क्राइम पेट्रोल

मेला में दो पक्षों के बीच मारपीट: 1 युवक की मौत, एक घायल...

 जिले के शिवरीनारायण मेला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद चाकू से हमला कर एक युवक हत्या कर दी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, बुधवार की देर रात शिवरीनारायण मेला में आपस में टकरा जाने की बात को लेकर दो पक्षों की बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दर्जनभर से अधिक युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

और भी

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार

 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, कुछ श्रमिकों ने बच्ची को गाजीपुर फार्म रोड पर राम वाटिका के पास सुनसान इलाके में पाया। फरीदाबाद में तीन वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची सोमवार शाम कुछ श्रमिकों को मिली और उसके निजी अंग तथा चेहरे पर गहरी चोट थी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, कुछ श्रमिकों ने बच्ची को गाजीपुर फार्म रोड पर राम वाटिका के पास सुनसान इलाके में पाया।

 

 

और भी

BJP नेता को थाने में बेरहमी से पीटा, 3 दरोगा समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज  पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है। जमीन केस में BJP नेता थाने गए तो पुलिसकर्मी भड़क गए। झूंसी थाने में पुलिस ने भाजपा नेता मनोज पासी को बेरहमी से पीटा। लात-घूसों से पीट-पीटकर BJP नेता को बेहोश कर दिया। मनोज की पिटाई का पता चलते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया। बुधवार (15 जनवरी) की देर रात पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया। 3 दरोगा और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।  

पिटाई के बाद मनोज का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मनोज थाने के बाहर खड़े होकर चोट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मनोज पासी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं। मनोज के छोटे भाई रोशन लाल ने गंगादीप कॉलोनी में जमीन रजिस्ट्री कराई थी। रविवार (12 जनवरी) को बाउंड्री बनवा रहे थे। इस दौरान जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए रहिमापुर निवासी रामा ने पुलिस को शिकायत देकर काम रुकवा दिया। 

बुधवार को भाजपा नेता मनोज झूंसी थाने पहुंचे। मनोज ने पुलिस वालों से कहा कि काम क्यों रोका? काम शुरू करवाया जाए।

मनोज की बात सुनते ही पुलिसकर्मी भड़ग गए। मनोज के साथ साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। लात-घूसों से पीटा। बाल भी उखाड़े। पिटते-पिटते मनोज बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में पुलिस वाले मनोज को अस्पताल ले गए। जहां उन्हें होश आया। 

थाने के बाहर जमकर नारेबाजी 

भाजपा नेता की पिटाई का पता चलते ही भाजपा महामंत्री रमेश पासी, अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर सहित सैकड़ों BJP कार्यकर्ता थाने पहुंचे। थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन की मांग को लेकर नारेबाजी की। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे। 

देर रात कमिश्नर ने लिया बड़ा एक्शन

DCP ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाया। मनोज की पत्नी सन्नो ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया।

इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। देर रात पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की। कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्रीराम यादव और हेड कॉन्स्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया। 

 

 

और भी

सरकारी स्कूल के टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 फिर एक शिक्षक ने पूरी शिक्षक बिरादरी को बदनाम करने का काम किया है। शिक्षक ने अपनी ही स्कूल की छात्रा के छेड़खानी कर शिक्षा जगत को कलंकित करने का काम किया है। शिकायत के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मामला महासमुंद का है, जहां ग्राम चिंगरौद के सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की।

मामले की शिकायत महासमुंद सिटी कोतवाली में किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं मामले में आज ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर ताला लगाकर शिक्षक के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूल का शिक्षक गणेश चंद्राकर उम्र 55 साल द्वारा स्कूल के छात्रों के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था। शिक्षक के इस रवैए से ग्रामीण परेशान थे।

