छत्तीसगढ़

आंखों के लिए नुकसानदायक है पटाखों का प्रदूषण

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दीवाली रोशनी का त्योहार है। देश भर में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उमंग के उत्सव में हमारी जरा सी लापरवाही रंग में भंग डाल सकती है। त्योहार के दौरान खान-पान, दिनचर्या और इसे मनाने के तरीकों को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है। उत्साह के बीच हमेशा ध्यान रखें कि स्वास्थ्य आपकी पहली प्राथमिकता है। इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। दीपावली के इस त्योहार में मधुमेह के साथ वजन और आंखों की सेहत को लेकर हमेशा सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।

संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि दीपावली में पटाखों को लेकर बरती गई लापरवाही के कारण हाथ और उंगली के बाद प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे आम अंग हैं आंखें। पटाखों के धुंएं के कारण आंखों में जलन-चुभन के साथ लालिमा होने का खतरा होता है। इसके अलावा पटाखों से लगने वाली चोट आंखों में घाव, रक्त के थक्के बनने या पुतली को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

बोतल में जलाए जाने वाले रॉकेट लोगों के चेहरों पर उड़कर लग जाते हैं जिसके कारण आंखों में चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं। पटाखों के नजदीक में फटने से आंखों की रोशनी भी खराब हो सकती है। दीपावली के दौरान आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय एवं एम्स रायपुर में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ये सावधानियां हैं जरूरी

पटाखे जलाते समय सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। बच्चों द्वारा आतिशबाजी के समय बड़े लोगों को निगरानी रखनी चाहिए। पटाखे हमेशा शरीर से दूर रखकर ही जलाएं। आतिशबाजी वाले क्षेत्र से सभी ज्वलनशील चीजों को हटा लें।

पटाखा जलाने के लिए लंबी डंडी  का प्रयोग करें, जिससे इससे होने वाले धमाके से हाथों या आंखों पर कोई असर न हो। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आतिशबाजी करते समय सुरक्षात्मक चश्मे पहनें। अनार जैसे पटाखों से आंखों और चेहरों पर चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं। इसे हमेशा दूर से ही जलाएं।

आंख में खुजली या जलन होने या चोट लगने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

और भी

शहीदों के परिजनों तक पहुंचा मुख्यमंत्री का दिवाली का शुभकामना पत्र और उपहार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर शहीदों के परिजनों को प्रेषित शुभकामना संदेश और उपहार संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों के माध्यम से उन तक पहुंचने लगा है। आज  22 अक्टूबर को धरतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री का शुभकामना पत्र और दीपावली का उपहार भेंट करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा शहीद आरक्षक महिपाल सिंह एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक शोभाराम साहू के घर पहुंचे। उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और मुख्यमंत्री की ओर से दीपावली का शुभकामना पत्र और उपहार सौंपते हुए सभी को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने भी शहीदों के परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये सभी शहीद के परिजनों को व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री की ओर से शहीदों के परिजनों के लिए प्रेषित दिवाली का शुभकामना पत्र और उपहार संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी शहीदों के परिजनों के घर पहुुंचकर दिया जा रहा है।

 

 

और भी

पुलिस स्मृति दिवस : 39 शहीद जवानों सहित देशभर के जांबाजों को कलेक्टर-एसपी व नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और देश के सभी पुलिस बलों के द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज पुलिस स्मृति दिवस आयोजित कर विभिन्न मोर्चों में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रदेश के 39 शहीद जवानों सहित देश भर के शहीद हुए पुलिस जवानों को कलेक्टर पी.एस. एल्मा व एसपी प्रशांत ठाकुर के अलावा जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस के जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों का पुण्य स्मरण किया।

