धर्म समाज

इन राशियों के जातकों पर मेहरबान रहेंगे कुबेर देव

आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 1 बजकर 44 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 35 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज सूर्य षष्ठी का व्रत किया जाएगा।


मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसमें आप अच्छा खासा खर्च करेंगे। पारिवारिक समस्याएं आज स्वयं दूर हो जाएंगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंद का अनुभव करेंगे। यदि आपने नौकरी के साथ किसी पार्ट टाइम काम करने की योजना बनाई थी, तो वह पूरी हो सकती है। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखें। छात्र आज कोई कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनाएंगे।

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। वैवाहिक जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी, आप जीवनसाथी के साथ सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे। बच्चों को आज कोई पुरस्कार मिलने से खुशी होगी। आपके घर किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। किसी काम को लेकर यदि आप उलझन में थे तो आज वह दूर हो जाएगी। आज व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नयी योजना बनाएंगे, इसका आपको लाभ मिलेगा। स्पोर्ट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अचानक सफलता मिलने के योग बने हुए है।

मिथुन राशि- बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। ऊंचाइयां आपके कदम चूमेगी और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है । आज आपको बॉस की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। शत्रु पक्ष आज आपसे दूरी बनाकर रहेगा। आज कार्यों में मिस्त्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी के साथ आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना सकते है। आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। लवमेट आज आपसे अपने मन की बात शेयर करेंगे।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी जरूरी कार्यों को समय रहते पूरा कर लेंगे। आज आप किसी बात को लेकर सोच विचार में रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी खिलौने की फरमाइशें कर सकते हैं। आप अपने किसी मित्र के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वकीलों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसी कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में आएगा। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। घर के बुजूर्गों के सेहत के प्रति सावधान रहे।

सिंह राशि- 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। छोटी-छोटी बातों को लेकर आज आपको चिड़-चिड़ा होने से बचना चाहिए। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आज कुछ नया प्लान बनाएंगे। आज परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। व्यापार के लिहाज से आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। कोई बडी डील फाइनल होने से अच्छा धन लाभ होगा। लवमेट आज एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे।

कन्या राशि- आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आज आपको सहायता मिलेगी, जिससे रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। आज आप संतान के बेहतर भविष्य के लिए, किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। आज ऑफिस के कार्यों को पूरा करने में जल्दबाजी न करें, साथ ही धैर्य पूर्वक कार्य करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। शिक्षकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कई दिनों से चल रही कोई E.M.I आज पूरी हो जाएगी।

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको किसी से भी व्यर्थ में उलझने से बचना चाहिए। लवमेट आज लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं । आज आप परिवार सहित किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी। आज ऑफिस में आपके पर्सनालिटी की तारीफ होगी। साथ ही लोग आपके प्रतिभा की सराहना करेंगे। आज आपका ज्यादा समय सोशल मीडिया पर व्यतीत होगा। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में सम्मान बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। परिवार में आप सदस्यों की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को इंक्रीमेंट मिलने से प्रसन्नता होगी। संपत्ति संबंधित मामले में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आज आप कोई नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो परिवार का सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी वरतने की आवश्यकता है। छोटे बच्चे आज पेंटिंग बनाने में व्यस्त रहेंगे।

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी समझदारी से उन्हें सफल नहीं होने देंगे। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए है, तो आज आपको वापस मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है । जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। बीटेक कर चुके छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आएगा।

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको घर और बाहर से एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार रहेगा, जिससे आप अपने सभी कामों को आसानी से पूरे कर पाएंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आज कोई दोस्त आपको सरप्राइस दे सकता है, आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा । जीवनसाथी के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे और आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप प्रतिभा दिखाएंगे, जिससे लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। बच्चों को विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लवमेट आज देर तक बात करेंगे, कही घूमने की प्लानिंग भी बनाएंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी जॉब मिलेगी।

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। किसी पुरानी चली आ रही परेशानियों से आपको निजात मिलेगी। व्यवसाय में आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। दान धर्म के कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको रुके हुए कार्यों मे सफलता मिलेगी। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। कैश के लेन-देन मे आज आपको सावधानी रखने की जरूरत है। किसी कविता या कहानी के लिए लेखकों को आज सम्मानित किया जाएगा।

 

 

और भी

इन राशियों पर बरसेगी बप्पा की अपार कृपा

आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी और बुधवार का दिन है। पंचमी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 2 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर कल दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक सभी कार्यों सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 59 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ऋषि पंचमी का पर्व है।


मेष राशि- आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने को सफलता पाने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है। काम अधिक होने से आज आपको भाग -दौड़ करनी पड़ेगी । बिल्डर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज किसी नये प्रोजक्ट से आपको अधिक लाभ हो सकता है । आज आपके बिजनेस में एक नया मोड़ आएगा । लवमेट के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएंगे पूरा दिन इंज्वाय करेंगे । आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । आज किसी से उधार के लेन-देन से बचें।

