क्राइम पेट्रोल

नाबालिग बेटी को जलाकर मारने वाले पिता को आजीवन कारावास

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पत्नी से घरेलू विवाद के बीच अपनी ही नाबालिग बेटी को आग के हवाले कर उसकी हत्या कर देने वाले आरोपी पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है। 

द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा की कोर्ट ने आरोपी तीरथ राज पटेल को उम्र कैद की सजा सुनाई है। 

पिछले साल 3 सितम्बर आरोपी अपने घर में किसी बात को लेकर अपनी पत्नी संगनी पटेल के साथ विवाद कर रहा था। दोनों के बीच हो रहे विवाद के दौरान उसकी 12 वर्षीय पुत्री कुमारी लीलिमा पटेल बीच-बचाव करने आई तो गुस्साए आरोपी तीरथ राज पटेल ने अपनी बेटी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया था।
और भी

सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

 कबीरधाम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कवर्धा जिले में शनिवार सुबह एक शादीशुदा व्यक्ति की खून से सनी लाश गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली है। ये मामला जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम मझोली का है।  

पुलिस ने बताया कि शव की पहचान गांव के ही रहने वाले बुधराम गोड़ उम्र 40 साल के रूप में हुई है। मृतक बुधराम मध्यप्रदेश का निवासी था जो पिछले 10 वर्षों से पत्नी के साथ अपने ससुराल मंझोली नवापारा में रहता था। जब ग्रामीणों ने आज सुबह पीड़ित की लाश देखी तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

 

पुलिस ने कहा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है और शरीर में कई जगह चोट के निशान है। मृतक के तीन बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे करने की बात पुलिस ने कही है।

और भी

रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार रेलवे इंजीनियर के पास मिले 2 करोड़...

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर अरुण मित्तल के पास एक करोड़ 13 लाख रुपये बरामद किए हैं। मित्तल हो दो दिसंबर को लखनऊ से रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले सीबीआई की टीम को उनके पास से 38 लाख रुपये मिले थे।

सीबीआई ने कहा, "आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान के दौरान हमने एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। दूसरे ठिकाने से 38 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1.13 करोड़ रुपये मिले हैं।" जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अधिकांश राशि कथित तौर पर विभिन्न बैंक खातों में नकद में जमा की गई थी। 11 लाख रुपये के सोने के आभूषण, विभिन्न संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और रेलवे ठेकेदारों सहित विभिन्न पार्टियों से जुड़े मौद्रिक लेनदेन भी बरामद किए गए हैं।

लखनऊ के चारबाग में परियोजना कार्य में लगी अपनी फर्म के बिल पास करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगने और स्वीकार करने के दौरान 2 दिसंबर को रंगे हाथ पकड़ा था।

 

 

और भी

लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस...

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर किसानों की हत्या का केस चलेगा। मामले में 16 दिसंबर से मामले का ट्रायल शुरू होगा।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान अक्टूबर, 2021 को हुई इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी। पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, घटना में चार किसानों की एक एसयूवी से कुचल कर मौत हो गई थी, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे हुए थे।

दुर्घटना के बाद गुस्से से भरे किसानों ने वाहन चालक और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों और विपक्षी दलों के प्रदर्शनों के बाद हुई हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हुई थी। हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी केंद्र के उन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें बाद में सरकार ने वापस ले लिया था।

यूपी चुनाव के बाद आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर आ गया था ।  जमानत पर आशीष मिश्रा की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द करते हुए ये केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए सिरे से विचार के लिए भेज दिया था। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी थी।

 

 

और भी

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, एम्स अस्पताल में तोड़ा दम ...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। घर में पति और पत्नी के बीच में उलझन और आपसी विवाद होता ही है  लेकिन जब इस झगड़े में क्रोध ज्यादा बढ़ जाता है तो ये अपराध का रुप ले लेता है। ऐसा एक मामला सामने आया है राजधानी रायपुर के डी डी नगर थाना क्षेत्र के सरोना से जहां आपसी विवाद के बाद पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, 33 वर्षीय आरोपी पति संजय आडिल ने अपनी पत्नी से पहले मार पीट की और जब गुस्सा और विवाद दोनों काफी बढ़ गया तब आरोपी पति ने अपनी पत्नी को नीचे जमीन पर पटक दिया और अपने पैर से उसके सीने को जोर से दबा दिया जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। 

महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की मौत के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

 

 

और भी

बिक्री कर चुके मकान को दूसरे को बेचा, 3 लाख लेकर की धोखाधड़ी ...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां बिक्री कर चुके मकान को किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। मामला मोवा थाना क्षेत्र का है जहां सीतला मंदिर पास मकान जो पूर्व में ही अयाज खान के पास बिक्री कर दिया गया था। 

इसी मकान को खुद का होना बताकर प्रार्थी के पास 3 लाख 20 हजार रू लेकर बिक्री कर धोखाधडी की गई। पीड़ित नीलम सिंह ने आरोपी केशरी बाई जांगडे के खिलाफ शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा  405,406, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

 
और भी

खुले घर में घुसकर चोर ने साफ़ किये हाथ, अंगूठी और नकद लेकर हुआ फरार ...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  राजधानी ने चोरी की वारदात में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ताजा मामला खमतराई के श्रीनगर का है जहां एक खुले घर के अंदर चोर घुस गया और उसे आलमारी में रखे गुल्लक से पैसे निकाल लिए और साथ ही 3 सोने अंगूठी की चोरी कर ली। 

श्रीनगर में रहने वाली लक्ष्मी यादव ने बताया कि नगद और अंगूठी मिलाकर कुल 95 हजार की चोरी उनके घर में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा - 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

इस मामले में पुलिस यह भी सोच रही है कि आरोपी को कैसे पता चला कि गुल्लक में इतनी रकम है और सोने की अंगूठी भी कहां रखी है इसकी जानकारी भी थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

 

 

और भी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ गिरफ्तार...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिंगर की हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कैलिफोर्निया से उसकी गिरफ्तारी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था। हालांकि, गोल्ड की गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी का पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।

गोल्डी बराड़ को मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमांडइ माना जाता है। पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला कांड में सारे निर्देश कनाडा में बैठा गोल्डी ही दे रहा था। हत्या के ठीक बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी भी ली थी।

बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था। बताया जाता है कि पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही राज्य में अपना हिट स्कवॉड और बिजनेस चलाता है। उस पर भारत में हत्या, आपराधिक साजिश, अवैध हथरियों की आपूर्ति जैसे कई मामले दर्ज हैं।

 

 

और भी

लाखों रूपए के नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग जिले में 15 साल के नाबालिग लड़का 3.5 लाख रूपए के साथ साथ गायब हो गया है।  परिजनों ने पुलिस में इस मामले की एफआईआर दिरज कारववाई वहीँ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके नाबालिग की खोजबिन कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लकड़ी की 19 वर्षीय बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 30 नवम्बर को उसने पीड़ित छोटे भाई फाणेश्वर को 3.5  लाख रूपए के साथ अपने परिजनों के पास नवागांव जाने के लिए पावर हाउस स्थित बस स्टैंड छोड़ा था। 

परिजनों को बाद में फोन आया  कि उसका भाई घर नहीं पहुंचा है। पीड़िता ने बस स्टैंड जाकर नाबालिग की खोजबीन की फिर पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया।  

और भी

जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार कैदी गिरफ्तार

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला जेल से प्रहरी को चकमा देकर फरार कैदी को साइबर सेल की टीम ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है । कैदी पिछले एक साल से जेल में सजा काट रहा था। 

आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 24 नवंबर को जिला जेल में सजा काट रहा बंदी वार्ड 7 रानी सागरपारा पिथौरा निवासी नकुल पटेल (23) को जेल का कचरा फेंकने जेल से बाहर लाया गया था।  

