शिक्षा

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 4 को

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 4 नवम्बर को स्व. बी.आर.यादव खेल व प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व, आपदा प्रबंधन व जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद अरूण साव करेंगे। 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, बेलतरा विधायक  रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  अरूण सिंह चौहान, महापौर  रामशरण यादव, छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल वास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष  राजेन्द्र शुक्ला, मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह और नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन शामिल होंगे।

 
और भी

पोस्ट कोविड बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए स्कूलों में होगी प्रतियोगिताएं

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पढ़ई तुहंर दुआर 3.0 पोस्ट कोविड बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए स्कूल स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह प्रतियोगिताएं 4 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होंगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी विभिन्न प्रतियोगिताओं की गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार निबंध, तात्कालिक भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर 4 और 5 नवम्बर को, विकासखंड स्तर पर 6 एवं 7 नवम्बर को, जिला स्तर पर 8 नवम्बर, संभाग स्तर पर 9 एवं 10 नवम्बर और राज्य स्तर पर 12 से 14 नवम्बर तक किया जाना है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं मौखिक गणित या स्पीड गणित पर आधारित प्रतियोगिताएं, गणित एवं विज्ञान, ओलम्पियाड, सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर 6 एवं 7 नवम्बर को, विकासखंड स्तर पर 8 नवम्बर को, जिला स्तर पर 9 नवम्बर, संभाग स्तर पर 10 नवम्बर और राज्य स्तर पर 12 से 14 नवम्बर तक किया किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तर पर कलाउत्सव का आयोजन 22 से 30 नवम्बर तक किया जाएगा।

 

 

निबंध एवं भाषण एवं तात्कालिक भाषण, चित्रकला की सभी स्तर की प्रतियोगिताओं में विषय तत्कालिक रूप से दिया जाएगा। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विज्ञान प्रोजेक्ट के अंतर्गत चार सदस्यों की टीम होगी। गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड, सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दो-दो सदस्यों की टीम होगी तथा मौखिक गणित की प्रतियोगिता व्यक्तिगत होगी। पिट्ठुल प्रतियोगिता की एक टीम में 6 सदस्य एवं 4 रिजर्व खिलाड़ी होंगे। रस्साकशी प्रतियोगिता की एक टीम में अधिकतम सात सदस्य होंगे। खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल किक्रेट, गेड़ी और पिट्ठुल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयक को निर्देश जारी किए है। स्कूल के प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी प्रतियोगिता में शामिल होना अनिवार्य है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक विशेषज्ञ दल का गठन कर उन्हें आयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाए।

उल्लेखनीय है कि कोविड-लॉकडाउन की वहज से बच्चों को स्कूल से, उनके दोस्तों से, सामाजीकरण की प्रक्रिया से अलग रहना पड़ा, ऐसे में अंतर्मुखी हो रहे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए राज्य की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे है। स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होने से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। खासकर कमजोर बच्चों को आगे बढ़ने में सहायक होता है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में बच्चों के बीच स्वस्थ्य प्रतियोगिता होनी चाहिए।

 
 
 
 
और भी

कलेक्टर ने क़िया स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने  बुधवार को जनपद पंचायत बेमेतरा और साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने देवरबीजा में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला  ने किया गया। 

कक्षा के बच्चों से उनके पाठ्यपुस्तक संबंधी विभिन्न प्रश्नोत्तरी पूछा जाकर उनके ज्ञान का स्तर का अवलोकन किया गया, साथ ही स्कूल प्राध्यापकों से भी विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल से गैरहाजिर दो शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी और बी राजम्मा को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य विरेन्द्र देवांगन का दो इंक्रिमेंट (वार्षिक वेतन वृद्धि) रोकने के निर्देश डीईओ को दिए। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र कन्तेली, डूंडा देवरबीजा का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधीश ने खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, जनरेटर, फड़ चबुतरा, पेयजल, बिजली, डनेज सिस्टम, तिरपाल, नमी मापक यंत्र, सही तौल बाट, पार्किंग व्यवस्था आदि की जानकारी ली इसके अलावा उन्होने छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण कर उसके आउटपुट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों एवं किसानों से भी उसके आउटपुट के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात ग्राम पंचायत घोटवानी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य का भी अवलोकन किया गया। 

