क्राइम पेट्रोल

पिता ने बेटे का गला दबाकर की हत्या, अंतिम संस्‍‍कार की थी तैयारी, तब ये हुआ

राजनांदगांव: राजनांदगांव में पिता-पुत्र के रिश्‍ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने 24 वर्षीय बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के साक्ष्य को छुपाकर आरोपी पिता ने बेटे की अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर रहा था। तभी सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, यह मामला ग्राम धनगांव का है। घटना बीते मंगल-बुधवार की दरमियानी रात की है। रात करीब 12 बजे युगेश शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस बात को लेकर युगेश के साथ पिता देवसिंग का विवाद हुआ। विवाद के दौरान बेटे ने पिता के गले को रस्सी से दबाने का प्रयास किया, उसी रस्सी को पिता ने युगेश के गले में लपेट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। जिससे युगेश के सिर पर गंभीर चोंट लगी। बेटे जमीन पर अचेत देखकर आरोपी ने गुस्से में रस्सी से उसका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही युगेश की मौत हो गई।

शराब के लिए घर का सामान बेचने पर पिता-पुत्र में हुआ विवाद

आरोपी पिता ने बताया कि शराब पीने के लिए युगेश ने घर की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान को बेच दिया है। इसको लेकर ही वारदात वाली रात पिता-पुत्र में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी देवसिंग के निशानदेही पर प्लास्टिक व कपड़े से बनी रस्सी को बरामद कर लिया है।

समय पर पहुंच गई पुलिस

हत्या के बाद आरोपी देवसिंग बुधवार को बेटे की अंतिम संस्‍‍कार की तैयारी कर रहा था। घर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। शव को उठाकर श्मशान लेकर जाने की ही तैयारी थी, तभी सूचना पर डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बेदराम चंद्रवंशी व इश्वर प्रसाद यादव ने शव को देखकर जांच की। युगेश के गले में निशान देखकर पुलिस को हत्या का अंदेशा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हुआ। तब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।

और भी

अधेड़ ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

 अधेड़ उम्र में प्यार के बाद हुए तकरार के चलते एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जब पुलिस को संदिग्ध मौत की सूचना मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया।

इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर उसे जेल भेजा जाएगा।


पुलिस के अनुसार देव नगर शिवपुरी निवासी वेदमती वर्मा (46) का शव गुरुवार की शाम को उसके घर पर मिला था। उसके गले में नायलॉन की रस्सी बंधी थी और नाक व मुंह से खून निकल रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वेदमती वर्मा का उसके पति से तलाक हो चुका था और उसके बच्चों की भी शादी हो गई थी। इसके बाद से वो घर पर अकेली रहती थी और जामुल की एक कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर पर रवाना किया।

दोनों के बीच शादी करने को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वो जिस कंपनी में काम करती थी, उसी कंपनी में गार्ड का काम करने वाले दुर्गा धृतलहरे से उसका प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। दुर्गा धृतलहरे भी शादीशुदा है और कसारीडीह दुर्ग में अपने परिवार के साथ रहता था। वो कुछ दिनों से वेदमती के साथ ही उसके घर पर रहता था। ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दुर्गा धृतलहरे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने वेदमती की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने ये भी बताया कि वेदमती उससे बोलती थी कि वो अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उससे शादी कर ले। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी बात से नाराज होकर उसकी वेदमती की हत्या कर दी। आरोपित दुर्गा धृतलहरे (48) पुलिस की हिरासत में है।

और भी

पति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या,फिर ये हुआ

 पुलिस ने कहा कि रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर तलवार से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार तड़के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर इलाके में परिवार के घर पर हुई। पुलिस उपविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि जांच के अनुसार, दिलीप पवार ने रात करीब एक बजे अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गंगा (40), उनके बेटे योगेन्द्र (14) और बेटी नेहा (17) ने हस्तक्षेप किया और पवार से पालतू जानवर को अकेला छोड़ने के लिए कहा।

इसके बाद गुस्से में आकर पवार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा, उनके अन्य दो बच्चे सुरक्षा के लिए घर से बाहर भाग गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने घर में किसी धारदार हथियार से खुद को चाकू मार लिया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पवार बहुत शराब पीने का आदी था।

