खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से जीत लिया है।

इस जीत के साथ चेन्नई ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की है। जहां गेंदबाजी में जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। वहीं टारगेट को चेस करते हुए ड्वेन कॉन्वे का बल्ला एक फिर बोला। कॉन्वे ने शानदार 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जिताया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने चेन्नई के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली।

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर ऋतुराज और कॉन्वे ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की।

लेकिन 11वें ओवर के आखिरी गेंद पर ऋतुराज रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज ने 35 रनों का योगदान दिया हालांकि, कॉन्वे एक छोर पर डटकर सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

वहीं अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रायडू भी 9 रन बनाकर मार्कंडे का शिकार हुए। वहीं अंत तक खेलते हुए कॉन्वे ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले में कॉन्वे ने मात्र 57 गेंदोंल पर 77 रनों की तेज तर्रार पारी खेली वहीं हैदराबाद की ओर से मयंक मार्कंडे ने 2 विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही।

इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे।  इस सीजन पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई।

जडेजा ने अभिषक को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आकाश सिंह के हाथों कैच कराया।

त्रिपाठी 21 गेंदों में 21 रन बना सके। इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया। फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया।

वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके। हेनरिक क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए।

मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।

और भी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से दी मात

 दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 27वां मुकाबला खेला गया।  इस मुकाबले को आरसीबी ने 24 रनों से जीत लिया है। आरसीबी ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है।

इस मुकाबले में कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत आरसीबी ने मैच अपने नाम किया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने पावरप्ले में ही 3 गवां दिए।

हालांकि, ओपनर प्रभसिमरन एक छोर पर डटकर बैटिंग करते रहे। लेकिन उनको किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

ऐसे में रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में प्रभसिमरन भी 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली हालांकि, अंत में जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली।

लेकिन बड़ा शार्ट मारने के चक्कर में आउट हो गए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा भी पार नहीं कर सका। वहीं आरसीबी की ओर से सबसे अधिक सिराज ने 4 विकेट चटकाए। हसरंगा के हाथ भी 2 सफलता लगी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली और डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद हवा में टंग गई।

विकेटकीपर जितेश शर्मा इसके पीछे भागे लेकिन गेंद उनके दस्तानों में नहीं समा पाई।

गेंदबाजी कर रहे कप्तान सैम कुरेन इस दौरान थोड़े से नाखुश नजर आए।

आरसीबी को पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। कप्तान कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। कोहली ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। स्वीप लगाने के प्रयास में वह विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे। हरप्रीत बरार ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई।

अगली ही गेंद पर बरार ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हुए। बरार ने उन्हें अथर्व तायड़े के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।

अगले ही ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस 56 गेंदों पर 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। नाथन एलिस की गेंद पर कप्तान कुरेन ने उनका कैच पकड़ा। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक पांच गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने मुकाबले का पहला विकेट अपने नाम किया। नाथन ऐलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए।

 

 

और भी

पीबीकेएस-आरसीबी और डीसी-केकेआर के बीच मुकाबला 20 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा, जो 3.30 बजे से चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।

बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है। अभी उसके चार अंक हैं। वहीं पंजाब ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे तीन में जीत मिली है। अभी उसके छह अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब तक आईपीएल 2023 में अपना खाता भी नहीं खोल पाया है। टीम ने 5 मैच खेले हैं। इसमें उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली।

अब तक सीजन में दिल्ली को लखनऊ, गुजरात, राजस्थान, मुंबई और बेंगलुरु ने हराया है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है। अगर दिल्ली जीत भी जाता है तो 2 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर ही रहेगा। दिल्ली के ऊपर हैदराबाद 4 पॉइटंस के साथ है।

पंजाब और बेंगलुरु का पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार वैशाख।
इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत।

डीसी और केकेआर  का पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और कुलदीप यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राइली रूसो, मुकेश कुमार, अमन हकीम खान और यश धुल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और लाॅकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीजा, वैभव अरोड़ा।

और भी

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला 19 को

 दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।

आईपीएल के मौजूद सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी।

अब तक खेले 5 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को 1 मैच में हार मिली है। टीम की इकलौती हार पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में आई। पिछले 3 मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को हराया है।

राजस्थान के ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं। टॉप स्कोरर की बात करें तो जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 204 रन बनाए हैं।