 

निरीक्षण के दौरान लीना कमलेश मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा,  क्रांति धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी साजा, संदीप वारे कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

और भी

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन एन.सी.सी. यूनिट प्रारम्भ

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ.एस.एस. अग्रवाल एवं जनभागीदारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल तथा वर्तमान प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के अथक प्रयास से शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्ततः एन.सी.सी. यूनिट की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति प्रदान करते हुए 7 सी. जी. एन. सी. सी बटालियन बिलासपुर के कमान अधिकारी कर्नल सतीष कुमार गुप्ता ने तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये आज 2 नवम्बर  को एन.सी.सी. प्रथम वर्ष की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करा ली।

यूनिट में 53 कैडेट की भर्ती तीन वर्षों में की जानी है। प्रथम वर्ष 18 द्वितीय वर्ष-18 तृतीय वर्ष-17. इस सतों में 33 प्रतिशत स्थान छात्राओं के लिए आरक्षित है। प्रथम वर्ष में 12 छात्र सैनिक, 6 छात्र सैनिक, 4 रिर्जव की भर्ती की गई। उल्लेखनिय है कि सूरजपुर में शासकिय बा.उ. मा. विद्यालय में एन.सी.सी. के  'A' Certificate के पश्चात महाविद्यालय में एन. सी. सी. नहीं होने के कारण छात्रों को नहीं मिल पाता था। जिसके कारण उन्हें अम्बिकापुर में प्रवेश लेना पड़ता था। अब उन्हें सूरजपुर महाविद्यालय में ही एन.सी.सी. का C Certificate  मिल पाएगा। कैडेट की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए भारतीय सेना से हवलदार विवेकानंद शासकीय बा.उ.मा. विद्यालय सूरजपुर के एन.सी.सी अधिकारी सुनिल दत्त तिवारी महाविद्यालय के एन.सी.सी. के केयर टेकर दिपचंद एक्का, महाविद्यालय के  टी. आर राहंगडाले (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र)  अनिल कुमार चक्रधारी (सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र) तथा सीनियर कैडेट विक्की विश्वकर्मा का उल्लेखनिय सहयोग रहा।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जनभागीदारी अध्यक्ष ने उक्त एन.सी.सी. यूनिट प्रारम्भ करने के लिए कमान अधिकारी कर्नल सतीष कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल संजीव राय, एस. एन. रंजीत सिंह, एवं शासकीय बा. उ. मा. विद्यालय सूरजपुर के एन.सी.सी. अधिकारी के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

 

 

और भी

हिंदी विश्वविद्यालय में सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़,चित्र प्रदर्शनी उद्घाटित

राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ वर्धा के सांसद रामदास तड़स ने किया

 वर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी और राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ वर्धा के सांसद  रामदास तड़स ने  किया । विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी भवन में सरदार पटेल के जीवन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर और  दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्ल ने उपस्थितों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस उपलक्ष्‍य में अटल बिहारी वाजपेयी भवन से विनोबा टेकडी़ परिसर स्थित हल्दीघाटी स्मृति स्थल तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसे वर्धा के सांसद रामदास तड़स और विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने  झंडा दिखाकर रवाना किया।

 

एकता दौड़ के समापन पर कुलपति प्रो. शुक्ल ने संबोधित करते हुए सरदार पटेल के देश के एकीकरण और राष्ट्रीय एकता के प्रति योगदान को याद किया। कार्यक्रम में विश्‍वविद्यालय के प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल, प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव काद़र नवाज़ ख़ान, अधिष्‍ठातागण, वित्ताधिकारी पी. सरदार सिंह,  विभागाध्‍यक्ष, अध्यापक, कर्मचारी, शोधार्थी, विश्‍वविद्यालय के राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवक एवं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

और भी

जिले में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता, पोषण व शिक्षा के संबंध में किया जागरूक