“अभी, हम विश्वास के साथ यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की तो वह नशे में था। जांच जारी है, ”उन्होंने कहा। कुछ महीनों से आरोपी के पास कोई नौकरी नहीं थी. अधिकारी ने जांच के अनुसार कहा, उसके पास एक मालवाहक वाहन था जिससे वह अपनी जीविका चलाता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले इसे बेच दिया।

परमार ने कहा, 'सुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।' पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची।

और भी

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, बॉयफ्रेंड समेत 2 गिरफ्तार

 लखनऊ की वृन्दावन कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद होने पर विष्णु ने पहले सुष्मिता को शराब पिलाई। फिर कमरे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद विष्णु दोस्त अनुज उर्फ सूरज गुप्ता के साथ कार से वृन्दावन कॉलोनी, सेक्टर-19 में छोड़ आया था। विष्णु से पूछताछ के बाद यह खुलासा होने पर पीजीआई पुलिस ने सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पर हत्या के साक्ष्य मिटाने का आरोप है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

सुष्मिता मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली थी। उसका शव वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर-19 में कार के अंदर मिला था। कार में मिले सुष्मिता के मोबाइल नम्बर से उसके दोस्त कानपुर, बर्रा निवासी विष्णु द्विवेदी का पता चला था। इसके बाद पीजीआई पुलिस की सूचना पर विष्णु को धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया था। विष्णु रट लगाये रहा कि सुष्मिता ने झगड़ा होने पर कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर ने विष्णु से शनिवार रात और रविवार दोपहर कई बार पूछताछ की। इसमें पता चला कि विष्णु कार से सुष्मिका का शव ठिकाने के लिए जगह ढूंढ़ रहा था तो उसके साथ इटावा, जसवंत नगर निवासी सूरज भी था। इससे पहले सूरज ने तीन दिन हिरासत में रहने के दौरान यह तथ्य छिपाए रखा। एडीसीपी सै. अली अब्बास ने बताया कि सूरज के खिलाफ हत्या के साक्ष्य छिपाने के तहत कार्रवाई की गई है। अन्य तीन दोस्तों की भूमिका खंगाली जा रही है।

सुष्मिता और विष्णु के मोबाइल की कॉल डिटेल में कई नम्बर समान मिले। इन पर जब बात हुई तो कई राज खुले। विष्णु ने कुबूला कि सुष्मिता से उसके सम्पर्क थे। वह कानपुर में भी उससे मिला था और खुद को अविवाहित बताया था। कुछ दिन पहले सुष्मिता को उसके शादी शुदा होने का पता चला को दोनों में झगड़ा हुआ था। सुष्मिता को यह भी पता चला था कि उसकी दो और गर्लफ्रेंड हैं।

डीसीपी हृदयेश कुमार के मुताबिक बाद में सुष्मिता मुश्किल से सामान्य हुई थी। नौ अगस्त को विष्णु ने वृन्दावन योजना में किराये के फ्लैट पर बर्थडे पार्टी रखी थी। यहां एक गर्लफ्रेंड का फोन बार-बार आ रहा था। सुष्मिता की वजह से वह फोन नहीं उठा रहा था। वह कुछ देर के लिए हटी तो उसने गर्लफ्रेंड से फोन पर बात शुरू कर दी थी। सुष्मिता ने सुन लिया और वहीं झगड़ने लगी। झगड़ा करते हुए ही वह कमरे में चली गई थी। विष्णु का कहना था कि वहीं उसने कमरा बंद कर फांसी लगा ली थी। एडीसीपी ने बताया कि विष्णु ने जेल जाने तक हत्या की बात नहीं कुबूल की।

 

 

और भी

दिल्ली में दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक होटल के पास 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान उमंग के रूप में की गई है। जबकि मृतकों की पहचान 42 वर्षीय राजेश यादव और 26 वर्षीय रंजन यादव के रूप में हुई है। दोनों महिपालपुर के निवासी हैं।

