारा, और उसी महीने उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड में 65 करोड़ रुपए का दान दिया। इलेक्टोरल बांड के माध्यम से मोदी सरकार ने रिश्वत लेने का नया तरीका खोजा। आंकड़ों से एक पैटर्न उभरता है, जिसमें केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलने के तुरंत बाद कंपनियों ने चुनावी बांड के माध्यम से एहसान चुकाया है। वेदांता को 3 मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम प्राइवेट कोयला खदान मिला, और फिर अप्रैल 2021 में उन्होंने चुनावी बांड में 25 करोड़ रुपए का दान दिया। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा को अगस्त 2020 में 4,500 करोड़ का जोजिला सुरंग प्रोजेक्ट मिला, फिर अक्टूबर 2020 में उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड  बांड में 20 करोड़ रुपए का दान दिया। मेघा को दिसंबर 2022 में बीकेसी बुलेट ट्रेन स्टेशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला, और उन्होंने उसी महीने 56 करोड़ रुपए का दान दिया। इलेक्ट्रोरल  बांड घोटाला भाजपा कि बदनियति  भ्रस्टाचार का सबसे बड़ा सबूत है भाजपा नें ईडी  आईटी सीबीआई को अपना चंदावसूली एजेंट बना दिया था। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से मांग करती है कि इस कदाचरण क़े लिए भाजपा कि मान्यता समाप्त कर उसके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाय।

भूपेश बघेल पर एफआईआर भाजपा का षड्यंत्र : बैज
महादेव ऐप मामले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा का षडयंत्र बताते हुये कहा कि विधानसभा के पहले भी ईडी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिये छत्तीसगढ़ में तरह-तहर के प्रोपोगंडा अपनाये और आरोप लगाये। षंडयंत्र पूर्वक तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपर एफआईआर किया। इससे सीधा-सीधा साफ है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनाव मैदान में डर गयी है और अपने आप को हार मान चुकी है। इसलिये इस तरह के हथकंडे अपना रहे है। महादेव मामले में हमारी सरकार में कई एफआईआर हुये। हमारी सरकार में कई गिरफ्तारी हुयी। हमारी सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा कि महादेव ऐप बंद किया जाये, बंद हुआ नहीं बल्कि पिछले बजट में बयान आता है वित्त मंत्री का महादेव ऐप को शायद जारी रखा जायेगा। महादेव ऐप को बंद करने की जरूरत नहीं है। कल ही बयान आता है मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महादेव ऐप को बंद करने की जरूरत नहीं। यह बताता है कि भाजपा ऐप को संरक्षण दे रही है। उसपे कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है? कार्यवाही नहीं करने से साफ हो कि भाजपा उसको बचा रही। कही ऐसा तो नहीं महादेव ऐप से भाजपा को चंदा आ रहा है।

 

 

और भी

भूपेश पर एफआईआर साजिश नहीं महादेव का प्रकोप : बृजमोहन

रायपुर: महादेव एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर FIR दर्ज होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे भाजपा की साजिश बताया था। सोमवार को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महादेव का प्रकोप कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री पर दिखाई देने लगा है।


उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे हैं। वे पहले रायपुर से भाग कर राजनादगांव गए और फिर सीना जोरी करने के लिए वापस रायपुर आए। भूपेश बघेल को इतना डर क्यों सता रहा है? महादेव सट्टा एप पर पहली FIR तो उन्होंने ही कराई थी। लेकिन अब अपने ही बुने हुए जाल में खुद फंस गए है। जितने अफसरों पर FIR हुई उनके भूपेश से क्या संबंध हैं? उन्होंने आगे कहा कि, शराब, कोयला और गौठान कई घोटाले हैं। अभी एक घोटाले की FIR में नाम आने पर घबरा गए। अभी तो और भी कई घोटाले सामने आयेंगे। भूपेश बघेल असीम दास के बयान को सही मानते हैं क्या? महादेव एप में शुभम सोनी का वीडियो आया था उस पर भूपेश बघेल क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? इन्होने छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को बर्बाद करके उनके हक़ का पैसा खाने का काम किया है और क्या इनको न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है?

बीजेपी साजिश नहीं, मोदी की गारंटी कर रही पूरी
मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि, बीजेपी को इस तरह के कामों के लिए फुर्सत नहीं है। हम पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने में लगे हैं और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, उसमें भूपेश बघेल को सहयोग करना चाहिए न कि धमकी देना चाहिए। कांग्रेस ने विकास विरोधी काम किया है और अब डर पैदा हो गया है इसलिए जनता ने नकार दिया है। अब कानून अपना काम करेगा। जनता से आव्हान है कि, महादेव, गौठान, शराब घोटाले के आरोपियों को नकारे और छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने वाले को स्वीकार करें। महादेव एप पर राज्य और केंद्र सरकार कार्यवाही कर रही है और महादेव एप को बंद करना जरूरी नहीं है। लेकिन उसमें जो गलत काम कर रहा है, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

 

 

