Love You ! जिंदगी

मेरे जीवन साथी में नजर आयेंगे अरविंद अकेला कल्लू

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू फिल्म मेरे जीवन साथी में नजर आयेंगे। निर्माता निशांत उज्जवल फिल्म 'मेरे जीवन साथी' बना रहे है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू को कास्ट किया है। कल्लू के अपोजिट साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की नई सनसनी मेघाश्री नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल उत्तर प्रदेश के जौनपुर और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में व्यापक स्तर पर चल रही है। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म 'मेरे जीवन साथी' को लेकर निशांत उज्जवल ने बताया कि स्वस्थ मनोरंजन और फिल्म मेकिंग कला की अद्भुत कृति होने वाली है 'मेरे जीवन साथी'। यह भी मेरी अन्य फिल्मों की तरह परिवार, संस्कार और मानवीय मूल्यों के इर्द गिर्द होने वाली है।

फिल्म 'मेरे जीवन साथी' फुल्ली कमर्शियल होते हुए भी मनोरंजन से भरपूर और क्लास फिल्में की तरह शोबर बन रही है। हमारी फिल्म कहानी प्रधान होती है। इसका अंदाजा दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज के बाद भी मिल जायेगा, जब वे इसे सिनेमाघरों में दिखेंगे। हम अपनी फिल्मों से महिला और पारिवारिक दर्शकों को भी जोड़ते आए हैं, जो सिलसला इस फिल्म में भी जारी रहेगा।

फिल्म 'मेरे जीवन साथी' कहानी के अलावा गीत - संगीत के साथ नृत्य और एक्शन के मामले में भी बेहतरीन बन रही है। इसलिए हमें लगता है कि हमारी फिल्म 'मेरे जीवन साथी' साल की हायरेटेड चुनिंदा फिल्मों में से एक होगी।

 

 

और भी

जानू आई लव यू में नजर आयेगी विक्रांत सिंह राजपूत और अक्षरा सिंह की जोड़ी

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विक्रांत सिंह राजपूत और अक्षरा सिंह की जोड़ी फिल्म ‘जानू आई लव यू’ में नजर आयेगी। फिल्म ‘जानू आई लव यू’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रही है। फिल्म ‘जानू आई लव यू’ को लेकर अक्षरा और विक्रांत ने एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि वे एक बेहतरीन प्रेमकथा वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं।

विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की जान हैं। हमारी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री यकीनन आपके दिलों को छू लेगी। इसलिए जब फिल्म रिलीज होगी, जरूर अपने परिवार के साथ देखिएगा। मशहूर संगीतकार और फिल्म निर्देशक रजनीश मिश्रा के भतीजे अनुराग मिश्रा इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म ‘जानू आई लव यू’ का निर्माण रत्नाकर कुमार कर रहे हैं।अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म में रोहित सिंह मटरू, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, राम सुजान सिंह, श्रद्धा यादव, श्रृष्टि पाठक मुख्य भूमिका में हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल हैं। कहानी राकेश त्रिपाठी, स्क्रीनप्ले रजनीश मिश्रा और डायलॉग विराग मिश्रा एवं ऋषि ग्वाला ने लिखे हैं। म्यूजिक रजनीश मिश्रा का है।कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय है।

 

 

और भी

पोन्नियिन सेल्वन 2 को मिली अच्छी ओपनिंग, फिल्म में ऐश्वर्या राय की दमदार एक्टिंग

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साउथ और हिंदी के जाने माने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले ही दिन दमदार ओपनिंग मिली है। फिल्म ने भारत में 25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 25.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45 करोड़ रुपए के करीब है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को रिव्यूज बहुत अच्छे मिले हैं और दर्शकों से भी जबरदस्त तारीफ मिल रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और अच्छी कमाई होगी। 

