हिंदुस्तान

कांग्रेस ने की 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा, नौकरी में 50% आरक्षण का वादा

 नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों को लुभाने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती। जनाधार बढ़ाने की पुरजोर कोशश में जुटे पार्टी आलाकमान ने इस बार महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी देश की आधी आबादी के लिए नया एजेंडा सेट करेगी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पार्टी आज 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा कर रही है। 'नारी न्याय गारंटी' के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है। उन्होंने गारंटियों के नाम भी गिनाए। पहला वादा- महालक्ष्मी गारंटी के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा आधी आबादी पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी का एलान भी किया गया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस की महालक्ष्मी गारंटी के तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। दूसरी घोषणा- आधी आबादी पूरा हक के तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली नई भर्तियों में आधे से ज्यादा पदों पर महिलाओं का अधिकार होगा।

कानूनी मदद का भी वादा, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं पर भी ध्यान
तीसरी गारंटी- शक्ति का सम्मान के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा। चौथी गारंटी- अधिकार मैत्री है। कांग्रेस इसके तहत महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करेगी। हर पंचायत में एक पैरालीगल नियुक्त किया जाएगा। उनके अधिकारों की रक्षा के अलावा महिलाओं की मदद भी की जाएगी।

महिलाओं की शिक्षा पर भी जोर
कांग्रेस ने जिस पांचवीं गारंटी का जिक्र किया है, इसमें शिक्षा पर फोकस करने का वादा किया गया है। सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी के तहत भारत सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए जिला मुख्यालयों पर कम से कम एक छात्रावास बनाएगी। देश भर में इन छात्रावासों की संख्या दोगुनी करने का वादा भी किया गया है।

इससे पहले आदिवासियों के लिए छह संकल्प
गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख खरगे ने आदिवासियों से जुड़े छह संकल्पों की घोषणा की थी। खरगे ने कहा था कि उनकी पार्टी जल-जंगल और जमीन को बचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने आदिवासी लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी के छह संकल्पों का भी जिक्र किया। सुशासन, सुधार, सुरक्षा, स्वशासन, स्वाभिमान और सब प्लान के रूप में पार्टी के संकल्पों का ब्यौरा भी पेश किया। खरगे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग आदिवासी संकल्प (#AdivasiSankalp) का भी जिक्र किया।

और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परम्पराओं को बदलकर रेल विकास को अभूतपूर्व गति दी है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रधानमंत्री ने 85 हजार करोड़ से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत के लिए नवनिर्माणों का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण और नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है। वर्ष 2024 के पहले 75 दिनों में ही 11 लाख करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। विकास की इस गति को हम धीमा नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के लिए आधुनिक रेलवे कार्यक्रम के अंतर्गत 85000 करोड़ रुपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं के शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम को अहमदाबाद से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम से सहभागिता की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय भी उपस्थित थीं। अहमदाबाद के कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे।

आत्म निर्भर भारत का नया माध्यम बन रही है रेलवे : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे "विरासत भी और विकास भी" के मंत्र को साकार करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। भारतीय रेलवे आत्म- निर्भर भारत का एक नया माध्यम बन रही है। यह वोकल फार लोकल का भी सशक्त माध्यम है। देश के रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 1500 से अधिक स्टाल खुल चुके हैं। हमारी सरकार भारतीय रेल को आधुनिक बनाने और देश के कोने-कोने को रेल नेटवर्क से जोड़ने में जुटी है। देश रेलवे के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर बढ़ रहा है। रेलवे के कायाकल्प के लिए हो रहे कार्य नए निवेश और निवेश से नए रोजगार के निर्माण की गारंटी भी दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के रेलवे बजट को 15000 करोड़ तक पहुंचाया: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिक समय में देश का भाग्य बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद रेलवे की कई पुरानी परंपराओं को बदलकर रेलवे के विकास को गति दी है। केंद्रीय बजट और रेलवे बजट को एक कर भारत सरकार के संसाधनों के रेलवे के विकास में उपयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी पहल से देशवासियों ने स्वच्छ रेलवे स्टेशन और विश्वस्तरीय रेलवे सुविधाओं का अनुभव किया है। मध्यप्रदेश को मिलने वाला रेलवे बजट 2014 से पहले तक लगभग 275 करोड़ हुआ करता था, जो अब 15000 करोड़ रूपये हो गया है। यह डबल इंजन की सरकार का प्रभाव है।

और भी

यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट में हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब आगे...