 रैली को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला मुख्यालय नारायणपुर में राज्योत्सव 2022 के अवसर पर आज जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली को हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक चंदन कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, सोनपुर चौक, नगर पालिका होते हुए बालक हाईस्कूल मैदान पहुंची। रैली में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरूपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिंगोड़ीतराई के बच्चे, शिक्षक व सरकारी कार्योलयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभायी। 

 
और भी

अग्रसेन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकता दौड़ में बढ़ च़ड़ कर हिस्सा लिया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से आज देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों के अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्रालय और एन.एस.एस. के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश के अंतर्गत किया गया।     

राष्ट्रिय एकता दिवस  पर आयोजित यह एकता दौड़ महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर लिली चौक पुरानी बस्ती तथा लोहार चौक के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने  राष्ट्त्रीय एकता अमर रहे  के नारे भी लगाए और आम लोगों को देश कि अखंडता के लिए जागरूक किया।  

 

रैली में शामिल विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर में संबोधित करते हुए डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने ही छह सौ से अधिक रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की स्थापना की थी. प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने भी आजादी के तत्काल बाद देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में सरदार पटेल के योगदान का स्मरण किया। एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी इस दिन को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस की समन्वयक प्रो. दीपिका अवधिया ने किया। इसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही।

और भी

प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। युवा कैरियर निर्माण योजना अनुसार प्री. मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके तहत् जिला स्तर पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है।

जिला स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 6 नवंबर दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू उरकुरा मार्ग, रायपुर में आयोजन किया गया हैं। जिला नारायणपुर के अंतर्गत प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग के प्राक्वयन परीक्षा हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं। पात्र अभ्यर्थी अपना रोल नम्बर विभागीय वेबसाईट का अवलोकन करें एवं कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेआर नागवंशी ने बताया है कि आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास के माध्यम से वर्ष 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए नवीन व नवीनीकरण पोर्टल प्रारंभ कर दी गई है। पोर्टल के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा मेरिट कम मीन्स के लिए 31 अक्टूबर तक है।

और भी

हेरिटेज नेटवर्क में आईआईटी भिलाई ने शिरकत की

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईआईटी भिलाई अब हेरिटेज नेटवर्क का सदस्य है। हाल ही में हेरिटेज नेटवर्क जनरल असेंबली की मेजबानी आईआईटी मद्रास ने 20 से 22 अक्टूबर तक की। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संकाय प्रभारी डॉ. रुक्मंकेश ने इस तीन दिवसीय आयोजन में आईआईटी भिलाई का प्रतिनिधित्व किया।

आईआईटी भिलाई भी संगठन के दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए तैयार है, जिसमें कहा गया है, हेरिटेज नेटवर्क का उद्देश्य अभियांत्रिकी, विज्ञान के क्षेत्र में यूरोप और भारत के मध्य उच्च शिक्षा सहयोग (अनुसंधान और प्रशिक्षण) को मजबूत करना है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थान इस नेटवर्क के सदस्य हैं, जिनमें वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी- पोलैंड, इकोले सेंट्रल डी नैनटेस- फ्रांस, यूनिवर्सिटी ऑफ जेनोआ- इटली, केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- स्वीडन, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रोपड़ व अन्य शामिल हैं।

 
और भी

छात्रावास के नवप्रवेशी छात्रों का सम्मान

 राजनांदगाॅव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं बालोद जिले के जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग करने को कहा। ठाकुर गत दिनों शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव में छात्रावास के नवप्रवेशित छात्रों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर अपन उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी को जो बुनियाद, संस्कार एवं तालीम विद्यार्थी जीवन में प्रदान की जाती है। उसी के आधार पर व्यक्ति की जीवन की भावी इमारत खड़ी की जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रावास संस्कारभूमि है, जहाॅ पर विद्यार्थी को जीवन की बुनियादी तहजीब सिखलाई जाती है। ठाकुर ने छात्रावास को समाज के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थली भी बताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मेहनत कर अपने माता-पिता, इस छात्रावास तथा देश व समाज का नाम रौशन करने तथा नशापान एवं बूरे संगति से दूर रहने की भी अपील की।

