क्राइम पेट्रोल

महादेव ऑन लाइन सट्टा की कार्रवाई में हो रहे हैं कई बड़े खुलासे

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग पुलिस ने पूरी तरह ठान लिया है कि महादेव ऑन लाइन सट्टा को पूरी तरह बंद करवा कर रहेंगे। इसलिए दुर्ग पुलिस इस मामलें में अपनी कार्यवाही तेज कर दी है और जैसे जैसे कार्रवाई तेज हो रही है वैसे-वैसे इसमें कई बड़े खुलासे भी हो रहे थे। और बडे बडे लोगों का नाम भी सामने आ रहा है। इसी कार्यवाही में दुर्ग पुलिस को एक ऐसा आरोपी हाथ लगा है जिसका सीधा संबंध दुबई में बैठे महादे एप के संचालक सौरभ चंद्राकर से हैं। वह आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद सौरभ चंद्राकर का चाचा और भिलाई नगर निगम का पंप ऑपरेटर दिलीप चंद्राकर है। इसका खुलासा पकड़े गए महादेव सट्टा खाईवाल आम्रपाली रेसीडेन्सी जामुल निवासी और मेडिकल स्टोर संचालक नसीमुद्दीन उर्फ नसीम ने किया।

दुर्ग पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर कई छुपे राज से पर्दा उठाया

पुलिस ने नसीम के पास से 22 बैंक खाते जब्त किया है। इसमें से उन्हें 6 करोड़ से अधिक के लेन-देन का पता चला है। इसके साथ ही उसके पास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाईल, 5 चेकबुक, 1 पासबुक और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया है। नसीम ने पुलिस को बताया है कि निगम का पंप ऑपरेटर दिलीप चंद्राकर ने उसे महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर का नंबर दिया था। उसने ही सौरभ से बात करवाकर उसे महादेव की आईडी दिलवाई थी। इसके बाद से नसीम ऑनलाइन सट्टा खाईवाली के दलदल में पूरी तरह से कूद गया।

उसने न सिर्फ अपने पास 5 महादेव की आईडी अलग-अलग शहरों में पैनल चलाने के लिए रखीं, बल्कि 10-15 लोगों को आईडी दिलवाई भी। उसके पास कार्पोरेट अकाउंट भी मिला है, जिसमें कई करोड़ के ट्रांजेक्शन का हवाला मिला है। पुलिस ने नसीम के फोन से कई आडियो क्लिप बरामद की है, जिसमें उसने न सिर्फ महादेव की आईडी चलाने की बात सौरभ से की है, बल्कि जिन लोगों ने सौरभ चंद्राकर का पैसा नहीं दिया उनसे वसूली करके देने का भी वादा किया है। उसमें उसने यह भी उसने पुलिस के बड़े अधिकारियों से लेकर पत्रकारों तक को सेट किया है। छत्तीसगढ़ में महादेव आईडी चलाने में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी।

क्रिमनल के साथ मिलकर वसूली गैंग बनाने की थी तैयारी

भिलाई के चर्चित महादेव हत्याकांड में संलिप्त तपन सरकार के सहयोगी राजू खंजर के साथ मिलकर नसीम एक वसूली गैंग बनाने जा रहा था। जिसने भी अब तक महादेव पैनल चलाया और सौरभ चंद्राकर का पैसा नहीं लौटाया या गद्दारी करके दबा लिया उससे वो लोग रुपए की वसूली करके वह पैसा सौरभ चंद्राकर को भेजते।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दी। एसपी डॉ. पल्लव ने आगे बताया कि यदि ये गैँग बन जाती तो जिले में लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित हो जाती।

दूसरी बार पकड़ाया है नसीम, बड़ी धारा के तहत कार्रवाई

नसीम इससे पहले भी महादेव पैनल चलाने के आरोप में कोहका से गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इससे वो जमानत से बाहर आ गया। इसके बाद उसने फिर से वहीं काम शुरू कर दिया। दूसरी बार पैनल चलाते हुए पकड़े जाने के बाद भी दुर्ग पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी गंभीर धारा के तहत कार्रवाई की है। एसपी दुर्ग का कहना है कि अब वो जितने भी मामले पकड़ेंगे उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई करेंगे।