10 राज्यों के ट्रीटेड यूज्ड वॉटर को उपयोग करने की नीति के साथ 503 शहरी स्थानीय निकाय सूचीबद्ध

नई दिल्ली: भारत में हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब राज्य यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट (प्रयुक्त जल प्रबंधन) में सबसे आगे हैं। यह जानकारी काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) की मंगलवार को जारी एक नई स्वतंत्र रिपोर्ट से सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, शहरों में पानी की बढ़ती मांग और घटते भू-जल स्तर के साथ, देश भर में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के स्तर पर गैर-पेयजल उद्देश्यों के लिए यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट और रियूज को बढ़ाना जरूरी है। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अभी 90 प्रतिशत यूएलबी में यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट के लिए लक्षित वित्तीय नियोजन और निवेश की कमी एक प्रमुख बाधा बनी हुई है।

2021 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के 72,000 मिलियन लीटर यूज्ड वॉटर में से 28 प्रतिशत का ट्रीटमेंट होता है। यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट को मजबूत बनाने और रियूज को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने की जरूरत है। इसे देखते हुए, सीईईडब्ल्यू रिपोर्ट ने अपनी तरह का पहला म्युनिसिपल यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट (एमयूडब्ल्यूएम) इंडेक्स तैयार किया है, जो 10 राज्यों - आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल - की उन 503 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) पर केंद्रित है, जिन्होंने ट्रीटेड यूज्ड वॉटर रियूज नीतियों को अपनाया है। यह इडेक्स पांच विषयों- वित्त, बुनियादी ढांचा, दक्षता, प्रशासन और आंकड़े व सूचनाएं - के आधार पर इन यूएलबी को तुलनात्मक रूप से श्रेणीबद्ध करता है। इसने समग्र स्कोर के आधार पर यूएलबी को आकांक्षी (Aspiring), होनहार (Promising), प्रदर्शन करने वाले (Performing), अग्रणी (Leading) और उत्कृष्ट (Outstanding) श्रेणियों में वर्गीकृत किया है।

सीईईडब्ल्यू इंडेक्स में यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट के लिए समर्पित कार्य योजनाओं और बुनियादी ढांचे व दक्षता जैसे क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के साथ सूरत नगर निगम और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ‘उत्कृष्ट’ प्रदर्शन करने वाले यूएलबी के रूप में सामने आए हैं। रिपोर्ट ने व्यापक श्रेणीबद्ध कार्य योजनाओं के साथ हरियाणा और कर्नाटक को अग्रणी राज्यों के रूप में चिन्हित किया है। इसके बाद पंजाब और राजस्थान हैं। हालांकि, पूर्वी भारत के राज्य भी गति पकड़ रहे हैं, झारखंड और पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई है। सीईईडब्ल्यू निष्कर्षों से यह भी पता चलता है कि अधिकांश यूएलबी को यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट के लिए ज्यादा व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है, क्योंकि 60 प्रतिशत यूएलबी इंडेक्स के निचले आधे हिस्से में हैं, जो ‘आकांक्षी’ और ‘होनहार’ श्रेणियों के तहत आते हैं।