राजेश यादव की शादी आरोपी उमंग की बहन से हुई थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार को हुई। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रात करीब 11 बजे एक कॉल आई, जिसमें चाकूबाजी की घटना की सूचना दी गई। महिपालपुर में एवेलौन होटल के पास मौके पर पहुंचने पर पुलिस को दो बेहोश लोग मिले, जिनके शरीर पर चाकू के घाव थे।अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर संदिग्ध भी मौजूद था।

घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रंजन मालवीय नगर में एक क्लिनिक में चपरासी के रूप में काम करता था, जबकि राजेश गुरुग्राम में एक बैंक में कार्यरत था।एवेलौन होटल में वेटर का काम करने वाले उमंग को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर, यह पता चला है कि राजेश और रंजन उसके कार्यस्थल पर उमंग से मिलने गए थे। राजेश के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे।अधिकारी ने आगे कहा कि जब दोनों भाई आरोपी के कार्यस्थल पर पहुंचे, तो टकराव शुरू हो गया और आरोपी ने उन्हें चाकू मार दिया।

 

 

और भी

पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग सहित 7 गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के मौदहापारा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकाला है। दरअसल, मंगलवार रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर तलवार, चाकू और फरसा चले। बेखौफ बदमाशों ने जमकर बवाल मचाया।

इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और दुकानों को भी हथियारों से नुकसान पहुंचाया है। ये पूरी वारदात इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लड़ाई वर्चस्व को लेकर हुई है। इससे पहले भी विवाद हो चुका है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आमिर उर्फ बद्री, वाहिद, गोलू उर्फ देवनारायण साहू, साहिल, हीरा छुरा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

तलवार, बेसबाल, फरसा लेकर पहुंचे बदमाश
जानकारी के अनुसार, मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबंधा मैदान के पास मंगलवार की रात बलवा हुआ। इसमें दो पक्षों के युवकों ने जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चलाए। मौदहापारा निवासी आसिफ और फिरोज गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

हिंसक झड़प का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें बदमाश हाथों में हथियार लिए लहराते दिख रहे हैं और खड़ी गाड़ियों एवं दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

और भी

पति ने की पत्नी की हत्या,फिर दे दी अपनी जान

कोरबा: जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत खबरभट्टा बस्ती में एक पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के नींद सुला दिया।

फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खबरभट्टा बस्ती में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और खुद को घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटका लिया। घटना के बाद बस्ती में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना देर रात लगभग 3 बजे डायल 112 की टीम को दी गई।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे। वहीं चार बच्चे दूसरे कमरे में सोये हुए थे। तभी देर रात लगभग 3 बजे आरोपी सैयाद सलीम (52 वर्ष) ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी पत्नी आइसा बेगम (40 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दिया और उसके बाद खुद आत्महत्या कर लिया।

घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। इस हत्याकांड का कारण पता नहीं चल सका है. फिलहाल जांच जारी है।

और भी

लेडी डॉन साथी के साथ गिरफ्तार, बेरोजगारों को हायर कर बनाती थी लुटेरा

नोएडा: बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर उन्हें बुलाना और फिर उनसे लूटपाट करवाना यह काम था लेडी डॉन का। एक महीने से फरार चल रही लेडी डॉन को पुलिस ने गिरफ्तार उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर 20-20 हजार का इनाम रखा गया था।

आरोपियों ने 30 जून को सेक्टर 76 में एक इंजीनियर से इन्होंने क्रेटा कार, नगदी और ज्वैलरी लूटी थी। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। पकड़े गए लेडी डॉन की पहचान शाहजहांपुर निवासी मनस्वी शुक्ला उर्फ गुनगुन उर्फ तारा और इटावा निवासी अमित कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि 30 जून की रात लेडी डॉन तारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रेसले सोसायटी निवासी इंजीनियर अनमोल मित्तल से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूटी थी। अनमोल को इन बदमाशों ने शहर में घुमाया था और चेन, मोबाइल और कैश भी लूटा था। उस वक्त इंजीनियर अपनी कार से खाना पैक कराने मार्केट आए थे।