वृष राशि- आज आपका दिन ठीक रहेगा। किसी जरूरी काम की योजना पहले ही बना लेंगे तो काम आसानी से पूरा हो जाएगा । परिवार में आज किसी सदस्य को अच्छी सफलता मिलेगी । नवविवाहित आज जीवनसाथी के साथ मूवी को देखने का प्लान बनायेंगे। रिश्ते में मजबूती आएगी । मंनोरंजन पर आज अधिक पैसे खर्च होने वाले हैं । बॉस आपके द्वारा किये गये काम की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। अपनी फाइल को तैयार रखें । कुछ दिनों से चल रही पारिवारिक समस्यायें जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जायेंगी, परस्पर रिश्तों में सुधार होगा। आज ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

मिथुन राशि- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे, पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा। आज शांत मन से किसी काम को करेंगें तो जल्द ही पूरा हो जाएगा । कोई पारिवारिक निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें । बिजनेसमैन के लिए नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आज का दिन शुभ है । किसी मित्र से आज आपकी मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा । लेन-देन में सतर्कता बरतें, किसी पर आंखें बन्द करके विश्वास ना करें । लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क राशि- आज आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। बिजनेस साझेदार के साथ किसी विदेश की यात्रा का योग बन रहा है। आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगी, जो आपके रुके हुये कार्यों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। आप पॉजिटिव थिंकिंग रखेंगे, तो अच्छे से अपने कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे। ऑफिस के कार्यों में अधिकारियों से मार्गदर्शन मिलता रहेगा । आज आपके बिजनेस मे तरक्की होगी। आज आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा । परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे। घर के कार्यों में सभी सदस्यों का साथ मिलेगा। घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं, जिससे पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा।

सिंह राशि- आज आपका दिन लकी रहेगा। कुछ कार्यों में कम मेहनत से ही ज्यादा लाभ होने वाला है। ऑफिस में कोई नया काम भी सामने आ सकता है। उस नए काम को बहुत अच्छी तरह करने का प्रयास करेंगे| आज आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। किसी खास मित्र से आज आपकी मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आप खुश होंगे। आर्किटेक्ट और इन्जीनियरिंग के लिए। आज सफलता भरा दिन है। माता - पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलेंगे, साथ ही आज आपका कोई बिगडा काम बनेगा। आज आपका दाम्पत्य जीवन  अच्छा रहने वाला है, कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि- आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा । अपने परिवार के साथ शाम का समय बिताये उनको अच्छा लगेगा। सोचे हुए काम आज खुद के दम पर पूरा करने में सफल होंगे। कई मामलों पर आपके पास कुछ नए और अच्छे विचार होंगे। इस राशि की महिलाएं आज घर के कामों में बिजी रहेंगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । संगीत से रिलेटेड संस्था में एडमीशन लेने के लिए आज का दिन शुभ है। परिवार का सपोर्ट आपके काम में मिलेगा । आज कोई मित्र आपसे मिलने घर आ सकता है, उससे निजी समस्याओं को शेयर करने से मन हल्का होगा।

तुला राशि- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया है । कॉलेज में आज आपकी अच्छे एक्टीविटी की वजह से टीचर्स आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। किसी बुजुर्ग की राय आपके रिश्ते में चल रही अनबन को दूर कर देगी। आज कोई कठिन काम भी शुरू कर सकते हैं इसमें सफल होने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज आपको पैसों के मामले में समझदारी से फैसले करने होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन मीठी नोक-झोंक करने वाला रहेगा । नौकरी पेशा हैं, तो मनपसंद स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है । जिससे रोज ट्रैवल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

वृश्चिक राशि- आज आपका दिन फायदा दिलाने वाला रहेगा। समय आपके फेवर में होने के कारण मन खुश रहेगा । नौकरी या बिजनेस में फायदे के एक से अधिक मौके मिलेंगे। काम काज की गति में बढ़ोतरी होगी । आज किसी दूसरे स्टेट में बिजनेस करने के लिए। आपकी यात्रा के योग बन रहे है । विद्यार्थियों को स्वयं की मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, सफलता के अच्छे योग बन रहे हैं।  जीवनसाथी आज घर के जरुरत का कोई सामान उपहार दे सकते है। महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट्स एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करेंगे।

धनु राशि- आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आप कोई मीटिंग अटेंड करेंगे । छोटे भाई बहनों की ओर से आपको कोई छोटा सरप्राइज मिल सकता है। आपके रिश्ते में मधुरता आयेगी। किसी भी चीज में निवेश करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें, साथ ही किसी एक्सपर्ट की रॉय जरुर ले लें। दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें, आप खुद को बेहतर फील करेंगे। पारिवारिक प्रेम में बढ़ोतरी होगी । स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती नजर आएंगी। इस राशि के छात्रों को और मेहनत करने की जरूरत है।

मकर राशि- आज आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में जो भी रुकावटें आएंगी, उनसे आप कुछ सीख सकते हैं, ऐसे ही आपको आगे बढऩे के नए मौके मिलेंगे। बिजनेस में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर आपको फायदा होगा । स्पोर्ट्स क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं आज प्रैक्टिस में शानदार प्रदर्शन करेंगी। कारोबार में कुछ नया करने के लिए चल रहे प्रयास सफल होंगे। ज़मीन जायजाद के मामले में लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस के कार्यों संबंधित यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।