नितिन बस्सी, सीनियर प्रोग्राम लीड, सीईईडब्ल्यू ने कहा, “अभी कई भारतीय शहर जल संकट का सामना कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, बेंगलुरु, जो अपना अधिकांश ताजा जल कावेरी नदी और बोरवेल से लेता है,अभी गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है। भारत के तेज शहरीकरण वाले क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं गैर-पेयजल उद्देश्यों के लिए यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट और उसके रियूज की पर्यावरणीय और आर्थिक क्षमता दर्शाती हैं। भले ही कर्नाटक अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है, लेकिन यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि अभी भी एक लंबा सफर तय करना है और इंडेक्स में कोई भी राज्य पूर्ण अंक नहीं प्राप्त कर सका है, अधिकतम 5 अंक में से उच्चतम स्कोर 3.32 अंक रहा है। चूंकि, बेंगलुरु में ताजे पानी की कमी हो रही है, इसलिए भविष्य में गैर-पेयजल उद्देश्यों के लिए यूज्ड वॉटर को पूरी क्षमता के साथ रियूज करना महत्वपूर्ण होगा। ट्रीटेड यूज्ड वॉटर के लिए जबरदस्त बाजार संभावनाएं मौजूद हैं, सिर्फ 2021 में प्रति दिन लगभग 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर। सीईईडब्ल्यू इडेक्स यूएलबी को अपनी जल-गतिविधियों की प्राथमिकताएं निर्धारित करने, कमियों को खोजने, जिनको उन्हें दूर करना है और इस अनुमानित बाजार व पर्यावरणीय मूल्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण बेसलाइन उपलब्ध कराता है।”

सीईईडब्ल्यू रिपोर्ट यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट में वित्तीय संसाधन को एक प्रमुख चिंता के रूप में रेखांकित करती है। वित्तीय संसाधन के मामले में गुजरात के सूरत ने शीर्ष स्कोर प्राप्त किया है। उसने आर्थिक गतिविधियों को लाभकारी बनाने के लिए पर्याप्त स्तर तक विस्तार और प्रभावी जोखिम साझाकरण (risk sharing) को पाने के लिए अंतिम-उपयोगकर्ता निवेश मॉडल (end-user investment model) जैसे विभिन्न लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल अपनाए हैं। इसके अलावा, इंडेक्स में शामिल 78 प्रतिशत यूएलबी को यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट और उसका रियूज सुनिश्चित करने के लिए बेहतर प्रबंधन उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। इसमें बुनियादी ढांचे की आवश्यकता और सीवरेज नेटवर्क की संग्रह दक्षता पर सीवेज से जड़े लक्ष्यों सहित अपने नए शहर मास्टर प्लान (2025) के साथ जयपुर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

साइबा गुप्ता, प्रोग्राम एसोसिएट, सीईईडब्ल्यू ने कहा, “अभी भी भारतीय शहरों में ट्रीटेड यूज वॉटर को दोबारा इस्तेमाल (रियूज) करना मुख्यधारा में नहीं आया है। हमारे विश्लेषण के अनुसार, यूएलबी के स्तर पर यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट में सुधार के लिए स्पष्ट लक्ष्यों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के साथ एक समर्पित रियूज प्लान को अपनाना बहुत जरूरी है। यूएलबी के लिए एक वित्तीय रूप से व्यवहार्य रियूज मॉडल की जरूरत है, ताकि रियूज परियोजनाओं को लागू करने से मिलने वाले राजस्व से यूज्ड वॉटर के ट्रीटमेंट का खर्च पूरा किया जा सके। जल संपन्न शहरों को सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इन निष्कर्षों के आधार पर, सीईईडब्ल्यू अध्ययन यूएलबी को दीर्घकालिक रियूज योजनाओं को अपनाने के लिए सशक्त बनाने, यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट का एक व्यापक डेटाबेस विकसित करने में सक्षम बनाने, वित्त के लिए राष्ट्रीय प्रयासों का लाभ उठाने और शहरों में यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट व रियूज को मुख्यधारा में लाने के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए यूएलबी के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने का सुझाव देता है।

 

 

और भी

शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राज्य शासन के लिए जनकल्याण और प्रदेश का विकास सर्वोपरि