इस अवसर पर छात्रावास के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत, अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम को आदिवासी युवा संगठन के  तनवीर ठाकुर, छात्रावास के भूतपूर्व छात्र सर्व  सुरेन्द्र कोर्राम, अविनाश तुलावी, रायसिंह कोटपरिया, मनोज चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को रोचक एवं प्रेरणास्पद जानकारियाॅ दी। इस अवसर पर छात्रावास के अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष  बिट्टू कोमरे सहित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास राजनांदगाॅव एवं अम्बागढ़ चैकी छात्रावास के छात्र प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री की थी घोषणा, ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दी माध्यम के 18 स्वामी आत्मानंद स्कूल चयनित

इन स्कूलों में विकास के लिए 28.87 करोड़ की राशि स्वीकृत

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक आज यहां मंथन सभाकक्ष में हुई। बैठक का एकमात्र एजेण्डा जिले में शिक्षा सुविधाओं के विकास को लेकर था। बैठक में जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हिन्दी माध्यम की नयी स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित 18 स्कूलों में उन्नयन कार्य, सामग्री व उपकरण सुविधाओं के लिए 28 करोड़ 87 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान सहित शासी परिषद के सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में नये शिक्षा सत्र से 422 हिन्दी माध्यम के नये स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बिलासपुर जिले में 18 हिन्दी माध्यम के आत्मानंद स्कूल चयनित किये गये हैं। इनमें से प्रथम चरण में 14 स्कूलों की उन्नयन कार्य के लिए 12 करोड़ 17 लाख रूपये की स्वीकृति आज बैठक में दी गई। इन 14 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कोटा विकासखण्ड के तीन स्कूल-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर, शासकीय बालक उमा शाला बेलगहना शामिल हैं। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल सीपत, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेड़ी व शासकीय उमावि पंधी शामिल हैं। तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घुटकू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलपान व शासकीय उमावि रानीडेरा तथा बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि चकरभांठा, शासकीय उमाशा बरतोरी, शासकीय बालक उमावि कोनी, शासकीय कन्या उमावि बिल्हा व शासकीय उमावि सेंदरी शामिल हैं। हिन्दी माध्यम की उक्त 14 स्कूलों में उन्नयन कार्यों के साथ ही आवश्यक उपकरण व सामग्री खरीदने के लिए प्रत्येक स्कूल को 75-75 लाख रूपये की स्वीकृति प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।

शासी परिषद की बैठक में इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र की 4 स्कूलों में आवश्यक सामग्री व उपकरण खरीदी के लिए 620 करोड़ रुपए की प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। नगर निगम स्थित हाई स्कूल चिंगराजपारा के लिए 1.73 करोड़, शासकीय कन्या उमावि सरकण्डा के लिए 158 करोड़, शासकीय बालक उमावि सरकण्डा के लिए 117 करोड़ व शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि बिलासपुर के लिए 173 करोड़ रूपये शामिल हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अन्य शासकीय स्कूलों का मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है। डीएमएफ  मद से भी सर्वोच्च प्राथमिकता के इस काम में प्रथम चरण में 230 स्कूलों के लिए लगभग 7 करोड़ की राशि जारी की गई है।

 

 

और भी

परीक्षा में बरती लापरवाही, प्राचार्य पैकरा निलंबित...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय गुरूघासीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के प्राचार्य भोकसिंह पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासन द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की पूरक परीक्षा में कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर नियत किया गया है।

 

 

और भी

छात्रावास के नवप्रवेशी छात्रों का सम्मान

 राजनांदगाॅव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं बालोद जिले के जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग करने को कहा।  ठाकुर गत दिनों शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव में छात्रावास के नवप्रवेशित छात्रों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर अपन उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी को जो बुनियाद, संस्कार एवं तालीम विद्यार्थी जीवन में प्रदान की जाती है। उसी के आधार पर व्यक्ति की जीवन की भावी इमारत खड़ी की जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रावास संस्कारभूमि है, जहाॅ पर विद्यार्थी को जीवन की बुनियादी तहजीब सिखलाई जाती है।  ठाकुर ने छात्रावास को समाज के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थली भी बताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मेहनत कर अपने माता-पिता, इस छात्रावास तथा देश व समाज का नाम रौशन करने तथा नशापान एवं बूरे संगति से दूर रहने की भी अपील की।