बताया पैनल बिकवाने में सहयोग करने वालों के नाम

नसीम ने बताया कि सौरभ चंद्राकर का चाचा दिलीप चंद्राकर मध्यस्थता करके महादेव की आईडी दिलवाता था। इसके साथ ही भिलाई के अपूर्व, मनोज और पारस पैनल बिकवाने के लिए ग्राहक की तलाश करते थे। इस काम में राजू खंजर का नाम आ जाने से इसमें मर्डर होने तक की आशंका जताई जा रही थी।

और भी

लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग के एकेबी इंजीनियरिंग के प्रोपराईटर से 58.50 लाख रुपए का ठगी करने वाला आरोपी सी.पी.डी.एल सर्विसेज प्रा.लिमिटेड फर्म के निदेशक देव सिन्हा उर्फ वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमे संलिप्त आरोपी सूरज विश्वकर्मा अभी फरार है, उसकी भी गिरफ्तारी करने के लिए पतासाजी पुलिस कर रही है।

खबरें और भी : मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 35 लाख की ठगी

अनिल कुमार बंछोर ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज करया कि उसका भिलाई दुर्ग में ए के बी इंजीनीयरिंग नाम से रजिस्टर्ड फर्म है तथा वह पेशे से इंजीनियर है। प्रार्थी का टिकरापारा क्षेत्र के रियो कॉम्प्लेक्स स्थित सी.डी.पी.एल सर्विसेज प्रा. लिमिटेड के निदेशकों सूरज विश्वकर्मा एवं देव सिन्हा से जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ में ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछाने (1000 किमी. 225 रूपये प्रति मीटर) की दर से 22 करोड़ 50 लाख रूपये का अनुबंध दिनांक 21.10.2020 को हुआ था जिसके अनुसार प्रार्थी द्वारा 18,00,000/- रूपये सिक्युरिटी डिपोजिट किया गया था।

प्रार्थी द्वारा उक्त अनुबंध अनुसार लगभग 40,50,000/- का कार्य करने के पश्चात् किये गये कार्य के भुगतान करने की बात कही गई। जिस पर उक्त फर्म सी.डी.पी.एल सर्विसेज प्रा. लिमिटेड के निदेशकों द्वारा किये गये कार्य का भुगतान न करते हुए प्रार्थी को गोलमोल जवाब देने के साथ-साथ प्रार्थी के द्वारा फोन करने पर फोन रिसीव नही किया जाने लगा। इस प्रकार उक्त फर्म के निदेशक सूरज विश्वकर्मा एवं देव सिन्हा द्वारा प्रार्थी के साथ कुल 58,50,000/- रूपयों का ठगी किया गया।

खबरें और भी : करोड़ो की ठगी करने वाला फर्जी वकील गिरफ्तार

जिस पर आरोपियों कि विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की जानकाीर मिलते ही इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरित पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक अमित बेरिया को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी देव सिन्हा उर्फ वकील निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी देव सिन्हा उर्फ वकील द्वारा सूरज विश्वकर्मा निवासी रायपुर के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी देव सिन्हा उर्फ वकील को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

और भी

दो अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस ने दबोचा

 आरोपियों के पास से ढाई लाख रूपये के जेवरात बरामद 

दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  दुर्ग पुलिस को आज एक और सफलता मिली है और उसने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार की है और उनके पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात जब्त किया है।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीसीयू युनिट के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान उन्हें दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिले। पुलिस की टीम मुखबीर सूचना पर ग्रीन चौक दुर्ग पहुंची। दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया।
 
संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम सुरेश पटेल उर्फ पटलू (32 साल) निवासी पटेल पारा तोरवा बिलासपुर और पंकज पाण्डेय (32 साल) निवासी नीमचइनी लखमीपुरखीरी उत्तर प्रदेश बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ओम नगर, थाना मोहन नगर दुर्ग के एक सूने मकान में चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया है।