और भी

SIT गठित, खाते होल्ड,अवैध ठिकानों पर कार्यवाही -विजय शर्मा

 उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजापुर जिले के पत्रकार श्री मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में चल रही जांच और कार्रवाई के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल प्रदेश के लिए बल्कि पत्रकारिता के स्वतंत्र स्वरूप के लिए भी एक गंभीर आघात है। प्रदेश सरकार इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर जांच सुनिश्चित कर रही है।


उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों—रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके—को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच को तेज करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (आईपीएस) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। फॉरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस तैयार किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 4 हफ्ते में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि अपराधी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के सभी कार्यो की जांच कराने की बात उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने की है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह मामला 01 जनवरी 2025 की रात शुरू हुआ, जब पत्रकार श्री मुकेश चंद्रकार अपने घर से लापता हो गए। उनके बड़े भाई द्वारा 02 जनवरी को बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक की अंतिम लोकेशन और संबंधित व्यक्तियों की पूछताछ की। जांच के दौरान सुरेश चंद्रकार के बाड़े में स्थित सेप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेसी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार, जो इस मामले में प्रमुख आरोपी है, और वर्तमान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उसकी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है। अब तक आरोपी कांग्रेस नेता के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 

कांग्रेसी नेता सभी आपराधिक घटनाओ में शामिल

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं की अनैतिक गतिविधियों और आपराधिक करतूतों को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कई गंभीर घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस नेताओं के सीधे तौर पर अपराधों में लिप्त होने के मामले सामने आए हैं।

उन्होंने सबसे पहले बलौदाबाजार की घटना का उल्लेख किया, जहां कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल में हैं और हाईकोर्ट तक ने उन्हें जमानत देने से मना कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस घटना से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है। इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2024 में सारंगढ़-विलाईगढ़ में कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा एक सार्वजनिक प्रदर्शन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को कलेक्टर कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने के लिए उकसाए जाने का हवाला दिया। जांगड़े ने पुराने हिंसक घटनाओं का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को फिर से ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया, जो न केवल कानून का उल्लंघन था बल्कि कांग्रेस की सोच को भी दर्शाता था।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सुरजपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और उसकी मासूम बेटी की हत्या के मामले में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के पदाधिकारी कुलदीप साहू और एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी की संलिप्तता पर चर्चा की।

उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ बालोद के डौंडी थाने में दर्ज एफआईआर का भी उल्लेख किया, जिसमें एक हेड मास्टर की आत्महत्या के मामले में उनका नाम सामने आया है। उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं की सत्ता का दुरुपयोग बताया। 

श्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपराध और अराजकता का बोलबाला है। पार्टी के नेता न केवल कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि वे ऐसे कार्यों को बढ़ावा भी दे रहे हैं।
और भी

अम्बेडकर अस्पताल और पुलिस की संयुक्त तत्परता से नवजात शिशु चोरी होने से बचा

अम्बेडकर अस्पताल प्रबंधन की सजगता और पुलिस की तत्परता से आज एक दिन के बालक शिशु (मेल चाइल्ड) को चोरी होने से बचा लिया गया। अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने वार्ड की सुरक्षा में हुई चूक के लिए वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड को तत्काल हटा दिया है। साथ ही प्रसूति वार्ड में भर्ती सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या अपरिचित लोगों से मेल- जोल ना बढ़ायें। किसी भी प्रकार के संदेहास्पद लोगों की सूचना वार्ड के सुरक्षा गार्ड, नर्स, डॉक्टरों या फिर अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केंद्र को देें ताकि समय रहते किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने शिशु को ढुंढने में शामिल सुरक्षा गार्ड की टीम और पुलिस को बधाई दी कि बेहद ही कम समय में पूरी टीम की सूझबूझ और सक्रियता की बदौलत शिशु को चोरी होने से बचा लिया गया।