कार्यक्रम को छात्रावास के भूतपूर्व छात्र सर्व  सुरेन्द्र कोर्राम, अविनाश तुलावी, रायसिंह कोटपरिया, मनोज चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को रोचक एवं प्रेरणास्पद जानकारियाॅ दी। इस अवसर पर  छात्रावास के अध्यक्ष  रूपेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष बिट्टू कोमरे सहित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास राजनांदगाॅव एवं अम्बागढ़ चैकी छात्रावास के छात्र प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

और भी

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कार्यालय आदिवासी विकास शाखा द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ हेतु विद्यार्थियों के आवेदन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना (एनएसपी) पोर्टल के अवलोकन करने पर पाया गया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों के आवेदन पंजीयन की प्रगति बहुत ही निराशाजनक है। उक्त समय सीमा में समस्त प्राचार्य सभी पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

और भी

शिक्षक ने की छात्राओं के साथ गंदी बात, कलेक्टर ने किया शिक्षक को


ग्वालियर (छत्तीसगढ़ दर्पण) ग्वालियर में एक बुजुर्ग शिक्षक अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। बुजुर्ग शिक्षक 6 साल से 8 साल तक की छात्राओं के साथ गंदी बात करता था। छात्राओं ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो शिक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया।


पिंटू पार्क इलाके का रहने वाला है आरोपी शिक्षक
पिंटू पार्क इलाके में रहने वाला मुंशीलाल माहौर उटीला में शासकीय प्राथमिक स्कूल में 2 दिन पहले तक शिक्षक था लेकिन मुंशीलाल की हरकतों की वजह से उसकी नौकरी चली गई। उटीला के प्राथमिक स्कूल में 58 साल के शिक्षक मुंशीलाल ने अपने ही स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी की।

कभी कक्षा के दौरान तो कभी दूसरे कमरे में ले जाकर की छेड़खानी
शिक्षक मुंशीलाल माहौर पर आरोप है कि शिक्षक ने कभी चलती कक्षा के दौरान छात्राओं के साथ छेड़खानी की तो कभी दूसरे कमरे में ले जाकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की। बताया जा रहा है कि तकरीबन चार से पांच छात्राओं के साथ शिक्षक मुंशी लाल छेड़खानी करता था। बच्चियां इतनी छोटी थीं कि वह विरोध भी नहीं कर पाती थीं और मुंशीलाल उन्हें डरा धमका देता था।

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे हुए भावुक, सोनिया गांधी ने क्या कहा ?
गुमसुम रहने लगी बच्चियां तो परिजनों ने की बच्चियों से बात
जिन बच्चियों के साथ शिक्षक मुंशीलाल माहौर छेड़खानी कर रहा था। वह गुमसुम रहने लगीं। घरवाले अपनी बेटियों को गुमसुम देख कर परेशान हो गए। बच्चियां स्कूल आने से भी घबराने लगीं तो घरवालों को शंका हुई। उन्होंने अपनी बच्चियों से डर की वजह पूछी तो बच्चियों ने अपने परिजनों को सब कुछ बता दिया। जिसके बाद परिजनों ने उटीला थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

मामला दर्ज हुआ और नौकरी भी चली गई
मुंशीलाल पर उटीला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई इसके साथ ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक मुंशीलाल माहौल को भी गिरफ्तार कर लिया। मुंशीलाल माहौर की हरकत की जानकारी जब ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से मुंशीलाल माहौर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
 
