क्राइम पेट्रोल

गनियारी डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया...

 दुर्ग: जिले के गनियारी गांव में डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में कई एंगल सामने आ रहे, लेकिन अब तक हत्यारे और वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव की है।


जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च बुधवार की रात घर में राजबती साहू (62) और उसकी पोती सविता साहू (17) दोनों साथ में सो रहे थे। पास में ही उनके परिवार के दूसरे सदस्यों का भी घर है। सविता 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। इसी दौरान दोनों के सिर पर अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सबसे पहले एक गांव के ही एक संदेही भानू (24) को हिरासत में लिया। राजवती साहू के घर गाय है। जिसका दूध वो लोग बेचते थे। कुछ दिन पहले जब भानू दूध लेने उनके घर पहुंचा, तो सविता यादव घर पर अकेली थी।

पुलिस पूछताछ में भानू ने बताया कि घटना वाले दिन वह परिवार के साथ किसी की सगाई में गया था। उसके बाद वापस आकर घर पर सो गया था। पूछताछ के आधार पर एक अधेड़ समेत तीन अन्य लोगों को भी उठाया गया है, जो कि मृतक के परिवार के ही है।

 

 

और भी

जीजा की हत्या करने वाला साला गिरफ्तार

भाटापारा: भाटापारा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 23 को प्रार्थी मोहन पैंकरा पिता सरजु पैकरा, उम्र 60 वर्ष, साकिन डमरू, थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 के रात्रि करीब 10.00 बजे इसका बड़ा लड़का राजू पैकरा अपने रूम में सो रहा था उसी दौरान इसके बड़े लड़के का साला धनेश्वर पैंकरा उसके कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, कुछ देर बाद राजू पैंकरा का चिलाने का आवाज आया तब घर के सदस्य जाकर खिड़की से देखे तो धनेश्वर पैंकरा फावड़ा से अपने जीजा राजू पैंकरा को मार रहा था, किसी तरह से दरवाजा खोलवाया तब धनेश्वर पैकरा दरवाजा खोला और भाग गया, तब अंदर जाकर देखे तो राजू पैंकरा के सिर में गंभीर चोट लगकर खून निकल रहा था, बिस्तर पर बेहोश पड़ा था। तब ईलाज हेतु चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराये हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 307 भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान दिनांक 23.12. 2023 को घटना स्थल से खून लगा एक हरा छिटदार गोदरी, एक पीला रंग प्लास्टिक बोरी का बना फट्टी जिसमें आहत सोया था एवं घटना प्रयुक्त लोहे का फावड़ा जप्त किया गया। आहत राजू पैंकरा ईलाज दौरान चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदाबाजार में 25.12.2023 को फौत हो गया। जो अस्पताली मेमो. प्राप्त होने पर क्र. 135/23 धारा 174 जाफौ. कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात जिला अस्पताल बलौदाबाजार से पोस्टमार्टम कराया गया, तथा विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 302 भादस जोड़ी गयी है। कथन प्रार्थी कथन चश्मदीद गवाह घटना स्थल निरीक्षण डॉ. मुलाहिजा रिपोर्ट एवं अब तक के विवेचना से आरोपी धनेश पैकरा उर्फ धनेश्वर पैकरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया, जो जुर्म स्वीकार करने मेमोरण्डम कथन में बताया कि घटना दिनांक 22/12/2023 को अपने पत्नी, बच्चों को साथ लेकर मेहमानी करने अपने बहन दामाद मृतक राजू पैकरा के घर गया था, और रात्रि में मृतक राजू पैकरा अपने रूम में सो रहा था, उसी दौरान यह फावड़ा से राजू पैकरा के सिर मे प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाना, जिससे ईलाज दौरान उसकी मृत्यु होना बताया तत्पश्चात आरोपी को आज दिनांक 21.02.2024 को गिरफ्तार कर कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी आरक्षक अकरम खान का विशेष योगदान रहा। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित तिवारी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 1024/2024 धारा 307,302 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।

 

 