और भी

भाजपा केवल राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है : बृजमोहन

मंत्री अग्रवाल की उपस्थित में पार्षद समेत दर्जनों कांग्रेसी भाजपा में शामिल

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है, जहाँ हर छोटे बड़े सदस्य की अपनी जिम्मेदारियां हैं और वो पूरी लगन और ईमानदारी से इसे निभाते हैं। यहां हर एक कार्यकर्ता की अहम भूमिका है। वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को भाटापारा और बलौदा बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पार्षद समेत कई कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता भी ली।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ एक परिवार भी है। यहाँ सभी सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं और पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करते हैं। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का  ही नतीजा रहा कि, उन्हे रायपुर दक्षिण में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत मिली। इस जीत का सही हकदार पार्टी कार्यकर्ता है जिन्होंने दिन रात मेहनत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, जैसे विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण की जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। ऐसे ही इस बार लोकसभा चुनाव में रायपुर में प्रदर्शन को दोहराना है और पूरे देश में रिकॉर्ड मतों से विजय दर्ज करनी है और पूरे देश में रायपुर का डंका बजाना है। जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच जाना होगा।  

मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर धर्म और वर्ग के लोगों को मिला है। उसमें मोदी ने कोई भेदभाव नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कोई भी परिवार ऐसा नहीं है।  जिसको किसी न किसी योजना का लाभ नहीं मिला। इसीलिए कार्यकर्ताओं को हर एक परिवार से मिलना चाहिए और छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को एक बार फिर वोट देने की अपील करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए मोदी ने उनको 1000 रुपए  प्रति देना शुरू भी कर दिया। भाजपा के शासनकाल में महिलाओं को पूरी सुरक्षा भी मिल रही है।



किसानों को किसानों को धान के उचित दाम के साथ-साथ प्रति एकड़ 20000 रुपए का बोनस भी मिला है। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में राज्य के हर एक वर्ग गरीब, महिला, युवा किसान सभी का ख्याल रखा गया है। इसलिए छत्तीसगढ़ और देश के उज्जवल भविष्य के लिए एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से गांव गांव घर-घर जाकर लोगों से मिलने और उन्हें मोदी की योजनाओं की जानकारी लेने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए वोट देने को कहें।

सम्मेलन में कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक भाटापारा व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, स्थानीय पार्टी नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कई कांग्रेसी पार्षद जितेंद्र माली, अमितेश नेताम पूर्व पार्षद कन्हैया सेन, स्थानीय नेता मयंक पंजवानी, परवेज खान, कृष्ण वर्मा, ईश्वर वर्मा, कृष्णा टंडन, मनीष दुलानी, बुद्धि साहू, प्रसन्न दीवान, तरुण गुप्ता, रिद्धि पंजवानी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

और भी

रामनवमी पर अवकाश की घोषणा करने पर मनीष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री का फैसले का किया स्वागत

भिलाई: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए रामनवमी पर्व  पर प्रदेश में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस आशय के आदेश भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं  रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन करते हुए इस फैसले का स्वागत किया है। पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है और प्रभु जन-जन के हृदय में वास करते हैं। प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष की भांति छत्तीसगढ़ में भी प्रभु का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी भव्य रूप से मनाया जाता है। प्रदेशवासियों द्वारा पूर्व में इस पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने इस शुभ दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हम सभी उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। श्रीराम जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित करना सराहनीय और वंदनीय-मदन सेन भिलाई। राम जन्मोत्सव समिति के जिला अध्यक्ष मदन सेन बताया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई निश्चित तौर पर सराहनीय एवं वंदनीय कार्य  है , प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश की जनता के जन भावनाओं के  आस्था का सम्मान किया है इस हेतु प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी का

फैसले का सम्मान करते हैं । छत्तीसगढ़ के पावन धरा प्रभु राम जी का ननिहाल है जो हम सब के लिए गौरव का विषय है । राम जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रभु रामचंद्र जी की जन्म उत्सव को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 39 वर्ष के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए बैठक आहूत की जा रही है।

और भी

मुख्यमंत्री से राजिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने की मुलाकात

तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए बड़े फैसलों के लिए जताया आभार

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में राजिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए गए बड़े फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कम समय में ही सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसका लाभ पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री साय से कहा कि नई सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति देकर विकास का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को धान का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड रुपए भी तत्काल प्रदान किया गया। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा भी अमल में लाई गई। राज्य में इस वर्ष 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से भुगतान भी किया गया है। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13,320 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन माह के कार्यों पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य की माता बहनों के लिए सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू कर दी है। जिसके तहत 70 लाख से अधिक माताओं के खाते में ₹1000 के मान से 655 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। पीएससी की पिछली परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया है।अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के लिए नियद नेल्लानार यानी आपका अच्छा गांव योजना प्रारंभ हुई है। इस तरह छत्तीसगढ़  सुशासन और विकास के पथ पर बहुत तेजी से अग्रसर है।

इस अवसर पर प्यारेलाल सोनकर, राजेश साहू मनीष हरित, राजू साहू, मोती निषाद, रामाधार साहू, केजउ निषाद, अंकुर पहाड़िया, ईश्वर साहू तथा भागीरथी सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 

 

और भी