क्राइम पेट्रोल

ट्रक खरीदी के नाम पर ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रूपए की ठगी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में एक बार फिर ट्रांसपोर्टर से ट्रक खरीदी के नाम पर करोड़ों रूपए की ठगी हो गई है।  ये घटना खमतराई थाना की है।

पुलिस ने बताया कि स्वास्तिक मिनरल्स फर्म के संचालक व पिड़ित जगदीश प्रसाद सिंघानिया से आरोपी राजेश यदु एवं अन्य ने 30-04-2022 के 12-00 बजे से 03-09-2022 12 पुराना ट्रक दिलाने की बात कहते हुए ट्रक विक्रय के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से 2. 08 करोड ले लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

और भी

अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपियों को CJM कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

प्रयागराज  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। माफिया भाइयों अतीक-अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी हमलावरों को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दे कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंच गई थी। प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस इनकी कस्टडी रिमांड की मांग करी थी।

अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण तीनों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती है।

बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।

 
और भी

दिल्ली में खान मार्केट के पास युवक की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खान मार्केट के पास रविवार शाम 20 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पॉश शॉपिंग इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान आकाश के रूप में हुई है और उस पर रात करीब आठ बजे लोकनायक भवन के सामने सड़क पर हमला किया गया। हमलावर ने आकाश के पेट के ऊपरी दाहिनी ओर वार किया।


अधिकारी ने कहा, स्थानीय निवासियों ने उसे गंभीर हालत में पाया और आरएमएल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारी ने कहा, हालांकि यह व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम प्रतीत होता है, हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।

इस घटना ने उस क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है, जो पनपसंद खरीदारी और लजीज भोजन के अनुभवों के लिए जाना जाता है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कई लोग मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में चिंता जता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, आकाश का भाई एक सैलून में काम करता है, जबकि उसके पिता हाउसकीपिंग का काम करते हैं।
 

 

और भी

व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में बेस ऑयल खरीदी के नाम पर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ये घटना आजाद चौक थाने की है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित रामअवतार अग्रवाल की रायपुर स्थित कंपनी ने आरोपियों अंकुर ढिल्लन , धरमवीर ढिल्लन, सचिन शर्मा और राजीव सोलंकी की दिल्ली/कोरबा स्थित कंपनी को 09-10-2021 से 26-12-2021 तक 1,58,39,391 रूपये का माल बेचा था।

आरोपियों ने खरीदे हुए माल के बदले 1,32,25,184 रूपए का भुगतान तो कर दिया मगर 26,14,207 रूपये का भुगतान न करते हुए बची हुई राशि नहीं दी।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन जारी है।

 

 

और भी

घर का ताला तोड़कर पार किए जेवरात, 3 चोर गिरफ्तार

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी पार करने वाले 3 चोर गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, सिक्के, बरतन तथा नकदी रकम बरामद हुई है। मामला उरला थाना के बीरगांव का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारी नगर बीरगावं निवासी ज्योति जायसवाल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके परिवार की मेटल पार्क में किराने की दुकान है। 9 अप्रैल को प्रार्थिया और उसके परिवार वाले दुकान में ही सो गये थे और घर पर ताला लगा हुआ था। प्रार्थिया परिवार के साथ 10 अप्रैल को बंजारी नगर बीरगांव स्थित घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर प्रवेश कर देखा तो पाया कि अलमारी व बक्से का ताला टूटा हुआ था, आलमारी में रखे सोनाटा कंपनी की 4 घड़ी तथा बक्से में रखे चांदी का पायल 2 जोड़ी, चांदी की करधन, चांदी के सिक्के 46 नग ,सोने की फुल्ली 3 नग तथा 1 नग फुलकांस का लोटा, 3 जोड़ी चांदी का बिछीया, चांदी का गले का हार तथा नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 163/2023 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।   

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया, उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा खमतराई निवासी संदीप देशलहरे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथी गोविन्द चतुर्वेदानी एवं खिलेश धृतलहरे के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य दोनो आरोपीयों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात/सिक्के/बरतन तथा नगदी रकम जुमला कीमती 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
 
गिरफ्तार आरोपी-
संदीप देशलहरे पिता रामनारायण देशलहरे उम्र 27 साल निवासी महराजपुर धमधा जिला बेमेतरा हाल शुक्रवारी बाजार मस्जिद के पास बंजारी नगर खमतराई रायपुर।
गोविन्द चतुर्वेदी पिता यशवंत चतुर्वेदी उम्र 19 साल निवासी शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।
खिलेश धृतलहरे पिता सोमनाथ धृतलहरे उम्र 19 साल निवासी शुक्रवारी बाजार ईमली पेड़ के पास बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर

और भी

महिला निरीक्षक से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी.