हिंदी में भी अच्छी ओपनिंग 

'पोन्नियिन सेल्वन' के पहले पार्ट को लेकर हिंदी फिल्में देखने वाले दर्शकों में भी अच्छा माहौल था। फिल्म के हिंदी वर्जन को पहले दिन 1.8 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को लेकर हिंदी मार्केट्स में उतना अच्छा माहौल नहीं बना था और फिल्म चर्चाओं से गायब थी। मगर इसके बावजूद फिल्म ने शुक्रवार को 1.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

बता दें कि सितंबर 2022 में जब 'पोन्नियिन सेल्वन 1' रिलीज हुई तो इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वर्ल्डवाइड फिल्म का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। 

चोल साम्राज्य पर बनी इस फिल्म के शानदार विजुअल्स और एक्टर्स के काम को बहुत तारीफ मिल रही है। फिल्म में लीड एक्टर्स विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी और जयम रवि के काम को खूब सराहा जा रहा है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (PS 2) को ऐश्वर्या के करियर की बेस्ट बेस्ट परफॉरमेंस भी कहा जा रहा है। 

 

 

और भी

द हॉन्टिंग में एक मिशन पर मनोविश्लेषक हैं गुल पनाग

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) 2003 में फिल्म धूप से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री गुल पनाग शार्ट फिल्म द हॉन्टिंग में एरिका फर्नांडिस के साथ नजर आएंगी, जिसमें वह एक मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही हैं।

गुल ने कहा- तो, मेरा चरित्र अन्वेषक/इन्वेस्टिगेटर है। वह पुलिस के साथ काम करती है, वह एक मनोविश्लेषक है और वह इस चरित्र की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसने कथित तौर पर इस हत्या को अंजाम दिया है और उसका मानना है कि यह लड़की कहानियां बना रही है।

44 वर्षीय अभिनेत्री कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने डोर, हैलो, समर 2007, स्ट्रेट, अब तक छप्पन 2, अंबरसरिया, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया। गुल ने किसमे कितना है दम, मुसाफिर हूं यारों जैसे कुछ शो भी होस्ट किए, और द फैमिली मैन, पाताल लोक जैसी कई वेब सीरीज में भी नजर आईं।

कहानी अलौकिक घटनाओं से घिरी हुई है जो एक महिला की हत्या के बाद हुई, जिसकी बहन यह समझाने की कोशिश करती है कि उसे एक भूत ने मार डाला था लेकिन कोई भी उस पर विश्वास नहीं करता। बाद में, उसे भूतों के कब्जे में भी दिखाया गया है। एरिका द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार और बुरी ताकतों या राक्षसों के बारे में उसकी कहानी।

तनवीर बुकवाला द्वारा निर्देशित द हॉन्टिंग में प्रकृति मिश्रा और गुल पनाग के साथ एरिका फर्नांडिस भी हैं। द हॉन्टिंग अमेजन मिनी टीवी पर दिखाया जाता है।

 

 

और भी

मैं हूं अपराजिता में श्वेता तिवारी ने 200 एपिसोड पूरे किए

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  मैं हूं अपराजिता' की अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने शो में अपराजिता के रूप में अपने सफर को याद किया, जिसने हाल ही में 200 एपिसोड पूरे किए हैं। उन्होंने अपने सह-अभिनेता मानव गोहिल और पारिवारिक नाटक के पूरे कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। यह शो श्वेता के चरित्र अपराजिता के इर्द-गिर्द घूमता है, जो तीन बेटियों की मां है, जिसे अनुष्का र्मक डे, ध्वनि गोरी और श्रुति चौधरी ने निभाया है और पति के लिए पत्नी होने का उनका संघर्ष, पति का किरदार मानव गोहिल द्वारा निभाया गया है, जो एक अन्य महिला के प्यार में है, जिसे श्वेता गुलाटी ने निभाया है।