और भी

आश्रम व छात्रावास अधीक्षकों को बाल अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिले के समस्त आश्रम, छात्रावास अधीक्षकों का एक दिवसीय बाल संरक्षण के मुद्दो पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी  चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अधीक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि पॉक्सो अधिनियम के तहत् बच्चों को जागरुक करना अतिआवश्यक है। बाल यौन शोषण के प्रकरण जिलें में बढ़ते जा रहे हैं। प्रेम प्रसंग और पॉक्सो के प्रकरण जिले में अत्यधिक हो रहे है। जे.जे.बी. हो या सी.डब्लू.सी. पॉक्सो के प्रकरण ज्यादा प्रकाश में आ रहे हैं। सभी बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है।  सिंह ने एक युद्ध-नशे के विरूद्ध के बाद तीसरा जिला सूरजपुर है। जिसमें यह कार्यक्रम आयोजित है। यह अति महत्वपूर्ण है।

 
 
 

हमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नशा के दुःप्रभाव की जानकारी देनी है और उन्हें नशे से मुक्त कराना है। कोटपा एक्ट के विषय में बताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस अधिनियम के अन्तर्गत कोई भी शैक्षणिक संस्था के 100 मीटर के दायरे में कोई भी मादक पदार्थ बेचने का दुकान नहीं होना चाहिए। इन संस्थाओं में तम्बाखू पदार्थ का उपयोग नहीं होना चाहिए। साथ ही सभी मेडिकल दूकानों में मादक पदार्थ या कफ सिरफ या प्रतिबंधित दवाईयां नहीं बेचनी है। अपने जिले को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना है, और यदि कोई भिक्षाटन करते मिले तो उसकी सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को देनी है।

 
 
 

जिला बाल संरक्षण अधिकारी  मनोज जायसवाल ने आश्रम अधीक्षकों को लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह कानून बच्चों को लैंगिक अपराधों से संरक्षण प्रदान करता है। बच्चों को घूर कर देखना, पिछा करना, रास्ता रोकना, गलत इशारे करना, गलत फिल्म भेजना, गलत कमेंट्स करना पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध है। 2012 के पूर्व बच्चों के लैंगिक अपराध के लिए कोई कानून नहीं बना था 2012 में यह कानून प्रकाश में आया इसमें लड़का और लड़की दोनों को संरक्षित किया गया है।

 
 
 

इस अधिनियम में मिडिया को भी प्रतिबंधित किया गया है। पॉक्सो पीड़ित की पहचान को गुप्त रखना अनिवार्य है। पीड़िता के कथन लेते समय उसके साथ एक सहयोगी व्यक्ति रहेगा और उसका चिकित्सीय परीक्षण में भी उसका कोई अभिभावक साथ रहेगा। अधिनियम में यह सबसे बड़ी बात है कि पॉक्सो के अन्तर्गत आने वाले अपराध में अपराधी को खुद सिद्ध करना है कि वह अपराध नहीं किया है।

आश्रम एवं छात्रावासो में गुड-टच एवं बेड टच को बताना अति आवश्यक है। बच्चों को समझ होनी चाहिए अच्छा स्पर्श क्या है और बुरा स्पर्श क्या है। तभी यह अपराध रुक सकता है। बच्चों को स्पर्श की जानकारी होना आवश्यक है। इस प्रकार की घटनाएं सुनसान जगह पर होती है, तो पहले तो बच्चें को इसका विरोध करना चाहिए और सुरक्षित स्थान में जाना चाहिए और जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास हो उसे बताना भी चाहिए और ऐसे अपराधी पर कार्यवाही करना चाहिए।

 
 
 

मनोज जायसवाल ने बाल विवाह एवं बालश्रम पर भी सभी से चर्चा की बाल विवाह की घटनाएं गांव में बढ़ी है, उसे रोकने के लिए प्रयास प्रारम्भ से अर्थात छात्रावास एवं आश्रम में निवासरत बच्चीयों को जागरुक कर पहले शिक्षा फिर विवाह को जोर देना चाहिए और जागरुक करने से बाल विवाह में अंकुश लगाया जा सकता है। बाल श्रम में बच्चें यदि काम करते दिखे तो उसकी सूचना 1098 व 112 टोल फ्रि नम्बर पर देनी चाहिए छ.ग. बाल अधिकार संरक्षण आयोग का टोल फ्री नम्बर 1800-2330-055 जिला बाल संरक्षण इकाई सूरजपुर का नं. 7489692746 नम्बर पर वाट्सएप और फोन कर बता सकते हैं।