और भी

बेंगलुरु दोहरे हत्याकांड से दहला, आरोपी ने पुलिस के सामने किया समर्पण

बेंगलुरु: यहां के कुम्बरपेट इलाके में दो व्यापारियों की बुधवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सुरेश और 68 वर्षीय महेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान बेंगलुरु के मूल निवासी भद्रा के रूप में की गई है।

अपराध को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस के मुताबिक, यह घटना संपत्ति विवाद को लेकर हरि मार्केटिंग बिल्डिंग के परिसर में हुई।शुरुआती जांच से पता चला है कि विवाद मुख्य सड़क पर स्थित चार मंजिली इमारत एक सामुदायिक संघ को सौंपने को लेकर हुआ था।मामला अदालत में लंबित था और आरोपी भद्रा इस मामले के बारे में बात करने के लिए पीड़ितों में से एक सुरेश के पास गया था।

सुरेश से बात करते समय आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इस बीच, महेंद्र सुरेश को बचाने के लिए दौड़ा और भद्रा ने उसे भी चाकू मार दिया।हालांकि दोनों पीड़ितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भद्र ने हाथ में चाकू लेकर उनका पीछा किया और उन पर बार-बार वार कर हत्या कर दी।

हलासुरू गेट के पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और डीसीपी (सेंट्रल) शेखर तेक्कन्ननवर ने भी घटनास्थल का दौरा किया।डीसीपी शेखर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोहरा हत्याकांड हुआ है।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ितों का दूर का रिश्तेदार है।आगे जांच चल रही है।

 

 

और भी

रायपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

रायपुर: राजधानी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम पुराने मर्डर मामले में जेल जा चुके आरोपियों ने दिया है।

मृतक का नाम आशीष बंजारे है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना शाम 4 बजे की है। मामले में एक आरोपी छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है। वारदात में 2 युवक घायल भी हैं, जिनका नाम उमेश मशकुले और आकाश यादव बताया जा रहा है। जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों के बीच शनिवार की रात भी पुरानी बातों को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसमें आरोपी और आशीष बंजारे ने दोनों एक दूसरे को धमकी दी थी।

 
और भी

हाई कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया बरी

इलाहाबाद: निठारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बरी कर दिया गया है। इस निर्मम हत्याकांड मामले में आज सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली और उसके सह-आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कोली को 12 मामलों में निर्दोष पाया। जानकारी दे दें कि इन मामलों के लिए उसे पहले मौत की सजा दी गई थी। साथ ही कोर्ट ने पंढेर को भी 2 मामलों में निर्दोष पाया गया, जिसमें उसे मौत की सजा दी गई थी।


सबसे चर्चित हत्याकांड
जानकारी दे दें कि निठारी हत्याकांड दिल्ली एनसीआर का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा है। ये हत्याकांड नोएडा की सबसे कुख्यात घटनाओं में से एक है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने कोली और पंढेर को 2005 और 2006 के बीच कई बच्चियों के बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया था।

नाले में पाए गए थे कंकाल
यह घटना दिसंबर 2006 में सामने आई जब नोएडा के निठारी गांव में एक घर के पास नाले में कंकाल पाए गए। जांच करने पर, कोली और उसके नियोक्ता पंढेर को पीड़ितों में से एक के लापता होने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। कोली के कबूलनामे के बाद, पुलिस ने आस-पास की ज़मीन की खुदाई शुरू की और बच्चों के शव खोजे।

दो पुलिसकर्मियों हुए थे निलंबित

मामला जल्द ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया - जिसने 16 मामले दर्ज किए, उनमें से सभी में हत्या, अपहरण और बलात्कार के अलावा सबूतों को नष्ट करने के लिए सुरिंदर कोली और एक में अनैतिक तस्करी के लिए पंढेर पर चार्जशीट दायर किया। कई बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहने पर दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया था।

 

 