अपना आभार व्यक्त करते हुए, श्वेता ने कहा: वास्तव में, जबकि हम सभी 200 एपिसोड पूरे करके खुश हैं, हमें यह भी लगता है कि अभी कई अध्याय लिखे जाने बाकी हैं। अपराजिता की भूमिका निभाना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अवसर रहा है और मैं आभारी हूं मुझे ऐसी प्रतिभाशाली और सहायक टीम के साथ काम करने का मौका मिला, जिसने मुझे इस जटिल चरित्र को जीवंत करने में मदद की है। इसके पीछे विचार यह है कि अपने दर्शकों को एक सम्मोहक कहानी और पात्रों के साथ मनोरंजन और संलग्न किया जाए, जिन्हें वह प्यार करने लगे हैं।

 

 

और भी

हिट हुआ कसीम हैदर कासिम का बिग थिंग्स

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। क़सीम हैदर क़सीम के नवीनतम संगीत वीडियो "बिग थिंग्स" ने अपने आश्चर्यजनक दृश्यों और आकर्षक संगीत के साथ संगीत उद्योग में तूफान ला दिया है।  अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन कंपनी किनोक्रोन मीडिया ने कैमरे पर एक अभिनेता और व्यक्तित्व के रूप में क़सीम की क्षमता को पहचानते हुए गीत का निर्माण किया।  संगीत वीडियो के निर्देशक, हर्ष गर्ग, उद्योग में एक प्रसिद्ध नाम हैं, जिन्होंने अतीत में कई संगीत वीडियो का निर्देशन किया है। गर्ग की टीम में एसोसिएट डायरेक्टर कायरा कियॉन शामिल थीं, जिन्होंने संगीत वीडियो को आंखों के लिए दावत बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय अनुभव को टेबल पर लाया।

क़सीम ने संगीत वीडियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया और हर शॉट में प्रतिभा और पूर्णता लाने के लिए गर्ग की प्रशंसा की।  गर्ग अभिनेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने और गाने को अगले स्तर तक ले जाने के लिए जाने जाते हैं।  प्रोडक्शन हाउस ने अपने शूट के लिए गोल्डनफिंच विला के सुरम्य स्थान को चुना, और कपड़ों की व्यवस्था जर्मन कंपनी क्लेडर शेड्स से की गई, जिसमें उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित डिजाइनर-स्टाइलिस्ट काशरी ने अभिनेताओं की स्टाइल की देखरेख की।

संगीत वीडियो के फोटोग्राफी निर्देशक, आमिर रज़ा ने कहानी की सुंदरता से लेकर कलाकारों की सुंदरता तक, प्रत्येक शॉट को पूरी तरह से कैप्चर किया।  संपादन और डीआई सहित पोस्ट-प्रोडक्शन का काम काविन द्वारा किया गया था, जिन्होंने कहानी और अवधारणा में जान डाल दी, जिससे यह रचनात्मक कृति बन गई।

एसएच म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया म्यूजिक वीडियो पहले से ही उद्योग में धूम मचा रहा है।  त्रिशूल नैयत्रमणि की सुरीली आवाज और मधुर संगीत एक आदर्श संयोजन है, जो "बिग थिंग्स" को तुरंत हिट बनाता है।  वीडियो में मेघा गुप्ता भी हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने अभिनय कौशल को साबित किया।

संगीत वीडियो की शूटिंग के दौरान क़सीम को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें स्विमिंग पूल के सबसे ठंडे पानी में डूबना भी शामिल था।  हालांकि, उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपनी सूक्ष्मता साबित करते हुए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।  निर्माता कीवा किओन हमेशा से जानते थे कि कासिम के पास वह सब कुछ है जो वह चाहता है और वह सर्वश्रेष्ठ प्रदान करेगा, चाहे स्थिति कैसी भी हो।

अंत में, "बिग थिंग्स" किनोक्रोन मीडिया, कसीम हैदर कासिम, कीवा कियोन और हर्ष गर्ग की एक सहयोगी कृति है।  संगीत वीडियो देखने में आश्चर्यजनक है और कलाकारों और चालक दल के अविश्वसनीय कौशल को प्रदर्शित करता है।  "बिग थिंग्स" का हर पहलू उच्चतम गुणवत्ता का है, जो इसे वास्तव में अविस्मरणीय अनुभव बनाता है।  संगीत उद्योग यह देखने के लिए उत्सुक है कि भविष्य में क़सीम के पास हमारे लिए क्या है।