आज सुबह नौ बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अधिकारी द्वय ने रूद्री स्थित रक्षित आरक्षी केन्द्र परिसर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। साथ ही जिले के 39 शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनकी शहादत को याद किया। उनके अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती कविता बाबर व खूबलाल ध्रुव, पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी सहित शहीद जवानों के परिजनों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व जवानों की टुकड़ी ने रक्षित निरीक्षक के. देवराजू के नेतृत्व में शहीद स्मारक के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदानी पुलिस जवानों को याद किया। इसके पश्चात् विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन किया गया। तदुपरांत जवानों के द्वारा सलामी शोक शस्त्र के साथ जवानों को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना।

जिले के 39 शहीद पुलिस जवान याद किए गए :- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज सुबह आयोजित कार्यक्रम में जिले के शहीद हुए 39 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इनमें जिले के ग्राम बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी, आमगांव के विनोद ध्रुव, उपनिरीक्षक कोमल सिंह साहू शामिल हैं। इसी तरह ग्राम पदमपुर के प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, ग्राम सातबहना के सियाराम ध्रुव, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम कोकड़ी के नकुल ध्रुव, ग्राम खड़पथरा के देवनाथ नाग तथा ग्राम मल्हारी के विरेन्द्र सोम, ग्राम नारधा (मगरलोड) के शहीद आरक्षक ललित दीवान, सिंगपुर (कमईपुर) के राधेश्याम नागवंशी, लाईनपारा नगरी के धर्मेन्द्र साहू, कोटपारा नगरी हेमन्त सोम, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, फरसियां के रतनलाल मरकाम, ग्राम संबलपुर के नारायण सोरी, गागरा के संतोष कुमार, ग्राम सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम की शहादत को याद किया गया। इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, नगरी के अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी, ग्राम भीतररास के नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम भैंसासांकरा के आदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक  तिलाराम ठाकुर, ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक कैलाश नेताम, ग्राम अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. तीरण सिंह मांझी, ग्राम भंवरमरा निवासी शहीद केशव निषाद तथा ग्राम भेण्ड्री (मगरलोड) के बलराम ध्रुव शामिल हैं। बताया गया कि सितम्बर 2021 से अक्टूबर 2022 तक देश भर में कुल 264 जवान शहीद हुए। प्रदेश सहित देश के जवानों की शहादत को आज याद किया गया।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री ने दी धनतेरस की बधाई

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। मुख्यमंत्री बघेल ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस दीवाली हमारे कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें और खुशियां बांटे।

 

 

और भी

राजेश मूणत आत्म अवलोकन करें, रमन को कमीशन खोरी बन्द करने की मिन्नते क्यों करनी पड़ी थी?

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्वमंत्री राजेश मूणत कितनी भी गलत बयानी कर ले रायपुर का एक्सप्रेस-वे, स्काईवॉक भाजपा की भ्रष्टाचार की स्मारक के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता के सामने खड़ी है। एक्सप्रेस-वे ऐसी सड़क जो उद्घाटन के पहले ही जर्जर हो गई, गड्ढे हो गये, दरारे पड़ गयी, एक्सप्रेस-वे पर बनाये गये पुल दरक गये थे। तत्कालीन भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है? एक्सप्रेस-वे को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगभग पूरा नया बनाना पड़ा। भाजपा सरकार में करोड़ों रू. खर्च कर बनाई गयी सड़कें चार से पांच साल में ही कंडम हो गयी। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। अमूमन एक सड़क की औसत आयु 12 से 15 साल होती है लेकिन भाजपा के 15 साल में बनाई गई सड़कें डामर कम भाजपा के भ्रष्टाचार की कालिख ज्यादा थी।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के सारे के सारे नेता जो इस भ्रष्टाचार के लिये जिम्मेदार है चाहे डॉ. रमन सिंह हो, चाहे राजेश मूणत हो, या सांसद के रूप में सरोज पांडेय हो सबने अपने भ्रष्टाचार की कालिख को बेशर्मीपूर्वक उजागर करने का काम किया है। डोंगरगढ़ की सड़क, 2016 में बनी, बिलासपुर की सड़क 2018 में बनी, पंडरिया की सड़क 2017 में बनी, बालोद की सड़क 2018 जनवरी में बनाई गयी थी। राजेश मूणत सोच रहे है कि रमन सरकार में बनी इन कंडम सड़कों की आड़ में कांग्रेस सरकार को बदनाम कर लेंगे तो वे सब मुगालते में है। यह सड़कें रमन राज के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की स्मारक के रूप में है। जनता की गाढ़ी कमाई को किस प्रकार लूटा गया इसकी बानगी 4 साल में खराब होने वाली यह सड़कें है। स्काईवॉक, एक्सप्रेस-वे रमन-मूणत के भ्रष्टाचार की निशानी है। राजेश मूणत की काली करतूत से प्रदेश की जनता वाकिफ है।