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)वर्क फ्रॉम होम स्कैम ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। वर्क फ्राम होम के नाम पर सैंकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी हई है। ऐसा ही एक मामला रायपुर में भी सामने आया है।

जहां एक इनकम टैक्स विभाग की निरीक्षक के साथ वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगी की वारदात हो गयी। घटना रायपुर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक शातिर ठग के झांसे में आकर आयकर विभाग की एक महिला निरीक्षक ठगी का शिकार हो गई।

जानकारी के मुताबिक अमलीडीह गोल्डन टावर कालोनी निवासी आयकर विभाग में निरीक्षक (आइटीओ) के पद पर कार्यरत चंद्रश्री देव (49) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घर में रहकर पैसे कमाने की सोचकर आठ अप्रैल की रात को मोबाइल में यूट्यूब चैनल में विज्ञापन देखकर बलविंदर सिंह के नंबर 918874586674 पर मिस्ड काल किया।

दूसरे दिन बलविंदर ने वाट्सएप पर मैसेज कर जल्दी भुगतान करने को कहा। पहले 620 रुपये, आधार कार्ड और फोटो मांगा।

आरोपी बलविंदर ने सामान पैकिंग करने का काम करने का झांसा देकर किस्तों में 18 हजार 608 रुपये ठग लिए। 12 अप्रैल को बलविंदर ने काल करके कहा कि आपका दो लाख का सामान आया है।

कंपनी की तरफ से 5970 रुपये का जीएसटी बिल है, उसका भुगतान कर दीजिए। बाद में वापस कर दिया जाएगा। पैसे देने के बाद से बलविंदर सिंह ने मोबाइल रिसिव करना बंद कर दिया।

शिकायत पर राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे महिला ने काल किया था और जिस नंबर से महिला ठगी का शिकार हुई है।

आपको बता दें कि देश भर में इस तरह की कई वारदात हुई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

और भी

पांच लाख रूपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने 5 लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य नक्सली मीनू ऊर्फ मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य नक्सली मीनू ऊर्फ मनोज एवं अन्य के उपस्थित होने की सूचना पर थाना जांगला से निरीक्षक धरमा राम तिर्की के नेतृत्व में जिला बल एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम फुल्लोड की ओर निकली थी।

मुखबिर की सूचना पर थाना जांगला एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम द्वारा कोण्ड्रोजी, फुल्लोड की ओर रवाना हुए थे। ग्राम फुल्लोड पटेलपारा पहुंचने पर पुलिस पार्टी को देख 4-5 लोग भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया, जिसमें 1 नक्सली पकड़ा गया।

पूछताछ पर उसने अपना नाम मीनू कलमू ऊर्फ कलमूमी मनोज भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य होना बताया। जिस पर शासन की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित था। पकड़े गए नक्सली के कब्जे से डेटोनेटर बरामद किया गया। वहीं अन्य चार लोग भाग खड़े हुए।

और भी

बदमाशों ने दो गार्ड को गोली मारकर बैंक से लूटे लाखों रूपये

पटना (छत्तीसगढ़ दर्पण) सारण जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक सरकारी बैंक की शाखा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और 13.28 लाख रुपये लूट लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मृतकों की पहचान गणेश शाह और रामनरेश राय के रूप में की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पांच अज्ञात व्यक्ति दोपहर 12.30 बजे के आसपास बैंक में दाखिल हुए। सुरक्षा गार्ड ने विरोध किया तो उन पर गोली चला दी।

दोनों गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज संगाल रही है। 

 

 