 

 

और भी

कुंडली भाग्य के 1,500 एपिसोड पूरे होने पर श्रद्धा आर्या ने याद किया अपना सफर

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शो के 1,500 एपिसोड पूरे होने पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने शो के सफर को याद करते हुए एकता कपूर और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा: यह शो एकता मैम और क्रिएटिव टीम का है। शो के जरिए प्रीता एक घरेलू नाम बन गई है। वह हमारे दर्शकों के लिए डिनर-टेबल साथी है। इतने सालों में, 'कुंडली भाग्य' की पूरी टीम ने शो को टॉप पर रखने के लिए बहुत मेहनत की है और व्यक्तिगत रूप से, मैंने प्रीता के रूप में किए गए हर सीन को पसंद किया है।

2017 में शुरू हुआ यह शो बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से गुजर रहा है। शो ने 20 साल की छलांग लगाई है। पारस कलनावत (राजवीर के रूप में), सना सैय्यद (पल्की के रूप में) और बसीर अली (शौर्य के रूप में) एक्टर्स की नई पीढ़ी ने शो में कदम रखा है।

शो में अपने सफर के बारे में श्रद्धा ने कहा, पिछले 6 सालों में, मेरे को-एक्टर्स, पूरी क्रू टीम और सेट मेरे लिए दूसरा घर और परिवार है। इस उपलब्धि के साथ, मैं अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स की वास्तव में आभारी हूं जिन्होंने इन सभी सालों में हमें अपना समर्थन दिया है। पूरी टीम को बधाई, मैं वादा करती हूं, मैं प्रीता के रूप में हमेशा अपना बेस्ट देती रहूंगी।

 

 

और भी

सुष्मिता सेन ने जयपुर में शुरू की 'आर्या' सीजन 3 की शूटिंग

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन की शूटिंग जयपुर में शुरू कर दी है। सह-निर्देशक और शो के सह-निर्माता राम माधवानी ने सीजन 3 की शूटिंग फिर से शुरू होने पर अपना उत्साह जताया।

उन्होंने कहा, रुकावटें हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और हमारी आर्या सुष्मिता ने हमें सिखाया है कि कैसे साहस और शक्ति से इन्हें दूर किया जा सकता है। 'आर्या' सीजन 3 के लिए सफर फिर से शुरू हो गया हैं। राम माधवानी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प कहानी, पावर-पैक परफॉर्मेंस और शेरनी जैसी ताकतवर आर्य को नए रुप में लेकर आ रहे है, जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ेगी।

यह शो आर्या की जर्नी को फॉलो करता है, एक महिला जो अपने पति की हत्या के बाद खुद को अपराध की दुनिया में पाती है। सीरीज में सुष्मिता मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपने परफॉर्मेस से दर्शकों को दिल जीत लिया था। दर्शक यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आर्या का अगला कदम क्या होगा और सीजन 3 में इसका जवाब मिल ही जाएगा।

 

 

और भी

वायरल हुआ जीनत अमान का बॉस लेडी लुक

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सत्यम शिवम सुंदरम फेम बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक बार फिर अपने ग्लैमर से कहर ढा दिया है. जीनत ने बॉस लेडी अंदाज में अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद कूल और स्टनिंग लग रही हैं। 71 की उम्र में जीनत की ये फोटोज सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं। तस्वीरों में जीनत का कातिलाना अंदाज देख आप भी 70 के दशक की यादों में खो जाएंगे। 

फिल्मों से दूर जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनका चार्म आज भी फैंस के बीच कायम है। जीनत को अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस होने का खिताब यूं हासिल नहीं है। नये जमाने में भी जीनत ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को चौंका दिया है।  इस बार एक्ट्रेस रेट्रो लुक में अपना बॉस लेडी अंदाज फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।  

 

 