इसी दौरान वह मुख्य प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था। सूचना पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरार कैदी को गिरफ्तार करने साइबर टीम को निर्देशित किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार कैदी नकुल के हुलिए से मेल खाता एक व्यक्ति रानीसागर पिथौरा के नया मैदान में देखा गया है। सूचना पर साइबर सेल की टीम पिथौरा पहुंच घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। वह नकुल पटेल ही निकला। टीम ने उसे सिटी कोतवाली महासमुंद के सुपुर्द किया।

यह पूरी कार्रवाई उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन, साइबर सेल प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा, मिनेश ध्रुव, आरक्षक डिग्रीलाल, संदीप भाई, वीरेंद्र साहू, देव कोसरिया, जितेंद्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा, शुभम पांडे, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुखनंदन निषाद, विकास चंद्राकर, अनिल नायक द्वारा की गई।

 

 

और भी

नशीली दवाएं जब्त, मेडिकल संचालक गिरफ्तार

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पटेवा पुलिस ने गुरुवार को एक मेडिकल स्टोर्स संचालक को 65 हजार रुपए की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। 

मामले का खुलासा करते हुए एसपी धमेन्द्र सिंह छेवई ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पटेवा के छिलपावन चौक स्थित ओम सांई मेडिकल में पुलिस ने दबिश दी। 

पुलिस ने दुकान के सामने खड़ी संचालक की बाइक की डिक्की से भारी मात्रा में कफ सिरप और दुकान की तलाशी में एक कार्टून से 24 पैकेट कुल 143 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग टेबलेट कुल 3432 नग, डाईसाइक्लोमिन हायड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हायड्रोक्लोराइड ए एसीटामेनाफेन 16330 रुपए कीमत केप्सूल और बाइक में 12 पैकेट कुल 6825 एलप्राजोलम टेबलेट कुल 22308 रुपए और नकदी 16500 रुपए के साथ बिक्री के लिए इस्तेमाल बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएल 6630 रुपए व 10 हजार रुपए कीमत का एक नग मोबाइल जब्त की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम केरामुड़ा निवासी बलराम साहू बताया।  आरोपी को नारकोटिक एक्ट 21 के तहत जेल भेज दिया गया। 

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नसीमुद्दीन, साइबर सेल प्रभारी प्रवीण शुक्ला, सउनि ललित चंद्रा, एएसआई चम्पू साहू, प्रधान आरक्षक मिनेश ध्रुव, आरक्षक डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा, शुभम पांडेय, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुकनंदन निषाद, विकास चंद्राकर, अनिल नायक, राजेश दीवान सहित पटेवा थाना स्टॉफ शामिल रहे। 

और भी

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर जंगल में जलाया शव, आरोपी फरार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम राजधानी के मोवा स्थित निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओड़िशा में हत्या कर दी। पहचान छिपाने लाश को जंगल में जलाया। युवती का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को करता रहा गुमराह, कहा था- शादी कर जल्द लौटेंगे।

खबरे और भी : पिता की हत्या करने वाला गिरफ्तार

कोरबा निवासी मृतका का उड़ीसा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में शव अधजला मिला। सचिन अग्रवाल फरार है। रायपुर पुलिस की टीम उड़ीसा हुई रवाना।मोवा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज थी। उड़ीसा और छग की पुलिस बलांगीर निवासी सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी।

खबरे और भी : महिला ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, फ्रिज में लाश के टुकड़े करके रखे

 

 

और भी

प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ़्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के मोवा थाने का मामला है। बैंक कर्मी युवती हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को चलती ट्रेन से दबोच लिया है ।बीते दिनों तनु कुर्रे का अधजला शव ओड़िशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला जंगल में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरे और भी : - युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , क्षेत्र में मची हडक़ंप

21 नवबंर से तनु जब घर वालों का फोन नहीं उठाया तो परेशान होकर उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे थे। परिजनों को तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की, तो पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है. इससे परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी, जिसे पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। इसी बीच 24 नवंबर की रात ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली थी। जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्‍यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप की थी।

खबरे और भी : -खेत में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला, इलाके में हड़कंप