और भी

बात करने से मना किया तो छात्रा को चाकू से गोदा

रायपुर: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में गुुरुवार सुबह एकतरफा प्यार में युवक ने 23 वर्षीय युवती को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ लड़की को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता परिवार के साथ लाडो सराए इलाके में रहती है और स्नातक की छात्रा है. गुरुवार को लाजपत नगर में एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए सुबह 6.30 बजे घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन जब पीड़िता ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वह जबरन कैब में घुस गया और पीड़िता पर चाकू से हमला कर दिया। करीब 15 बार वार करने के बाद आरोपी जाने लगा, तभी कैब चालक ने लोगों के साथ मिलकर दबोच लिया. सूचना मिलने पर साकेत थाना पुलिस ने 27 वर्षीय गौरव पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करता है और गाजियाबाद का निवासी है।

और भी

यूपी के देवरिया में छह लोगों की हत्या

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक बड़ी वारदात हो गई। यहां रुद्रपुर के पास एक गांव में जमीन विवाद के चलते छह लोगों की हत्या हो गई है।

क्षेत्राधिकारी जिलाजीत ने बताया कि जनपद देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार गांव में एक व्यक्ति से भूमि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था। पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी गई है। जिले के सारे आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

 
और भी

गणेश विसर्जन से पहले बड़ी कार्रवाई, पिस्टल-कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार...

 रायपुर: गणेश चतुर्थी विसर्जन से पहले रायपुर की एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट और गंज थाना पुलिस ने पिस्टल-कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिस्टल बेचने की फ़िराक में घूम रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल और 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों में से एक आरोपी अफजल खत्री है मूलतः अनुपपुर (म.प्र.) का निवासी है, और पुर में मध्यप्रदेश से आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।


जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा गंज पुलिस की संयुक्त टीम थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों सहित दोपहिया-चारपहिया वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने गुरूद्वारा के पास दो व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास 3 पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुए।



पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अफजल खत्री एवं सोनू मिश्रा निवासी रायपुर बताया। पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों गोलमोल जवाब देकर गुमराह कर रहे थे। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पिस्टल व जिंदा कारतूस को अवैध तरीके से खरीदना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 2 मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, इस संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

आरोपी अफजल खत्री पूर्व में मध्य प्रदेश में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
 
गिरफ्तार आरोपी
अफजल खत्री पिता अनवर खत्री उम्र 37 साल निवासी एम.पी.सी.बी. कॉलोनी चचाई थाना चचाई जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश, हाल पता - अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
सोनू मिश्रा पिता जी.डी. मिश्रा उम्र 36 साल निवासी व्ही.आई.पी कॉलोनी खनिजनगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
 
कार्रवाई में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, आर. दिलीप जांगडे, हिमांशु राठौड़, राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, राजिक खान तथा थाना गंज से सउनि. शंकर साहू एवं शिवदयाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

और भी

पिता ने बेटे का गला दबाकर की हत्या, अंतिम संस्‍‍कार की थी तैयारी, तब ये हुआ

राजनांदगांव: राजनांदगांव में पिता-पुत्र के रिश्‍ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने 24 वर्षीय बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के साक्ष्य को छुपाकर आरोपी पिता ने बेटे की अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर रहा था। तभी सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, यह मामला ग्राम धनगांव का है। घटना बीते मंगल-बुधवार की दरमियानी रात की है। रात करीब 12 बजे युगेश शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस बात को लेकर युगेश के साथ पिता देवसिंग का विवाद हुआ। विवाद के दौरान बेटे ने पिता के गले को रस्सी से दबाने का प्रयास किया, उसी रस्सी को पिता ने युगेश के गले में लपेट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। जिससे युगेश के सिर पर गंभीर चोंट लगी। बेटे जमीन पर अचेत देखकर आरोपी ने गुस्से में रस्सी से उसका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही युगेश की मौत हो गई।

शराब के लिए घर का सामान बेचने पर पिता-पुत्र में हुआ विवाद

आरोपी पिता ने बताया कि शराब पीने के लिए युगेश ने घर की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान को बेच दिया है। इसको लेकर ही वारदात वाली रात पिता-पुत्र में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी देवसिंग के निशानदेही पर प्लास्टिक व कपड़े से बनी रस्सी को बरामद कर लिया है।