 
 घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि अम्बेडकर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के वार्ड नंबर 6 में भर्ती नीता सतनामी पति बेद व्यास सतनामी, ग्राम डोमा, थाना आरंग, रायपुर निवासी के एक दिन के नवजात शिशु के गुम जाने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को मिली। इसके साथ ही परिजनों के माध्यम से इसकी सूचना थाना मौदहापारा को दी गई। अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र, सेक्युरिटी टीम एवं पुलिस प्रशासन को जैसी ही इसकी सूचना मिली त्वरित अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज का पड़ताल किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने स्वयं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सेक्युरिटी टीम को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर शिशु की खोज के लिए जाने के निर्देश दिये। 

सीसी टीवी फुटेज में एक महिला के द्वारा नवजात शिशु को आयुष्मान गेट से बाहर ले जाते दिखाई दिया। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट में आरोपित महिला द्वारा अस्पताल के वार्ड क्रमांक 6 से बच्चे को लेकर 1 बजकर 9 मिनट में आयुष्मान गेट से बाहर निकल जाना दिखाई दिया। तत्पश्चात पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से दो महिलाओं के साथ शिशु को बरामद किया। शिशु को वापस अस्पताल लाया गया और उसकी डॉक्टरों द्वारा जाँच की गई जिसमें वह स्वस्थ होना पाया गया उसके बाद वापस परिजनों को सौंप दिया गया। शिशु की माता नीता सतनामी ने बताया कि डिलीवरी के लिए अपनी सास, ससुर और ननद के साथ 3 जनवरी को अम्बेडकर अस्पताल आई और शाम 7.30 के लगभग वार्ड नम्बर 6, बेड नम्बर 1 में उसको भर्ती किया गया। जहाँ रात्रि 11.15 बजे उसने बालक शिशु को जन्म दिया। उनकी सास और ननद के साथ रानी साहू और पायल साहू नामक दो महिलाओं ने अपना परिचय बनाया और दूसरे दिन यानी 04 जनवरी को इन दोनों महिलाओं ने सास और ननद के साथ वार्ड नम्बर 6 के गेट के पास साथ में खाना खाया। जब उसकी सास हाथ धोने गई और वापस आई तो नवजात शिशु बिस्तर पर नहीं था। रानी साहू और पायल साहू भी नहीं दिखे। तब शक हुआ। अस्पताल को और पुलिस को सूचना दिये। सूचना के आधार पर अस्पताल प्रबंधन और सिक्युरिटी टीम की सक्रियता तथा पुलिस की कार्यवाही से नवजात शिशु सकुशल वापस मिल गया।
और भी

वाराणसी में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर की फायरिंग, आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार

 वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास रविवार को तड़के सुबह बदमाशों ने ताड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें स्कूटी सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

गोली लगने से घायल पिता और पुत्र को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे बनारस में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घायल पिता-पुत्र बनारस के सर्राफ कारोबारी हैं। घायल दीपक सोनी को पीठ के नीचे गोली लगी है और उनके पुत्र को बाएं पैर में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

बताया जा रहा है कि आभूषण कारोबारी दीपक सोनी मुंबई से आभूषण लेकर तड़के सुबह ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन करके बुलाया था और फिर स्टेशन से लौटते समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

स्टेशन से घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के पास पहुंचने पर कार सवार कारोबारी को ओवरटेक करके रोकने लगे। बाद में बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद कार सवार दीपक से गहनों से भरा बैग छीनने लगे। इसी बीच, शोर मचाने के बाद बदमाश दोनों पिता पुत्र पर फायरिंग करते हुए गहने से भरा बैग लेकर निकल गए।

 

काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि एक व्यक्ति मुंबई से आभूषण लेकर वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी पहुंचने के बाद उनके बेटे ने उन्हें रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और वह स्कूटी से घर लौट रहे थे।

इसी दौरान कमच्छा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और उनके पास मौजूद आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दोनों पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