कुंभ राशि- आज आपका दिन बढ़िया गुजरेगा। किसी काम को पूरा करने के लिए शार्टकट तरीके अपनाने से बचें इस राशि के बिजनेसमैन के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। माताएं बच्चो को मोरल स्टोरी सुनाएंगी। क्रिएटिव कामों में मन लगायेंगे और कुछ क्रिएटिव work करने का प्रयास करेंगे। अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है । इस राशि के इंजीनियरों को कार्य स्थल पर कुछ नये बदलाव का सामना करना पड़ सकता है । छात्रों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। लवमेट्स एक दूसरे को उपहार देंगे, रिश्ते में और मधुरता आएगी। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।

मीन राशि- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। ऑफिस में आज का दिन ठीक रहेगा। साथ ही कलीग आपके काम में हेल्प करेंगे। आज किसी के बहकावे में न आए और अपने काम के प्रति सतर्क रहें । आपके परिवार में नन्हें मेहमान के आने का योग बन रहा है। आज आपके परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा । आर्थिक रूप से आ रही कठिनाइयों से आपको निजात मिलेगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। अध्यात्म की ओर रूझान बढ़ेगा । किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं । वकीलों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसी क्लाइंट से धन लाभ होगा।

 

 

और भी

इन राशियों पर रहेगी शनि देव की कृपा दृष्टि, व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ

आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और शनिवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगी, उसके द्वितीया तिथि लग जाएगी। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 12 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 10 बजकर 2 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा।

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। आज सरकारी संस्थान से जुड़े लोगों का दिन अच्छा रहेगा, जबकि प्राइवेट काम करने वाले लोगों का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपको ऑफिस में एक्सट्रा काम करना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा, आप कुछ नया सीखेंगे। करीबी लोगों की राय मानना आपके लिए फायदेमंद होगा। उच्च अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा। आपका प्रमोशन होने की संभावना बढ़ जाएगी। संतान के प्रति आज विश्वास बढ़ेगा । कन्या पक्ष को बड़ी सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा।

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए उमंग से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते हैं, आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आप अच्छे काम में अपना सहयोग दे सकते हैं, इससे समाज में आपका नाम होगा। माता आपसे किसी काम को लेकर सलाह ले सकती है। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी । पुरानी जायदाद के क्रय-विक्रय के कार्यों से धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहें हैं।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए बढ़िया है। आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से आपकी मुलाकात हो सकती है। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। दोस्त की मदद से आपको किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी मिलने के योग हैं। आप लवमेट्स के साथ मूवी देखने का प्लान करेंगे। आप घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करेंगे, समय की कमी के कारण आप परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे फिर भी आपको घर से पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता है।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा करने में सफल होंगे। पिता को आप पर गर्व होगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप किसी नये कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। आज आपको बड़े भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज काम करने में आसानी होगी, काम तय समय में पूरा होगा। होटल या रेस्टोरेंट का बिजनेस कर रहे लोगो के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपकी कमाई में इजाफा होगा। कार्य स्थल पर आज आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग मिलाता रहेगा।

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। आज आपके पास नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, घर के सहयोग से आप हर काम को अच्छे से संभाल लेंगे। आप घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी भी करवा सकते हैं। आस-पड़ोस के लोग आपको देखकर खुश होंगे। कोई व्यक्ति आपसे अपने बच्चों के करियर के लिए सलाह ले सकता है,आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आप ऊर्जावान बने रहेंगे, आपका दिन अच्छा रहेगा। अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाएं । किसी भी कार्य में अत्यधिक आत्मविशवास न दिखाए कार्यों को थोड़ा ध्यान पूर्वक करें।

कन्या राशि- आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्य में रुचि लेंगे। ऑफिस का कोई व्यक्ति आपके घर पर आ सकता है, उनके साथ आप कुछ बातें शेयर कर सकते हैं। बच्चे किसी काम में आपकी मदद ले सकते हैं, आप बच्चों का पूरा सहयोग करेंगे। बुटिक का काम कर रही महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी कस्टमर से आपको अच्छा धन लाभ होगा। आज आपके स्वाभाव में लचीलापन रहेगा, लोगों को अपनी बातें सरल भाषा में समझाएंगे। किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले अपने सहकर्मियों और मित्रों से परामर्श अवश्य करें। आपके लिए आज बिजनेस में दोगुने लाभ का योग बन रहा है।

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाने की जरूरत है। आज आप करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। नए कोर्स में एडमिशन के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी। आज आप जीवनसाथी व बच्चों के साथ शॉपिंग के लिए जाएंगे। आपको अपनी आमदनी को ध्यान में रखकर खर्चा करना चाहिए। नवविवाहित दंपत्ति किसी टूर पर जाएंगे, वहां एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे। छात्र आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। आज बच्चों के किसी काम में आपका ज्यादा खर्च हो सकता है। काम के मामले में आपको अनुभवी लोगों से सम्पर्क बढ़ाने की जरूरत है। आप पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे, आपको काम में सफलता मिलेगी। किसी की कही-सुनी बातों पर विश्वास करने से आपको बचना चाहिए। सेहत के मामले में आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए । दांपत्य जीवन में प्यार बना रहेगा । आज आपकी सृजनशील प्रवृत्ति कार्यस्थल पर आपको सम्मान दिलाएगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक से किसी आर्थिक समस्या का समाधान खोज लेंगे, जिससे आपकी कंपनी को अच्छा लाभ होगा।