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने का आग्रह सभी से किया जिसमें अपनी शिकायत महिला एवं बच्चें अपने मोबाइल से कर सके और उसकी कार्यवाही निश्चित होना है। कार्यक्रम में सभी को बेड-टच एवं लैंगिक अपराध से संबंधित फिल्म कोमल का प्रदर्शन किया गया।

 
 
 

कार्यक्रम का सम्पन्न सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  विश्वनाथ रेड्डी ने किया उन्होंने सभी आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों को बताया कि अपनी अधीक्षीय कार्य के अलावा इस कार्य को प्राथमिकता देना है। अधीक्षकों को कानून की जानकारी आवश्यक है। इसलिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में सभी जिले के 104 छात्रावास, आश्रम अधीक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला संरक्षक अधिकारी श्रीमती इंदिर तिवारी, सखी की काउन्सलर श्रीमती चन्दा प्रजापति, साबरीन फातिमा जिला बाल संरक्षण इकाई की  प्रियंका सिंह, वरुण प्रकाश, जावेद खान, पवन धीवर उपस्थित थे।

और भी

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों बेटियों को फायदा


रांची(छत्तीसगढ़ दर्पण)। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की ओर से किशोरियों को शिक्षा में सहायता देने के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाई जा रही है, जिससे लाखों बच्चियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत किशोरियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कुल 40,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि उन्हें दी जाने वाली किसी भी तरह की छात्रवृत्ति के अतिरिक्त है। इस योजना के तहत आठवीं में पढ़ने वाली किशोरियों से लेकर 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस योजना के तहत छात्राओं को कैश सहायता उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है।

आठवीं की छात्रा से सहायता राशि देने की शुरुआत
झारखंड सरकार की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अलग-अलग कक्षा की बच्चियों के लिए अलग-अलग सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा को 2500 रुपए, 9वीं की छात्रा को भी 2500 रुपए, 10वीं और 12वीं की छात्रा को 5000-5000 रुपए की सहायता राशि दिए जाने की व्यवस्था है। जबकि, 18 साल से ऊपर की लड़कियों को शिक्षा के लिए एकमुश्त 20,000 रुपए का अनुदान दिया जाता है।

ड्रॉपआउट छात्राओं के लिए भी विशेष पहल
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में झारखंड की उन सभी किशोरियों को शामिल किया जाता है, जो किसी सरकारी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या राइट टू एजुकेशन ऐक्ट के तहत चलने वाले किसी निजी स्कूल में पढ़ती हैं। इस योजना के तहत ड्रॉपआउट किशोरियों को स्कूल-कॉलेजों से जोड़ने की भी विशेष पहल की जा रही है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के बारे में कहा है,
आज हम पूरे गौरव के साथ कहते हैं कि झारखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। यहां की बच्चियां विभिन्न क्षेत्रों में चाहे, वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे खेल के क्षेत्र में हो और चाहे स्वरोजगार के क्षेत्र में हो....उन लोगों को ध्यान में रखकर हमलोग सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लाए। सावित्री बाई फुले पहली महिला शिक्षिका थीं और वो भी दलित महिला। पूरे देश में सावित्री बाई फुले का नाम सम्मान से लिया जाता है। आज उन्हीं के नाम पर इस योजना की शुरआत हमने की है

लाभार्थियों के लिए पात्रता की शर्तें

मां की पहली दो बेटियों को ही इसका लाभ मिलेगा।
माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
माता-पिता केंद्र सरकार/राज्य सरकार/दोनों में किसी के सार्वजनिक क्षेत्र के स्थायी कर्मचारी या पेंशनभोगी नहीं होंगे।
18 वर्ष की उम्र होने पर लाभार्थी का नाम झारखंड राज्य की मतदादाता सूची में शामिल करना अनिवार्य होगा।
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र देगा होगा।
बच्ची और उनके माता-पिता का आधार प्रमाण पत्र।
बच्ची का बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए।
और भी