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें। चल संपत्ति के क्रय-विक्रय में रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की व्यवस्था और मकानों के नक्शे पास करने की प्रक्रिया के सरलीकरण जैसे कदम जनता की सुविधा के लिए उठाए गए हैं। देश की रक्षा में लगे सैनिकों और कानून व्यवस्था बनाए रखने को समर्पित पुलिस जवानों के जीवन की चिंता करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। शासकीय सेवा में नवनियुक्त अभ्यर्थियों से बहुत अपेक्षाएं हैं। प्रदेश में बढ़ रही सिंचाई सुविधाएं और पेयजल आपूर्ति से बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण, केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना, जल कलश यात्रा के शुभारंभ तथा पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन के लिए आयोजित यह कार्यक्रम त्रिवेणी के समान है, और तीनों का लक्ष्य जन कल्याण तथा प्रदेश का विकास है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला,जल संसाधन मंत्री  तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद वी.डी. शर्मा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

और भी

PM मोदी ने 1000 दीदीयों को सौंपा ड्रोन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके लिए वो वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली पहुंचे। यहां पर उन्होंने नमो ड्रोन दीदियों द्वारा आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन को देखा। इस कार्यक्रम में देशभर के 11 अलग-अलग राज्यों से आई नमो ड्रोन दीदियों को प्रधानमंत्री ने 1000 नमो ड्रोन भी सौंपे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, आज मुझे 1000 ड्रोन को दीदियों को सौंपने का अवसर मिला है। देशभर की एक करोड़ महिलाओं ने लखपति दीदी बन कर दिखाया है और अब यह देश के नौजवानों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। गांव में रहने वाली महिला हर महीने 60 से 70 हजार रुपए कमा रही हैं। यह देखकर मेरा विश्वास अपने आप बढ़ जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप से जब हमें छोटी-छोटी बातें सुनने को मिलती हैं, तब हमें लगता है कि हम सही दिशा में हैं और देश का विकास जरूर होगा। इसे देखते हुए मैंने फैसला लिया है कि अब 3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े को पार करना है। इसी उद्देश्य से आज 10 हजार करोड़ की राशि भी इन्हीं दीदियों के खाते में ट्रांसफर की गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों ने आपकी ज़रूरतें और आपकी आगे बढ़ने पर कभी विचार नहीं किया। मैंने महसूस किया कि हमारी माता-बहनों को अगर थोड़ा सा सहारा मिल जाए तो वह फिर किसी के सहारे मोहताज नहीं रहती हैं। वह दूसरों का सहारा बन जाती हैं। यह एहसास मुझे तब हुआ जब मैने पहली बार लाल किले से महिलाओं की समस्याओं पर बात की थी। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने ग्रामीण महिलाओं के लिए शौचालय और सेनेटरी पैड का विषय उठाया था। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने कहा था कि जब महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती हैं तो 400 सिगरेट के बराबर का धुंआ अंदर लेती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, जब-जब मैने लाल किले से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी परेशानियों का विषय उठाया तो कांग्रेस जैसी पार्टी ने मेरा मजाक उड़ाया। मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं जमीन से जुड़े अनुभवों से निकली हैं। आज पहली सांस से लेकर अंतिम सांस तक के लिए कोई ना कोई योजना लेकर मोदी अपनी माता बहनों के लिए हाजिर हो जाता है। गर्भ में बेटी की हत्या ना हो, इसलिए हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। हर गर्भवती को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी। जन्म के बाद बेटी को पढ़ाई में दिक्कत ना हो, इसीलिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की। बड़ी होकर बेटी काम करना चाहे तो आज उसके पास मुद्रा योजना का इतना बड़ा साधन है। प्रेगनेंसी लीव को भी बढ़ाकर हमने 26 हफ्ते कर दिया ताकि बेटी के करियर पर कोई बात ना आए।"