ढाई लाख से अधिक के जेवरात जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना जडि़त कंगन, सोने का लाकेट, सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी बिछिया, चांदी का कड़ा, टाइटन घड़ी और नगदी 300 रुपए सहित ढाई लाख रुपए का चोरी का सामान जब्त किया है।
और भी

एसएसपी के जाली हस्ताक्षर कर पुलिसकर्मियों के फंड पर डाका... महिला ASI गिरफ्तार...

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एएसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर पुलिसकर्मियों के फंड में लाखों का घपला करने वाली महिला एएसआई को ओडिशा से  गिरफ्तार किया गया है। महिला एएसआई फंड शाखा प्रभारी के पद पर थी, जिसका फायदा उठा कर पुलिसकर्मियों के भविष्य निधि का गबन उसने एक हवलदार के साथ मिलकर कर लिया था। महिला एएसआई ने एसएसपी के जाली हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया था। मामले में सितंबर में एफआईआर दर्ज होने के बाद हवलदार संजय श्रीवास्तव को तो गिरफ्तार कर लिया गया पर महिला एएसआई तीन माह से फरार थी।

मशुशीला सुरजाल एएसआई (एम) के पद पर एसपी ऑफिस में पदस्थ थी। अपने पति की जगह उसे अनुकम्पा नियुक्ति मिली हुई थी। वह यहां फंड शाखा का प्रभार देखती थी। एसएसपी पारुल माथुर को एक दिन फंड शाखा के फाइलों के अवलोकन के दौरान उसमें कई कांट- झांट व गड़बड़िया मिली। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर उन्होंने डीएसपी हेडक्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए। डीएसपी की जांच में इस बात की जानकारी मिली कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फण्ड शाखा प्रभारी सउनि (अ) मधुशीला सुरजाल अपने पदस्थापना के दौरान विभागीय भविष्य निधि के खाता धारको के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है। तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद 15,75,000 रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर 59,75,000 का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। उक्त अनियमितता के संज्ञान में आने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया व उनसे लिखित जवाब मांगा गया जिस पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया। तथा यह भी पता चला कि जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न है।



डीएसपी की जांच प्रतिवेदन मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक (एम) मधु शीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। आरोपी सउनि (एम) मधुशीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक 88 संजय श्रीवास्तव द्वारा मिलकर षडयंत्र पूर्वक भविष्य निधि के खाते से उपलब्ध धनराशि से अधिक आहरण करना तथा नोट शीट में पुलिस अधीक्षक का कूट रचित एवं मिथ्या हस्ताक्षर करना एवं मिथ्या बैंक चालान व बैक सील तैयार कर उपयोग करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध धारा409, 420, 467, 468, 471, 477(क), 120(बी) भादवि का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।



एफआईआर के बाद से ही एएसआई मधुशीला सुरजाल फरार थी। जिसकी गिरफ़्तारी का प्रयास सिविल लाइन पुलिस कर रही थी। फिर मुखबिर से सूचना मिली कि मधुशीला सुरजाल उड़ीसा के पदमपुर में अपने रिश्तेदार के घर छुप कर रह रही है। जिसे सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम व उसमे शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने उड़ीसा के पदमपुर में छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की खास बात यह कि गिरफ्तारी के बाद भी आरोपिया मधुशीला सुरजाल अपने कृत्यों से मुकर रही है।

और भी

थाने के अंदर प्रधान आरक्षक ने सरपंच प्रतिनिधि को पीटा, निलंबित...

