छत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान 21 व 22 फरवरी को

समस्त छुटे हुए बी.पी.एल. व ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज

सूरजपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के आदेशानुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में 21 एवं 22 फरवरी 2024 को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से जिले के लगभग 1.56 लाख विकासखण्डवार (भैयाथान -24318, ओड़गी 23853, प्रतापपुर -24730, सूरजपुर -35841, रामानुजनगर -23201, प्रेमनगर -9728) तथा नगरीय निकायों में (जरही 1138, प्रतापपुर -1079, प्रेमनगर-733, सूरजपुर -6909, बिश्रामपुर -2339 भटगाँव -2577)

आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु घर-घर जाकर, टोले मोहल्ले में शिविर लगाकर, स्कूलों में आँगनबाड़ियों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसी तारतम्य में शिविर आयोजन कर जिले के समस्त विभाग की ओर से आयोजित विशेष अभियान जिले के समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (सीएचओ), रोजगार सहायक / सचिवों, आर.एच.ओ./द्वितीय ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम. बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

 
और भी

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत समस्त आवेदनों की समय सीमा में हो जांच : अमिताभ जैन

 दुर्ग: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने महतारी वंदन योजना, सड़क सुरक्षा तथा जेल विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को महिला बाल विकास के अंतर्गत संचालित महतारी वंदन योजनाओं के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सभी आवदेनों की जांच समय सीमा में किए जाएं। 

कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 3 लाख के ऊपर आवेदन प्राप्त हुये जिनकी जांच की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि आवेदन में दस्तावेजां की जांच करने उपरांत पात्र-अपात्र आधार की सूची समय-सीमा के भीतर जारी करें। सभी आवेदनों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश देते हुये कहा कि सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जाएं। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष तौर पर शहरी क्षेत्र, हाईवे एवं अन्य व्यस्ततम आवाजाही के स्थान पर जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, जिला परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू, आयुक्त नगर निगम लोकेश चन्द्राकर, देवेश ध्रुव तथा अशीष देवांगन के साथ जेल अधीक्षण आर.आर.राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

पोर्टल पर नियमित एंट्री करने के दिए निर्देश

 जशपुरनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव सभाकक्ष में खंड चिकित्सा अधिकारी ने की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सेक्टर सुपरवाइजर तथा समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र से आर एच ओ, सी एच ओ एवं सीएचसी के डाटा संबंधी स्टाफ उपस्थित रहे। 

बैठक में सिकल सेल स्क्रीनिंग, आई डी एसपी, एन सी डी, एच डब्लू सी, एन टी ई पी, एन एल ई पी समेत समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समीक्षा किया। शिशु संरक्षण माह और पल्स पोलियो की जानकारी दी गई। बीपीएम, बीडीएम द्वारा आई डी एसपी, एन सी डी, एन एम एच पी, एच डब्लू सी पोर्टल में एंट्री संबंधी समस्याओं का निराकरण कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। आर एच ओ, सी एच ओ एवं सीएचसी  को एच डब्लू सी पोर्टल डेली मंथली, वैलनेस एक्टिविटी की एंट्री समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।

और भी

विवेक शुक्ला ने एसपी जांजगीर-चांपा का पदभार ग्रहण किया

 जांजगीर-चांपा: आईपीएस विवेक शुक्ला ने 17 फरवरी को जांजगीर-चांपा के नए पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी थाना प्रभारी जांजगीर, थाना प्रभारी चाम्पा, एवं कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

एसपी शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने बाद सभी अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग करने निर्देशित किया।

और भी

29 फरवरी तक कर सकते हैं राशन कार्ड नवीनीकरण

ऑनलाइन राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया

दुर्ग: शासन से प्राप्त आदेशानुसार जिले में 25 जनवरी 2024 से राशनकार्डों का नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत करने के 2 विकल्प है (अ) राशनकार्डधारी अपने एन्ड्रायड फोन से खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा गूगल प्ले स्टोर से राशनकार्ड नवीनीकरण “सिटीजन एप“ डाउनलोड कर इन्सटाल कर सकते है।