और भी

ईद पर शाहरुख खान ने फैंस को दी ईदी

 शाहरुख के सिग्नेचर लुक पर फिदा हुए फैंस

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)आज दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। आम हो या खास हर कोई ईदकीखुशी में डूबा नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों को इंतजार रहता है की उनके चहेते सितारे इस दिन को किस अंदाज में मना रहे हैं। वहीं, सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। इस खास मौके पर शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर चिलचिलाती गर्मी में उनके फैंस घंटों उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। ऐसे में ‘पठान' ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और फैंस की इच्छा पूरी की। फैंस के लिए ये किसी ईदी से कम नहीं है।

शाहरुख के सिग्नेचर लुक पर फिदा हुए फैंस

ईद के खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को अपनी झलक दिखाई। इस वक्त शाहरुख के साथ उनका छोटा बेटा अबराम भी थोड़ी देर के लिए बालकनी पर आए और फैंस को ईद विश किया। इस मौके पर शाह रुख कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम पहना है। साथ ही सनग्लासेस लगाए दिखे। वहीं, अबराम ने ईद पर सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना था। शाहरुख को बालकनी में देखकर फैंस जोर-जोर से उन्हें ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही उन्हें आई लव यू बोल रहे थे। इस मौके पर शाहरुख ने अपने दोनों हाथ फैला कर अपना सिग्नेचर लुक भी दिखाया।

 

 

 

और भी

कथा अनकही के 100 एपिसोड पूरे होने पर अदनान, अदिति ने जताया दर्शकों का आभार

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टीवी सीरियल 'कथा अनकही' ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले अदनान खान और अदिति देव शर्मा ने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 'कथा अनकही' तुर्की नाटक 'बिनबीर गीस' (अंग्रेजी में 1001 नाइट्स) का हिंदी रीमेक है, जो अरेबियन नाइट्स से प्रेरित है और मूल श्रृंखला में हैलिट एर्गन, बर्गुजर कोरेल, टार्डू फ्लोरडन और सेडा डुवेंसी जैसे कलाकार हैं। यह 2006 में शुरू हुआ और 2009 में पूरा हुआ।

वियान की भूमिका निभाने वाले अदनान ने कहा, समय वास्तव में तेजी से उड़ता है, ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है जब मुझे वियान की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था और अब हम 100 एपिसोड पूरे कर चुके हैं। इस कहानी के दौरान, वियान का कैरेक्टर भी विकसित हुआ है और मैं इस जटिल युवक को जीवंत करने का आनंद लेता हूं जो सफलतापूर्वक कई दिलों को छूने में कामयाब रहा है।

दूसरी ओर, कथा का किरदार निभाने वाली अदिति ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि: विश्वास नहीं होता कि हमने सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यह मील का पत्थर कई प्रतिभाशाली लोगों के एक साथ आने और एक टीम के रूप में काम करने का परिणाम है। प्रमाणिक कहानी ही इस शो को प्रशंसकों की पसंदीदा बनाती है और मैं उन सभी को उस प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो उन्होंने हम पर बरसाया है।

 
और भी

दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद"

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 2023 के शुभ अवसर पर एक बेहद रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" रिलीज करने का एलान किया गया है। डीके ओमशील प्रोडक्शंस यूएसए और ओमशील प्रोडक्शन द्वारा इस गीत को जल्द ही दुनिया भर में जारी करने की घोषणा की गई है।

ख़ास बात यह है कि इस रूहानी नगमे को नवसारी, गुजरात में स्थित हजरत पीर नूर सतगोर बाबा की बड़ी दरगाह पर फ़िल्माया गया है। इसके वीडियो में मुख्य कलाकारो में डॉली तोमर, रजनीश दुबे और मोंटी सैयद का नाम उल्लेखनीय है।

बता दें कि ओमशील प्रोडक्शन एक ऐसी भारतीय प्रोडक्शन कंपनी है, जो फिल्म्स, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के निर्माण में व्यस्त है और इसकी एक शाखा अमरीका में भी है, जिसका नाम डीके ओमशील प्रोडक्शन है, जिसके प्रमुख डॉली तोमर और खुर्रम सैयद हैं।

सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" एक ऐसा डिवोशनल सॉन्ग है जो आपके दिल के साथ साथ रूह तक असर करेगा। इसका खूबसूरत संगीत, छू लेने वाले अल्फ़ाज़ और प्रभावी गायकी का मिश्रण श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा जो मन और आत्मा को एक सुकून पहुंचाएगा।

 कहा जा रहा है कि मुम्बई में इस रूहानी गीत को बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।ओमशील प्रोडक्शन का उद्देश्य रियलिस्टिक सिनेमा को सामने लाना है जो दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा।

ओमशील प्रोडक्शन इस रूहानी गीत के बाद इस साल एक फीचर फिल्म "प्यारी तारावाली द ट्रू स्टोरी" भी लेकर आ रहा है, जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एक उपन्यास से प्रेरित इस फ़िल्म को मध्य प्रदेश में शूट किया गया है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है।  

ओमशील प्रोडक्शन के पास बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक टीम है जो सिर्फ एक चीज में विश्वास रखती है और वह है अच्छी फिल्में बनाना।

 

 

और भी

रोहित सुचांति ने खरीदा नया घर, बने इंटीरियर डिजाइनर

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाग्य लक्ष्मी के एक्टर रोहित सुचांति ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है और वह इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने सपनों का घर डिजाइन करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक घर के मालिक होने की भावना बिल्कुल अलग है और मैं इस सपने को पूरा करने के लिए बेहद खुश हूं। मैं वास्तव में अपने सपनों के घर को डिजाइन करने की योजना बना रहा हूं, जिस तरह से मैंने हमेशा इसकी कल्पना की है। मेरा मानना है कि घर की सजावट जितना रोमांचक होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता है, क्योंकि इसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लेने की जिम्मेदारी होती है।

रोहित, जो साथ निभाना साथिया, रिश्ता लिखेंगे हम नया में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं और रियलिटी शो बिग बॉस 12 में भी भाग ले चुके हैं, उन्होंने साझा किया कि क्यों खुद इंटीरियर करने का फैसला किया और वह इसे कैसे करने की योजना बना रहे हैं।

 

और भी

मुझे गर्मी में साड़ी पहनना सबसे आरामदायक लगता है : सोनम कपूर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईपीएल मैच में एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा कि उन्होंने मैच के लिए साड़ी इसलिए चुनी, क्योंकि यह आरामदायक ड्रेस है। सोनम अपने पति आनंद आहूजा और टिम कुक के साथ गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच देखने गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल लाइनिंग वाली साड़ी पहनी और विंटेज जूलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, विंटेज जूलरी के साथ एक सिंपल लाइनिंग साड़ी में। मुझे गर्मी में पहनने के लिए साड़ियां सबसे आरामदायक लगती हैं। अनाविला का शुक्रिया, कुछ बेहतरीन और सबसे खूबसूरत साड़ियां बनाने के लिए, जो सादगी को दर्शाती हैं। इसके अलावा, सोनम फिलहाल बेटे वायु के साथ अपना समय बिता रही हैं।

कुछ सालों तक डेट करने के बाद सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को शादी कर ली। उन्होंने 20 अगस्त, 2022 को अपने बेटे वायु को जन्म दिया।

 

 

और भी

नहीं रहीं पामेला यश चोपड़ा, द रोमांटिक्स में आखिरी बार दिखाई दी

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वर्गीय यश चोपड़ा की पत्नी, (निर्माता, पटकथा लेखिका और गायिका) पामेला चोपड़ा का 85 साल की उम्र में 20 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। समाचारों के अनुसार पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं। पामेला की सेहत लगातार बिगड़ रही थी। इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। यश चोपड़ा के परिवार की तरफ से पामेला चोपड़ा के निधन पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