और भी

पैसे दोगुने करने का लालच और भूत-प्रेत का झांसा,लाखों की ठगी

 सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी ने सेवादार के खिलाफ रकम दोगुना करने का झांसा देकर 82 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जरहाभाठा में रहने वाले व्यवसायी रितिक हिरवानी ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि गोल बाजार में कपड़े की दुकान है। दीपक केवलानी उर्फ रणवीर से चार वर्ष पूर्व चकरभाठा के गुरुद्वारे में मुलाकात हुई थी। उस दौरान वे अपने भांजे मंयक लछवानी के साथ चकरभाठा गुरुद्वारे जाते थे।

 

 

वहां पर सेवादार के रूप में रहने वाले दीपक से जान पहचान बढ़ी। उसके बाद लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से रकम दोगुना करने का लालच दिया। तब वे और मयंक लछवानी लालच में आकर दीपक केवलानी को स्वयं और मार्केट से रकम लेकर दे दिए। इसके बाद उसने दोनों को रामा वैली स्थित मकान में रहने के लिए कहा।

 

इस दौरान उसने घर जाने पर रकम डूब जाने की बात कही। उसकी बातों में आकर दोनों ने परिवार वालों को गुमराह करते हुए हैदराबाद में होने की बात कही। इस दौरान उसने भूत-प्रेत का भी डर दिखाया। आखिरकार धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

 

 

और भी

बलौदाबाजार में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को जेल भेजने का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम में, थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बलौदाबाजार नगर निवासी महेंद्र कुमार साहू को चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री ऑनलाइन साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपराध में गिरफ्तारी
पुलिस विभाग के अनुसार, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो) के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी भी तरह के चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो या तस्वीरें अपलोड करना अपराध है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।

साइबर टिपलाइन से मिली जानकारी
इस मामले में NCRB द्वारा प्रेषित साइबर टिपलाइन में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित संदिग्ध आईपी एड्रेस की जानकारी साझा की गई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, घटना की तिथि 21 फरवरी 2022 को एक विशेष समय पर संदेही का आईपी एड्रेस बलौदाबाजार क्षेत्र में सक्रिय पाया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर की जानकारी का विश्लेषण किया और इसे महेंद्र कुमार साहू के नाम से जोड़ते हुए अपराध दर्ज किया।

जांच और साक्ष्य संकलन
जांच के दौरान, सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने के प्रमाण महेंद्र कुमार साहू के मोबाइल नंबर से जुड़े मिले। इसके आधार पर आरोपी को 13 नवंबर को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

आरोपी का परिचय
    नाम: महेंद्र कुमार साहू
    आयु: 44 वर्ष
    पता: वार्ड नंबर 02, स्टेट बैंक के पास, सिंधी कॉलोनी, बलौदाबाजार

पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री साझा करना कानूनन अपराध है, और इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है। किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने से बचने की सलाह दी गई है।

 

 

और भी

फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव

 ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में नवविवाहित दंपत्ति संदिग्ध हालात में फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा।

मंगलवार दोपहर खुशालकोट निवासी देवकी देवी घर लौटीं और उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। बेटा कमल सिंह नेगी (31) और उसकी पत्नी सरिता नेगी (24) फंदे पर लटके थे। देवकी के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा को दी। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेजा। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहां पर नायब तहसीलदार प्रियंका, राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल, कुबेर सिंह मेहरा, कुंदन कनवाल, प्रदीप बिजल्वाण, कुमार सोनू, राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।
साढे छह माह का संग, साथ लगा लिया मौत को गले
नैनीताल जिले के सिमलखा की सरिता जलाल का विवाह अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट निवासी कमल सिंह नेगी से 29 अप्रैल 2024 को हुआ था। सात जन्मों का साथ महज साढ़े छह महीनों में ही छूट गया।

दिवाली पर कमल सिंह लुधियाना से घर लौटा था। वह एक होटल में नौकरी करता था, जबकि सरिता गृहिणी थी। जवान बेटे और बहू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। देवकी देवी बेटे और बहू को बार-बार पुकार कर बेहोश हो जा रही है।

 

नवविवाहित जोड़े के संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी। किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है इसकी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया है।

और भी

मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले के सलोनी ग्राम में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

और भी

मरीज बनकर पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली..