एप ओपन करने पर स्क्रीन पर तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे। पहला राशनकार्ड नवीनीकरण, दूसरा राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे एवं तीसरा राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें। राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्य “राशनकार्ड नवीनीकरण“ चुनें। राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु दो विकल्प राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यू आर कोड स्कैन कर तथा राशनकार्ड नम्बर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नम्बर सत्यापन द्वारा दिखेंगे। क्यूआर कोड स्कैन अथवा मोबाईल नम्बर सत्यापित होने पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित अन्य जानकारियां प्रदर्शित होंगी। जानकारियों के नीचे अंकित घोषणा पत्र के बॉक्स में चयन कर राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को दबाना होगा। (जिन सदस्यों का ई-केवाईसी अपूर्ण है ऐसे सदस्यों का आधार एवं राशनकार्ड की प्रति संबंधित उचित मूल्य दुकान में जमा करें)। राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने पर स्क्रीन पर संदेश प्रदर्शित होगा। जो उपभोक्ता उपरोक्त कार्यवाही नहीं कर सकते, वे उपभोक्ता राशनकार्ड तथा सदस्यों का आधार, मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ अपने शास.उ.मू. दुकानदार से संपर्क कर उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करा सकेंगे, किन्तु राशनकार्ड एवं मोबाईल नम्बर विकल्प से नवीनीकरण किये जाने की स्थिति में राशनकार्ड में संलग्न मोबाईल भी लेकर जाना होगा। राशनकार्ड नवीनीकरण की अवधि 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक राशनकार्डों में संशोधन, नाम जोड़ने, नाम काटवाने एवं नया राशन कार्ड बनाने का कार्य बंद रहेगा।

और भी

महतारी वंदन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

टोल फ्री नंबर 18002334448 पर फोन कर हितग्राही ले सकते हैं जानकारी

रायपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in  तथा मोबाइल एप्प बनाया गया है। ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसकी सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

और भी

सीएम साय 24 को करेंगे राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ : बृजमोहन

रायपुर: राजिम कुंभ की शुरुआत होने से पहले राज्य सरकार ने कुंभ कल्प का लोगो लॉन्च कर दिया है। विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए सांस्कृतिक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोगो प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ होगा। यह शुभारंभ सीएम साय करने वाले हैं। कुंभ कल्प की शुरुआत होने के बाद 4 मार्च को संत समागम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुरू करेंगे। वहीं 8 मार्च को यानी शिवरात्रि के दिन राजिम कुंभ का समापन हो जाएगा।


राजिम कुंभ में छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल होंगे। यह कलाकार भजन गायन के जरिए राजीव कुंभ की महिमा को पूरे देश में फैलाएंगे। इसको लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस इस देश में भ्रष्टाचार की जननी है। मोदी जी ने कहा है ना मैं खाऊंगा ना खाने दूंगा। इसलिए भ्रष्टाचार की जननी को समाप्त करना देश में सबसे ज्यादा जरूरी है।

कैबिनेट बैठक में लिया था फैसला
दरअसल, 9 फरवरी को बजट के बाद साय कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेले को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया था। राजिम पुन्नी मेला की जगह अब राजिम कुंभ कल्प मेला नाम कर गया है।

और भी

चुनावी बॉन्ड पर कोर्ट का निर्णय लोकतंत्र के लिए वरदान : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक मानते हुए इस योजना को रद्द कर दिया है। इस निर्णय के उपरांत भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई क़ुरैशी ने कहा कि पिछले 5-7 वर्षों में सर्वोच्च न्यायालय से हमें मिला यह सबसे ऐतिहासिक निर्णय है।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय लोकतंत्र के लिए एक बड़ा वरदान है। हम सभी पिछले कई वर्षों से इसके बारे में चिंतित थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र से प्यार करने वाले इसका विरोध कर रहे थे। मैंने खुद कई लेख लिखे और कई बार बात की। हमने जो भी मुद्दा उठाया था, फैसले में उसका निपटारा किया गया है।

चुनावी बॉन्ड के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट ले जाने वाली याचिकाकर्ता डॉ. जया ठाकुर का कहना है कि सूचना का अधिकार अधिनियम हमें दान के पैसे के बारे में पूछने का अधिकार देता है। यदि इसका खुलासा नहीं किया जाता है तो यह निश्चित रूप से उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह है फैसला हमारे लिए बड़ी जीत है। चुनावी बॉन्ड रद्द करने की हमारी मांग आज पूरी हो गई है। इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि इस निर्णय की देश को बहुत जरूरत थी। यह लोकतंत्र को ख़त्म करने की योजना थी और केवल एक सरकार के पक्ष में थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शिव सेना (यूबीटी) का कहना है कि चुनावी बॉन्ड योजना के तहत यह छिपाया जाता था कि राजनीतिक दलों और सरकार को कहां से फंड मिल रहा है, लेकिन आज से चुनाव आयोग को सबकुछ बताना होगा। यह बहुत बड़ा फैसला है।

इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की काफ़ी प्रचारित-प्रसारित चुनावी बॉन्ड योजना को संसद द्वारा पारित कानूनों के साथ-साथ भारत के संविधान का भी उल्लंघन माना है।

चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिए जाने का फ़ैसला स्वागत योग्य है। यह नोटों पर वोट की शक्ति को मजबूत करेगा। इस फ़ैसले की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। सरकार 'चंदादाताओं' को विशेष तरह के अधिकार और छूट दे रही है, जबकि 'अन्नदाताओं' के साथ अन्याय पर अन्याय करती जा रही है।

जयराम रमेश ने कहा कि हमें यह भी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस बात पर भी ध्यान देगा कि चुनाव आयोग लगातार वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से मिलने से इनकार कर रहा है। यदि मतदान प्रक्रिया में सब कुछ पारदर्शी और साफ़ है तो फिर समय न देने की ज़िद क्यों।

 
और भी

पंप तकनिशियन व अधिकारियों का ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

दुर्ग: भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा नगरीय निकाय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनिशियन व अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा दक्ष पंपों के उपयोग हेतु संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत सभाकक्ष दुर्ग में किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन तथा  विनायक नातू और राकेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रेडा जोनल कार्यालय के अधीक्षण अभियंता भानु प्रताप के द्वारा संभाग स्तरीय नगरीय निकाय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनिशियन व अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा दक्ष पंपों के उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को बताया गया। बडे़ नगरीय निकायों में पेयजल प्रदाय पंप व जल वितरण प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसे वर्तमान में उपयोग होने वाले स्टार रेटेड पंपों का उपयोग कर विद्युत की खपत को कम किया जा सकता है। जो ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्रभावी महत्व को बताया गया। पंपों की क्षमता एवं जल वितरण प्रणालियों को नवीन टेक्नोलाजी का उपयोग कर पंप हाउस की दक्षता को बढ़ाया जा सकता है। पंपों एवं पाईप लाईन के रखरखाव में भी लागत को कम किया जा सकता है।

विनायक नातू द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रचार प्रसार व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढावा देने के लिये नगरीय निकायों में सौर संयंत्र स्थापित किये जा रहे है और पेयजल हेतु पंपों में ऊर्जा दक्ष पंप एवं स्टार रेटिंग पंप का प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताए हैं। इस वर्ष दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने हेतु घरों में सौर संयंत्र स्थापित किये जाऐंगें जिससे कि आमजनों को बिजली के बिल में राहत मिलेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवागंन के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन में होने वाले लाभ के बारे में  बताया गया इस प्रकार के प्रशिक्षण में विभिन्न पंप निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा ऊर्जा दक्ष पंप की स्थापना व रखरखाव की जानकारी दी जाती है, जो कि प्रशिक्षार्थियों के कार्यक्षेत्र के लिये उपयोगी सिद्ध होता हैं तथा प्रशिक्षार्थियों को कम समय में अधिक तकनीकी जानकारी प्राप्त होती है, जिसका उपयोग अपने कार्य को अधिक दक्षता से करने में सक्षम हो सके एवं सभी प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रुण्डफॉस पंप इंडिया प्रा.लि. के एस रमेश सिनियर मेनेजर चेन्नई व देबातोश मिश्रा सिनियर मेनेजर भुनेश्वर के द्वारा जल प्रदाय पंपों में नवीन टेक्नोलॉजी ऊर्जा दक्ष पंपों के साथ आईइ-5  पंप (वर्टिकल इनलाईन) नगरीय निकायों में प्रयोग होने वाले सबमर्सिबल पंप एवं वेस्टेज वॉटर पंप के संचालन संधारण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इन पंपों के सुरक्षा के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षार्थियों को प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में उपयोग होने वाले पंपों के केस स्टडी के बारे में भी बताया गया।