 

 

और भी

पीएम आवास योजना में बेहतर परफॉर्मेंस : छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत कर अफवाहबाज भाजपा नेताओं को केंद्र ने दिखाया आईना

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य को दो पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एवं प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ को दो पुरुस्कार मिलने  के बाद अब भाजपा के नेता कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे ।प्रधानमंत्री आवास योजना बंद होने का झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए। भाजपा के नेता प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में झूठ और षड्यंत्र की राजनीति कर रहे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छवि धूमिल करने मनगढ़ंत आरोप लगा रहे थे।यह पुरस्कार उन भाजपा नेताओं के मुंह पर करारा तमाचा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा केंद्रीय योजनाओं को बेहतर ढंग से छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है जिसके कारण केंद्र की सरकार ने अनेक पुरस्कार से छत्तीसगढ़ सरकार को नवाजा है प्रधानमंत्री आवास योजना कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अभी दो पुरस्कार मिला है इसके पहले मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन,  वनोपज की खरीदी,आयुष्मान भारत योजना की सफल संचालन, स्वच्छता के मामलों का बेहतर तरीके से क्रियान्वन सहित अन्य योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतार कर जनता को लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 70 से अधिक पुरस्कार से नवाजा है।

और भी

छत्तीसगढ़ ओलंपिक का विरोध भाजपा का छत्तीसगढ़िया विरोधी चरित्र

प्रथा-परंपरा, रीति-रिवाजों, खान-पान और तीज त्यौहार के बाद अब छत्तीसगढ़िया खेलकूद का भी विरोध करने लगे हैं भाजपाई

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ ओलंपिक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि दरअसल भाजपा का राजनीतिक चरित्र ही छत्तीसगढ़िया विरोधी है। 15 साल सरकार में रहने के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित युवाओं के अधिकारों को बेचने का काम करने वाले भाजपाई अब छत्तीसगढ़ ओलंपिक को लेकर भ्रम फैला रहे। 15 साल सरकार में रहे छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को यह तक नहीं पता कि सहमति पत्र सामान्य प्रक्रिया है, भूपेश बघेल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटी हैं और ना हटेगी। विगत पौने चार साल के भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता के चौखट तक पहुंची है। प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर 240 परसेंट बढा है। सभी जिला अस्पतालों को मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है। ब्लॉक के अस्पतालों में भी भर्ती की सुविधा चालू की गई है। हमर अस्पताल योजना के तहत दवाएं भी निः शुल्क दी जा रही है। हाट बाजार क्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक भी संचालित है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक भूपेश बघेल सरकार की छत्तीसगढ़िया आत्मसम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है, जिसके तहत पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया है। पहली बार पूरे प्रदेश में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोग उत्साह से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रोत्साहित करने के बजाय विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ ओलंपिक को लेकर भाजपा नेताओं का तथ्यहीन बयान निंदनीय है।

