शिक्षा

शाला प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रदेश की 41 हजार 731 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के सभी 16 सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में 2 नवंबर से प्रशिक्षण 30 नवंबर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण जिला से लेकर संकुल एवं विद्यालय स्तर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देशानुसार कोराना काल के बाद पहली बार शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे प्रबंधन समिति के सदस्यों में उत्साह है। प्रशिक्षण के दौरान शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा तरह-तरह की प्रश्नकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की यह सक्रियता राज्य में शिक्षा के प्रति शुभ संकेत है। शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षा गुणवत्ता के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है।

और भी

प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसे स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक छात्र 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केंद्र पर 100 सीट के लिए राज्यभर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्रों को कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पहले 6 माह की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। दूसरे सत्र यानी 6 माह के लिए 100 छात्रों को कोचिंग दी जाएगी।

 

ट्रेनिंग के दौरान 1000 रुपए महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी। कोचिंग भी निशुल्क रहेगी। ट्रेनिंग के लिए अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। सभी वर्गों में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। युवाओं का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं।

 

इसके अनुसार आवेदक बैकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, व्यापमं की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र) रखता हो। न्यूनतम आयु 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

 

पैरेंट्स की की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका प्रमाण पत्र भी देना होगा। सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र रविवि (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर कमरा नंबर 40 में आवेदन कर सकते हैं।

 

 

और भी

नवीन कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय नवीन कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। मतदाता सूची में सभी पात्र लोगों के नाम जोड़ने सहित शत-प्रतिशत मतदान से सशक्त लोकतंत्र का संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार लंगेह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगों को मतदाता पंजीयन प्रक्रिया और मतदान के प्रति जागरूक करने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें जिया, ब्रिज कुमारी सिंह और यास्मीन नाज़ ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर से जनजागरूकता के लिए शहर में रैली निकाई गई। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। ऑनलाईन जुड़वाने के साथ मतदान केन्द्रों पर जाकर भी नाम जुड़वाया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया बड़ी सरल है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में केवल नाम होना पर्याप्त नहीं है। यह तभी सार्थक होगा जब आप वोट अधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकते थे। साल में इसी तिथि को आधार माना जाता था। लेकिन अब 4 तिथियां निर्धारित की गई हैं। अब 1 जनवरी के साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं।

छात्रा ने पूछा आईएएस बनने का सफर, कलेक्टर ने कहा- राह मुश्किल पर पीछे ना हटें, अभिभावकों और दोस्तों को दिया श्रेय इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं के साथ उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा की और उन्हें पूरा करने की बात कही। इसी बीच एक छात्रा ने कलेक्टर से उनके आईएएस बनने के सफर पर सवाल किया जिस पर कलेक्टर ने बताया कि उनके ऑसि लक्ष्य को हासिल करने में अभिभावकों और दोस्तों ने बेहद साथ दिया। उन्होंने कहा कि आईएएस बनने की राह मुश्किल तो है, पर डर कर पीछे ना हटें। यही मूलमंत्र है। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल-कूद और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भी सक्रिय सहभागिता रखने प्रोत्साहित किया जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

महाविद्यालय की प्राचार्य  नीलिमा कच्छप ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने स्वीप अभियान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और  संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार और  एसडीएम बैकुंठपुर अंकिता सोम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवीन कन्या महाविद्यालय सहित एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक सहित प्रोफेसर, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

और भी

राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में आत्मानंद स्कूल की छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 प्रेमनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्टअंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर के छात्राओं ने सेजस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित विभिन्न खेलों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक स्तर से कब्बड्डी बालक वर्ग में कांस्य पदक जीत कर नितेश राजवाड़े, तुलेश्वर प्रजापति, प्रिंस साहू एवं राहुल सिंह इन बच्चों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।


विद्यालय से कुल 8 विद्यार्थियों ने सेजस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे उच्चतर माध्यमिक स्तर से खो-खो में आशीष टोप्पो, कब्बड्डी बालिका वर्ग में कु.सीमा सिंह,कु.ज्योति सिंह एवं माध्यमिक स्तर से कु.मुस्कान जयसवाल फुगड़ी जैसे विधाओं में सरहानीय प्रदर्शन कर के दिखाया।