समय पर पहुंच गई पुलिस

हत्या के बाद आरोपी देवसिंग बुधवार को बेटे की अंतिम संस्‍‍कार की तैयारी कर रहा था। घर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। शव को उठाकर श्मशान लेकर जाने की ही तैयारी थी, तभी सूचना पर डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बेदराम चंद्रवंशी व इश्वर प्रसाद यादव ने शव को देखकर जांच की। युगेश के गले में निशान देखकर पुलिस को हत्या का अंदेशा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हुआ। तब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।

और भी

अधेड़ ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

 अधेड़ उम्र में प्यार के बाद हुए तकरार के चलते एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जब पुलिस को संदिग्ध मौत की सूचना मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया।

इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर उसे जेल भेजा जाएगा।


पुलिस के अनुसार देव नगर शिवपुरी निवासी वेदमती वर्मा (46) का शव गुरुवार की शाम को उसके घर पर मिला था। उसके गले में नायलॉन की रस्सी बंधी थी और नाक व मुंह से खून निकल रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वेदमती वर्मा का उसके पति से तलाक हो चुका था और उसके बच्चों की भी शादी हो गई थी। इसके बाद से वो घर पर अकेली रहती थी और जामुल की एक कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पर रवाना किया।

दोनों के बीच शादी करने को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वो जिस कंपनी में काम करती थी, उसी कंपनी में गार्ड का काम करने वाले दुर्गा धृतलहरे से उसका प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। दुर्गा धृतलहरे भी शादीशुदा है और कसारीडीह दुर्ग में अपने परिवार के साथ रहता था। वो कुछ दिनों से वेदमती के साथ ही उसके घर पर रहता था। ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दुर्गा धृतलहरे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने वेदमती की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने ये भी बताया कि वेदमती उससे बोलती थी कि वो अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उससे शादी कर ले। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज होकर उसकी वेदमती की हत्या कर दी। आरोपित दुर्गा धृतलहरे (48) पुलिस की हिरासत में है।

और भी

पति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या,फिर ये हुआ

 पुलिस ने कहा कि रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर तलवार से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार तड़के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर इलाके में परिवार के घर पर हुई। पुलिस उपविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि जांच के अनुसार, दिलीप पवार ने रात करीब एक बजे अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गंगा (40), उनके बेटे योगेन्द्र (14) और बेटी नेहा (17) ने हस्तक्षेप किया और पवार से पालतू जानवर को अकेला छोड़ने के लिए कहा।

इसके बाद गुस्से में आकर पवार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा, उनके अन्य दो बच्चे सुरक्षा के लिए घर से बाहर भाग गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने घर में किसी धारदार हथियार से खुद को चाकू मार लिया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पवार बहुत शराब पीने का आदी था।

“अभी, हम विश्वास के साथ यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की तो वह नशे में था। जांच जारी है, ”उन्होंने कहा। कुछ महीनों से आरोपी के पास कोई नौकरी नहीं थी. अधिकारी ने जांच के अनुसार कहा, उसके पास एक मालवाहक वाहन था जिससे वह अपनी जीविका चलाता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले इसे बेच दिया।

परमार ने कहा, 'सुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।' पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची।

और भी

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, बॉयफ्रेंड समेत 2 गिरफ्तार

 लखनऊ की वृन्दावन कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद होने पर विष्णु ने पहले सुष्मिता को शराब पिलाई। फिर कमरे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद विष्णु दोस्त अनुज उर्फ सूरज गुप्ता के साथ कार से वृन्दावन कॉलोनी, सेक्टर-19 में छोड़ आया था। विष्णु से पूछताछ के बाद यह खुलासा होने पर पीजीआई पुलिस ने सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पर हत्या के साक्ष्य मिटाने का आरोप है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