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के पचपेड़ी थाना में प्रधान आरक्षक ने नशे की हालत में भिलौनी सरपंच प्रतिनिधि को पीट दिया। मामले की शिकायत के बाद प्रधान आरक्षक को  निलंबित कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार जमीन संबंधित मामले में अपने चाचा को पचपेड़ी थाना से छुड़ाने भिलौनी सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल कैवर्त पहुंचे। थाने में तैनात प्रधान आरक्षक तेज कुमार हीरालाल कैवर्त के चाचा राजकुमार को छोड़ने के एवज में रूपये की मांग की। रूपये देने के बाद राजकुमार को अपने साथ ले जाने की बात कही। इस पर हीरालाल ने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की। हीरालाल ने अपना परिचय गांव के सरपंच प्रतिनिधि होने के रूप में दिया। जिस पर प्रधान आरक्षक तेज कुमार भड़क गया और थाने में आकर नेतागिरी करने की बात कहते हुए उसे पीटने लगा। मामले की शिकायत के बाद प्रधान आरक्षक को  निलंबित कर लाईन भेज दिया है। इसके आलावा जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है।

 

 

और भी

शर्मनाक शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण

 युवती की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म की शिकायत पर आरोपी के फरार होने के पूर्व हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिसके बाद आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

युवती की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

 

मिली जानकारी के अनुसार युवती थाना चक्रधर नगर आकर लक्ष्मण प्रसाद यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले 3 साल से लक्ष्मण उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। पहले लक्ष्मण यादव शादी की बात करने पर टालमटोल कर देता था, किंतु पिछली बार शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वो  मिन्नतों के बाद भी नहीं माना, तब घर परिवार में सलाह मशवरा कर रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि इस  मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी  हिरासत में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

और भी

दिल्ली से मानव तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, काम दिलाने के बहाने कर रहे थे शोषण

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस मानव तस्करी के अपराध की इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाते हुए मानव तस्करी के सरगना का पता लगाकर  दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया। जिन्हें रायगढ़ कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 26 नवम्बर को दोपहर रेलवे स्टेशन रायगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ पेट्रोलिंग व चेकिंग दौरान स्टेशन पर एक नाबालिग बालिका को डरे सहमे हालत में दिखाई दी। सुरक्षाकर्मी संदेह के आधार पर बालिका से पूछताछ किए, लड़की कुछ भी बता नहीं रही थी। उसी समय राजू सिंह नाम का व्यक्ति आया और बताया कि वह लड़की को दिल्ली लेकर जा रहा है। आरपीएफ स्टाफ को व्यक्ति पर संदेह हुआ जिसे रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक अखिल सिंह द्वारा थाना कोतवाली रायगढ़ को सूचना दी गई।