बदमाश इंजीनियर को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। इंजीनियर की शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 2 जुलाई को पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों नवीन, उमेंद्र बहादुर सिंह और शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। तारा गिरोह की मास्टरमाइंड है और नोएडा से भागकर उसने दिल्ली उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कई शहरों में शरण ली थी।

लेडी डॉन तारा की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है। उसने नोएडा में कंपनी खोली थी। इसमें उसे नुकसान हो गया। इसके बाद उसने साथी संग मिलकर प्लेसमेंट एजेंसी खोली। जहां लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती थी। नौकरी में आने वाले कुछ लोगों को खुद ही ऑफर देकर उसने बदमाश कंपनी बना ली। इसके बाद लूट की वारदात करने लगी। 

 

 

और भी

महिला की मौत मामले, पति समते चार गिरफ्तार

 बलौदाबाजार: बलौदा बाजार में दहेज प्रताड़ना मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका के मायके पक्ष ने सुसराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के सास-ससुर, पति और ननद को गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला बलौदा बाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पहंदा गांव में एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा बहू को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा था. 4 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

और भी

चरित्र पर शंका के चलते पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

 भिलाई: चरित्र संदेह के चलते बड़े से बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। पति पत्नी के बीच जब संदेह पैदा हो जाता है। तो रिश्तों में दरार पड़ जाती है और विवाद होना शुरू हो जाता है। चरित्र संदेह के चलते महिलाओं की हत्याओं के ग्राफ भी बड़ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर​ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप की है। जहां पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपने पत्नी को कांसे के लोटे से हमला किया।

जिसके बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

और भी

बेटों ने की सौतेले पिता की हत्या, गिरफ्तार

अंबिकापुर:  शहर से लगे ग्राम कांतिप्रकाशपुर में दो भाइयों ने सौतेले पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक कल्लू बखला द्वारा खाने के लिए मछली नहीं देने और डांट कर भगा देने से नाराज पुत्रों ने घटना कारित की। पुलिस ने आरोपित विकाश उर्फ़ नन्नू बखला (20) तथा उसके नाबालिग छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कांतिप्रकाशपुर में कल्लू बखला का शव खून से लथपथ घर में ही पड़ा हुआ है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।जांच में पता चला कि मृतक कल्लू बखला की पत्नी की पहले मौत हो चुकी है।उसने दूसरी महिला को बतौर पत्नी साथ रखा है। उसके तीन बच्चे थे। उसकी दूसरी पत्नी इन दिनों बाहर गई हुई है।

उसके दो सौतेले बेटे एक अन्य मकान में रहते थे।दोनों कबाड़ बीनने का काम करते थे। रविवार को कल्लू बखला ने मछली बनाया था। बेटी के साथ उसने रात को मछली खाई थी।बेटों को उसने मछ्ली खाने नहीं दिया था। रात को जब दोनों बेटों को इस बात की जानकारी मिली तो दोनों सौतेले पिता के घर पहुंचे।

उन्होंने भी मछली खाने के लिए मांगा।पिता ने दोनों को डांट कर भगा दिया। दोनों को कथित रूप से उसने यह भी बोल दिया कि अब तुम लोग अपनी व्यवस्था खुद देखो। इससे दोनों वापस लौट आए। सौतेले पिता का यह व्यवहार उन्हें पसंद नहीं आया। देर रात दोनों फिर वहां पहुंचे। विवाद होने पर दोनों ने पिता पर धारदार हथियार से वार कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण कल्लू बखला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों सौतेले पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित विकास उर्फ़ नन्नू बखला ने नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर विवाद होने पर फावड़ा एवं टांगी से वार कर हत्या करना स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह एवं आरोपित को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया है।

और भी

प्रेमी ने प्रेमिका संग मिट्टी तेल डालकर खुद को लगाई आग, जुर्म दर्ज

रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली।

 

पुलिस के मुताबिक मूलत: उत्तरप्रदेश निवासी जीवन दुबे ने सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेट का काम करने वाली 22 साल की युवती और अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाया है। आग से युवती 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। जबकि जीवन 35 प्रतिशत झुलसा है। दोनों का उपचार चल रहा है।

जीवन ने अपने और युवती के ऊपर दोपहर में ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग-1 के पास अपने आफिस के बाहर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है। खमतराई थाना पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