इसके अलावा राज्य स्तरीय U-17 टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए सरगुजा संभाग की टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य में प्रथम स्थान पर रही।जिसमे सेजस प्रेमनगर के 02 छात्र राजू यादव 11वीं एवं विशेष उइके 10वीं भी प्लेइंग-11 में शामिल थे और साथ ही राजू यादव कप्तान सरगुजा टीम का नेतृत्व करते हुए पूरे सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया जिसका श्रेय बच्चों ने अपने विद्यालय के कोच/पी.टी.आई. अशोक साहू को दिया।

वापस आये प्रतिभागियों का विद्यालय प्रांगण में उत्साह बढ़ाते हुए प्रेमनगर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य राम बरन सिंह द्वारा इन बच्चों का पुष्प  गुच्छ भेंट और तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस स्वागत अवसर पर विद्यालय के पी.टी.आई. अशोक कुमार साहू,व्याख्याता हुमनेंद्र साहू,कंप्यूटर शिक्षक निमेष कुमार सिन्हा एवं समस्त शिक्षक और सभी छात्र उपस्तिथ रहे।

 

 

और भी

रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने कम उम्र में हो रही शादी को रोकने फिल्म दिखाकर छात्राओं को दी जानकारी

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदई के छात्राओं को रोको अऊ टोको वॉलंटियर की ओर से कम उम्र में हो रही शादी को रोकने के लिए वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और फिल्म समापन के पश्चात निष्कर्ष क्या निकला जिसका फीडबैक भी लिया गया। इसके अलावा छात्राओं से ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त फिल्म में दिखाई गई कहानी की जानकारी देकर जागरूक करने का अनुरोध किया गया।
 
और भी

होमियोपैथी छात्रों का खराब रिजल्ट, एनएसयूआई ने किया आयुष विवि का घेराव

विवि ने ज्यादातर कोर्सेज में छात्रों को किया फेल, रीचेक-रिवॉल्यूशन का भी नहीं दिया छात्रों को विकल्प

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आयुष विवि ने हाल ही में होमियोपैथी के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के नतीजे जारी किए हैं । इन नतीजों में रिजल्ट बेहद खराब रहा है । किसी भी वर्ष में महज 10 प्रतिशत छात्रों को भी पास नहीं किया गया है साथ रीचेक और रिवॉल्यूशन का भी विकल्प छात्रों को नहीं दिया गया है।

होमियोपैथी छात्रों का रिजल्ट खराब होने पर एनएसयूआई ने आयुष विश्वविद्यालय का घेराव किया। प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया। अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  बीएचएमएस परीक्षा जुलाई में सम्पन्न हुई थी, विश्वविद्यालय से जो रिजल्ट घोषित किया गया है उसमें अंतिम वर्ष न्यू कोर्स में मात्र 9.50 प्रतिशत और  द्वितीय वर्ष न्यू कोर्स में 5 प्रतिशत, तृतीय वर्ष न्यू कोर्स में 11 प्रतिशत छात्र पास हुए है। 

वही द्वितीय वर्ष ओल्ड कोर्स में 0.00 प्रतिशत, तृतीय वर्ष ओल्ड कोर्स में 0.00 प्रतिशत, चतुर्थ ओल्ड कोर्स में 11.00 प्रतिशत छात्र पास हुए है। विवि सभी छात्रों की कॉपी की दुबारा जांच करवाएं, साथ ही छात्रों को उनके उत्तरपुस्तिका की हार्डकॉपी भी साझा करे । विवि अगर सफ्ताह के भीतर ऐसा नहीं करती है तो एनएसयूआई छात्रों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव कृष्णा सोनकर, चेयरमैन संकल्प मिश्रा, प्रशांत गोस्वामी, सचिव देव निर्मलकर,विधानसभा अध्यक्ष अजित कोसले,मेहताब हुसैन, शिवांग सिंह आदि छात्र छात्रएं उपस्थित थे।

 

 

और भी

बच्चों के व्यक्तित्व विकास को मजबूत बनाता स्काउट गाइड, देश के विकास में निभा रहा अपना अद्वितीय भूमिका : मंत्री लखमा

 सुकमा, छत्तीसगढ़ कर रहा नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल की मेजबानी

सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतिम छोर में बसे सुकमा जिला इस वर्ष नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल की मेजबानी कर रहा है। प्रदेश के उद्योग व वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने आज इस कार्निवाल का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर 12 नवंबर तक चलने वाले इस 5 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन किया। 