इस प्रशिक्षण में नगरीय निकाय दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली, कुम्हारी, सुपेला एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा के पंप तकनीशियन के साथ साथ क्रेडा विभाग के भी पंप तकनीशियन एवं अधिकारी सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में फिल्ड विजिट में नगर निगम भिलाई के 66 एम.एल.डी. प्लांट (जल शुद्धिकरण संयंत्र) में प्रशिक्षार्थियों को उपयोग होने वाले पंपों व जल शुद्धिकरण संयंत्र की विभिन्न प्रक्रियाओं एवं पंपों का जीवांत प्रदर्शन के बारे में नगर निगम भिलाई के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा एवं सहायक अभियंता ब्रिजेश श्रीवास्तव, उप अभियंता अर्पित बंजारे के द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण के सफल आयोजन में क्रेडा जिला कार्यालय के जिला प्रभारी संकेत द्विवेदी, कबीरधाम जिले से जिला प्रभारी धर्मेन्द्र लहरे, जिला प्रभारी राजनांदगांव पूर्णिमा गुप्ता, के अलावा जोनल कार्यालय के ऊर्जा संरक्षण प्रभारी नितेश बंछोर, हरीष श्रीवास्तव, श्रीमती तारिका दामले, वर्षा बघेल, हेमराज बंजारे, यामिनी देवांगन, दिनेश चंद्रा, श्रीमती सुचिता सोनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

 

और भी

आस्था स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम

प्रभु राम के जयकारों से राममय हुआ वातावरण, सीएम साय के प्रति जताया आभार

रायपुर: माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में श्रीराम लला के दर्शन को लेकर उत्साह का माहौल है। इस उत्साह और उमंग के साथ राजधानी रायपुर से बसंत पंचमी के दिन रायपुर संभाग के 1344 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा माहौल राममय हो गया जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रेल्वे स्टेशन से अयोध्या स्पेशल गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। छत्तीसगढ़ के राम भक्तों ने मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि कभी सोचा नहीं था भांचा राम की नगरी अयोध्यापुरी जाना होगा।

महासमुंद जिले के नवा गांव से पहली बार अयोध्या जा रहे देवांग सिंह पटेल ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि जहां राम जी ने जन्म लिया है, जो राम, लक्ष्मण, भरत, श़त्रुघ्न की नगरी है उस अयोध्यापुरी में जाना होगा। देवांग सिंह ने मानस की चौपाई पढ़ते हुए भाव विभोर होकर कहा कि राम जी के नाम से ही सारे संशय दूर हो जाते हैं। हमारा भाग्य है कि जहां देवताओं ने जन्म लिया उस अयोध्या धाम में दर्शन करने जा रहे हैं।

 

महासमुंद जिले के चिरको पंचायत के सरपंच हरिराम पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ग्राम पंचायत चिरको के निवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके गांव में रामलला के दर्शन को लेकर बहुत उत्साह है। छत्तीसगढ़ में रामलला भांचा राम के रूप में पूजे जाते है। इस बार उनके गांव से 6 लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं। उनके साथ चिरको पंचायत के लोकनाथ साहू, श्रीमती नीता पटेल, श्रीमती गोदावरी साहू, ताम्रध्वज ने भी अयोध्या धाम ले जाकर भांचा राम के दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया। श्रीमती गोदावरी साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे हैं, इससे बहुत अच्छा लग रहा है।
 

ग्राम पटेवा के आनंद राम पटेल ने बताया कि 500 साल के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजे है। इससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देश में फिर से आस्था का वातावरण है। इससे देश में सुख, शांति आएगी। लोग फिर अपनी संस्कृति की ओर जाएंगे। समाज में उन्नति होगी और सभी लोगों के मन में शांति और पवित्रता की भावना आयेगी।

 

 

 
और भी

मुख्यमंत्री से रामलला दर्शन योजना से जुड़े पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बुधवार को विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में रामलला से जुड़े दर्शन योजना से जुड़े पदाधिकारियों ने मुलाकात की। उन्होंने रामलला दर्शन योजना के तहत रामभक्तों की टीम की रायपुर से रवानगी के समय मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति और राज्य शासन के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अभियान के संयोजक विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में आए पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री को आगामी 6 मार्च को अयोध्या दर्शन के लिए अंबिकापुर से ट्रेन रवाना होने की जानकारी दी और उन्हें इस पावन अवसर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर रेल्वे स्टेशन से अयोध्या स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस आस्था ट्रेन से छतीसगढ़ के 13 सौ से अधिक राम भक्त प्रभु रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए।



इस अवसर पर सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा सहित सदस्य डॉ ललित मखीजा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, रामलखन पैंकरा उपस्थित रहे।