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन ‘लखपति दीदियों’ को सम्‍मानित भी किया, जिन्‍होंने दीन दयाल अंत्‍योदय योजना-राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता प्राप्‍त की है और वे अन्‍य स्‍वयं सहायता समूहों की सदस्‍यों के उत्‍थान के लिए मददगार बन रही हैं तथा उन्‍हें प्रेरित कर रही हैं।

और भी

डीआरडीओ ने अग्नि-5 का सफल परिक्षण किया, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली: देश के वैज्ञानिकों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। एमआईआरवी तकनीके साथ अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है। इसके लिए पीएम मोदी ने भी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ''मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है। यह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक (MIRV) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण है।''

मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण से यह सुनिश्चित होगा कि एक ही मिसाइल विभिन्न स्थानों पर कई युद्ध प्रमुखों को तैनात कर सकती है। इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर महिला हैं और पूरे प्रोजेक्ट में भी महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 'मिशन दिव्यास्त्र' की सक्सेसफुल टेस्टिंग के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी की यह अद्भुत क्षमता है।

और भी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दो पूर्व विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इन दोनों पूर्व विधायकों का नाता बुंदेलखंड से है।

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है और लगभग हर रोज कांग्रेस के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उसी क्रम में सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और पन्ना जिले की गनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इस मौके पर कई अन्य कांग्रेस नेताओं को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने एक पूर्व सांसद और तीन पूर्व विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।

इससे पहले भी जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू, कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव के अलावा कई और नेता भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और कांग्रेस के कई और नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

और भी

बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं का विवाह, धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के लोग हुए शामिल

छतरपुर: गरीब परिवारों की 156 कन्याओं के विवाह के लिए छतरपुर का बागेश्वर धाम पूरी तरह से सज गया। खूबसूरत लाइटिंग पूरे धाम पर रोशनी बिखेर रही है। विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों लोग बागेश्वर धाम में जुटे। इसके पहले एक से लेकर सात मार्च तक बागेश्वर धाम पर देशभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दीं। साथ ही संतों का आवागमन भी लगातार जारी रहा। विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।

बागेश्वर पीठाधीश्वर से मुखातिब होते मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आप 156 के पाणिग्रहण करा रहे हैं। कई आवेदन किसी कारण से छूट गए। तो वे भी आने चाहिए। अक्षय तृतीय, देव उठनी ग्यारस पर सारे लोगों के आवेदन बुलाइए। पूरा खर्च सरकार देगी। घर-घर से राम सीता ढूढ़ कर लाइए, हम पाणीग्रहण कराएंगे। जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान है।

 

 

और भी

पीएम मोदी ने काजीरंगा में लिया जंगल सफारी का आनंद

काजीरंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से काजीरंगा की प्राकृतिक खूबसूरती को देखा। इसके बाद पीएम ने हाथी की सवारी भी की। उनके दौरे से जुड़ी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जंगल सफारी का पूरा आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां नेशनल पार्क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और जीप की सवारी की। पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद किया। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सवारी की।

 
और भी

कोटा में एक और छात्र ने दी जान, मरने से पहले लिखा : सॉरी पापा...

कोटा: राजस्थान के कोटा में गुरुवार को फिर एक छात्र ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम अभिषेक कुमार था। अभिषेक भागलपुर बिहार का रहने वाला था और कोटा में जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था।


जानकारी के मुताबिक, पिछले एक सालों से कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि अभिषेक का 29 जनवरी को पेपर था, लेकिन वो परीक्षा देने नहीं गया था। इसके बाद 19 फरवरी को भी उसका पेपर था लेकिन वो इस पेपर पर भी नहीं बैठा। बताया जा रहा है कि छात्र के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में छात्र ने अपने पापा को सॉरी लिखा और कहा कि पापा मैं जेईई नहीं कर सकता। इतना लिखने के बाद छात्र ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।

बता दें 1 जावरी से अब तक के कोटा में छठवें छात्र ने सुसाइड की है। वहीं, पिछले साल 29 बच्चों ने आत्महत्या की है। कोटा पुलिस ने बताया कि, छात्र अभिषेक कुमार के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है। छात्र के कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपनी कस्टडी में लिया है। परिवार के लोगों के कोटा पहुंचने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