इस दौरान राष्ट्रीय स्काउट गाइड स्टाफ नई दिल्ली से शिवांगी सक्सेना, सुमन बालासिंह, प्रदेश स्तर से सीएल चंद्रकार, टी.के.एस परिहार, सहित जितेंद्र साहू, वाजिद खान, अमित क्षत्रिय, दंतेश्वरी तिवारी, गायत्री पटेल आदि स्काउट गाइड प्रमुख, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हरिस. एस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। आयोजन के शुभारंभ अवसर पर कार्निवल में हिस्सा लेने पहुंचे देश के 18 राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों से आए स्काउट तथा गाइड रोवर रेंजर्स ने स्काउट सलामी और ताली से मुख्य अथिति का स्वागत किया और दादर नगर हवेली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की टीम की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

अपने उद्बोधन में मंत्री कवासी लखमा ने कहा की स्काउट गाइड एक ऐसी इकाई है, जो लगभग 100 सालो से इस देश में कार्य करते हुए देश निर्माण में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के लिए यह गर्व की बात है कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्निवल की मेजबानी का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें सुकमा को मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी दिया। सुकमा जैसे सुदूर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि अब सुकमा, बस्तर और छत्तीसगढ़ विकास पथ पर अग्रसर है। आज यहां शांति, विकास, विश्वास और सुरक्षा है। इस आयोजन से निश्चित ही सुकमा जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर अंकित होगा। 

उन्होंने कहा की स्काउट गाइड बच्चों में व्यक्तित्व विकास को और भी मजबूती प्रदान करता है। अनुशासन, सहिष्णुता, समर्पण, दूसरों के प्रति सहानुभूति आदि मानवीय संवेदनाओं को सिखाने के साथ ही बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास और प्रगति में नई पीढ़ी को जागरूक और मजबूत बनाना आवश्यक है, जिसे स्काउट गाइड भली भांति पूर्ण कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर से आए प्रमुखों का स्वागत करते हुए देश के विभिन्न राज्यों से पधारी टीम को छत्तीसगढ़ आने पर धन्यवाद दिया और सभी टीम को शुभकामनाएं दी।

पांच दिवसीय महोत्सव में विभिन्न राज्यों के जनजातीय लोक कला संस्कृति का समागम :


आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सुकमा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम सुकमा में 12 नवंबर तक आयोजित इस पांच दिवसीय कार्निवाल में प्रदर्शनी, रंगोली, रैम्प वॉक, ग्रुप डिस्कशन, कैम्प क्राप्ट, मार्च पास्ट, ग्रामीण खेल, लोकसंगीत, फूड प्लाजा, पेंटिंग स्पर्धा, वेशभूषा, स्वच्छता संदेश, स्लोगन स्पर्धा, क्रीडा स्पर्धा, रैली, लोकगीत, लोकनृत्य, कैम्प फायर जैसे विविध आयोजन होंगे। जहां देश भर की जनजातीय परंपरा, कला संस्कृति का समागम होगा।

और भी

जवाहर नवोदय विद्यालय ने सूपगांव में किया पौधरोपण

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जवाहर नवोदय विद्यालय के स्थाई भवन में बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए जा रहे है। पौधरोपण का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल व नगर पंचायत के सी.एम.ओ.  मोबिन अली की ओर से किया गया। इस अवसर पर  गोस्वामी जी व सी.पी.डब्ल्यू.डी के इंजीनियर संजय कुमार लकड़ा की ओर से भी पौधरोपण किया गया। नवोदय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने जानकारी दी की इस सत्र के अंत तक नवोदय विद्यालय परमानेंट साइड में चला जाएगा, जिसके चलते आवासीय परिसर में सौंदर्यकरण के लिए 50 दशहरी आम 20 लीची के पौधे व 50 नारियल लगाये गये है। 

पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक  कलामुद्दीन अंसारी, अर्पणा राणा, वंशिका टंडन, आश्वनी पांडेय, अनिल लोधी, सबीर अहमद व अन्य विद्यालय के कर्मचारी महादेव, लोकेश, सोहन, हिमाशु ने महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया है, विद्यालय में अध्यनरत छात्र व छात्राओं के अभिभावकों की ओर से भी विद्यालय को पर्याप्त संख्या में फलदार पौधे दिए जा रहे है, जिनका उपयोग स्थाई भवन में वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा। 