और भी

आईएसआईएस के 5 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे ब्लास्ट की साजिश

 बेंगलुरु: कर्नाटक में आईएसआईएस के टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। प्रदेश की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस को आशंका है कि इन संदिग्ध आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी। पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे। इसी मामले में इन्हें परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया था, जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए। सीसीबी ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है।

अधिकारियों का मानना है कि इन्हें सीमा पार से हथियार सप्लाय हुए हैं। ये हथियार राजस्थान या गुजरात सीमा से इन तक पहुंचे हैं।

कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम

इस बीच, कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम की गई है। भारतीय सेना की चिनार कोर के अधिकारियों के मुताबिक, सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास बुधवार सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

और भी

दो फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा: जिले में साल 2018 को खेत गए एक युवक को 6 लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से वारकर काट डाला था। इस वारदात के 5 साल बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, 3 लोग अब भी फरार हैं। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी उसी समय हो गई थी। बताया जा रहा है कि, युवक पर सुअर पकड़ने का आरोप लगाकर पहले पीटा, फिर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी थी। मामला जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 18 दिसंबर 2018 को पीरनार स्कूल पारा का रहने वाला युवक विज्जा कुंजामी रात में अपने खेत की तरफ गया हुआ था। घर लौटते वक्त उसे रास्ते में उसी गांव के भीमा कुंजामी, गुड्डी कर्मा, सन्नू मड़कामी, हुर्रा कर्मा समेत अन्य लोग मिले। जिन्होंने विज्जा पर सुअर खोजने और उसे मारने का आरोप लगाया था। इसके बाद पहले उसे डंडे से पीट-पीटकर अधमरा किया, फिर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी जान ले ली थी। अभी आरोपी शराब के नशे में थे।

वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले थे। उन्होंने खेत पर खून से सनी लाश मिली थी। इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की और हत्यारों की खोजबीन शुरू की थी। जिसके बाद शक के आधार पर एक युवक भीमा कुंजामी को पुलिस ने उसी समय पकड़ लिया था। उसे जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया था। अन्य 5 आरोपी फरार थे। इसी बीच 10 जुलाई को पुलिस को खबर मिली कि हुर्रा कर्मा और सन्नू मड़कामी ये दोनों गांव आए हुए हैं। पुलिस ने एक टीम बनाई और दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी। घेराबंदी कर इन दोनों को उनके घर से ही पकड़ लिया गया। फिर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में शामिल अन्य तीन आरोपी फरार हैं।। जिनकी तलाश की जा रही है।

और भी

लिव-इन पार्टनर की नृशंस हत्या, शव के 100 टुकड़े कर मिक्सर में पिसा, कुकर में उबाला

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) कुछ माह में श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख जैसा था, जिसमें लिव-इन पार्टनर ने अपनी दोस्त श्रद्धा की हत्या के बाद कटर से 36 टुकड़े कर दिए थे और फ्रिज में रख दिया था। कुछ ऐसा ही मामला अब मुंबई में सामने आया है, जिसमें लिव-इन पार्टनर की जघन्यता से हत्या कर दी गई है।

मुंबई में 56 साल के मनोज साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य की नृशंस हत्या कर 100 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। मनोज ने सरस्वती की हत्या के बाद शव को मिक्सर में पीस कर भी उबाला, ताकि शव की बदबू न फैले। पुलिस ने आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रद्धा वालकर से भी ज्यादा नृशंस हत्या
दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर की भी ऐसी ही नृशंस हत्या की गई थी, जिसमें लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। ताजा मामला मुंबई में मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है। यहां सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य बीते कुछ समय से रह रहा था। कुछ समय से दोनों में आपसी मनमुटाव बढ़ते जा रहा था। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि मनोज साहनी के अपार्टमेंट से कुछ दिनों से काफी बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने बदबू से परेशान होकर पुलिस का जानकारी दी थी।