 
और भी

अमलेश्वर की घटना के विरोध में भाजपा व्यापार आर्थिक प्रकोष्ठ का मौन धरना

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी रायपुर से लगे मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके चलते व्यापारियों में खासा रोष एवं असुरक्षा की भावना व्यावप्त हैं। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पहले ही चिंता का विषय बने हुए हैं एवं अब इस तरह दिन दहाड़े व्यापारी की उसके व्यावसायिक परिसर में घुस कर गोलियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या होने से व्यापारिक वर्ग में असुरक्षा की भावना व्यापत है।  यदि इस तरह का माहौल प्रदेश में निर्मित होता है तो इसका छत्तीसगढ़ के सकल व्यापार पर पड़ेगा जो चिंता का विषय है।  भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ , भाजपा व्यसायिक प्रकोष्ठ एवं  आर्थिक प्रकोष्ठ ने व्यापारियों में व्याप्त रोष एवं असुरक्षा की भावना पर ध्यानाकर्षण हेतु आजाद चौक स्थित गाँधी प्रतिमा के नीचे  बैठकर मौन विरोध प्रदर्शन किया एवं एस. एस. पी  को ज्ञापन सौपा। जिसमे सभी प्रकोष्ठों एवं भाजपा नेताओं ने सुरक्षा को मुख्य चिंता का विषय बताया ,

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने इसे कांग्रेस सरकार एवं प्रशासन की विफलता करार दिया उन्होंने कहा कि राजधानी से सटे हुए एवं खुद मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र एवं गृहमंत्री के गृह जिला में इतनी बड़ी घटना सरकार की नाकामियों को उजागर करता है जनता सब देख रही है आपकी नाकामियों से त्रस्त जनता आपको आईना दिखाने तैयार है। 

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा छत्तीसगढ़ के राजस्व में व्यापार का बड़ा योगदान है और यदि व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भवना व्याप्त होगी तो वह यहाँ व्यापार करने से कतारायेगा जिसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पड़ेगा पहले ही आपने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है अब व्यावरियो में कायम यही की शांति को मत भंग होने दीजिए यदि गृहमंत्री से मंत्रालय नही संभल रहा वे व्यापारियों को सुरक्षा देने में असमर्थ  है तो उन्हें अपने पद से स्वस्फूर्त इस्तीफा दे देना चाहिए, यदि प्रशासन का रवैया इसी तरह लचर रहा तो आगामी समय में व्यापारियों के हित में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे प्रशासन।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, केदार गुप्ता , संजय श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ,महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , अकबर अली , ज्ञानचंद चौधरी, अमित मैशरी व्यसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, जिला संयोजक सचिन सिंघल,बसंत बाघ,रमेश शर्मा,अमरनाथ सिंह,दुर्गेश तंगिल, अजय यादव,अर्जुन सारंग,पम्मु गुप्ता,राकेश धीवर आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल जिला संयोजक शालिग्राम नागलिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सुभाष अग्रवाल , रितेश शर्मा पार्षद मृत्युंजय दुबे ,पार्षद सारिका दुबे, सरिता वर्मा , अशोक पांडे ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा , विलास सुतार, राजीव चक्रवर्ती, गोपाल ठाकरे, प्रवीण देवड़ा, वंदना राठौर सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

और भी

राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने साइंस कॉलेज मैदान पंहुचे चीफ सेक्रेटरी

 अधिकारियों से ली जानकारी, समय पर सभी इंतजाम पूरे करने के दिए निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साइंस कॉलेज मैदान में अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य और राज्योत्स्व 2022 का आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शुक्रवार को अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साइंस कॉलेज पंहुच कर राज्योत्सव के लिए की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। यहीं एक नवंबर से ही अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा। साइंस कॉलेज मैदान पंहुचकर मुख्य सचिव जैन ने पर्यटन विभाग के सचिव अंबलगन पी. से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और योजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश मौजुद अधिकारियों को दिए। डी.जी.पी अशोक जुनेजा ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान रायपुर संभाग आयुक्त यशवंत कुमार, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