धनु राशि-  आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में पूरी एकाग्रता से करेंगे। जो लोग शादीशुदा है, वो आज कहीं घूमने जा सकते हैं। आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा। लोहे के कारोबारियों को अच्छा फायदा होगा। आपको कोई बड़ा काम मिलेगा। पार्ट टाइम जॉब कर रहे छात्रों की नौकरी पक्की हो सकती है। बिजनेस में नई योजना लागू करने से लाभ होगा। आप कोई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदने के लिए सोच सकते हैं।

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आज के दिन आपको काम में बड़ी ही सतर्कता बरतनी होगी। इस राशि की जो महिलाएं बिजने फील्ड से जुड़ी हैं उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। फल से जुड़े बिजनेस कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, आय में वृद्धि होगी। अगर आप किसी से जरूरी मीटिंग के लिए जा रहे हैं तो आपको अपने पहनावे पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही अच्छी सेहत के लिए आप रूटीन एक्सरसाइज को शामिल करेंगे। आज आपके अच्छे कामों को देखकर लोग आपसे बहुत कुछ सीखना चाहेंगे।

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज जीवनासाथी से बिजनेस की कोई बात शेयर करने से काम को लेकर आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। बच्चे आज किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। आज आप किसी बात में बेवजह उलझे रहेंगे। काफी समय से जॉब की तलाश कर रहे लोगों को किसी कंपनी से जॉब ऑफर आएगा। छात्रों को आज मनचाहा परिणाम मिलने की संभावना है। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी संस्था के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको घर के बड़ों से पूरा सपोर्ट मिलेगा, आर्थिक रूप से पिता आपकी मदद करेंगे। परिवार में लोगों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा। शाम को आप परिवार के साथ किसी फंक्शन में जा सकते हैं। आज जीवनसाथी की छोटी-छोटी गलतियों को माफ कर देना आपके रिश्ते को बेहतर बनाएगा। सेहत के लिहाज से आप फिट रहेंगे। ऑफिस में अपना काम अच्छे से पूरा करेंगे। आज डेयरी उत्पादकों को उनके व्यापार में लाभ मिलेगा।

और भी

इन सौभाग्यशाली राशियों पर बरसने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और शुक्रवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर ही समाप्त हो चुकी है। आज रात देर 3 बजकर 41 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर बुध सिंह राशि में मार्गी होंगे।

मेष राशि- 
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको आपनी मेहनत का उचित परिणाम मिलेंगा। इस दौरान आपको कहीं बाहर की यात्रा करने की जरूरत पड़ सकती है। यात्रा विदेश की भी हो सकती है। इसके साथ ही आप परिवार में सबको खुश रखने की कोशिश में लगे रहेंगे आपको अच्छा लगेगा। आज आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना रहेगी। आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी सहभागिता अच्छी खासी रहेगी। कोई प्रिय मित्र आपसे किसी विशेष विषय को लेकर बातचीत कर सकता है।

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आज आपको एक से अधिक स्रोतों से लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया अनुभव करेंगे, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप काम को पूरा करने के लिए नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। आपके धन प्राप्ति के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। आज परिवार का कोई संपत्ति संबंधित समस्या सुलझ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद भी मिलेगी । भाई व बहनों का सहयोग आपको भरपूर मिलेगा। मां की किसी इच्छा को पूरा करने में सफल होंगे।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है।आज का दिन आपके लिए किसी संपति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा और आपके प्रभाव में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी । किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। आज व्यापार कर रहे लोगों को अपने काम के गति को बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा। आज आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। छात्रों को आज कैंपस सिलेक्शन द्वारा किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगी।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचेंगे तो आप समस्या से बच जायेंगे। आपका कोई मित्र आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है, जिसकी आप अपनी क्षमता के अनुसार मदद करेंगे। आज आपको घर की कोई जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे। नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी। आज आप किसी बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्लान बनाएंगे। आज आप दान पुण्य के कार्य में भी खर्च करेंगे। नवविवाहित दंपत्ति आज एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करेंगे।

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने व्यवसाय के कार्यों में कुछ अडचनों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उनसे छुटकारा पाने में सफल होंगे। आज संतान के करियर को लेकर आप कुछ नया प्लान करेंगे किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी लेंगे। आज आपकी किसी संपत्ति का सौदा हो सकता है। आपका नया वाहन खरीदने का सपना पूरा होगा। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आज आप अपनी मेहनत और समझदारी से हर मुश्किल आसान बना लेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कन्या राशि- 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। साझेदारी में किसी डील को फाइनल करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। आज आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ आप किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। आज भावुकता में लिए गए किसी निर्णय पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। लवमेट्स आज लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। आज आपके काम करने की शैली को लोग नोटिस करेंगे, आपसे सीखना भी चाहेंगे। व्यापार में अच्छी सफलता के योग बने हुए हैं।