सुष्मिता मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली थी। उसका शव वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर-19 में कार के अंदर मिला था। कार में मिले सुष्मिता के मोबाइल नम्बर से उसके दोस्त कानपुर, बर्रा निवासी विष्णु द्विवेदी का पता चला था। इसके बाद पीजीआई पुलिस की सूचना पर विष्णु को धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया था। विष्णु रट लगाये रहा कि सुष्मिता ने झगड़ा होने पर कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर ने विष्णु से शनिवार रात और रविवार दोपहर कई बार पूछताछ की। इसमें पता चला कि विष्णु कार से सुष्मिका का शव ठिकाने के लिए जगह ढूंढ़ रहा था तो उसके साथ इटावा, जसवंत नगर निवासी सूरज भी था। इससे पहले सूरज ने तीन दिन हिरासत में रहने के दौरान यह तथ्य छिपाए रखा। एडीसीपी सै. अली अब्बास ने बताया कि सूरज के खिलाफ हत्या के साक्ष्य छिपाने के तहत कार्रवाई की गई है। अन्य तीन दोस्तों की भूमिका खंगाली जा रही है।

सुष्मिता और विष्णु के मोबाइल की कॉल डिटेल में कई नम्बर समान मिले। इन पर जब बात हुई तो कई राज खुले। विष्णु ने कुबूला कि सुष्मिता से उसके सम्पर्क थे। वह कानपुर में भी उससे मिला था और खुद को अविवाहित बताया था। कुछ दिन पहले सुष्मिता को उसके शादी शुदा होने का पता चला को दोनों में झगड़ा हुआ था। सुष्मिता को यह भी पता चला था कि उसकी दो और गर्लफ्रेंड हैं।

डीसीपी हृदयेश कुमार के मुताबिक बाद में सुष्मिता मुश्किल से सामान्य हुई थी। नौ अगस्त को विष्णु ने वृन्दावन योजना में किराये के फ्लैट पर बर्थडे पार्टी रखी थी। यहां एक गर्लफ्रेंड का फोन बार-बार आ रहा था। सुष्मिता की वजह से वह फोन नहीं उठा रहा था। वह कुछ देर के लिए हटी तो उसने गर्लफ्रेंड से फोन पर बात शुरू कर दी थी। सुष्मिता ने सुन लिया और वहीं झगड़ने लगी। झगड़ा करते हुए ही वह कमरे में चली गई थी। विष्णु का कहना था कि वहीं उसने कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी। एडीसीपी ने बताया कि विष्णु ने जेल जाने तक हत्या की बात नहीं कुबूल की।

 

 

और भी

दिल्ली में दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक होटल के पास 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान उमंग के रूप में की गई है। जबकि मृतकों की पहचान 42 वर्षीय राजेश यादव और 26 वर्षीय रंजन यादव के रूप में हुई है। दोनों महिपालपुर के निवासी हैं।

राजेश यादव की शादी आरोपी उमंग की बहन से हुई थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार को हुई। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रात करीब 11 बजे एक कॉल आई, जिसमें चाकूबाजी की घटना की सूचना दी गई। महिपालपुर में एवेलौन होटल के पास मौके पर पहुंचने पर पुलिस को दो बेहोश लोग मिले, जिनके शरीर पर चाकू के घाव थे।अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर संदिग्ध भी मौजूद था।

घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रंजन मालवीय नगर में एक क्लिनिक में चपरासी के रूप में काम करता था, जबकि राजेश गुरुग्राम में एक बैंक में कार्यरत था।एवेलौन होटल में वेटर का काम करने वाले उमंग को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर, यह पता चला है कि राजेश और रंजन उसके कार्यस्थल पर उमंग से मिलने गए थे। राजेश के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे।अधिकारी ने आगे कहा कि जब दोनों भाई आरोपी के कार्यस्थल पर पहुंचे, तो टकराव शुरू हो गया और आरोपी ने उन्हें चाकू मार दिया।

 

 

और भी

पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के मौदहापारा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकाला है। दरअसल, मंगलवार रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर तलवार, चाकू और फरसा चले। बेखौफ बदमाशों ने जमकर बवाल मचाया।

इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और दुकानों को भी हथियारों से नुकसान पहुंचाया है। ये पूरी वारदात इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लड़ाई वर्चस्व को लेकर हुई है। इससे पहले भी विवाद हो चुका है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आमिर उर्फ बद्री, वाहिद, गोलू उर्फ देवनारायण साहू, साहिल, हीरा छुरा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