अब तक हुए 5 मुकाबलों में लखनऊ को 3 जीत मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब ने नजदीकी मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हराया था। हालांकि, लखनऊ शानदार फॉर्म में है। मार्क वुड टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 4 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में वुड चहल की बराबरी पर है।

बल्लेबाजी की बात करें तो कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 168 रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल 155 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर हैं।

स्टेडियम में पहली पारी का औसत 157 रन रहा है। लेकिन, आंकड़े दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। यहां खेले गए 47 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 में ही जीत दर्ज कर सकी है। पिच बॉलिंग फ्रेंडली रहती है। आज तक इस पिच पर 200 रन नहीं बने। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेगी।

तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। रात के समय ओस के कारण बॉल गीली हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए दिक्कतें हो सकती हैं।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, डोनेवन फरेरा और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।

 

 

और भी

चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हरा दिया।

आरसीबी ने टॉस जीतकर सीएसके को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 52 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे ने 80 रन की पारी खेली।

सीएसके ने आरसीबी के सामने धोनी की टीम ने 227 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित ओवरों में 218 रन ही बना सकी।

ये मैच से बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बैंगलोर के लिए इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है। चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं वहीं आरसीबी के चार अंक ही हैं।

आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी। सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके।

प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके। अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए।

आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा।  वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी सफलता 13वें ओवर में मिली। महीश तीक्षणा की पहली गेंद को ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊपर चली गई। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कैच लिया।

मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 36 गेंद पर 76 रन बनाए। मैक्सवेल ने तीन चौके और आठ छक्के लगाए।चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता पहले ही ओवर में मिली। आकाश सिंह की गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। आकाश की चौथी गेंद को कोहली ठीक से नहीं खेल पाए। गेंद उनके पैर से लगकर विकेट से जा लगी। आरसीबी ने एक ओवर में एक विकेट पर छह रन बना लिए ही बनाए थे।

 

और भी

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के अपने लक्ष्य में राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में 66/4 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 13वें ओवर में राशिद खान से 20 रन लिए और अंत में 60 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने महज 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को आईपीएल 2023 के 23वें मैच में तीन विकेट से एक असंभव जीत दिलाई।

राजस्थान आठ अंकों के साथ अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखे हुए है। सैमसन और हेटमेयर ने 27 गेंदों पर 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, इसके बाद ध्रुव जुरेल के साथ 20 गेंदों पर 47 रन जोड़कर चार गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया।

मोहम्मद शमी ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पर दबाव बनाया। गुजरात को इनाम तब मिला, जब अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने जायसवाल को आउट कर आउट कर दिया। शमी ने तीसरे ओवर में एक विकेट लिया और बटलर को आउट कर दिया।

गुजरात को अपना तीसरा विकेट मिल सकता था, शुभमन गिल ने शमी की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को आउट करने के लिए स्लिप में एक कठिन मौका दिया।राजस्थान ने पावर-प्ले को 26/2 पर समाप्त कर दिया। सैमसन और पडिक्कल ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक-एक छक्का और एक चौका लगाया, राजस्थान के कप्तान ने एलबीडब्ल्यू अपील से बचने के बाद अतिरिक्त कवर और मिड-ऑफ के बीच की खाई में हार्दिक को ड्राइव किया।

राशिद ने सीधे तौर पर एक सफलता हासिल की, क्योंकि पडिक्कल के हेव ने एक बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन द्वारा लपके गए। लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में फिर से प्रहार किया। रियान पराग आगे की ओर डाइव लगाकर लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए।

सैमसन के 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले हेटमायर ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए ऊंची छलांग लगाकर और उसी क्षेत्र में चार और स्लॉगिंग करके जोसफ का सामना किया। सैमसन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लेने के लिए लॉन्ग-ऑफ पर स्किड किया। हेटमायर ने 16वें ओवर में जोसफ पर दो जोरदार छक्के जड़े और ध्रुव जुरेल ने चौका लगाया। उन्होंने 18वें ओवर में 13 रन लेने के लिए लांग ऑन पर छक्का जड़ने से पहले राशिद को चार के लिए पुल किया।