दरअसल, सुमित अग्रवाल बलांगीर से कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता था तनु कुर्रे की जान पहचान 3 साल पहले आरोपी सुमित अग्रवाल से हुई थी। निजी बैंक में कार्यरत युवती काम के दौरान युवक के संपर्क में आई थी जिसके बाद युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध बन गया युवती ने आरोपी युवक से लगातार मुलाकात करते रही, साथ ही कई बार उसके साथ बाहर भी घूमने गई थी। पिछले 6-7 माह से इनके बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था

खबरे और भी : -गर्भपात करवाने के दौरान युवती की मौत, प्रेमी गिरफ़्तार

आरोपी युवक तनु कुर्रे से शादी करना चाह रहा था लेकिन युवती आरोपी के हरकतों से और उसके गुस्से से परेशान थी इसीलिए वह आरोपी से शादी नहीं करना चाहती थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि, आरोपी सुमित अग्रवाल कोलकत्ता भागने की फिराक में था। पुलिस टीम ने आरोपी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर आरोपी को ओड़िशा पुलिस को सुपुर्द कर देगी।

 

 

और भी

सहेली के जन्मदिन की पार्टी में गई नाबालिक से रेप, आरोपी गिरफ्तार

बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक युवती से रेप करने वाले आरोपी को बालोद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता अपने सहेली के घर जन्मदिवस की पार्टी में गई थी, तब आरोपी शादी का झांसा देकर घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।


खबरे और भी : शादी का झांसा देकर नाबालिग को ले गए यूपी, 3 आरोपी गिरफ्तार...

मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा सहित अन्य धाराओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। मामले के आरोपी पेमन लाल निषाद के ऊपर धारा 366 ,376 भादवी 3,4 पॉक्सो एक्ट धारा 3(2)  (क)एसटी एससी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है बालोद थाने की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोद थाना क्षेत्र के प्रार्थी द्वारा दर्ज कराया गया कि उसकी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष है उसको अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है।

खबरे और भी : सौतले पिता ने 9 साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पीडि़त अपने सहेली के घर जन्म दिवस मनाने गई थी, आरोपी भी वहां आया हुआ था, जहां आरोपी ने यह कहा कि वह से प्यार करता है और शादी करेगा। जिसके बाद अपने प्यार में फंसा कर वह अपने घर ले गया। इसी दौरान आरोपी टेबल लाल निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी बाघमारा द्वारा उसके साथ विवाह बिना ही जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।


खबरे और भी : छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार


पुलिस ने मामले को देखते हुए धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया गया पीडि़ता अपने माता पिता के साथ थाने आई और पूरी व्यथा सुनाई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।




 
 
और भी

पेशी से लौट रहे युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार...

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग में कोर्ट पेशी से लौट रहे युवक पर एक व्यक्ति ने चाक़ू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी ने बीच बचाव करने वालों पर भी हमला किया, और मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी है और अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


दुर्ग टीआई एसएन सिंह ने बताया छावनी निवासी राहुल राजपूत (30 साल) ने अपने परिवार की महिला को लेकर दुर्ग पेशी पर आया था। पेशी में हाजिर होने के बाद वो बाइक से भिलाई जा रहा था। वह जैसे ही कलेक्टोरेट के ठीक सामने पटेल चौक पहुंचा अचानक एक युवक ने चाकू लेकर उन्हें दौड़ा दिया। उसने राहुल के पैर में चाकू से वार किया तो वो बाइक से गिर गया। इसके बाद कुछ लोग उसे बचाने दौड़े आरोपी ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। दुर्ग पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है।

दुर्ग पुलिस के मुताबिक हमला करने वाला आरोपी दुर्ग के केलाबाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। वह आदतन नशे का आदी है और अपराधी किस्म का युवक है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसने इस तरह पहले भी किया है। उसकी पीड़ित से कोई दुश्मनी भी नहीं थी न ही वो उसे जानता था। इसके बाद भी उसने इस तरह उसके ऊपर हमला किया इससे साफ है कि आरोपी दिमागी रूप से भी आपराधिक किस्म का है।