थाना कोतवाली में मानव तस्करी का अपराध (धारा 370 आईपीसी) दर्ज कर राजू सिंह से कड़ी पूछताछ किया गया। आरोपी राजू सिंह बताया कि बालिका को ग्राम लाखा निवासी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के साथ मिलकर नाबालिक के परिजनों को बिना बताए बालिका को बहला-फुसलाकर बिक्री करने के उद्देश्य से दिल्ली लेकर जा रहा था। तत्काल थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के ठिकानों पर दबिश दिये। जिसे पूंजीपथरा क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया। आरोपी राजू सिंह एवं आरोपी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति द्वारा बालिका को प्रलोभन तथा दबाव पूर्वक दुर्व्यापार के उद्देश्य से उसके पालकों के वैध संरक्षण से ले जाना पाए जाने से आरोपियों को धारा 370 आईपीसी, मानव तस्करी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वहीं विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनसे जप्त किए मोबाइल सीडीआर का विश्लेषण कर जांच के दायरे को आगे बढ़ाया गया। जिस पर पाया गया कि थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारेमेर निवासी अमृत तिग्गा दिल्ली में रहकर अवैध प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है। उसके एजेंट/सहयोगी झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम क्षेत्र के गरीब भोले भाले युवक-युवतियों विशेषकर नाबालिक बालक-बालिकाओं तथा उनके परिजनों को महानगरों में अच्छे काम दिलाने का प्रलोभन देकर नई दिल्ली ले जाकर कई ऐसे कठिन काम में लगा कर उनका शोषण कर रहे हैं। एसपी द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम को दिल्ली जाकर सरगना के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोच कर लाने निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई, जो आरोपी अमृत तिग्गा के लोकेशन तथा मिलने के संभावित ठिकाने पर एक-एक कर दबिश दिया गया। आरोपी अमृत तिग्गा दिल्ली के शुकुरपुर ईलाके में किराये मकान लेकर एक अवैध प्लेसमेंट एजेंसी चला रहा था, जहां उसके साथ और भी कई लोग इस काम में लगे थे। आरोपी रायगढ़ पुलिस टीम की दबिश की जानकारी पर एजेंसी को बंद कर सभी लोग अन्यत्र फरार हो गये थे। पुलिस टीम दिल्ली में कैंप कर आरोपी के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही थी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि प्लेंसमेंट एजेंसी से फाईलों की गठरी को ऑटो में रखकर कहीं और शिफ्ट कराया जा रहा है तथा आरोपी अमृत तिग्गा अपने सहयोगी प्रभाकर सुनानी मलकानगिरी उड़ीसा हाल मुकाम शुकुरपुर दिल्ली तथा आशु मल्होत्रा आंगलोंग (असम) हाल मुकाम मुकुंद विहार नई दिल्ली के साथ में है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर जाकर ऑटो से फाईलों की गठरी इत्यादि को जप्त कर आरोपी के दोनों सहयोगियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि वे दोनों भी अमृत तिग्गा को लड़के-लड़कियां विभिन्न राज्यों से उपलब्ध कराते थे। दोनों आरोपियों से मोबाइल तथा एजेंसी की फाईलें जप्त किया गया। जिसमें कई राज्यों से लायी और काम में लगाई गये युवक-युवतियां का ब्यौरा लिखा है। आरोपी अमृत तिग्गा के जशपुर जिले के थाना बागबहार के मानव तस्करी के अपराध में चालान होने की जानकारी मिली है। दिल्ली में रायगढ़ टीम के पास आकर कुछ युवतियां बताई कि प्रभाकर सुनानी शुकुरपुर में सेलून चलाता है, उसकी के किराये मकान पर रहते थे, वह अमृत तिग्गा से मिलाकर मेट के काम पर लगाया था। उन्हें समय पर तनख्वाह नहीं मिलता।  गिरफ्तार आरोपी प्रभाकर सुनानी और आशु मल्होत्रा के उक्त अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ न्यायिक में पेश 01 दिन का पुलिस रिमांड लिया विस्तृत पूछताछ के लिये लिया गया है।

और भी

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : पैंगोलिन तस्करी में संलिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार

 लगभग 12 लाख रूपए कीमत के एक पैंगोलिन सहित वाहन जब्त

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  वन-जलवायु मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोक थाम के लिए सतत् रूप से अभियान जारी है। इसके तहत गत दिवस 10 दिसम्बर को भानुप्रतापपुर वनमंडल अंतर्गत लगभग 12 लाख रूपए की कीमत के 12.5 किलोग्राम वजनी एक जीवित पैंगोलिन (सालखपरी) को वाहन सहित जब्त कर संलिप्त 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक कांकेर श्री राजू अगसिमनी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपूर श्री कृष्ण जाधव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्परता से की गई। वन विभाग द्वारा आरोपियो के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है।


गौरतलब है कि 10 दिसम्बर को मुखबीर के माध्यम से वन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भानुप्रतापपुर खण्डी नदी के पास पैंगोलिन (सालखपरी) का सौदा होने वाला है। सूचना के आधार पर वन कर्मचारियों ने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की घेराबंदी करते हुए समय लगभग 2ः45 बजेे खण्डीनदी पहुंचे। जहां मौके पर पाया कि एक वाहन जिसका क्रमांक ए.पी 39 एच बी 6634 खड़ा था। उक्त वाहन के पास 2 व्यक्ति खड़े हुए थे, जिनका नाम देवानंद गोलदार स्व. कालीपद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पावारास जिला सुकमा एवं धनवीर पिता दिलीप - 28 वर्ष निवासी जेलबाड़ी सुकमा है। कर्मचारियों द्वारा वाहन का जांच कार्य उक्त व्यक्तियों के समक्ष किया गया।