और भी

चोरी के आरोप में मरते तक पीटा, फिर शव को अस्पताल के सामने फेंका

शाहजहांपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) यूपी के शाहजहांपुर जिले में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने मृतक के शव को अस्पताल के बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जिस कंपनी में काम करते था वहां के मालिक के कहने पर उसकी उसकी निर्मम पिटाई हुई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद हत्या के मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय शिवम चौधरी एक परिवहन व्यवसायी के यहां काम करता था। शिवम पिछले सात साल से ट्रांसपोर्ट कारोबारी बंकिम सूरी के यहां काम कर रहा था। हाल ही में नामी कारोबारी कन्हैया होजरी का एक पैकेट गायब हो गया था। ट्रांसपोर्टर के कई कर्मचारियों से चोरी के संदेह में कथित तौर पर मारपीट की गई थी। शिवम पर कथित तौर पर चोरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद उसे खंबे से बांधकर तब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

पुलिस के मुताबिक, शिवम के शव को मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छोड़ दिया गया था और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया था कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन जब एक पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में शरीर की जांच की, तो उन्होंने चोटों को देखा और जांच शुरू हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।

कन्हैया होजरी का मालिक नीरज गुप्ता हत्याकांड के सात आरोपियों में शामिल है। पुलिस ने कन्हैया होजरी के परिसर से एक कार भी जब्त की है और इसके अपराध से जुड़े होने का संदेह है।

 

 

और भी

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद समेत शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर

झाँसी (छत्तीसगढ़ दर्पण) उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। एनकाउंटर झांसी में एसटीएफ ने किया।

दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। एसटीएफ लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी।

अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की लिस्ट है।

उमेश पाल मर्डर में असद का नाम और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था।

यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था। फोन पर डांटकर उसने शाइस्ता परवीन से कहा था, 'असद शेर का बच्चा है। उसने शेरों वाला काम किया है। आज उसकी वजह से ही मैं 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं। उमेश के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी। अब तुम बेवजह बात करके मेरा मूड न खराब करो। सब मैनेज हो जाएगा।'

और भी

ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के 3 सदस्यों को झारखंड़ के सारठ थानाक्षेत्र से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में आरोपियों के तरीका-ए-वारदातों पर फोक्स कर आरोपियों के नेटवर्क क्षेत्र को चिन्हिांकित कर एसएसपी रायगढ़ को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर आरोपियों की धरपकड़ के लिये कार्ययोजना बनाई गई। ऑनलाइन ठगी, चिटफंड मामलों में आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया।

साइबर सेल रायगढ़ की टीम ने थाना कोतवाली एवं कोतरारोड में पंजीबद्ध किये गये ऑनलाइन फ्रॉड मामलों के आरोपियों का झारखंड के जामताड़ा और देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र में लोकेट् किये, टेक्निकल एनालिसिस पर इन दोनों क्षेत्रों में आरोपियों के सक्रिय होकर साइबर नेटवर्क चलाना स्पष्ट हुआ।

रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा जामताड़ा के झिलूवाटोला में पहली रेड कार्रवाई किया गया, जहां से कोतवाली ऑनलाइन ठगी मामले के 4 आरोपी- राजेश मंडल, दुर्योधन मंडल, सुरेश मंडल और निसार अंसारी को पकड़ा गया। जामताड़ा से नजदीकी सारठ क्षेत्र में सक्रिय साइबर ठगों का दूसरा गैंग रायगढ़ पुलिस की दबिश की सूचना पर चौकन्ने होकर सारठ से फरार हो गये। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये साइबर सेल और कोतरारोड़ की टीम को निर्देशित किया गया जो आरोपियों के सारठ से पीछा करते हुए पटना (बिहार) पहुंची।

इस बार भी पुलिस की घेराबंदी से पहले आरोपी पटना से अपना लोकेशन चेंज कर अपने गृहग्राम सारठ की ओर रवाना हुये। इस बार पुलिस टीम ने थाना कोतरारोड़ के ऑनलाइन ठगी मामले के वांछित आरोपियों की सारठ थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर 3 आरोपी- वाहिद अंसारी उर्फ साबा, नाजिर अंसारी उर्फ बुटान और मोहम्मद अजीमुद्दीन उर्फ अजीम तीनों निवासी ग्राम नवादा थाना सारठ जिला देवघर (झारखंड) को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने कोतरारोड़ में दर्ज ऑनलाइन ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं।

 

 