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आज ऑफिस में सीनियर्स और बॉस के द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से सुने और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें। आज बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ निवेश करने का प्लान बनाएंगे। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा। आज सेहत के मामले में सावधान रहें।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज बिजनेस को लेकर आपको कुछ नयी योजना बनानी पड़ सकती है। आज विद्यार्थियों को किसी टॉपिक को समझने के लिए शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। आज किसी पारिवारिक समस्या को शांत रहकर सुलझाने का प्रयास करें। अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। लवमेट्स आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जायेंगे, रिश्ते में और मजबूती आएगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरते। आज आप नया घर लेने में सफल होंगे।

धनु राशि- आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। कार्यस्थल पर अच्छे प्रदर्शन को दोहराने के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी। बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापारिक लेन-देन में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लग सकता है। आज किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं। आज हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे, जिससे आपके जीवन में अच्छा बदलाव आएगा।

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपका पूरा ध्यान अपने कार्यों में सुधार करने में रहेगा। आज बच्चे आपने माता पिता का ज्यादा ध्यान रखेंगें । मन में चल रही कोई बात शेयर भी करेंगे। उधार दिया हुआ पैसा आज अचानक वापस मिलेगा। बिजनेस में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आज आप कुछ नया काम शुरू करने की सोच सकते है, लेकिन शुरू करने से पहले अपनों से बड़ों की सलाह जरूर लेनी चाहिए । पारीवारिक मामले में आज आपका निर्णय कारगर साबित होगा।

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज किसी मामले में अपनी समझ से काम करना होगा, तभी काम का परिणाम अच्छा मिलेगा। आज आपकी सोच सकारात्मक बनी रहेगी। समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्य में आपकी रूचि बढ़ेगी, आज आप घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर सकते हैं। आज घर के बड़े बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। लवमेट्स एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे रिश्ते आयेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आया है। आज ऑफिस में वर्कलोड बढ़ सकता है लेकिन आपके द्वारा किया गया काम आपके बॉस को इम्प्रेस करेगा। रुपए-पैसों के मामले में लापरवाही करने से बचे। टूर-एंड-ट्रेवल्स संबंधी बिजनेस में नया मोड़ आ सकता है, आपके व्यापार की गति बढ़ेगी। आज अपको किसी करीबी से कोई ऐसी सलाह मिलेगी, जिससे आपको काफी फायदा होगा। माता आज अपने बच्चो को कुछ मीठा बना के खिला सकती हैं। जीवनसाथी से आज आपको कोई उपहार मिलेगा।

और भी

राशिफल: इन राशि के जातकों को मिलेगा शिव जी का आशीर्वाद

 आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है। पंचमी तिथि आज शाम 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 58 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज रक्षा पंचमी है। आज सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में मार्गी हो चुके हैं।

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप डिनर पर जा सकते हैं। छात्र आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजन से बातचीत करेंगे। आपके लिए तरक्की के नए-नए रास्ते खुलेंगे। अगर अपने कहीं पैसा उधार दिया था तो आज वो वापस मिलेगा।  लवमेट्स आज एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करेंगे। किसी दोस्त के बर्थ-डे पार्टी में जाएंगे।

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। परिवार में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिल जाएगा। आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे और उनको कुछ आवश्यकता की चीजें भी गिफ्ट करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को पूरा करने में में दोस्त की मदद मिलेगी। परिवार के किसी सदस्य को सफलता मिलने से घर ख़ुशी का माहौल बनेगा।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। परिवार के लोग आज आपसे कुछ खास चीजों की डिमांड कर सकते हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे, जो आपके रुके हुए कार्यों को पूरा कराने में मददगार साबित होगा। किसी कार्य में आपके प्रयत्न सफल रहेंगे। ऑफिस के रुके हुए कार्यों को आज समय से पूरा करने में सफल होंगे। जूनियर सहकर्मी आपसे कुछ सीखना चाहेंगे।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्या आज समाप्त होगी। आप किसी मित्र से मिलने उनके घर जाएंगे। साथ में कहीं घूमने भी जाएंगे। आपके कार्यों में माता-पिता का सहयोग मिलेगा। व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल होने के योग बने हुए है। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को आज अधिक मुनाफा होगा।

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आप माता को उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करेंगे। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। प्रापर्टी में निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ है। आप नया वाहन लेने का मन बनाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े डॉक्टर के साथ इंटर्न करने का मौका मिलेगा।

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस की गति बढ़ाने के लिए कुछ नया प्लान बनायेंगे। माता-पिता से आप मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेंगे। जीवनसाथी से आप किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं, उनसे आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। पहले से चल रही कोई E.M.I आज पूरी हो जाएगी।  

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आपका कोई जरूरी काम समय से पूरा हो जाएगा, आप रिलैक्स महसूस करेंगे। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही रुकावट आज दूर होगी। कोई अच्छा रिश्ता फाइनल होगा। शिक्षकों का ट्रान्सफर आज उनके मन-पसंद जगह पर होगा।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है। किसी कानूनी मामले में भी आज आपको जीत मिलने के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। घर के सजावट का सामान खरीदने मार्केट जाएंगे। आपकी रुचि नए कार्यों को करने में रहेगी, साथ ही कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। संतान की नौकरी से संबंधित कागजात तैयार करने के लिए भागदौड़ में लगे रहेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको गिले-शिकवे दूर करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको मनपसंद काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थल पर भगवान के दर्शन करने जाएंगे। आप घर के जरूरत का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदेंगे।