जांच के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में जीवित अवस्था मे एक पैंगोलिन पाया गया। पूछताछ के दौरान उपरोक्त व्यक्तियों ने अन्य लोगो का नाम बताया जो उनके सहयोगी के रूप में वाहन क्रमांक ए पी 39 एच बी 6634 उनके साथ ग्राम कुरुसबोड़ी से भानुप्रतापपुर आये थे तथा यह भी बताया कि बाकी लोगो को लगभग 1 कि.मी. दूर पर छोड़ा गया है। उनके बताये अनुसार वन कर्मचारियों द्वारा तत्काल अन्य व्यक्तियों को घेरकर पकड़ा गया, जिन्होने अपना नाम राजेन्द्र पिता अमरसिंह जाति राजपुत ठाकुर ग्राम सुकमा तथा साधुराम पिता सुनहेर जाति गोड ग्राम कुरूसबोड़ी और दसरी बाई पति सहदुराम जाति गोड़ ग्राम कुरुसबोड़ी बताया तथा उन्होने स्वीकार किया कि वे उपरोक्त वाहन से सभी पांचों मिलकर भानुप्रतापपुर वन्यप्राणी सालखपरी (पैंगोलिन) जो जीवित अवस्था में है, उसे विक्रय करने के उद्देश्य से लाया गया है तथा उनके द्वारा भानुप्रतापपुर- अंतागढ़ मार्ग पर खण्डीनदी के पास खरीददार का इंतजार कर रहे थे।

 

 

और भी

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।  

पुलिस ने कोर्ट में बताया गया कि श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की जांच चल रही है और आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए. इसके बाद साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।

 
 

इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और एफएसएल रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 
 

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है। उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ… हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए। पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है। पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा. उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई।

 

 

और भी

नशीले मॉर्फिन के साथ महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर में इंदौर से आई एनसीबी की टीम ने नशीले मॉर्फिन पाउडर के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से  4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया गया है। 

पुलिस के अनुसार, एनसीबी ने रायपुर एयरपोर्ट से दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।  दोनों आरोपियों को एनसीबी की टीम इंदौर से ही ट्रैक कर रही थी।

 

 

ये आरोपी मॉर्फिन पाउडर को कूरियर के जरिये गोवा भेज रहे थे। एनसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस के हवाले किया है।

और भी

बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची से किया रेप...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर ने पंडरी थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक 76 साल के एक बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची से रेप किया है। 

जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों की सूचना पर घरवालों ने इस पर संज्ञान लिया जिसके बाद मेडिकल जांच कराई गई तो इस आरोप की पुष्टि हुई। इस मामले में चौंकाने वाली बात है कि आरोपी की पहचान होने के 3 दिन बाद भी पुलिस उसे अरेस्ट नहीं कर पाई है। 

और भी

बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

 जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के घोघरानाला में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। ये मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।  

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के पड़ोसी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कि बुजुर्ग महिला पाला बाई, खाट पर लेटी हुई है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी है। 

पुलिस ने आगे बताया कि बुजुर्ग महिला पाला बाई, पति की मौत के बाद अकेली रहती थी। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और संदेहियों से पूछताछ कर रही है।


 

और भी

ईडी ने सूर्यकांत तिवारी समेत चारों आरोपियों के खिलाफ पेश किया चालान...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोयला घोटाला और मनी लॉन्डरिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, काराेबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चालान पेश किया है। इन चारों आरोपियों ने कैसे करोड़ों रुपयों की हेर-फेर की। कैसे पद पर रहकर अपनी ताकतों का इस्तेमाल किया, इसकी पूरी जानकारी अदालत को दी गइ है।