 
और भी

राज्य स्तरीय क्रीडा-प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा के छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय क्रीडा-प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना व अपने जिले का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों के बीच रखा गया था, जो 03 से 04 नवंबर तक चला। इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के सभी खिलाड़ियों का रैंक लगा।


संस्था के खेल प्रशिक्षक जगदीश प्रसाद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी बालक पुष्पेन्द्र साहू-प्रथम स्थान, कबड्डी बालिका दीपिका धुर्वे-तृतीय स्थान, खो-खो बालिका हर्षिता शर्मा-प्रथम स्थान, व्हालीबॉल बालक उवैश खान-प्रथम स्थान, व्हालीबॉल बालिका तमन्ना चंद्रवंशी-तृतीय स्थान, फुटबॉल बालक विजय साहू, योगेन्द्र राज, सौरभ धुर्वे-तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व नगर को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचर्य आर. एल. बारले ने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही शिक्षकगण उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिए।

 

 

और भी

26 बालिकाओं को सायकल वितरित

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार मे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना द्वारा बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति के11,अनुसूचित जन जाति के-12, एवम बी.पी.एल.अन्य पिछड़ा वर्ग से-03 कुल 26 बालिकाओं को  इस योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, उप सरपंच  संजय कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि अंगेश्वर  साहू,विधायक प्रतिनिधि नारायण साहू,सदस्य विजय कुंभकार, लुमेश कुंभकार,उमाशंकर साहू, प्रभारी प्राचार्य देवनाथ साहू, सायकल प्रभारी सन्तराम  देवांगन,बी आर साहू, बी आर सिन्हा सहित पालक व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

और भी

बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे कोच से प्रशिक्षण दिलवाएं : कलेक्टर

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर  ने शुक्रवार को रणजीता स्टेडियम के पास शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित तीरंदाजी केन्द्र और एकलव्य खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और कोच को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि जशपुर जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी और खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं बस उन्हें अच्छे कोच से ट्रेनिंग देने की आवश्यकता ताकि बच्चे अंतराष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, एसडीएम जशपुर श्यामा पटेल और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने खेल कोच को निर्देश देते हुए देश के उच्च प्रशिक्षकों से बात करके जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए प्रशिक्षण की व्यस्था करवाने के निर्देश दिए।

गीत हो  कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित आवासीय खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 30 बच्चों का चयन किया गया है और उन्हें आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। बच्चों के लिए भोजन रहने के हास्टल और  पढ़ाई की भी सुविधा  उपलब्ध कराया गया है चयनित 30 बच्चों को तैराकी ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

 

और भी

जय हो टीम ने विद्यार्थियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और पोषण को लेकर जागरूक किया

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।जय हो टीम ने 3 नवम्बर को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से प्राप्त संचार सामग्री-पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय मनोरा के विद्यार्थियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और पोषण को लेकर जागरूक किया और उनसे चर्चा किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों उपस्थित थे।

इस दौरान विद्यालय के बच्चों को छोटे-छोटे विडियो क्लिप के माध्यम से संवाद कर समझाया गया। छत्तीसगढ़ शासन से  संचालित बाड़ी से थाली का महत्व और एनीमिया मुक्त जशपुर अभियान में अपना सहयोग देने कहा।

 

 

और भी

कलेक्टर ने मनोरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

 जशपुरनगर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  कलेक्टर ने मनोरा विकास के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता शैक्षणिक गतिविधियां, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष प्रायोगिक कक्ष सहित बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कक्षा में बच्चों के बौद्धिक क्षमता को भी परखा और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपना कैरियर चुनकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने बच्चों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कहा है।

 

और भी

आत्मानन्द स्कूल में संविदा भर्ती, वाक इन इंटरव्यू 23 को

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन 23 नवंबर  को किया जाएगा ।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली, लखनपुर, उदयपुर, धौरपुर, मैनपाट विकासखण्ड के नर्मदापुर, सीतापुर विकासखण्ड के देवगढ़ और अम्बिकापुर विकासखण्ड के ब्रम्हपारा में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और एक सेट सत्यापित छायाप्रति के साथ वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए जिले की वेब साईट www.surguja.gov.in तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