ज्यूरल ने शमी का स्वागत लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर किया। लेकिन ज्यूरल टॉप-एज को फाइन लेग पर हुक लगाकर तेज गेंदबाज ने वापसी की। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पहली गेंद को प्वॉइंट ओवर में चौके के लिए फेंका और इसके बाद डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। हालांकि अश्विन शॉर्ट थर्ड मैन पर फिसलकर गिर गए। राजस्थान के लिए एक सनसनीखेज पीछा पूरा करने के लिए हेटमेयर ने अहमद को डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर पीछा खत्म किया।

 

 

और भी

भारतीय कंपनी के साथ संबंधों को लेकर मुश्किलों में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम

लंदन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सट्टेबाजी कंपनी के साथ संबंधों को लेकर इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईसीबी अब उनके द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के संभावित उल्लंघन की खोज कर रहा है। ब्रिटिश मीडिया ने यह खबर दी है।

मैकुलम की सायप्रस की रजिस्टर्ड कंपनी के साथ डील की घोषणा नवंबर 2022 में हुई थी। इससे छह महीने पहले वह इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के मुख्य कोच बनाए गए थे। हालांकि पिछले छह सप्ताह में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनके विज्ञापन खासकर न्यूजीलैंड में संदेह के घेरे में आए हैं।

मैकुलम के कंपनी के साथ संबंध के जवाब में ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा, हम अभी मामले की खोज कर रहे हैंऔर ब्रेंडन से उनके साइप्रस की कंपनी के साथ संबंध के बारे में बात कर रहे हैं। जुए पर हमारे नियम हैं और हम चाहते हैं कि यह हमेशा माने जाएं।

ईसीबी के भ्रष्टाचार-रोधी कोड में कहा गया है कि प्रतिभागियों को किसी भी मैच या प्रतियोगिता के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू के संबंध में किसी भी अन्य पार्टी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लुभाने, राजी करने, प्रोत्साहित करने या किसी अन्य पक्ष को शर्त लगाने से प्रतिबंधित किया जाता है।

पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड की जुए समस्या फाउंडेशन ने देश के आंतरिक मामलों के विभाग (डीआईए) में आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी। जवाब में, डीआईए ने पुष्टि की कि विज्ञापन भ्रामक हैं क्योंकि वे एक पंजीकृत न्यूजीलैंड स्पोर्ट्स बुकमेकर नहीं हैं, ना ही उन्हें डीआईए द्वारा न्यूजीलैंड में लाइसेंस दिया गया है।

 

 

और भी

आरसीबी-डीसी और एलएसजी-पीबीकेएस के बीच मुकाबला 15 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

वहीं दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच होगा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स की हालत और भी ज्यादा खराब है। दिल्ली का यह पांचवां मैच होगा। उसे अपने शुरूआती चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ, दूसरे में गुजरात, तीसरे में राजस्थान और चौथे में मुंबई से हार मिली थी। 

आरसीबी की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में आरसीबी ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है। पिछले तीन मुकाबले भी आरसीबी के नाम ही रहे हैं। ऐसे में आंकड़े भी आरसीबी का पलड़ा भारी बता रहे हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (कीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, शाहरुख खान, सैम करेन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।

और भी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच 14 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों ने लीग में अब तक 3-3 मैच खेले हैं। कोलकाता को दो में जीत, एक में हार और हैदराबाद को एक में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने के बाद केकेआर ने शानदार वापसी की। दूसरे मैच में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के खिलाफ जीत हासिल की।

वहीं इसके बाद रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस तरह से केकेआर की निगाहें जीत की हैट्रिक पूरी करने पर लगी हैं।

शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के टॉप प्लेयर्स हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, गुरबाज और नरेन हो सकते हैं।
हैदराबाद पहले दो मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। टीम को पहले मुकाबले में राजस्थान ने और दूसरे मैच में लखनऊ ने हराया था।

हैदराबाद ने फिर पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी की नाबाद 74 रन की पारी के दम पर पंजाब को आठ विकेट से हराया था। इस जीत के बाद उत्साह से ओतप्रोत हैदराबाद की टीम केकेआर को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी।

हैदराबाद के पास ऐडन मार्कराम, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मार्करम, ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है। दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें कोलकाता को 15 और हैदराबाद को 8 बार जीत मिली।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच तेज मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स का मदद मिलती है। सुनील नरेन जैसे गेंदबाज यहां बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

 प्लेइंग-11 टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, वेंकटेश अय्यर।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल रशीद, अभिषेक शर्मा, मयंक डागर।

 

और भी

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया।

शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन आखिरी ओवर में वह आउट हो गए। टीम को 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ने की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की।