100 टुकड़ों में मिलता सरस्वती का शव
पुलिस जब मनोज के फ्लैट में पहुंची तो गेट खुलते ही तेज बदबू से सभी परेशान हो गए। जांच करने पर घर में सरस्वती का शव 100 टुकड़ों में मिला। पुलिस भी वहां का मंजर देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने तत्काल मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ पर उसने लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या का गुनाह भी कबूल कर लिया।

पेट काटने की मशीन से काटा शव, कुकर में उबाला
मनोज ने पुलिस को बताया कि सरस्वती के साथ झगड़ा होने के बाद उसने हत्या कर दी थी और बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाकर शव को कई टुकड़ों में काटा। शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में पीसकर कुकर में उबाल दिया था। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर्फ पैर का हिस्सा बरामद हुआ था। बाकी हिस्सा टुकड़े-टुकड़े कर दिया था।

3-4 दिन पहले हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि मनोज ने सरस्वती की हत्या 3-4 दिन पहले की हो। फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फ्लैट को सील कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक मनोज साहनी मुंबई के बोरीवली इलाके में दुकान चलाता है। वहीं सरस्वती वैद्य के परिवार के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

और भी

आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, प्रेम संबंध का शक

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में अंबिकापुर के छात्र की हत्या करके कार सवार बदमाशों ने लाश को रायपुर नेशनल हाईवे पर छोड़ दिया और भाग गए।


मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली आईएएस कोचिंग एकेडमी से लौटते हुए यश साहू ने आखिरी बार अपने पिता से बात की तो वह डरा सहमा लग रहा था। फिर उसने पिता से सोने जाने की बात कही। पूरा मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर में मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में किराये के रूम में यश साहू रहता था। उसके पिता किराना का व्यवसाय अंबिकापुर में करते हैं।

सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर वायरल करके पुलिस ने छात्र की पहचान की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान करके हत्यारों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अफेयर के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

अब जानिए पूरा मामला...
आरोपियों ने मृतक यश साहू के मोबाइल से उसके दोस्त हार्दिक बंसल को मंगलवार शाम करीब 5 बजे फोन पर कहा, अपने दोस्त यश साहू को ले जाओ। जिसके बाद हार्दिक बंसल कुछ लोगों के साथ यश साहू को लेने आरोपियों द्वारा बताई गई जगह पर गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। आरोपियों ने काफी देर तक मृतक के दोस्तों को गुमराह करते रहे। फिर रेलवे स्टेशन के पास यश साहू का मोबाइल फेक कर चल गए।

जबकि मंगलवार की दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिल गई थी कि, परसदा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास युवक का शव सड़क पर पड़ा है। यानि युवक का शव फेंकने के बाद भी शाम 5 बजे उसके दोस्तों को गुमराह किया जा रहा था।

रायपुर हाईवे से गुजरने वाले स्थानीय लोगों ने बताया, एक कार आकर वहां रुकी थी। पहले किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद उसमें सवार लोग शव को फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश में जुट गई थी।

अफेयर के चलते हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। जहां लड़की के रिश्तेदारों ने उसे देख लिया होगा। छात्र जींस पहना हुआ था। पर उसके अंडरगारमेंट नहीं थे। ऐसे में पुलिस को शक है कि लव अफेयर के चलते उसकी हत्या की गई होगी।

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों ने की पहचान
जब युवक की पहचान नहीं हुई, तब पुलिस ने आसपास के सरहदी थानों के साथ ही सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल की। इस बीच रात में युवक तस्वीर देखकर उसके दोस्तों ने शव की पहचान अंबिकापुर जिले के यश साहू (18) पिता राजेश साहू के रूप में की। वह कॉलेज स्टूडेंट था। और पीएससी की कोचिंग भी करता था।

भीड़भाड़ इलाके में लाश फेंकने पर बड़ा सवाल
शव किसी सुनसान स्थान पर ठिकाना लगाया जा सकता था पर बड़ी बात यह है कि आरोपियों ने उस स्थान को क्यों चुना जहां चौबीसों घंटे भीड़ रहती है। घटनास्थल के करीब ही हाईटेक बस स्टैंड, सिरगिट्टी मार्ग, पेट्रोल पंप और बड़े होटल और शादी घर है। मार्ग से गुजरने वाले मजदूरों ने पुलिस को बताया कि जिस समय गाड़ी रुकी दोपहर का लू चल रहा था और वहां कोई मौजूद नहीं था।