 दिल्ली में कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि बुधवार देर रात करीब एक बजे 16 से 17 साल की उम्र के दो लड़के अस्पताल में में आए थे। उनमें से एक ने अपने घायल पैर की पट्टी बदलने के लिए कहा। इस लड़के की पट्टी भी पिछली रात उसी अस्पताल में की गई थी। एमडी कामिल द्वारा पट्टी बांधने के बाद दोनों दवा लेने के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए।कुछ समय बाद रात की नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और एमडी कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। गजाला परवीन जावेद अख्तर के केबिन की ओर गईं और उन्हें खून से लथपथ पाया, उनके सिर के बाएं हिस्से से खून बह रहा था। कथित तौर पर दोनों लड़के पिछली रात भी अस्पताल आए थे और पट्टी बांधकर वापस चले गए थे। प्रथम दृष्टया यह लक्षित हत्या का मामला लगता है, क्योंकि यह बिना उकसावे के किया गया है और हमलावरों ने पिछली रात ही रेकी कर ली थी।

और भी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, खुदकुशी की आशंका

 जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

सूत्रों के अनुसार, शेखर चंदेल, जो कि भाजपा के सक्रिय नेता थे और जिले में स्काउट गाइड के जिला आयुक्त भी थे, ने शुक्रवार रात नैला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

जांच जारी
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। शेखर चंदेल की इस अचानक मौत से जिले में शोक का माहौल है।

और भी

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई।

रिपोर्ट के अनुसार, जिम मालिक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पास के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिम मालिक को पांच गोलियां लगी हैं।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर के अलावा लोकल पुलिस, क्राइम टीम, एफएसएल की टीम और डीसीपी अंकित चौहान पहुंच गए। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसका नाम नादिर शाह है और उसे अफगान मूल का बताया जा है।

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि रात लगभग 10:45 बजे ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसे व्यक्ति को गोली लगी है, उसका नाम नादिर अहमद शाह है। यह पार्टनरशिप में जिम चलाता है। इस मामले में यह पता नहीं चल है कि आपसी रंजिश थी या क्या और मामला था। मामले की जांच की जा रही है। सात से आठ राउंड गोलियां चली हैं। इस मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।

वहीं मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि स्कूटी पर दो युवक आए थे, जिन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं। नादिर अहमद ने पांच से छह महीने पहले ही यहां जिम खोला था। जब वह जिम बंद करके गाड़ी में जाने लगे, तभी स्कूटी पर आये बदमाशों ने नादिर पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीम में बनाई गई हैं। डीसीपी का कहना है टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्दी मामले के बारे में पता लग जाएगा।

 
और भी

जीजा की छेड़खानी से परेशान दो बहनों ने की आत्महत्या

 उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जीजा की छेड़खानी से तंग आकर दो बहनों ने आत्महत्या कर ली। पिता सुरेश कुमार ने दावा किया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी सुनिता और 17 वर्षीय बेटी पुनीता के साथ उनकी बड़ी बेटी अनीता का पति अशोक कुमार छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद सोमवार की सुबह दोनों बेटियां अपने घर से यह कहकर निकली थीं कि वे जा रही हैं और कभी वापस नहीं आएंगी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बहनें बिसुही नदी में कूद गईं और बाद में ग्रामीणों की मदद से उनके शव नदी से बरामद किए गए। उन्होंने उस समय लड़कियों को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वे शौच के लिए बाहर जा रही हैं। हालांकि, जब कुछ देर बाद भी लड़कियां वापस नहीं लौटीं तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू कर दी

और भी

युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान आत्महत्या

 मंगला के संकटमोचन वाटिका कालोनी में रहने वाला युवक आनलाइन गेम में करीब 21 हजार रुपये हार गया। इसके बाद वह रुपये नहीं चुका पा रहा था। इसके दबाव के चलते युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इसकी जांच से घटना का कारण स्पष्ट होगा।