और भी

लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें : कलेक्टर

बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में बेमेतरा ज़िले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की महतारी वंदन योजना का महिला हितग्राहियों को लाभ देने के जिले में भराये जाने वाले आवेदन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं साथ ही सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा हैं।

इसके पश्चात उन्होंने अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियो क़ो जो टारगेट हैं उसे सत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पारंपरिक व्यवसायो से जुड़े शिल्पकारों एव कारीगरों क़ो कराये जा रहे पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने कारीगरों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने की बात कही ताकि 05 प्रतिशत ब्याज की दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय का लाभ मिल सके।

जिलाधीश ने बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा की और 10 फरवरी 2024 से शुरू हुई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों में एल्बेंडाजोल की दवा स्कूल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से दवा का सेवन कराने एवं छूटे हुए बच्चों किशोर किशोरियों को मॉप-अप दिवस 15 फरवरी 2024 को पुनः दवा सेवन कराये जाने के निर्देश दिए।

     जिलाधीश ने बैठक में खाद्य विभाग से धान खरीदी केन्द्र के अधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप अब तक किए गए धान खरीदी भंडारण, उठाव, परिवहन, आवश्यक बरदाना आदि के व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी किसान यदि एक ही रकबे का पंजीयन छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम में किया है तो उसी रकबे का धान, समिति में नही बेच सकता। बैठक में धान खरीदी केंद्र में धान आवक, खाद्य विभाग से जारी आदेश (डीओ) के विरुद्ध राइस मिलर द्वारा धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव, शेष धान की मात्रा, बफर क्षमता से अधिक धान वाले उपार्जनों केंद्र की संख्या, कुल पंजीकृत राइस मिलर, राइस मिल की मासिक मिलिंग क्षमता, उपार्जित धान, अवैध धान आवक पर निगरानी, सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन संबंधी प्रकरण, कुल प्रकरण, जब्त धान की मात्रा, कोचिया, बिचौलियों से कुल जब्त धान और वाहन, खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार उन आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उसकी जानकारी आवेदक को भी दें। इसके पश्चात् उन्होंने राजस्व विभाग के प्रकरणों अविवादित बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, भूमि व्यपवर्तन, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। मनरेगा से संबंधित कृषि कार्य, उद्यानिकी, वन, पशुधन, निर्माण संस्थाओं से संबंधित कार्यों एवं जनपद स्तर पर निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व सम्बंधी लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने कहा कि लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही न करें। समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समस्त दायित्वों के निर्वहन में गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने क़ो कहा और निर्देश दिए की आचार सहिता के लगते ही युद्ध स्तर पर कार्य करना हैं। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाएं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की और कहा की बोर्ड परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी अथवा अफवाहों पर पूरी नजर रखें, अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

और भी

महतारी वंदन योजना ऑनलाईन एन्ट्री पर फोकस करें अधिकारी

दुर्ग: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि निर्वाचन हेतु पोलिंग परसोनल इन्ट्री सिस्टम साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री करने 15 फरवरी 2024 अंतिम तिथि निर्धारित है। सभी विभाग के डी.डी.ओ. उक्त तिथि तक अधिकारी-कर्मचारियों की उक्त साफ्टवेयर में एन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की एन्ट्री नहीं होना है, उन्हें चुनाव संबंधित अन्य दायित्व सौंपे जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में चुनाव कार्य से किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को छूट नहीं दी जाएगी। आगामी माह की 8 तारीख को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि संबंधित मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा इस संबंध में सूची चस्पा की गई है की नहीं। कलेक्टर चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में लंबित प्रकरणां की विभागवार समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


महतारी वंदन योजना अंतर्गत अब तक ढ़ाई लाख आवेदन हुए जमा

 

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत अब तक जमा आवेदन और दस्तावेज सत्यापन की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान अगवत कराया कि जिले में योजना अंतर्गत अब तक लगभग ढ़ाई लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। दस्तावेज सत्यापन का कार्य सेक्टर सुपरवाइजरों को सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि जिले में योजना का सुचारू संचालन नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से होना है। नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन एन्ट्री समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना से संबंधित लॉगिन आईडी सुरक्षित हो, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान देवें।

 