चीफ सेक्रेटरी जैन ने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था से लेकर आगंतुको के लिए पीने के पानी, शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगने वाले सभी पंडालों और मुख्य पंडाल की गुणवत्ता निर्धारित मापदण्डा अनुसार ही सुनिश्चित करने को कहा। जैन ने सभी काम शुभारंभ तिथि से दो दिन पूर्व पूरे करने के निर्देश दिए ताकि आगामी निरीक्षण के बाद स्थिति अनुसार अन्य कार्य समय में पूरे हो सके। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों की आवाजाही सरल और सुगम रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने इस उत्सव में लगने वाले विभागीय स्टालों में आकर्षक रूप से शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए साज-सज्जा करने के निर्देश दिए। जैन ने अन्य देशों सहित देश के दूसरे राज्यों से आने वाले नृत्यकों और कलाकारों के लिए ग्रीन रूम, भोजन व्यवस्था, शौचालय आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य सचिव ने लगातार तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों मंे भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

राज्योत्सव स्थल साइंस कॉलेज मैदान पर छत्तीसगढ़ी थीम पर कई स्टॉल लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए मंच भी बनाए गए हैं। मंच पर लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था संस्कृति विभाग द्वारा की गई है। राज्योत्सव स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और रायपुर नगर निगम को दी गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

और भी

पटाखा व्यापारियों के यहां कार्यवाही, 50 लाख से ऊपर के पटाखे जप्त

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा व अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह के निर्देशन पर राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शहरी रहवासी क्षेत्र के अंदर अपने घरों पर अवैध पटाखा भंडारण करते पाए जाने पर साथ ही बगैर लाइसेंस और शासन की ओर से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में बारूदी फटाके पाए जाने पर जब्ती करते हुए पंचनामा बनाकर पुन: पटाखा व्यापारियों को ही सुपुर्दनामा में दिया गया है।

विगत दिनों बुधवार शाम 8 बजे से प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने करवाई प्रारंभ की जो गुरुवार देर शाम तक जारी रही जिसमे 95 किलो से अधिक बारूद व पटाखे और देवी-देवताओं के चित्र व नाम वाले फटाके बेचते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुप्रीम कोर्ट, केंद्र शासन, राज्य पर्यावरण व प्रदूषण मंत्रालय और राज्य शासन के आदेशानुसार लड़ी और स्काई शॉट, और अत्याधिक आवाज करने ध्वनि प्रदूषण वाले पटाखों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया है, उसी के तहत पटाखा दुकानों में लड़ी अथवा शॉट बेचते पाए जाने पर दुकान सील कर संबंधित व्यापारी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेजने चेतावनी और निर्देश जारी की है।

इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी संजय राठौर, नायब तहसीलदार हिना टंडन, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठोर, राजस्व निरीक्षक शिव शंकर ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक हीरा लाल साहू, मुख्यालय पटवारी निर्मल तिवारी, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आरक्षक मुकेश शर्मा, मानसिंह सहित काफी संख्या में महिला पुलिस बल के साथ राजस्व टीम सक्रीय रही।

 
और भी

प्रधानमंत्री आवास योजना : ग्रामीण के हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित प्रारंभ

अब तक 723 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 87 लाख 69 हजार की राशि जारी किया गया

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-20 तक जिले में 27602 आवास स्वीकृत है जिला पंचायत सभाकक्ष में बिंदुवार जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने समीक्षा की। राज्य कार्यालय से प्राप्त डाटा अनुसार 3026 आवास के हितग्राहियों को राशि जारी किया जाना है। जिसमे से 1627 के द्वारा पूर्व में दिए गए राशि के विरुद्ध कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा वर्तमान में उनके खातों में अगले किस्त की राशि हस्तांतरित हो रही है। अब तक 723 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 87 लाख 69 हजार की राशि जारी किया गया है। जिला प्रशासन सभी हितग्राहियों से अपील है किया है की यदि  हितग्राही जितनी जल्दी प्राप्त राशि के विरुद्ध कार्य पूरा करा लेते है, तो उन्हें तत्काल राशि प्रदाय किया जाएगा।

कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में सभी जनपदों के कुल 1399 आवास के हितग्राहियों की ओर से कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जिनके संबंधित सचिव व रोजगार सहायकों को जिला पंचायत के सभा कक्ष में बुलाकर समीक्षा की गई। कई ग्राम पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या बहुत चिंताजनक है, जिनको जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। भैयाथान में 289, ओडग़ी में 239, प्रतापपुर में 103, प्रेमनगर में 199, रामानुजनगर में 123 तथा सूरजपुर में 447 आवास के हितग्राहियों की ओर से राशि प्राप्त कर ली गई है, किंतु आज पर्यंत इनको दी गई राशि का कार्य इनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है। इनके द्वारा तत्काल कार्य नहीं कराया जाता है, तो अगली किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो पाएगी तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 428 हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने हेतु जनवरी 2021 के ही राशि प्राप्त करा दी गई है, परंतु आज तक इन सभी की ओर से आवास पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। जिनकी संख्या भैयाथान में 95, ओडग़ी में 118, प्रतापपुर में 6, प्रेम नगर में 43, रामानुजनगर में 51 तथा सूरजपुर में 115 है।

इस प्रकार लंबित कुल आवास 1827 है। अगर इनमे से आवास के हितग्राहियों की मृत्यु उपरांत हो चुकी है और उत्तराधिकारी है अथवा नहीं है। दोनों परिस्थितियों में अविलंब संबंधित जनपद कार्यालय से समन्वय स्थापित कर उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि आवास के स्वीकृति में संशोधन कर उत्तराधिकारी को आवास निर्माण की अगली, शेष राशि प्रदाय की जा सके। समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि कई हितग्राहियों की ओर से राशि गबन या स्वयं के अन्य कार्यों में राशि खर्च कर लिया गया है, जो कि योजना के क्रियान्वयन के नियमों के विपरीत है। इन हितग्राहियों को 15 दिवस का अंतिम अवसर दिया जाता है अन्यथा ग्राम सभा के प्रस्ताव उपरांत जनपद कार्यालय से 3 पेशी तथा राजस्व विभाग में 3 पेशी कराते हुए अंतिम रूप से आरआरसी प्रकरण इनके विरुद्ध तैयार किया जाएगा और राशि की वसूली नियमानुसार की जावेगी। जिले में अब तक 309 हितग्राहियों का आरआरसी तैयार किया जा चुका है तथा 136 हितग्राहियों से राशि वसूल करते हुए, राज्य के नोडल खाते में राशि भेजी जा चुकी है। समीक्षा बैठक के दौरान योजना के जिला समन्वयक दीपक साहू, आवास समन्वयक सुजीत पांडे, सहायक अभियंता मानसी द्विवेदी तथा संबंधित जनपद के विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक (पीएमएवाई,मनरेगा) तथा योजना के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

 

और भी

खाद्य व औषधि प्रशासन ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान्न दुकानों की जांच कर समुचित कार्यवाही की जा रही है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप साहू ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी व खाद्य औषधि प्रशासन की टीम की ओर से 18 अक्टूबर को मेसर्स पटेल स्वीट्स, न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर से मावाबाटी, 19 अक्टूबर को मेसर्स मिश्रा स्वीट्स, गुदरी चौक, अम्बिकापुर से कलाकंद, मेसर्स शंकर होटल मेन रोड सीतापुर से पेड़ा व मेसर्स कृष्णा होटल सीतापुर से गुलाब जामुन तथा 20 अक्टूबर को मेसर्स न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर गोपी डिलीसियस मोहन दानेदार स्वीट्स का नमूना लिया गया। नमूने को परीक्षण व विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। नमूना की गुणवत्ता रिपोर्ट मिलने पर दोषी दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