 

 

और भी

सृष्टि पर अगर ईश्वर की सबसे सुंदर, अनुपम और ताकतवर कृति कोई है तो वह नारी है : राज्य मंत्री

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं

भोपाल: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गुरुवार को बरखेड़ी कला, भदभदा रोड स्थित आर.डी. (रानी दुल्लैया) मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। मैं देख रही हूं कि बड़ी संख्या में छात्राएं बैठी हुई हैं, हमारी वह बेटियां जो कल आने वाले समय में हमारे परिवार, समाज और इस देश का भविष्य है। वह परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारियां संभालने जा रही है, उनका मन आत्मविश्वास से भरा रहे, उनका मन अपनी क्षमताओं से भरा रहे।

श्रीमती गौर ने कहा कि सृष्टि पर अगर ईश्वर की सबसे सुंदर, अनुपम और ताकतवर कृति कोई है, तो वह नारी है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाता है। हम मां-बहन और बेटी तो बन गए, मगर हमारे स्त्री को फिर से जन्म लेने दो, हमारा मान-सम्मान स्वाभिमान है। मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति को अनेक अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। अब महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। महिलाएं सशक्त और समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही हैं। कार्यक्रम में मौलिक राय, डॉ. मधु सोलंकी, सुधा सिंह चौहान, डॉ. विजय प्रताप सिंह और रानी दुलैया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

और भी

ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने केजरीवाल को भेजा समन, 16 मार्च को पेशी...

नई दिल्ली: कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश नहीं होने को लेकर ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से शिकायत की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ समन के का पालन न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शिकायत भी दर्ज हुई थी।


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में बार-बार समन का पालन न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नई शिकायत दिल्ली कोर्ट में दी। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने चार से आठ समन का पालन नहीं किया है। जिसके बाद एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की शिकायत को सूचीबद्ध कर लिया और सात मार्च को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आठ समन जारी किए हैं। इससे पहले ईडी ने पहले से तीसरे समन पर पेश नहीं होने पर लोकल कोर्ट का रूख किया था। जिसको लेकर कोर्ट में 16 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी।

केजरीवाल के खिलाफ आठ समन हो चुके हैं जारी

दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। इससे पहले 22 फरवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन केजरीवाल सातवें समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।  इससे पहले बीती साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी और 22 फरवरी और 3 मार्च को ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी।

 

 

और भी

जौनपुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या...

 जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जब प्रमोद यादव घर से बाहर निकले थे, तभी इन बदमाशों ने उन्हें निमंत्रण कार्ड देने के बहाने रोक लिया था।  बदमाशों ने प्रमोद यादव को 3 गोलियां मारीं और मौके से कुछ ही दूर पर बाइक छोड़ फरार हो गए। इस दौरान जब प्रमोद यादव को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई।

मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इसके पहले 2012 में वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना पर मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

और भी

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा उपलब्ध

भोपाल:  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमन मिश्रा ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए नागरिक Voter Helpline App और voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए मतदाता कार्यालयीन समय में टोल फ्री नंबर -1950 पर कॉल कर सकते हैं।

और भी

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तीसरी किस्त आज

सीहोर: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली किसान कल्याण निधि की तीसरी किस्त 06 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की जायेगी । कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन भिंड से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 1816 करोड रुपए की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 80 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जायेगा ।  

इस अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों में, ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा  । इसके साथ ही जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे । इस कार्यक्रम में  विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत शामिल होंगे । ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यकम का प्रसारण किया जायेगा ।

 

 

और भी

सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार को दी राहत, रद्द किया ईडी का केस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ कर्नाटक हाई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें ई़डी के समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था।