मकर राशि- आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आज पूरा होगा। आप आज किसी से अपने मन की बातों को शेयर करोगे और वह आपकी बातों को अहमियत देगा। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस की गति बढ़ने से आपको अधिक धन लाभ होगा। साथ ही अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नया प्लान भी बनाएंगे।

कुंभ राशि- आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज का दिन तरक्की के नए नये मार्ग खोलेगा। छात्रों को जल्द ही सफलता हासिल होगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कहीं घूमने जाएंगे। आज आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। छात्र आज कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनाएंगे।

मीन राशि- आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप व्यापार के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। यदि आपने पहले किसी को पैसा उधार दिए थे, तो आज वो वापस मिलेगा। आपको किसी से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। आप अपने बढ़ते खर्च को नियंत्रण करने का प्लान बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियाँ आने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

और भी

आज के व्रत, त्यौहार: करें सोमवार व्रत, भगवान शिव देंगे मनचाहा वरदान

 सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है. चूंकि, सोमवार के दिन को शंकर जी की पूजा के लिए पावन दिन माना गया है, इसलिए भक्त उनकी पूजा श्रद्धा भाव से करते हैं.


मान्यता है कि जो कोई नियमित रूप से सोमवार का व्रत रखता है, उसके जीवन में कभी कष्ट, समस्याएं नहीं आती हैं. आपको जिस चीज की भी अपने जिंदगी में कामना है, वह आपको मिल सकता है. भगवान शिव की सच्ची लगन, निष्ठा भाव से पूजा करने से वह अपने भक्तों से प्रसन्न रहते हैं और सदैव अपनी कृपा उन पर बनाए रखते हैं. ऐसे में आप सही नियमों के अनुसार, सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो नित्यकर्म और सुबह स्नान करके साफ कपड़े धारण करें. पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. पूजा की चौकी स्थापित करें. वहां शंकर जी, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर रखें. अब गंगाजल, दूध से सभी का जलाभिषेक करें. शंकर जी को अक्षत, भांग, चंदन, बेलपत्र, धतूरा, दूध आदि चढ़ाएं.

भगवान शिव, माता पावर्ती, गणेश जी को तिलक लगाकर उनकी मूर्ति के सामने दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं. महाकाल को प्रसाद चढ़ाएं. शिव मंत्रों का जाप करें. अब आरती करके शिव जी का आशीर्वाद लें. पूजा करने के बाद ही शाम में अपना व्रत खोलें. आज के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र जपने से भगवान शिव की विशेष कृपा सदा बनी रहती है.

 

 

और भी

आज का पंचांग 4 सितंबर: जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

 4 सितंबर को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है। पंचमी तिथि सोमवार शाम 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। 4 सितंबर को रात 12 बजकर 58 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही 4 सितंबर को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। वहीं सोमवार को रक्षा पंचमी भी है । 4 सितंबर को सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में मार्गी होंगे।

शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि- 4 सितंबर को  शाम 4 बजकर 42 मिनट तक
ध्रुव योग- 4 सितंबर को रात 12 बजकर 58 मिनट तक
अश्विनी नक्षत्र-  4 सितंबर को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक
रक्षा पंचमी- 4 सितंबर  2023

राहुकाल का समय
सुबह 07:35 से सुबह 09:10 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:00 बजे
सूर्यास्त- शाम 6:39 बजे

और भी

भगवान विष्णु की कृपा से इन राशि वालों को प्राप्त होंगे धन लाभ के नए अवसर

आज श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और गुरुवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर समाप्त हो जाएगी, फिर उसके बाद भाद्रपद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। साथ ही आज शाम 5 बजकर 15 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। इसके अलावा आज शाम 5 बजकर 47 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। वहीं आज रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जाएगा।

 

मेष राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिला सकता है। ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अपने धैर्य से इससे निपटने में सफल होंगे। अचानक किसी रिश्तेदार का फोन आयेगा, उनसे कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आज आप अपने भविष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे।

 

वृष राशि- आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभाएंगे। आज आपके कार्यों में माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे, इससे आपका मन प्रसन्न होगा। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, एक दूसरे से अपनी बाते शेयर करेंगे। 

 

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। ऑफिस में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े उलझन में रहेंगे। घर पर अचानक कोई मित्र आपसे मिलने आ सकते है। आप उसके साथ घर पर लंच का आनंद लेंगे, साथ में कहीं घूमने जायेंगे। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा, जीवनसाथी के साथ रिशते बेहतर बने रहेंगे । छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

 

कर्क राशि- आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप किसी समारोह में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। कार्यों में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आज आपको आलस महसूस हो सकता है, लेकिन जल्द ही सब ठीक भी हो जाएगा। आज आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे जिससे परिवारिक महौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं। आज आपके सभी समस्याओं का हल निकलेगा। 

 

सिंह- आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आसपास के लोगों से आपको मदद मिलेगी। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। किसी काम को नए तरीके से करने की सोच, कार्य को पूरा करने में सहायक होगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है सफलता आपके कदम चूमेगी।