साहा को 30 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। रिद्धिमान साहा के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर साई सुदर्शन आए। दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी देखने को मिली। साई सुदर्शन 20 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगने के बाद मैदान पर उतरे गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और 11 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल को डेविड मिलर का साथ मिला, जिसमें दोनों ने मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ लेकर जाने का काम किया।

शुभमन गिल के बल्ले से इस मैच में 49 गेंदों में 67 रनों की पारी देखने को मिली वहीं डेविड मिलर ने भी 17 रनों की अहम पारी खेली। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे राहुल तेवतिया ने 2 गेंदों में 5 रन बनाने के साथ टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, सैम करन और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा मोहम्मद शमी, जोसुआ लिटिल, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

 

 

और भी

महिला शतरंज प्रतियोगिता 14 से

 रायगढ़  (छत्तीसगढ़ दर्पण)कला एवं संस्कारधानी रायगढ़ में 14 से 18 अप्रैल तक पहला अंतराष्ट्रीय फिडे रेटिंग ओपन महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन अग्रोहा भवन रायगढ़ में किया जा रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग की बालिका/महिला शतरंज खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में कुल 50 हजार की पुरस्कार राशि एवं 11 ट्राफी प्रदान की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में देश  भर से महिला शतरंज खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।

प्रतियोगिता में विश्व शतरंज संघ फिडे से रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी सम्मिलित होंगे जिससे अनरेटेड सामान्य खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होकर रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों के विरूद्ध जीत अथवा बराबरी हासिल कर अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी होने का गौरव पाप्त कर सकेंगे।

रायगढ़ जिले एवं प्रदेश के महिला शतरंज खिलाड़ियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है अतः सभी महिला शतरंज खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु रायगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल द्वारा अपील की गयी है।

प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 250 रूपये निश्चित किया गया है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरशन के वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। ऑफ लाइन आवेदन हेतु खिलाड़ी शतरंज संघ के सचिव अशोक पटेल एवं सहसचिव कार्तिकेश्वर मैत्री के नंबर 7000734942 से संपर्क किया जा सकता है। उक्त प्रतियोगिता लॉयन्स क्लब रायगढ़ मिड टाउन व अग्रोहा सेवा संघ रायगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है।

 

 

और भी

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच 13 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग  में गुरूवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग में अब तक 3 मैच खेले, 2 में जीत और एक में हार मिली।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराया।

लेकिन पिछले मैच में उन्हें कोलकाता के हाथों हार मिली। शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और हार्दिक पंड्या टीम के टॉप प्लेयर्स हैं।

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी राशिद खान, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ और जेशुआ लिटिल हो सकते हैं।

मौजूदा फॉर्म को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के अलावा पंजाब ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान शिखर धवन शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं बॉलिंग में सैम करन, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस अच्छा कर रहे हैं। अब तो लियाम लिविंगस्टोन भी टीम से जुड़ गए हैं।

गुजरात के खिलाफ टीम में 4 विदेशी मैथ्यू शॉर्ट, सैम करन, नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पिछले सीजन में दोंनो टीमें दो बार भिड़ी थीं। तब एक बार गुजरात और एक बार पंजाब को जीत मिली थी।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां शुरुआती ओवर्स में पेसर्स को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरू कर देती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयंत यादव, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।

 

और भी

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग-16 में आज मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और इशान किशन की पारियों के दम पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। इनसे पहले रोहित शर्मा ने 65, तिलक वर्मा ने 41 और इशान किशन ने 31 रन बनाए।

यह मुंबई की टूर्नामेंट में पिछले 3 मैचों में पहली जीत है. दिल्ली अभी भी पहली जीत की तलाश में है। उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले है और सभी में हार मिली है।

आपको बता दे कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुंबई ने रिले मेरेडिथ की जगह टिम डेविड को खिलाया। वहीं दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुकेश कुमार को खिलाया।

दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने मात्र 25 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 47 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर ने वार्नर के साथ तेजी से छठे विकेट के लिए 67 (35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लिए। वहीं 2 विकेट रिले मेरेडिथ और एक विकेट ऋतिक शौकीन ने लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने यह मैच 4 विकेट खोकर 20 ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में रोहित ने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा।

उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 41 रन की पारी खेली और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 (50) रन जोड़े. ईशान किशन ने 26 गेंद में 6 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली।