 

सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य ने बताया कि मंगला चौक के संकटमोचन वाटिका कालोनी में रहने वाले अमितेश चौबे(21) ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली। स्वजन ने उसे फांसी पर झूलते देखा। वे आनन-फानन में फंदा काटकर अमितेश को अस्पताल लेकर गए। वहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रात को ही इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।

 

सुबह पुलिस ने स्वजन और युवक के दोस्तों से पूछताछ की। इसमें पता चला है कि अमितेश मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलता था। इसमें वह करीब 21 हजार रुपये हार गया था। उसके उपर रुपये चुकाने का दबाव था। आशंका है कि युवक ने इसी दबाव के चलते आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया है। इसकी जांच से घटना का कारण स्पष्ट होगा।

और भी

बिहार में मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से हत्या

 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है। शव पर कई जख्म के निशान हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है।

वीआईपी के नेताओं के मुताबिक, मुकेश सहनी फिलहाल मुंबई में थे और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे वहां से निकल गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में हत्या कर दी गई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था। पहले उसने जीतन सहनी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद हत्या कर दी।

वीआईपी पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मैदान में उतरी थी। वीआईपी के हिस्से में तीन सीट आई थीं, हालांकि सभी सीटों पर उसके प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था।

और भी

कुएं के अंदर एक-एक करके 4 लोग उतरे, कोई ऊपर नहीं आया...

 कटघोरा विकासखंड मुख्यालय से क़रीब आठ किलोमीटर दूर गाँव जुराली में शुक्रवार को कुएं के डूबकर पिता-पुत्री समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले जांजगीर जिले में भी कुएं में उतरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यहां भी जहरीली गैस के कारण इनकी मौत हुई है।एसडीआरएफ की टीम ग्रामीणों के शव कुएँ से निकालने में जुटी हुई है।


घटना की सूचना क़रीब डेढ़ बजे ग्रामीणों के ज़रिए पुलिस को मिली। हादसे का संभावित समय साढ़े बारह से सवा एक बजे के बीच का माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुआँ जहरु पटेल का था, और जहरु कुएँ की सफ़ाई करने अंदर उतरा था। जब वो देर तक वापस नहीं आया तो जहरु को देखने उसकी बेटी सपीना पटेल कुएँ में उतरी। इसके बाद बारी-बारी से शिवचरण उर्फ कली और मनबोध पटेल कुएँ में उतरे, इन सभी की मौत हो गई।

हादसे में जान गँवाने वालों की संख्या पाँच हो सकती थी, क्योंकि जब चारों के कुएँ में जाने पर हलचल नहीं हुई तो पाँचवा ग्रामीण कुएँ में उतरा था। लेकिन ग्रामीण जैसे ही कुएँ के पानी के पास पहुँचा उसकी तबियत बिगड़ी और वह वापस खींच लिया गया।

इनकी हुई मौत
जुराली में हुए हादसे में मारे गए ग्रामीणों के नाम जहरु पटेल (60 वर्षीय),सपीना पटेल(16 वर्ष),शिवचरण पटेल (45 वर्ष) और मनबोध पटेल (57 वर्ष) हैं। इन सभी के शव कुएँ से निकाले जाने के लिए विशेष प्रशिक्षित दल की मदद ली जा रहा है।

मौक़े पर एसपी कलेक्टर समेत अमला मौजूद
प्रदेश में आज ही कुएँ की सफ़ाई के दौरान ग्रामीणों की मौत की यह दूसरी घटना है। पहली घटना जांजगीर चाँपा जिले में गठित हुई थी जिसमें पाँच ग्रामीण मारे गए जबकि दूसरी कोरबा में हुई है जहां चार ग्रामीणों की मौत हुई है। मौक़े पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत बसंत प्रशासनिक दल के साथ मौजूद हैं।

 

 

और भी
Previous123456789...3637Next