 

कन्या राशि- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने की प्लानिंग करेंगे। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेग। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित होंगे। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी भी अवसर को हाथ से जाने न दें। 

 

तुला राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी खास व्यक्ति से आज अचानक मुलाकात होगी,आप बहुत उत्साहित रहेंगे। आज आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे, जो आपके करियर को एक नई दिशा देगी। आज आपको कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन उपहार दिलाने वाला होगा। 

 

वृश्चिक राशि- आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ खुशी के पल व्यतीत करेंगे। पहले किया हुआ निवेश आज आपको लाभ दिलाएगा। आज आपके कार्य समय से पूरे होने के बाद आप रिलैक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी जरूरी मामले पर पिता से सलहा लेनी पड़ेगी, जो आपके लिए कारगर साबित होगी। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रोज की अपेक्षा स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

 

धनु राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। लवमेट्स के साथ कहीं घूमने जाएंगे, रिश्ते में मजबूती आएगी। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आएगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा। आज आपके रूके काम पूरे होंगे। छात्र आज अपने लिए स्टडी टेबल खरीदने का मन बनाएंगे। 

 

मकर राशि- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप किसी दोस्त को बर्थडे विश कर सकते हैं। आज आप ऑफिस के सीनियर अधिकारियों के साथ किसी नए कार्य की योजना बनाएंगे। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा हो जाएगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आज आप लोगों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त करने में सफल होंगे। संतान की ओर से सुख मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज पार्टी में बड़ा पद मिलेगा। 

 

कुंभ राशि- आज आपका दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के ऑफर मिलेंगे। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बिताएंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। 

 

 

और भी

इन राशियों का बेड़ा पार करेंगे बजरंगबली

 आज श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और मंगलवार का दिन है। आज देर रात 1 बजकर 50 मिनट तक शोभन योग रहेगा। साथ ही आजरात 11 बजकर 50 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज मंगला गौरी व्रत भी किया जाएगा। आज सुबह 8 बजकर 9 मिनट पर हर्शल मेष राशि में वक्री होंगे।

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से खर्चे करें। ऑफिस में कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा, पूरा दिन मौज मस्ती में बीतेगा। फैशन डिजाइनर को किसी कस्टमर से अच्छा लाभ होगा। किसी खास दोस्त से फोन पर देर तक बातचीत चलेगी, अपना व्यवहार लचीला रखें। धैर्य के साथ की गई मेहनत का नतीजा आज आपके फेवर में ही आने वाला है।

वृष राशि- आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। किसी काम में परिवार के लोगों का साथ मिलेगा, जिससे आपकी उलझन कम होंगी। अगर आप प्रॉपर्टी डीलर है तो आपको अधिक फायदा होगा। काम के प्रति भागदौड़ बनी रहेगी, धैर्य के साथ काम को अच्छे तरीके से करेंगे तो काम में आसानी होगी। आप फिजूल की बातों में पड़ने से बचें, बेहतर होगा की आवश्यकता पड़ने पर ही बात करें, मन शांत रहेगा। महिलाएं आज अपने घरेलू कामों में बिजी रहेगी। बच्चे आज अपने लिए ड्राइंग बुक खरीदने के लिए कहेंगे।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। स्कूल टीचर से आपकी मुलाकात होगी। दोस्तों के साथ शाम को कॉफ़ी पीने का प्लान बनाएंगे। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ट्रिप का प्लान करें, तो जरूरी सामान रख लें। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। घर में सुख-सुविधाओं से संबंधित कुछ नया सामान खरीदने मार्केट जाएंगे। आप मित्रों के साथ मिल कर कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे इससे आपको बहुत खुशी मिलेगी।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। छात्रों को सीनियर्स से कुछ नया सीखने को मिलेगा। किसी काम को लेकर आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। दांपत्य रिश्ते में नयापन आएगा कोई नयी योजना की शुरुआत करेंगे। परिवार में किसी की तरक्की से उत्सव का माहौल बनेगा अपने बच्चो को उपहार देंगे। बच्चों में काफी खुशी का माहौल दिखेगा। बुजुर्गों के साथ समय बिताये, उन्हें काफी अच्छा लगेगा। परिवार में आपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेने से मन उत्साह से भरा रहेगा। साथ ही भविष्य की योजनाएं भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी।

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। बिसनेसमैन किसी दूसरी कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। आपके मन में कोई बात लेकर उलझने होंगी, दोस्तों से उसे शेयर कर सकते हैं। विद्यार्थी कॉलेज प्रोजेक्ट बनाने में बिजी रहेंगे। आपको कोई नई जानकारी भी मिल सकती है, आपको कुछ सीखने को मिलेगा। रिश्तों में संतुलन बनाने के लिए आपको आपना व्यवहार दूसरों से अच्छा रखना चाहिए। किसी कठिन या रहस्यपूर्ण मामले की ओर आपका ध्यान आकर्षित होगा। दाम्पत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी।