ग्रीष्म ऋतु को ध्यान रखते हुए पेयजल का हो पुख्ता प्रबंध

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेजयल का पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किया जाए, इस हेतु अधिकारी अभी से तैयारी प्रारंभ कर देवें। उन्होंने पेयजल स्रोतों के माध्यम से एफ.टी.के. क्लोरीनेशन एवं पानी टंकी सफाई की जानकारी ली। पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2417 पेयजल स्रोतों को फील्ड टेस्ट किट से परीक्षण की गई है। 3430 हैण्डपंप में क्लोरीनेशन व 127 पानी टंकी की सफाई हो गई है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने पानी टंकी में सफाई की तिथि व क्लोरीनेशन की तिथि एवं आगामी सफाई कब होनी है, इसकी तिथि उल्लेखित करने के निर्देश दिए।


राजस्व प्रकरणों की समयावधि में हो निराकरण

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आरबीसी-6-4 के प्रकरणों में साप्ताहिक प्रगति लाने तथा अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, व्यपर्वतन, नजूल, खाता में आधार प्रविष्टी, डिजीटल हस्ताक्षर, नक्शा बटांकन के प्रकरण समयावधि के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्हांने जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने कहा। बैठक में उन्होंने पीएम विश्वकर्मा और आयुष्मान कार्ड की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 11 हजार फार्म जमा हो चुके हैं। नगरीय निकायों एवं जनपद स्तर पर इसका सत्यापन होना है। योजना अंतर्गत चयनित आवेदकों का व्ही.टी.पी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त व्ही.टी.पी. चयन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में अब तक बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण आर.एच.ओ. के माध्यम से कराने सी.एम.एच.ओ. को निर्देशित किया।

और भी

भाजपा ने खोला समस्याओं के निराकरण हेतु सहायता केंद्र

मंत्रीगण एवं भाजपा पदाधिकारी भाजपा कार्यालय में  रहेंगे मौजूद


रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं सहकारिता व वन मंत्री केदार कश्यप ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा एक सहायता केंद्र खोल रही है जिसमें प्रदेश के मंत्रीगण एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यकर्ताओं ,जनप्रतिनिधियों,जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 2:00 बजे से ही शाम 5:00 बजे तक मौजूद रहेंगे। 

 सहायता केंद्र में 13 फरवरी को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज समस्याओं को सुना , 14 फरवरी को मंत्री दयाल दास बघेल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, 15 फरवरी को मंत्री टंकराम वर्मा एवं शिवरतन शर्मा, 16 फरवरी को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व निर्मल सिन्हा, 19 फरवरी को मंत्री रामविचार नेता व प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, 20 फरवरी को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं मधुसूदन यादव, 21 फरवरी को मंत्री केदार कश्यप एवं श्रीमती सरला कोसरिया, 22 फरवरी को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, 23 फरवरी को मंत्री ओपी चौधरी एवं भरतलाल वर्मा, 26 फरवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं उद्धेश्वरी पैंकरा, 27 फरवरी को मंत्रीलखन लाल देवांगन एवं प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, 28 फरवरी को मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं शिवरतन शर्मा, 29 फरवरी को मंत्री दयाल दास बघेल एवं भूपेंद्र सवन्नी भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सहायता केंद्र में मौजूद रहेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी माजूद रहे।
और भी

महतारी वंदन योजना के लिए 50 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया आवेदन...

पंचायत-आंगनबाड़ी स्तर पर लगे शिविरों में उमड़ रही भीड़

रायपुर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत आवेदन भरने के लिए सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही हैै। योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 12 फरवरी को प्रदेश में 4 लाख 91 हजार 914 महिलाओं ने आवेदन किया है।  

उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों में मदद कर सकेंगी।  

 
जिलावार प्राप्त आवेदन- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक रायगढ़ जिले में 01 लाख 86 हजार 289, जांजगीर-चांपा में 02 लाख 27 हजार 775, बलरामपुर में 01 लाख 60 हजार 78, बलौदाबाजार में 01 लाख 71 हजार 940, कोण्डागांव 01 लाख 10 हजार 334, कवर्धा 01 लाख 74 हजार 915, सूरजपुर में 01 लाख 73 हजार 195, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 42 हजार 790, गरियाबंद में 01 लाख 31 हजार 868, बेमेतरा में 02 लाख 1 हजार 955, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 56 हजार 260, रायपुर से 05 लाख 94 हजार 346, राजनांदगांव से 01 लाख 81 हजार 229, सक्ती से 01 लाख 23 हजार 455, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 78 हजार 317, मुंगेली से 01 लाख 73 हजार 602, बालोद से 01 लाख 96 हजार 139, दंतेवाड़ा से 61 हजार 834, धमतरी से 1 लाख 49 हजार 586, जशपुर से 01 लाख 47 हजार 22, कोरबा से 01 लाख 67 हजार 201, कांकेर से 1 लाख  11 हजार 473, बस्तर से 01 लाख 46 हजार 163, दुर्ग में 02 लाख 62 हजार 708, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 51 हजार 782, बिलासपुर से 02 लाख 43 हजार 132, सरगुजा से 01 लाख 86 हजार 454, कोरिया से 50 हजार 941, सुकमा से 40 हजार 141, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 74 हजार 589, महासमुंद से 03 लाख 2 हजार 572, नारायणपुर से 17 हजार 170, बीजापुर से 18 हजार 760 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