ईडी ने आईटी विभाग द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर शिवकुमार, दिल्ली में कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हौमनथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान, ईडी को शिवकुमार से संबंधित कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी का पता चला। ईडी ने दावा किया था कि पैसा शिवकुमार के नियंत्रण वाले 20 बैंकों के 317 से अधिक बैंक खातों में जमा किया गया था। ईडी ने शिवकुमार से जुड़ी 800 करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्तियों की खोज का भी आरोप लगाया।

इस मामले में शिवकुमार को 3 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें अक्टूबर 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। मई 2022 में, ईडी ने इस मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

 

 

और भी

अयोध्या धाम पहुंचकर धन्य हुआ जीवन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

कई जन्मों के पुण्य का प्रसाद है रामलला के दर्शन

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने से जीवन धन्य हो गया है। कई जन्मों के पुण्य का प्रसाद है यह दर्शन। ऐसा प्रतीत होता है कि यहां प्रभु राम स्वयं अपने रूप में विराजमान हैं। भगवान राम के गृभ-गृह और अन्य स्थानों के दर्शन का सौभाग्य मिला। भगवान राम और महाकाल सभी पर कृपा करें और सनातन संस्कृति की ध्वजा इसी तरह लहराती रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मध्यप्रदेश मंत्रि- परिषद के सदस्यों के साथ विशेष विमान द्वारा भोपाल से अयोध्या पहुंचने के पश्चात टीवी चैनल्स प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी से देश का एक-एक नागरिक जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री जी का ध्येय वाक्य है कि समूचा भारत देश उनका परिवार है। ये उनके उद्दात विचार हैं। हमें गर्व है कि वे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। बच्चा-बच्चा उनके प्रति श्रद्धानवत है और उनके परिवार के इस भाव का स्वागत करता है। उनके नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं।

अयोध्या में राम मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य रामभक्ति में लीन हो गए। श्रीराम जय राम जय-जय राम के उद्घोष के साथ मंत्रीगणने भक्तिभाव के साथ खड़े होकर आराधना की। मंदिर के गर्भ-गृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मंत्रीगण और साथ गए परिजन ने श्रीराम दरबार के समक्ष दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम से प्रदेश और देश के नागरिकों की खुशहाली की प्रार्थना की गई। साथ ही विश्व कल्याण की कामना भी की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रि-परिषद की अयोध्या यात्रा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह यात्रा भगवान राम के प्रति आदर की अभिव्यक्ति है। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय और संकल्प के परिपालन में आज मंत्रि-परिषद के सदस्य जीवन साथी के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन लाभ प्राप्त किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही और ट्रस्टी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र डॉ. अनिल मिश्रा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भेंटकर सम्मानित किया। उत्तरप्रदेश के विभिन्न मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत अभिनंदन किया।

 

 

और भी

राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस पर सम्मानित हुए लाइनमैन

भोपाल: प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को में 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। जबलपुर मुख्यालय सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली।

एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी ने कहा कि एम पी ट्रांसको के लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें, बल्कि यदि कोई खामी उन्हें दिखाई देती है तो उसे तत्काल इंगित करें और कंपनी में सुरक्षित कार्यशैली स्थापित करने में अपनी सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इन सभी लाइनमैन साथियों के समर्पण भाव के कारण ही एम.पी. ट्रांसको देश की अग्रणी पारेषण कंपनी बन सकी है। उन्होंने आह्वान किया कि वरिष्ठ लाइनमैन साथी अपने कनिष्ठ साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि भविष्य में भी कंपनी इसी उत्कृष्टता को बनाए रख सके। लाइनों पर कार्य करते समय निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रुप से उपयोग करें। प्रबंध संचालक श्री तिवारी ने लाइनमैन को सम्मानित किया। जबलपुर में कमलेश कुमार रंजन वरिष्ठ लाइन मैन, ज्ञानेश्वर वरकड़े, लाइन परिचारक ने अनुभव साझा किए। दिलदार चौधरी लाइन परिचारक ने काव्य प्रस्तुति दी।

और भी