और भी

शांति व उल्लास के साथ मनाई जाएगी दीपावली व छठ पूजा

 रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की होगी अनुमति

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर की अध्यक्षता में दीपावली व छठ पूजा शांति व उल्लास के साथ मनाने शांति समिति की बैठक हुई। दीपावली में रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी। इसके बाद पटाखे जलाने वालों पर पुलिस पहले समझाइश देगी उसके बाद भी न मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 20 पेट्रोलिंग दलों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि धनतेरस व छठ पूजा में ज्यादा भीड़ होती है। छठ घाट के आसपास की सड़कों को बेहतर ढंग से मरम्मत कराएं ताकि छठ व्रतियों को पैदल चलने में तकलीफ  न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व नागरिक समिति के बेहतर समन्वय से त्यौहारों में यातायात नियंत्रण व पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नागरिकों को भी अपने दायित्व का बोध होना जरूरी है। प्रशासन व पुलिस का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार में 4 पहिया वाहन के स्थान पर 2 पहिया वाहनों का उपयोग किया जाए। उन्होंने पटाखे विक्रय स्थल में प्रवेश व निर्गत की बेहतर व्यवस्था हो, बिजली विभाग पटाखे दुकान में बिजली शॉट सर्किट न हो इसका ध्यान रखें।  

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि इस बार दीपावली व धनतेरस में शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए करीब 120 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही 20 पेट्रोलिंग टीम रहेगी जो समय-सीमा के बाद पटाखे जलाने वालों पर नजर रखेंगे।  उन्होंने कहा कि लोगों को समझाइश दें की 2 पहिया वाहनों का ही उपयोग करें। छठ घाट में पुलिस की व्यवस्था तो रहेगी ही समितियों को भी वालंटियर रखना होगा ताकि श्रद्धालुओं को शीघ्रता से आगे निकाला जा सके।

बीस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि दीपावली में पटाखा छोडऩे के दौरान दुर्घटना होने पर तत्काल राहत के लिए मेडिकल टीम व फायर बिग्रेड को अलर्ट मोड में रहना होगा। महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि दीपावली व छठ उत्साह व उल्लास के साथ मनायी जाएगी। शंकर घाट व घुनघुट्टा जलाशय में आवागमन की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी।

4 पहिया व 3 पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित : 

धनतेरस से लेकर दीपावली तक शहर के प्रमुख बाजार वाले मार्गों में 4 पहिया व 3 पहिया वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे तथा पूर्व में निर्धारित एकांगी मार्ग भी पूर्ववत रहेंगे। इस दौरान पुराना बस स्टैण्ड तथा मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बैठक में पार्षद  आलोक दुबे, द्वितेन्द्र मिश्रा, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीएम प्रदीप साहू, डॉ जेपी वास्तव, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, कर्ताराम, श्यामलाल जायसवाल, लक्ष्मी गुप्ता, इरॅफान सिद्धिकी, कैलाश मिश्रा, हरमिन्दर सिंह टिन्नी छठ घाट समिति के प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 
और भी

मिट्टी के दीये जला कर मनाएं दीपावली : ग्रामोद्योग मंत्री

कहा : आप सबके सहयोग से ही कुम्भकारों की भी मनेगी दीवाली

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों से दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के दीये जला कर अपने घर आंगन को रौशन करने की अपील की है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्भकार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते है कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे। मिट्टी के दीया खरीदने से कुम्भकार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा और हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यवसाय, कला को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, ताकि इससे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वह भी तरक्की करें। छत्तीसगढ़ में हजारों कुम्हार परिवार अपने परंपरागत पेशे से जुड़े हुए है और मिट्टी विभिन्न प्रकार के बर्तन और सामग्री तैयार कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबका यह दायित्व है कि हम उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के सामग्री क्रय कर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करें। दीपावली का त्यौहार कुम्भकार बंधुओं के लिए बड़ी ही उम्मीदों वाला होता है। कुम्हार बंधुओं की त्यौहार की खुशियां उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन व दीये की बिक्री पर निर्भर होती है। समाज के सभी वर्ग के लोग दीपावली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाये इसलिए जरूरी है कि हम सब स्थानीय उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार की गई सामग्री को खरीदें और उनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

और भी

कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को धनतेरस व दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं...

सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को धनतेरस सहित प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिस तरह से दीपावली पर्व पर साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं, उसी तरह हमेशा घर और अपने आस-पास स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर जिले को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। दीपावली में मिट्टी के बने दीपकों का उपयोग करें। दीपावली हर्षोल्लास से मनाते हुए केवल हरित पटाखों का ही उपयोग करें। इससे लोकल फॉर वोकल को बल मिलेगा व पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। दीपावली में अधिक आवाज वाले तथा हानिकारक पटाखों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। केवल ग्रीन पटाखे रात 8 से 10 बजे के मध्य चलाएं। प्रत्येक आमजन सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए दीपावली का पर्व मनाएं।

माँ लक्ष्मी से कामना है, कि दीपावली जिले के आमजन के लिए सुख और समृद्धि का उपहार लेकर आए- कलेक्टर इफ्फत आरा।

 

 

और भी

सड़क पर रखे सामानों को निगम ने हटवाया, पुलिस की भी ली मदद

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर और एसएसपी के निर्देश पर आज शहर के बाजार क्षेत्रों के साथ ही सभी जोनों में दुकानों के बाहर रखकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही पटाखा बाजारों की भी जांच की गई।

लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर तखत या अन्य सामान रख कर व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिस पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दस्ता सड़कों की यातायात को सुगम बनाने शुक्रवार सुबह से निकला। सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी जाए और न मानने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसके बाद निगम की पूरी टीम कार्रवाई करने में मुख्य बाजारों के साथ ही जोन स्तर पर भी दिनभर जुटी रही। निगम के नगर निवेश विभाग के कार्यपालन अभियंता आभाष मिश्रा ने बताया इसके लिए विभाग के सेंट्रल टीम के साथ ही जोनों की नगर निवेश तथा बाजार विभाग की टीमों को भी लगाया गया था। इसके अलावा मदद के लिए पुलिस बलों को भी बुलाया गया था। शहर में लगे सभी चार पटाका बाजारों की जांच की गई। चिन्हाकित जगह के अलावा किसी पटाखा व्यवसायी ने अतिरिक्त जगह पर कब्जा तो नहीं किया है। इसकी भी जांच की गई।

और भी

मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करें : कलेक्टर

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा ने जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री समग्र योजना, जिला विकास निधि, पंचायत विभाग, नरवा गरवा घुरवा बड़ी विकास सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी, बजट की व्यवस्था, कुल मानव दिवस, मजदूरों की संख्या, निर्माण कार्य के लिए मटेरियल, मजदूरी भुगतान के संबंध में अवगत हुई तथा मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कहा।

उन्होंने शासन की महत्वकां योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी  विकास के कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मॉडल गौठानों में गोबर खरीदी, विक्रय, बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बाड़ी विकास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उत्पादन करने स्व सहायता समूह को प्रेरित करने कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गौठनों में मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां संचालित करने कहा जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया तथा वित्तीय वर्ष 2021 -22 में मदवार प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार व औषधि युक्त पौधा वितरण करने कहा है।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, सर्वजनपद पंचायत सीईओ, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा शाखा सहित अन्य शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
और भी

4 साल में 6 नए जिलों का गठन, जारी हुआ प्रदेश का नया नक्शा...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत 4 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं। इसी के साथ ही प्रदेश के नक़्शे में भी परिवर्तन हुआ है। भूपेश सरकार के शासन काल में 6 नए जिलों का गठन हुआ, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले, 108 अनुविभाग और 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए जिले, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है।

मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने 10 फरवरी 2020 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया था। इसके बाद साल 2022 में पांच और नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सक्ती का शुभारंभ हुआ। इसके अलावा 77 नए तहसील और 19 अनुविभाग बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर तहसीलदारों, अनुविभागीय अधिकारियों की पदस्थापना भी हो चुकी है।

और भी