 

 

और भी

आबकारी विभाग की कार्रवाई : 1900 बोतल अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने 30 नंवबर को अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी विभाग की टीम ने दो आरोपियों से गोवा व्हिस्की लेबलयुक्त 1900 नग, कुल मात्रा 342 बल्क लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। आरोपियों के विरूद्ध  गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क,  34(2),36, 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निरन्तर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश भी दिए है।


जिला आबाकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी ने बताया कि 30 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रेंगाखार कला से सहसपुर लोहारा के रास्ते से अवैध रूप से मध्यप्रदेश के विदेशी शराब गोवा व्हिस्की का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल ग्राम बानो में नाका लगाकर वाहनों की सतत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की चार पहिया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 07 ए.एन 4500 को रुकवाकर जांच किया गया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो वाहन से कुल 38 कार्टूनों में प्रत्येक में भरा 50-50 नग पाव प्रत्येक में भरा 180-180 एमएल गोवा व्हिस्की लेबलयुक्त कुल नग 1900, कुल मात्रा 342 बल्क लीटर विदेशी शराब गोवा व्हिस्की बरामद किया गया। कार्यवाही के दौरान वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी मनीष कुमार साहू, वृत्त कवर्धा प्रभारी नागेश राज श्रीवास्तव, वृत्त बोडला प्रभारी तुलेश कुमार देशलहरे, वृत्त पंडरिया प्रभारी योगेश सोनी, आबकारी आरक्षक तारण प्रसाद शर्मा, इम्तियाज खान, अमर पिल्ले, नगर सैनिक राजेश धुर्वे, गजेंद्र धुर्वे तथा वाहन चालक राजेश कौशिक व अनिल लहरे उपस्थित थे।

कुल कायम प्रकरण-01।
जप्त सामग्री, 38 कार्टूनों में प्रत्येक में भरा 50-50 नग पाव कुल 1900 नग पाव प्रत्येक में 180- 180 एमएल भरा कुल मात्रा 342 लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु।
एक चार पहिया वाहन मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो, वाहन क्रमांक सी.जी. 07 ए.एन 4500।
आरोपी का नाम एवं पता-विवेक सिंह, पिता, महाराणा सिंह, उम्र 41वर्ष, निवासी भिलाई, जिला-दुर्ग  और अरुण कुमार सिंह पिता रामसिंह, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम बनहारा, जिला औरंगाबाद बिहार।
कुल (1) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क,  34(2),36, 59(क)

 

 

और भी

पिता की हत्या करने वाला गिरफ्तार

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरबा पुलिस ने जिले के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता की हत्या करने के आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान राजगामार गांव के संजय राठिया के रूप में की है , उसने सोमवार को अपने पिता बहादुर सिंह (65) की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने उसे पास के जंगल से दबोचा। राठिया ने पुलिस को बताया कि गांव में खेत और अपने घर के पीछे  बाड़ी के एक हिस्से को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने अपने पिता की हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेक दिया।  

 

 

और भी

नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म मामले में युवती समेत 3 को आजीवन कारावास

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला कोर्ट ने किशोरी का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने वाले दो युवकों और इस घटना में साथ देने युवती को आजीवन कारावास की सजा दी है।

विशेष न्यायालय (पॉक्सो) के विशेष न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा ने आरोपियों रानी मिरी 22 वर्ष, जुनैद और साहिल को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।

बता दे कि वर्ष 2018 में पीड़िता को युवती पहले निहारिका स्थित चौपाटी लेकर पहुंची और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसे खाने में कुछ नशीली दवा मिला दी। नशा के आगोश में समाई किशोरी को दो युवक गाड़ी में बैठाकर ले गए। दूसरा युवक युवती को लेकर बाल्को के इलाके में गया जहां दोनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इस बीच युवती इस घटना को देखती रही पर आरोपियों को रोका नहीं। 

और भी