छत्तीसगढ़

युवाचार्य को देख छलका उत्साह, समाज ने खुशी से झूमते हुए पटवा भवन में कराया मंगल प्रवेश

 

11 जून तक सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रेरक प्रवचन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। श्रमण संघ के युवाचार्य परम पूज्य महेंद्र ऋषि म.सा. ने शुक्रवार को टैगोर नगर स्थित श्रीलालगंगा पटवा भवन में मंगल प्रवेश किया। युवाचार्य बनने के बाद वे पहली बार रायपुर आए हैं। इस वजह से भी उनके आगमन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला। अब वे 11 जून पटवा भवन में ही रहेंगे और प्रवचनों के जरिए समाजजनों को बेहतर जीवन की प्रेरणा देंगे।

रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे सदरबाजार जैन मंदिर से चतुर्विद संघ की अगुवाई में परमपूज्य गुरुदेव की मंगल प्रवेश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उप प्रवतर्नी शासन प्रभाविका साध्वी रत्ना परम पूज्य सन्मति म.सा. आदि ठाणा-5 समेत बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। जिन शासन के जयकारों के साथ शोभायात्रा टैगोर नगर के लिए निकली। साधु-साध्वियों के दर्शन के लिए जगह-जगह समाजजन सड़कों पर इंतजार करते नजर आए। विवेकानंद नगर होते हुए शोभायात्रा श्री लालगंगा पटवा भवन पहुंची जहां जोर-शोर के साथ गुरु भगवंतों का स्वागत किया गया।

रोज सुबह स्वाध्याय शिविर प्रेरक प्रवचन 8.45 बजे से : 
श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि गुरुदेव 11 जून तक रायपुर में रहेंगे। उनकी पावन निश्रा में श्री लालगंगा पटवा भवन में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक स्वाध्याय शिविर होगा। इसमें कसायों अर्थात बुराइयों पर विजय प्राप्त करने के सूत्र दिए जाएंगे। सुबह 8.45 से 9.45 बजे तक प्रेरक प्रवचन के जरिए गुरुदेव समाज का मार्गदर्शन करेंगे। बच्चों और महिलाओं के लिए दोपहर 2.30 से 4 बजे तक संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। पुरुषों के लिए प्रतिदिन रात 8.30 से 10 बजे तक ज्ञान चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ श्रमण संघ का महासम्मेलन 5 जून को :
इसी बीच छत्तीसगढ़ श्रमण संघ का महासम्मेलन भी होना है। प्रदेशभर में कार्यरत संघ के पदाधिकारी और समाजजन इस महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी पहुंचेंगे। यहां समाज को मजबूत बनाने और बेहतर विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image