प्रवर्तन निदेशालय के अफसर गाड़ियों में चार्जशीट लेकर चुपचाप रायपुर की अदालत पहुंचे। जज अजय सिंह की कोर्ट में अफसर पहुुंच गए और जानकारी दी। हालांकि चर्चा शनिवार को चार्जशीट पेश करने की थी, मगर एक दिन पहले ही इसे पेश किया गया।

अदालत में एक आवेदन की चर्चा है। शुक्रवार को ईडी के अफसरों के खिलाफ एक कारोबारी ने ये शिकायत का आवेदन दिया है। चर्चा है कि ईडी जांच में फंसे आरोपियों से इस आवेदक का संबंध रहा है।

 

 

और भी

बिलासपुर में ज्वेलरी गोलीकांड के मुख्य आरोपी रमजान को रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में पुलिस आपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए लगातार सायबर सेल की टीम के साथ मिलकर मॉनिटरिंग कर रही है और पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। इसी सिलसिले में कल बुधवार दोपहर साइबर सेल की टीम ने जूटमिल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर कांशीराम चौक के पास संदिग्ध रमजान अली उर्फ बल्ला को हिरासत में लिया है ।

 

 

साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदेही रमजान अली उर्फ बल्ला बड़ी वारदात करने की फिराक में रायगढ़ में लूटपाट के इरादे से जूटमिल की ओर घूम रहा है । साइबर सेल प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद सायबर सेल और जूटमिल की टीम संयुक्त टीम बनाकर आरोपी की तलाश के लिए रवाना हुई जिसे पुलिस टीम द्वारा कांशीराम से बोदाटिकरा जाने वाले चौक के पास धर दबोचा गया ।  

 

आरोपी एक लोहे का धारदार कत्ता लिए लोगों को डरा धमका रहा था जिसकी विधिवत तलाशी लिए जाने पर उसके पेंट में रखा हुआ एक सिल्वर रंग का छर्रा बंदूक और 14 नग छर्रा गोली मिला । पुलिस टीम आरोपी रमजान अली को लेकर चौकी आई जहां आरोपी रमजान अली से पूछताछ में विभिन्न मामलों का खुलासा हुआ है । आरोपी रमजान अली पर जूटमिल पुलिस में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

 

आरोपी रमजान उर्फ बल्ला के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिली है जिसके अनुसार आरोपी रमजान माह अप्रैल 2022 में अपने दो साथियों के साथ गोल बाजार बिलासपुर में दीपक ज्वेलरी लूटपाट के लिए गोली चलाकर फरार हुआ था जिसमें इसके 2 साथी पकड़े गए थे और यह फरार था  ।

 

 थाना सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोड़ा में आरोपी ने अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट पर गोली चला कर 43,000 रूपए की लूटपाट की थी जिसमें सरिया पुलिस आरोपी को ढूंढ रही थी ।

   

आरोपी रमजान नाबालिग समय से ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। बाइक चोरी, हत्या, मवेशी चोरी के अपराध में आरोपी को बिलासपुर पुलिस द्वारा चालान किया गया था। आरोपी ने बिलासपुर के थाना मस्तूरी में भी एक घर में अपने 6-7 हथियारबंध साथियों के साथ घुसकर करीब 4 लाख रूपये की लूटपाट की थी जिसके बाद आरोपी भागकर उड़ीसा पहुंचा था जहां उड़ीसा पुलिस इन्हें गिरफ्तार की थी । 

 

आरोपी रमजान बताया कि अपने साथियों के साथ लूटपाट कर उड़ीसा जाकर छिप जाता था। वर्तमान में अपराधिक वारदातों के लिए अपने साथियों का गिरोह तैयार कर रहा था । इसी बीच साइबर सेल रायगढ़ की टीम को आदतन आरोपी रमजान उर्फ बल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, आरोपी से और भी कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है । संबंधित जिलों को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है ।

और भी

पड़ोसी के घर टमाटर मांगने गयी पत्नी, पति ने कर दी हत्या

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  जिले में  एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पत्नी टमाटर मांगने पड़ोसी के घर चली गयी तो पति ने उसे जाने से मना किया तो गुस्से में आकर उसने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

खबरें और भी : - लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस...