 

 

और भी

निशा ने कजाकिस्‍तान में एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप में रजत जीता

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) भारत की निशा दहिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। यह महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। चोट के बाद वापसी करने वाली निशा फाइनल में पहुंची लेकिन जापान की एमी इशी से 10-0 से हार गईं  और उपविजेता रहीं। निशा ने सेमी फाइनल में चीन की फेंग झोउ को 7-6 से पराजित किया था।

भारत की प्रिया मलिक ने 76 किलोग्राम वर्ग में कास्य पदक जीता। उन्होंने रेपेरेज राउंड में जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को पराजित किया। प्रतियोगिता में भारत ने अब तक छह पदक जीते है।

और भी

लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से हराया एलएसजी के विकेटकीपर निकलोस पूरन ने 15 बॉल में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

आखिरी गेंद पर लखनऊ को 1 रन की जरूरत थी और आखिरी गेंद पर आवेश खान ने सिंगल लेकर लक्ष्य को हासिल किया।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा।

बेंगलुरु के बैटर्स ने भी विस्फोटक बैटिंग की। विराट कोहली के 61 रन बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तेज पारी खेली। तीनों अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक ले गए। जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक बैटिंग की. उन्हें फाफ डु प्लेसिस का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

दोनों ने मिलकर 42 बॉल में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। मैक्सवेल 20वें ओवर में आउट हुए. दोनों ने महज 50 बॉल पर 115 रन जोड़े।

विराट के विकेट के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाए।

19वें ओवर में ओवर में आवेश की गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर 24 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। मैक्सवेल 29 बॉल में 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए।

और भी

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 11 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 16वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दोनों टीम कप्तान रोहित और वार्नर अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे। 

दोनों टीमों को आईपीएल सीजन 2023 में अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

अगर दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में बेहद ख़राब फॉर्म प्रदर्शन रहा है। दिल्ली और मुंबई ने इस सीजन का अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

ऐसे में टीमें इस मैचे में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद में मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीम के प्रदर्शन का आंकलन प्वाइंट टेबल से लगाया जा सकता है।

जहां मुंबई 2 हार के साथ 9वें और दिल्ली कैपिटल्स 3 हार के साथ 10वें पायदान पर काबिज है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाजा बड़े-बड़े शार्टस आसानी से खेलते नजर आते हैं।

वहीं मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका होती है। ज़्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेज करना पसंद करती हैं।


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, रिले रोसौव, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमेन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद।


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला।

 

 

और भी

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 14वें सीजन में सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।

अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से मैच जीतकर हार की हैट्रिक लगने से बचाया।

हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रन के लक्ष्य का पीछा करना था। टीम की ओर से मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को सौंपी गई।

दोनों खिलाड़ी पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी करने में सफल रहे। ब्रूक को अर्शदीप सिंह ने 13 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 34 रन बनाए। टीम को दूसरा झटका 45 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जब मयंक अग्रवाल 21 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर का शिकार बने।

यहां से राहुल त्रिपाठी ने कप्तान आदिन मार्कराम के साथ मिलकर कोई दूसरा मौका नहीं दिया। पंजाब की टीम के वापस आने के लिए।

राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर कप्तान मार्करम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

मार्कराम ने इस मैच में 37 रन की नाबाद पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने मैच में 1-1 विकेट लिया।

 

 

और भी

राजस्थान रॉयल्स-दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच 8 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण) आईपीएल 2023 में शनिवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे।

यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मुंबई अपने होम ग्राउंड ‘वानखेड़े’ स्टेडियम में चेन्नई से टक्कर लेगी। यह दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने ट्रॉफियां उठाई हैं। इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से दिलचस्प रही है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है।

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने एसआरएच को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद जिस अंदाज में राजस्थान की टीम ने खेल दिखाया था, उससे इस टीम की कई और खुबियां सामने आई थी।  

दिल्ली की टीम इस आईपीएल सीजन के अपने दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा चुकी है। पहले मुकाबले में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मात दी थी। इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में फाइटिंग स्किल बिल्कुल नजर नहीं आई थी।

आईपीएल में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मुंबई हावी रही है. मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मैच जीते हैं।

राजस्थान और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एसवी सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।


दिल्ली कैपिटल्: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार।


मुंबई और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), डेवान कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/सिसांदा मागाला, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर।

और भी