नाक से खून, सिर के पीछे चोट,अपहरण व हत्या की आशंका
युवक के नाक से खून बहा हुआ था। इसी तरह सिर के पीछे की ओर चोट व शरीर पर चोट के निशान हैं। मामला अपहरण के बाद हत्या का भी हो सकती है। यही वजह है कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना के समय एसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस अफसरों व जिले के थानेदारों की मीटिंग ले रहे थे।
 

 

और भी

घर में सो रहे दंपत्ति पर जानलेवा हमला, पति की मौत

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुधावा थाना क्षेत्र के बिहावापारा में घर में सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला किया है।


हमले में घायल दंपती को जिला अस्पताल लाया गया है जहां उपचार के दौरान पति ने दम तोड दिया है। महिला के सिर व चेहरे में गंभीर चोट लगी घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।

वहीं 16 वर्षीय नाबालिग हमले के बाद लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल लापता नाबालिग की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हमला का कारण भी अज्ञात है।

 

 

और भी

रायपुर में युवक का अपहरण, कवर्धा से हुआ बरामद

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात करीब 9 बजे सरेआम कारोबारी का अपहरण हो गया। ये कांड वैसे ही हुआ जैसे फिल्मी सीन में होता है।

बदमाशों का गैंग आया और कारोबारी को घेरकर गाड़ी में साथ बैठाकर ले गया। कोई कुछ नहीं कर सका। ये वारदात डंगनिया मोड़ सुंदर नगर इलाके में हुई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी, और बदमाशों की तलाश में जुट गई। रात करीब 1 बजे के आस-पास कारोबारी युवक कवर्धा में मिला। आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, शनिवार को इस केस की जानकारी जारी की जाएगी। फिलहाल पूछताछ का जा रही है।

ये वारदात सुंदर नगर हुई। जहां सिद्धार्थ नाम के युवा कारोबारी की इंटीरियर प्रोडक्ट्स की दुकान है। देर शाम वो अपने आउटलेट में बैठा था। उसके साथ दुकान का कर्मचारी भी था। तभी अचानक दुकान के बाहर एक SUV आकर रुकी।

गाड़ी से तीन-चार युवक उतरे और दुकान में दाखिल हो गए। बदमाशों ने सिद्धार्थ के साथ बदसलूकी की और पीटते हुए अपने साथ लेकर चले गए। दुकान का कर्मचारी कुछ न कर सका, गाड़ी पूरी रफ्तार में निकल गई। इसके बाद उसने सिद्धार्थ के घरवालों को फोन किया और मामला पुलिस के पास पहुंचा।

इस घटना की जांच डीडी नगर थाने की पुलिस कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम यूनिट की टीम को भी काम पर लगाया गया।

रायपुर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा जैसे इलाको में आधी रात नाकेबंदी कर पुलिस आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाश करने लगी।

दुकान के आस-पास कुछ सीसीटीवी फुटेज घंटों तक चेक करने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली है। कारोबारी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

भाजपा नेताओं का जमावड़ा
कारोबारी सिद्धार्थ के राजनीतिक दलों के लोगों से भी संबंध रहे हैं। अपहरण की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैली। पार्षद मृत्युंजय दुबे, डीडी नगर मंडल स्तर के भाजपा कार्यकर्ता दुकान के बाहर जमा हो गए। देर रात पार्षद ज्ञानेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों से नेताओं ने बात की। तो अधिकारी जल्द बदमाशों का पता लगाने का दावा करते रहे।

पैसों का बताया जा रहा विवाद
अब तक की जांच में रुपए के लेन-देन में गड़बड़ी की बातें भी सामने आई है। कारोबारी का किसके साथ उठना-बैठना था। उसके दोस्तों पुराने विवाद सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि उसके ही किसी करीबी ने रुपए की वसूली के विवाद में दुकान से ही उसे उठवा लिया होगा। आज इस मामले में पुलिस खुलासे कर सकती है।

और भी
Previous123456789...3435Next