तलवार, बेसबाल, फरसा लेकर पहुंचे बदमाश
जानकारी के अनुसार, मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबंधा मैदान के पास मंगलवार की रात बलवा हुआ। इसमें दो पक्षों के युवकों ने जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चलाए। मौदहापारा निवासी आसिफ और फिरोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

हिंसक झड़प का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें बदमाश हाथों में हथियार लिए लहराते दिख रहे हैं और खड़ी गाड़ियों एवं दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

और भी

पति ने की पत्नी की हत्या,फिर दे दी अपनी जान

कोरबा: जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत खबरभट्टा बस्ती में एक पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के नींद सुला दिया।

फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खबरभट्टा बस्ती में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और खुद को घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटका लिया। घटना के बाद बस्ती में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना देर रात लगभग 3 बजे डायल 112 की टीम को दी गई।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे। वहीं चार बच्चे दूसरे कमरे में सोये हुए थे। तभी देर रात लगभग 3 बजे आरोपी सैयाद सलीम (52 वर्ष) ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी पत्नी आइसा बेगम (40 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दिया और उसके बाद खुद आत्महत्या कर लिया।

घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। इस हत्याकांड का कारण पता नहीं चल सका है. फिलहाल जांच जारी है।

और भी

लेडी डॉन साथी के साथ गिरफ्तार, बेरोजगारों को हायर कर बनाती थी लुटेरा

नोएडा: बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर उन्हें बुलाना और फिर उनसे लूटपाट करवाना यह काम था लेडी डॉन का। एक महीने से फरार चल रही लेडी डॉन को पुलिस ने गिरफ्तार उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर 20-20 हजार का इनाम रखा गया था।

आरोपियों ने 30 जून को सेक्टर 76 में एक इंजीनियर से इन्होंने क्रेटा कार, नगदी और ज्वैलरी लूटी थी। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। पकड़े गए लेडी डॉन की पहचान शाहजहांपुर निवासी मनस्वी शुक्ला उर्फ गुनगुन उर्फ तारा और इटावा निवासी अमित कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि 30 जून की रात लेडी डॉन तारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रेसले सोसायटी निवासी इंजीनियर अनमोल मित्तल से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूटी थी। अनमोल को इन बदमाशों ने शहर में घुमाया था और चेन, मोबाइल और कैश भी लूटा था। उस वक्त इंजीनियर अपनी कार से खाना पैक कराने मार्केट आए थे।

बदमाश इंजीनियर को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। इंजीनियर की शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 2 जुलाई को पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों नवीन, उमेंद्र बहादुर सिंह और शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। तारा गिरोह की मास्टरमाइंड है और नोएडा से भागकर उसने दिल्ली उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कई शहरों में शरण ली थी।

लेडी डॉन तारा की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है। उसने नोएडा में कंपनी खोली थी। इसमें उसे नुकसान हो गया। इसके बाद उसने साथी संग मिलकर प्लेसमेंट एजेंसी खोली। जहां लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती थी। नौकरी में आने वाले कुछ लोगों को खुद ही ऑफर देकर उसने बदमाश कंपनी बना ली। इसके बाद लूट की वारदात करने लगी। 

 

 

और भी

महिला की मौत मामले, पति समते चार गिरफ्तार

 बलौदाबाजार: बलौदा बाजार में दहेज प्रताड़ना मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका के मायके पक्ष ने सुसराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के सास-ससुर, पति और ननद को गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला बलौदा बाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पहंदा गांव में एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा बहू को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा था. 4 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

और भी

चरित्र पर शंका के चलते पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

 भिलाई: चरित्र संदेह के चलते बड़े से बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। पति पत्नी के बीच जब संदेह पैदा हो जाता है। तो रिश्तों में दरार पड़ जाती है और विवाद होना शुरू हो जाता है। चरित्र संदेह के चलते महिलाओं की हत्याओं के ग्राफ भी बड़ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर​ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप की है। जहां पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपने पत्नी को कांसे के लोटे से हमला किया।

जिसके बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

और भी
Previous123456789...3536Next