 

और भी

कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बेरला विकासखण्ड के ग्राम सरदा प्रवास के दौरान शासकीय उच्चतर मा.वि. पहुंचकर स्कूली बच्चों की क्लास लेकर उनके पठन-पाठन का आंकलन परखा। इस दौरान उन्होने स्कूली बच्चों से सवाल जवाब भी किए। इस दौरान कलेक्टर एक शिक्षक के भूमिका में नजर आए। जिलाधीश ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों से भूगोल विषय से जुड़े प्रश्न पूछे। छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज के नाम? अर्थशास्त्र से संबंधित सवाल मांग एवं पूर्ति क्या है इसकी परिभाषा बताईये। कुछ बच्चे जवाब देने में झिझक रहे थे, तो कलेक्टर ने कहा कि वे निसंकोच होकर जवाब दे सकते हैं।

कलेक्टर ने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी और अपने माता-पिता, समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन हो सके। विधार्थी जीवन एक स्वर्णिमकाल है, हमें अपना लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ना है। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षक लिपिक मिलाकर 28 लोगों की स्टॉफ है। जिसमें तीन शिक्षक देवउठनी पर्व में ऐच्छिक अवकाश पर है।  विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक कुल दर्ज संख्या 800 है। सरस्वती सायकल योजना के तहत पात्र बालिकाओं को सायकल मिल गई है। छत्रवृत्ति के लिए पोर्ट खुला है जिसकी ऑनलाईन प्रविष्टि चालू है। अपर कलेक्टर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, प्राचार्य एन.एल. रावटे उपस्थित थे।

और भी

सफल रणनीति और रिवीजन से किसी भी परीक्षा में सफलता मिल सकती है : कलेक्टर

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर नंदनवार की ओर से बारसूर स्थित संस्कृतिक भवन में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर नंदनवार ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन किया जिसमे लगभग 200 बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई करने की समझाइश दी।  

कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि समय का बहुत ही महत्व है। समय का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही दिशा में किया गया सार्थक प्रयास सफलता का मूलमंत्र है। मेहनत और लगन से सही दिशा में प्रयास से सफलता जरूर मिलती हैं। उन्होंने पढ़ाई के विभिन्न तरीकों से बच्चों को अवगत कराया। सही समय पर सिलेबस पूरा कर बार-बार रिवीजन करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की दैनिक दिनचर्या बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर रणनीति अनुसार हर दिन का गोल सेट करें। ऑथेंटिक किताब का चयन कर पढ़ाई करें। और बार-बार दोहराएं। संक्षिप्त नोट्स बनाएं, जिससे रिवीजन करने में सहायता मिलेगी। और बार-बार रिवीजन करें जिससे लंबे समय तक चीजों को याद रख पाएंगे। परीक्षा के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें, समय समय पर अपनी तैयारियों को जांचे। पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। अपनी पढ़ाई में निरंतरता लाएं, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी समय और सामथ्र्य से अपना समय बदल सकते हैं।

 

कलेक्टर ने मार्गदर्शन कार्यक्रम में परीक्षा के तैयारियों के दौरान की जा रही गलतियों के बारे में बच्चों को बताते हुए परीक्षा में सफल होने के लिए कार्य योजना बना कर तैयारी करने के बात कही। साथ ही कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है सफल रणनीति और रिवीजन से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश देते हुए आने वाले परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान बच्चों ने अपना जिज्ञासा से अपने-अपने सवाल पूछे। कलेक्टर ने बहुत सरलतम शब्दों में उनका जवाब देकर बच्चों को संतोषप्रद किया। मार्गदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेंद्र पांडे, तहसीलदार बारसूर, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित थे।

और भी

आंगनबाड़ी केन्द्र पमशाला को मॉडल केन्द्र के रूप में किया गया है विकसित

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर मित्तल दिशा-निर्देश व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग के मार्गर्दशन में पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों, कार्यकर्ता, सहायिका के घरों व हितग्राहियों के घरों में पोषण वाटिका निर्माण कराया जाना है।