ये पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का मामला है ।दरसल आरोपी भगत राम की पत्नी दिलो बाई ने  6 दिसंबर की रात को यह  कहकर अपने  घर से  चली गयी  की वो अपने पड़ोसी के घर टमाटर लाने जा रही हैं।  तो उसके पति ने जाने से मना कर दिया इसके बाद दोनों में बहस तेज हो गयी मामला तब बढ़ गया।

 

खबरें और भी : -नाबालिग बेटी को जलाकर मारने वाले पिता को आजीवन कारावास

 

जब भगत राम ने अपने घर के बाहर से डंडा लाकर अपने पत्नी को पीटने लगा आरोपी के पिटाई से महिला के शर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी इस घटना के बाद मृतिका के ससुर ने अपने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत की मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके न्यायालय भेज दिया।

 

 

और भी

गांजे की खेती करने वाला ग्रामीण गिरफ्तार

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। घर के बाड़ी में गांजा पाैधा लगाकर रखने वाले एक ग्रामीण काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय से उसे जेल भेज दिया है। हरदीबाजार चाैकी अंतर्गत रेकी निवासी झूनाराम पटेल (55) घर की बाड़ी में गांजा पाैधा लगाकर रखा था।

मुखबिर ने इसकी सूचना हरदीबाजार पुलिस काे दी, जिसमें बिक्री की नीयत से गांजा पाैधा लगाना बताया। सूचना के आधार पर हरदीबाजार चाैकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने स्टाफ के साथ वहां छापा मारा, जहां घर की बाड़ी से 3 गांजा पाैधा मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।

और भी

अवैध शराब बिक्री करते दो पकड़ाए

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आबकारी विभाग ने जिले के सिमगा स्थित एक मकान से 90 हज़ार रुपए मूल्य की 15 पेटी शराब जब्त की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

आबकारी विभाग के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि सिमगा के शंकर नगर स्थित मकान में अवैध शराब बिक्री के लिये रखा गया है जिस पर आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की।

वहीं दो आरोपी अजय वैष्णव औऱ अरुण गौतम निवासी सिमगा को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

और भी

14 साल की बच्ची से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला उजागर हुआ था। एक बाल आश्रम में हुए इस कांड को करीब 1 साल तक दबाकर रखा गया था। मीडिया में खबर लीक होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। इस केस में पिछले महीने एक युवक को पुलिस ने बिलासपुर से अरेस्ट किया था। अब डीएनए रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसकी वजह से बच्ची मां बन गई थी।

रायपुर ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने मीडिया को पुष्ट जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर से गिरफ्तार आरोपी का डीएनए मैच हुआ है। इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे ये तय हो गया कि इस केस में नाबालिग से गैंगरेप में दो लोग शामिल थे। हालांकि चर्चा दो से अधिक लोगों के शामिल होने की भी है।

एक साल पहले हुए इस कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर केस क्लोज कर दिया गया था। मगर मीडिया में खबरों के बाद एक नए आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा गया, जिसका डीएनए बच्चे से मैच हुआ है।

आश्रम में काम करने वाला  ही निकला आरोपी  

जिस आरोपी से बच्चे का डीएनए मैच कर गया उसका नाम आदित्य खांडे है, ये अपने दोस्त अंजनी शुक्ला के साथ आश्रम में ही काम करता था। वहीं बच्ची का रेप किया। दोनों इस कांड में शामिल थे। इस कांड के करीब 6 महीने बाद अंजनी को पकड़ लिया गया था। मगर आदित्य फरार था।

आदित्य से पुलिस आश्रम के प्रबंधन के संबंध में भी पूछताछ कर रही है क्योंकि जब बच्ची 6 महीने की प्रेग्नेंट हो गई तब प्रबंधन की ओर से केस दर्ज कराया गया था। तब तक मामला दबाकर रखा क्यों गया इसका जवाब अब तक साफ नहीं हो सका है।

 

 

और भी