और भी

नकली नोट खपाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में नकली नोट के दो सौदागरों को पुलिस ने पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से 500-500 के कुल 172500 रूपए के नकली नोट बरामद किए गए है।

इसके साथ ही कलर प्रिंटर, पेपर कटर, मोटर सायकल और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। ये मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बस स्टैंड मेऊभाठा, पामगढ़ के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर निवासी भिलौनी नकली नोट खपाने के लिए घूम रहा है। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से 500 रुपए के नकली नोट 14000 रुपए, मोबाइल और मोटर सायकल सीजी 11ए एच 5861 को जप्त किया।

आरोपी संजू ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी रामसागर बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के साथ मिलकर अपने-अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाया करते थे।

आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर से 500 रुपए के 249 नकली नोट कीमती 124500 रुपए और आरोपी रामसागर बंजारे से 500 रुपए के 96 नकली नोट कीमती 48000 रुपए कुल जुमला 345 नकली नोट कीमती 172500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861, मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

और भी

7 लाख रूपये के साथ 6 अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

इनको पकडऩे पुलिस उत्कल एक्सप्रेस में बनी वेंडर,10 दिन पूर्व बुजुर्ग से किये थे लूट

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण) दुर्ग पुलिस को फिर एक  बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से गत दस दिन पूर्व पदमनाभपुर के एक बुजुर्ग से लुटे गये साढे 13 लाख रूपये में से 7 लाख रूपये बरामद कर लिया है।

ज्ञातव्य हो कि पदमनाभपुर क्षेत्र में रिटार्यड बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दस पूर्व घटित लूट के मामले मे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी एवं मानवीय सूचना संसाधनों के बेहतरीन तालमेल से मामले को सुलझाने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बालोद में पेशी पर आये राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के आरोपियों के द्वारा दिया गया था लूट की घटना को अंजाम । फिर से एक नई घटना को अंजाम देने ट्रेन में सवार होकर जाते समय, टीम के द्वारा वेण्डर बनकर आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 07 लाख रूपये बरामद किए गए । प्रकरण में योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार 02 अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। • एसीसीयु एवं थाना पदमनाभपुर पुलिस टीम की की संयुक्त कार्य से सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 अप्रैल को पैगंबर सिंह मण्डावी पिता स्व बहुर सिंह मण्डावी, निवासी ग्राम नोवीपार, जिला बालोद ने थाना पद्यनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की 27 मार्च को घर के पास 03 अज्ञात व्यक्ति आये और बोले की हमारे पास छ्वष्टक्च है हम लोग सड़क बनाने का काम करते है अभी हम लोग का छ्वष्टक्च खाली है कुछ काम करवाना हो तो करवा तो पैसा अपने हिसाब से दे देना बोले तो पैगंबर सिंह ने अपने खेत को समतलीकरण करने का काम उनको दे दिया। खेत का समतलीकरण करने बाद दूसरे दिन 29 मार्च 2023 को सुबह तीनों अज्ञात व्यक्ति खेत में आकर खेत समतलीकरण का बिल 27 लाख रूपये हुआ है बोल कर पैसा मांग करने लगे नहीं दोगे तो तुम्हे जेल में डलवा देने की धमकी देने लगे।

पैगंबर सिंह ने डरकर उनको पैसा देने के लिये उनमें से 01 व्यक्ति को अपने मीटर सायकल के पीछे बैठा कर भिलाई आया पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर 6 ब्रांच से 13,50,000 रूपये निकालकर गाँव भोथीपार जाने के लिए निकला। जब धनोरा हनोदा रोड पर पहूँचा था तो गाड़ी पर बैठे व्यक्ति ने गाड़ी रुकवाया उसी समय उसके अन्य 02 साथी भी मोटर सायकल से आ गये और पैगंबर सिंह से 13,50,000 रूपये को छिनकर भाग गये। घटना के बाद पैगंबर सिंह गाँव वापस चला गया और आस-पास 03 व्यक्तियों की पतासाजी करते रहा नहीं मिलने पर 5 अप्रैल को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पदमनाभपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 62/2023 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरोह को पकडऩे के लिए गठित टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर गुण्डरदेही तक 50 कि.मी. दायरे में लगे करीबन 1000 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन कर 03 आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई।

सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार पर आरोपियों की पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान पतासाजी हेतु लगाये विशेष सूत्रों से पता चला की बबलू खान निवासी करौली, राजस्थान जो कि बालोद के 01 धोखाधड़ी के मामले में अपने सहयोगियों सहित पेशी पर बालोद आया हुआ है । जिसने पूर्व में इसी प्रकार का लूट की घटना को बालोद में अंजाम दिया था। सूचना को गंभीरता से लेते हुये टीम द्वारा पूर्व में बालोद में पकड़े गये बबलू खान एवं उसके सहयोगियों के फोटो प्राप्त कर उनका सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदेहियों के फोटो से मिलान किया गया जिससे आरोपी की पहचान बबलूखान, परवीन खान के रूप में प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के मोबाईल नंबर प्राप्त कर तकनीकी आधार पर जानकारी एकत्र की गई।

प्राप्त तकनीकी एवं विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के परिणाम स्वरूप आरोपियों की उपस्थिति उत्कल एक्सप्रेस में होना एवं किसी घटना को अंजाम देने के लिये बिलासपुर की और जाना पता चला। जिसके आधार पर टीम द्वारा उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर अपनी पहचान छुपाते हुये ट्रेन में वेण्डर के रूप में बोगियों में घुम-घूम कर पतासाजी की जा रही थी । जो कि आरोपीगण बबलू खान, अली शेख, सलीम खान, अनीश खान, अब्दुल अलीम ट्रेन में सफर करते हुये मिले जिन्हें पकड़कर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु एवं तथ्यात्मकता करने पर करीबन 10-12 दिन पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति से खेत समतलीकरण कराने के नाम पर छ्वष्टक्च लगाकर खेत समतल कर योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग ग्रुप में बंटकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर समतलीकरण करवाने की बात कहकर बुजुर्ग व्यक्ति को डरा-धमकाकर बैंक में जमा उसकी स्नष्ठ की रकम को जबरदस्ती विड्रोल करवा कर रास्ते में 13.50 लाख रूपये की लूट कर भाग जाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वार लूटी गई रकम में से 07 लाख रूपये को आपस में बाँटकर अपने पास रखना और शेष रकम 06.50 लाख रूपये की प्रकरण के फरार आरोपी परवीन खान, आलम खान के पास रखा होना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथकं लूटी गई रकम में से 07 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पद्यनाभपुर से अग्रिम कार्यावाही की जा रही है।

इस कार्यवाही में सउनि चंद्रशेखर सोनी, सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, शोभित सिन्हा, रिन्कू सोनी, तिलेश्वर राठौर, जुगनु सिंह, खुर्सीद खुर्रम वक्श, चित्रसेन साहू, शेख फारूख खान, केशव साहू सनत भारती, कोमल राजपूत, नरेन्द्र सहारे, याना पद्यनाभपुर से सउनि जी. एस. ठाकुर, महिला आरक्षक उमा डाली यादव की भूमिका सराहनीय रही।

गिरफ्तार आरोपी :- खान पिता हुकुम खान, उम्र 36 साल निवासी ग्राम सयलोकर, जिला करौली, राजस्थान, शेख पिता हुसैनी शेख उम्र 38 साल, निवासी ग्राम नरौरा, जिला बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश, अली मोहम्मद पिता हुसैनी शेख, उम्र 35 साल, निवासी नरौरा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, तस्लीम खान पिता जमीर खान, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम नरौरा, जिला बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश, अनीश खान पिता अब्दुल अजीम, उम्र 35 साल, निवासी ग्राम कलकत्ती, नरौरा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश , अब्दुल अजीम पिता तबादीर खान, उम्र 70 साल, निवासी नरीरा, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, फरार आरोपी(परवीन खान निवासी ग्राम सागनेर, जिला जयपुर, राजस्थान (02) आलम खान निवासी मुरैना, मध्यप्रदेश।

 

 

और भी

कार में क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले पांच सटोरिए गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) पुलिस ने माना इलाके में कार में सेटअप लगाकर घूम-घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

इन सटोरियों के कब्जे से एक लैपटाप, पांच मोबाइल, लाखों के सट्टा-पट्टी का हिसाब-किताब और कार जब्त की गई। जब्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 4 लाख रूपये है।