जिले में पोषण अभियान के प्रारंभ से अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2800 पोषण वाटिका विकसित किया गया है। पोषण वाटिकाओं में फलों और सब्जियों के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है, जिससे विटामिन और खनिज तत्व होते हैं, जो हमे स्वस्थ बने रहने में मदद् करते हैं, साथ ही हमें कुछ खास बीमारियों से भी बचाते हैं। फल और सब्जियां से विटामिन और पौष्टिक अहार मिलता है। पोषण वाटिकाओं में विकसित सब्जियों, भाजियों व फलों को आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों की ओर से नियमित रुप से सेवन से पोषण स्तर में सुधार होगा। इसी कड़ी में एकीकृत बाल विकास परियोजना तकपरा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र पमशाला को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। केन्द्र के बाहर पोषण वाटिका विकसित की गई है, जहां की हरी साग-सब्जियों व पलाक, लाल भाजी को गर्भ भोजन में शामिल कर परोसात जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को भोजन में हरी सब्जियों को शामिल करने हेतु परामर्श भी दिया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केन्द्र पमशाला में 0-6 वर्ष के दर्ज बच्चों की संख्या 28 है। माह सितम्बर 2022 के वजन के अनुसार सामान्य श्रेणी-22, मध्यम-04, गंभीर कुपोषित-02 है। 02 गंभीर कुपोषित बच्चों को 15 दिनों के लिए एनआरसी जशपुर में भर्ती कराया गया था। समस्त कुपोषित बच्चों को बाल संदर्भ शिविर से लाभान्वित किया जा चुका है। रेडी टू ईट फूड का नियमित सेवन कराया जा रहा है। प्रतिमाह-0-6 वर्ष के बच्चों का वजन लेकर ग्रोथ मॉनिटरिंग किया जा रहा है। माह अक्टूबर 2022 में 02 बच्चे मध्यम ग्रेड से सामान्य ग्रेड में आ गए हैं।

 
और भी

बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को करें प्रोत्साहित : तारन प्रकाश सिन्हा

कलेक्टर ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

 जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को आकांक्षा परिसर के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक की उपस्थिति में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के बच्चे पढ़ाई-लिखाई में बहुत होशियार हैं, यहां के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने कहा। जिससे बच्चे आईआईटी-जेईई, नीट जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा चयनित हो सके। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एक शिक्षक पूरे समाज और विशेष रूप से बच्चों के लिए आदर्श होते है। इसलिए शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राचार्य किसी भी स्कूल का मुखिया होता है, इसलिए उन्हे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यकतानुसार नवाचारी तकनीकों का उपयोग करते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी प्राचार्यो को बच्चों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रत्येक दिन एक पीरियड लेने कहा। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के फंड से रंगाई-पुताई कराने, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराने तथा शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में नियमित उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए निर्धारित समय पर स्कूलों में अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

स्कूल शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने एक हजार शिक्षकों की प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत कर पारदर्शी कार्यप्रणाली से पदस्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी कार्यप्रणाली से की जा रही है। बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग और छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बच्चों के व्यक्तित्व में विकास के लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को खेल-कूद, निबंध, भाषण, लेखन प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां कराये जाने कहा। कलेक्टर ने बच्चों के विकास के लिए स्कूलों में होने वाले तिमाही और छमाही के प्रश्न पत्रों को ब्लाक व जिला स्तर पर तैयार करके परीक्षा आयोजित कराने तथा उत्तर पुस्तिकाओं का आस-पास के स्कूलों में पारदर्शितापूवर्क जांच कराये जाने कहा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्राचार्य और शिक्षा अधिकारियों से भी जमीनी स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्याें और उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम, जिला मिशन समन्वय राजकुमार तिवारी, प्रोग्रामर राजन कुमार, हेमलता शर्मा, स्कूलों के प्राचार्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई भी पात्र व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र से न हो वंचित : कलेक्टर
कलेक्टर सिन्हा ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के कार्याे को तेजी से करने और कोई भी पात्र व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र से वंचित ना हो तथा अपात्र व्यक्ति इसका लाभ न उठा पाए इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को करें प्रोत्साहित :
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्राचार्याें तथा संबंधित अधिकारियों को स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से अपने बच्चो की तरह समान व्यवहार करते हए कमजोर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उन पर विशेष ध्यान देने कहा। जिससे सभी बच्चों का बेहतर विकास किया जा सके।

और भी