पामेला और यश चोपड़ा की शादी 1970 में हुई थी। इनके दो बेटे हैं- आदित्य और उदय चोपड़ा। आदित्य चोपड़ा फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, वहीं उनके छोटे बेटे उदय चोपड़ा निर्माता और अभिनेता हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी चोपड़ा परिवार की बहू हैं, उन्होंने आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की है।

पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा निर्मित और निर्देशित फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। पामेला चोपड़ा ने वर्ष 1993 में जूही चावला, अमृता सिंह और जैकी श्रॉफ को लेकर फिल्म आइना का निर्माण किया था।

इस फिल्म के अतिरिक्त उन्होंने यश चोपड़ा निर्मित और निर्देशिक दिल तो पागल है की पटकथा अपने बेटे आदित्य चोपड़ा और तनूजा चन्द्रा के साथ मिलकर लिखी थी। परदे पर पामेला चोपड़ा सिर्फ एक बार दिल तो पागल है फिल्म के शुरूआती गीत एक दूजे के वास्ते में यश चोपड़ा के साथ नजर आईं थीं।

 

 

और भी

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई शाकुंतलम, सामंथा को लगा बड़ा झटका

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तेलुगू सिनेमा के बड़े सितारों में शामिल अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की हालिया प्रदर्शित फिल्म शाकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई है। शुक्रवार से सोमवार तक चार दिनों यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार नहीं कर पाई है। 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है।

चार दिनों के अंत में, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये भी नहीं छू पाई थी। यह एक चिंताजनक प्रवृत्ति है क्योंकि फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है। इस दर पर, ऐसा लगता है कि शाकुंतलम एक आपदा की ओर बढ़ रहा है।

सामंथा की शाकुंतलम एक पौराणिक कहानी है, जिसका निर्देशन गुनशेखर ने किया है। फिल्म को कई भाषाओं में अखिल भारतीय रिलीज किया गया था। हालांकि, इसे प्रशंसकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली।

 

 

और भी

खुशी दुबे ने फूड प्वाइजनिंग के बावजूद आशिकाना 3 की शूटिंग की

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) स्ट्रीमिंग सीरीज 'आशिकाना 3' में चिक्की की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री खुशी दुबे को हाल ही में फूड पॉइजनिंग का पता चला था, लेकिन उन्होंने समय सीमा को पूरा करने के लिए अपने हिस्से की शूटिंग जारी रखी। खुशी ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, मैं फूड पॉइजनिंग से पीड़ित थी और मैं ठीक नहीं थी। मैं पूरे दिन बिना पानी के रही, असहज और उल्टी महसूस कर रही थी। मैं कुछ भी नहीं खा सकती थी और पूरा दिन बिना भोजन के बिताती थी। उस दौरान मुझे एक चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी, जहां चिक्की पागलखाने से बाहर चली जाती है।

खुशी ने खुलासा किया कि शो के सेट पर एक डॉक्टर ने उनसे मुलाकात की और उन्हें कुछ दवाएं दीं, ताकि वह काम कर सकें। खुशी ने कहा, मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज के माध्यम से चीखना, चिल्लाना और सारा दर्द, गुस्सा और पागलपन दिखाना था। वास्तव में, डॉक्टर सेट पर आए और उन्होंने मुझे दवाइयां दीं, ताकि मैं इस सीक्वेंस की शूटिंग जारी रख सकूं। शो की निर्माता गुल मैम ने मुझे आराम करने के लिए कहा था, चाहे शेड्यूल कितना भी टाइट और हेक्टिक क्यों न हो।

 

 

और भी

कलाकार को मेरिट पर मिले काम : प्रियंका चोपड़ा

  मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड में पॉलिटिक्स और गुटबाजी को लेकर लगातार हमले कर रही हैं। सिटाडेल एक्ट्रेस ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा की पोल खोलकर रख दी है। साथ ही प्रियंका ने फिल्मों में एक्टर के काम मिलने को पॉलिटिक्स से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि, किसी एक्टर को काम उसकी मेरिट पर मिलना चाहिए न की दोस्ती-योरी की वजह से। देसी गर्ल के इस बयान की फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।  

 

और भी