माना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और माना पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बनरसी स्थित शद्दाणी दरबार के पास मैदान में कार में घूम-घूमकर आइपीएल क्रिकेट मैच में आनलाइन लाखों का सट्टा लगाते पांच सटोरियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए सटोरियों में शंकरनगर के गुरप्रीत सिंह (32) और जांजगीर-चांपा जिले के रामाकांत पाटले (27), रितेश मिरी (21), रवि महंत (27) और राहुल वस्त्राका र(28) शामिल है।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा सेटअप तैयार कर लाइन लेकर आनलाइन आइपीएल क्रिकेट मैच सट्टा संचालित करना पाया गया। आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि आइपीएल का क्रेज इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है। जहां मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरिए भी पीछे नहीं है, वहीं आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है।

इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सट्टा संचालित करते आधा दर्जन से अधिक सटोरिये को गिरफ्तार किया था।

और भी

धारदार चाक़ू के साथ विक्की गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)रायपुर की सिविल लाईन थाना पुलिस ने धारदार चाक़ू के साथ विक्की सोनी को गिरफ्तार किया है।


दरअसल 7 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कवर्धा बाड़ा के पास, कटोरा तालाब में धारदार गुप्तीनुमा चाकु लेकर लहरा रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाईन पुलिस टीम ने मौके पर पहूंचकर उपरोक्त व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की सोनी पिता तेजराम सोनी उम्र 37 साल पता कालीनगर, पंडरी रायपुर का निवासी होना बताया। टीम ने आरोपी विक्की सोनी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 धारदार गुप्तीनुमा चाकु बरामद हुआ। चाक़ू जब्त कर आरोपी विक्की सोनी को 7 अप्रैल को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
विक्की सोनी पिता तेजराम सोनी उम्र 37 साल पता कालीनगर, पंडरी रायपुर

 

 

और भी

शराब दुकान के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) भाठागांव शराब दुकान के पास खड़ी मोटरसाइकिल  को अज्ञात चोर चुरा ले गए। ये चोरी का मामला पुरानी बस्ती थाना का है।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर ने गोकुल नगर मठपुरैना टिकरापारा निवासी प्रार्थी मनोज शर्मा की बाइक को भाठागांव शराब दुकान के पास खड़ी हीरो एच एफ डीलक्सको चुरा ले लिया।

पुलिस ने चोरी की रिपोट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

 

 

और भी

शराबी पति पर पत्नी ने किया हमला, मौत

सूरजपूर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में  शराबी पति पर पत्नी ने हमला कर दिया जिसके बाद पति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफेर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि  मृतक का नाम शिवधरन है।  जानकारी के अनुसार धारदार हथियार से पत्नी ने पति के सर पर वार किया था।
मामला ग्राम लटोरी से निकलकर सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर पत्नी ने अपने पति पर क्यों हमला किया।

और भी

बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हरदीबाजार पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेश कुमार मरार पिता काम सिंह मरार निवासी बोईदा थाना हरदीबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए.वाई. 3086 को हरिराम गोदारा कंपनी के वाहन पार्किंग में खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

धारा 379 भादवि. कायम कर हालात से एसपी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि 02 संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा हार्नेट मोटर सायकल में हरदीबाजार में घूम रहे हैं।

सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी रवि किशन चौहान एवं शिवम दास महंत को पकड़ा गया। उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर गोदारा कंपनी ग्राम रलिया के पार्किंग से चोरी करना बताये।

दोनों आरोपियों से पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेने पर 02 और अन्य चोरी के मोटर सायकल को शिवम चौहान के घर ग्राम हरदीबाजार में छुपाकर रखना बताये जिससे आरोपियों के निशानदेही पर 02 दो पहिया वाहन जिसमें एक सफेद रंग का एक्टिवा व एक हीरो होण्डा सीडी 100 सफेद रंग से पेंट किया हुआ को बरामद किया गया। आरोपी रवि किशन चौहान पिता धीरन लाल चौहान ,शिवम दास महंत पिता तिजउ दास महंत  दोनों निवासी हरदीबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, स.उ.नि. विजय सिंह, प्रआर. नरेन्द्र षंकर रात्रे, प्रआर. ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

और भी