 

और भी

बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना पर तेजी से चल रहा काम

 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा बुनियादी संरचना के विकास के नये क्षितिज का निर्माण

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विगत वर्षों में अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बुनियादी संरचना के विकास के क्षेत्र मे नये क्षितिज का निर्माण किया है । यात्री सुविधाओं की दृष्टि से स्टेशनों में फूट ओवर ब्रिज के निर्माण, रेल लाइनों को क्रास करने वाली सड़क मार्ग के यात्रियों के लिए रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज/ सब-वे आदि के निर्माण हो या अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नई रेल लाईन, दोहरीकरण, तीसरी लाईन एवं चौथी लाईन के निर्माण एवं आमान परिवर्तन जैसी अनेक महत्वपूर्ण बड़ी परियोजनाओं को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पूर्ण किया गया है ।

इसी कड़ी में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए मुंबई–हावड़ा मेन लाइन पर अवस्थित बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य 206 कि.मी. चौथी रेल लाइन का निर्माण लगभग 2135 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से  किया जा रहा है । इस परियोजना के अंतर्गत अब तक ब्रजराजनगर-लजकुरा (04 कि.मी.), चांपा-सारागांव (09 कि.मी.), लजकुरा-बेलपहाड़ (05 कि.मी.), झाराडीह-खरसियां-राबर्ट्सन (14.20 कि.मी.), हिमगीर-बेलपहाड़ (13 कि.मी.), ब्रजराजनगर-झारसुगुड़ा (10.50 कि.मी.), गतौरा-जयरामनगर-लटिया (18 कि.मी.), जामगा-हिमगिर (20.50 कि.मी.) एवं सक्ती-झारडीह (10 कि.मी.) स्टेशनों के मध्य लगभग 106 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है ।


       
इस परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षमता आवर्धन में वृद्धि होगी जिससे भविष्य में नई गाड़ियों का परिचालन किया जा सकेगा, इस रेलखंड में गतिशीलता में वृद्धि होगी, जिससे ट्रेनों की गति में वृद्धि के साथ साथ यात्री गाड़ियों का समयबद्ध परिचालन भी होगा।

 

 

और भी

पूर्व विधायक प्रकाश नायक को कांग्रेस ने थमाया नोटिस....

रायपुर: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में आज चौथा दिन है। मंगलवार सुबह 8 बजे न्याय यात्रा उदयपुर से सरगुजा के लिए रवाना हो गई है। इसी बीच अनुशासनहीनता को लेकर रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक को नोटिस थमा दिया गया है।


दरअसल, वीआईपी ड्यूटी में तैनात जवानों से अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसके बाद प्रकाश नायक को नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। यह नोटिस पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने जारी किया है।

 

 

और भी

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष साथ दिवसीय शिविर का  समापन  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। 

ग्राम पंचायत भवन परमेश्वरपुर के प्रांगण में चल रहे 5 फरवरी से चालू होकर 11 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन   आज ग्राम पंचायत की सरपंच फुलेश्वरी टोप्पो के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हायर सेकेंडरी गणेशपुर के प्रचारक शिव सिंह, चेतन राजवाड़े, राजेश टोप्पो, सचिन, काशीनाथ राजवाड़े, ओमप्रकाश साहू, अमरेश, क्रिकेटर अमर पटेल के सानिध्य में संपन्न हुआ। माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला परमेश्वरपुर के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया, साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवकों का नाटक का मंचन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया 

 

इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद ग्रामीण जनों ने शिविर की सराहना की एवं बताया कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होने चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक साथी डीके राजवाड़े, राजेश कुमार चौधरी, मनवेल टोप्पो का सराहनी योगदान था। ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर के ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग प्रदान हुआ। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुदीप कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

 
और भी