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपकी नयी जॉब के योग बन रहे हैं। कई दिनों से मन में चल रही कोई उलझन आज जीवनसाथी से शेयर करने से समाप्त हो जाएगी। कोई दोस्त आपसे आर्थिक रूप से मदद मांग सकता है। ऑफिस के काम से बाहर जा सकते हैं, जाते समय जरूरत का सामान ले जाना न भूलें। राजनीतिक कार्यक्रमों में आज आप ज्यादा रुचि लेंगे, आपके अच्छे कामों की आज तारीफ़ होगी। लवमेट्स एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें, रिश्ते में मजबूती बनी रहेगी।

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ऑफिस के दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे। घर के किसी काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। हार्डवेयर कारोबारियों का कारोबार अच्छा चलेगा, आज इनकम में बढ़ोतरी होगी। परिवार में चल रही अनबन आज समाप्त होगी। पैरेंट्स बच्चों के मनपसंद की ड्रेस खरीदेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। आपकी व्यावसायिक सफलता से आपके माता पिता को खूब खुशी मिलेगी।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी को दिए रुपए आज आपको वापस मिलेंगे। काम के सिलसिले में दोस्त का घर आना हो सकता है। दांपत्य रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे को समझें।  सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। छात्र अपने डाउट टीचर से क्लियर करेंगे। ऑफिस में किसी प्रेजेंटेशन की जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज में आपको अपनी कार्यशीलता के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। किसी बुजुर्ग की सहायता करने पर आपको अच्छा महसूस होगा।  गलत सलाह देने वाले लोगों की संगति से दूर रहें और अच्छाइयों को अपनाएं जिससे आपका जीवन और अधिक सुंदर बनेगा।  आपको किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहिए। साइंस के अध्यापकों का दिन आज काफी व्यस्त रहेगा। ऑफिस में मन लगाकर काम करें ताकि आपकी कोई बैक बाईटिंग न करने पायें। घर में नन्हें मेहमान के आने से ख़ुशी का माहौल रहेगा।  

मकर राशि- आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। बिजनेस में तरक्की होने के योग बने हुए है। अपने आस पास की सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे। आपको किसी काम में कम मेहनत से अधिक लाभ मिलेगा। हॉकी खेल रहे खिलाड़ियों को आज अपने कोच के द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे वह खेल मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े डॉक्टर से सलाह मिलेगी। जीवनसाथी से उपहार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए नई उमंग से भरा रहने वाला है। किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे अंक हासिल होंगे। बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स ज्यादा आएंगे जिससे उनके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे। आपका स्वास्थ्य फिट एंड फाइन रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह पर दर्शन करने जाएंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। अविवाहित लोगों के विवाह के अच्छे रिश्ते आएंगे।

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी को डिनर के लिए किसी रेस्टोरेंट ले जाएंगे, जिससे आपसी ताल-मेल बढ़ेगा।  रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नए कामों की शुरुआत करने का मन बनाएंगे। बिजनेस में अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।  पारिवारिक रिश्तों में मेल-जोल बढ़ेगा और आपसी सौहार्द अधिक होगा। आपको अपनी सोच सकारात्मक रखने की आवश्यकता है। कार्यों में -पिता का सहयोग मिलेगा। लवमेट्स आज एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे।

और भी

राशिफल : इन राशियों के लिए शनिवार का शनि देव बदलेंगे भाग्य

 आज श्रावण शुक्ल की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। दशमी तिथि आज रात 12 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज पूरे दिन, पूरी रात समस्त कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 8 बजकर 37 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र नक्षत्र लग जाएगा।


मेष राशि- आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका सोचा हुआ काम, आज पूरा हो जाएगा। बिजनेस साझेदार के साथ मिलकर किए गए कामों से आपको सफलता मिलेगी। साथ ही सकारात्मक मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। समाज में आज आपको मान-सम्मान मिलेगा, आपको लोग अच्छे उदहारण के तौर पर देखेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन में आप सीजनल फ्रूट शामिल करें।

वृष राशि- आज का दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा। आप किसी बात को लेकर नेतृत्व करेंगे, जिसमें अन्य लोगों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही किसी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक पर बातचीत भी होगी, अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, आपके विचारों को महत्व मिलेगा। कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आगे चलकर काम आएगा। इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी मिलेगी, जिसे पूरा करने में सफल होंगे।

मिथुन राशि- आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। संतान की सफलता से आपको प्रसन्नता होगी, आपके घर लोग बधाई देने आएंगे। घर पर पार्टी का आयोजन करने से आपका पैसा खर्च होगा, खर्च का ब्यौरा तैयार करना अच्छा रहेगा। नए काम करने की योजना बनाएंगे। लोग अपने कार्यों को सरलता से पूरा करने के लिए आपसे सलाह भी लेंगे, आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। छात्रों का अनुशासन उनको जल्द सफलता दिलाएगा, पढ़ाई व काम में बैलेंस भी बना रहेगा। ऑफिस में आज आपका दिन
अच्छा बीतेगा।

कर्क राशि- आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा, आपको मनमुताबिक परिणाम मिलेगा। खुद पर ध्यान देंगे। विरोधियों से चल रहा विवाद आज समाप्त हो जाएगा, विरोधी आपके सामने नतमस्तक होंगे।  किसी काम में अपनों की मदद मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। शाम का समय आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे, भविष्य की प्लानिंग पर विचार विमर्श भी करेंगे। आप मैडिटेशन सेंटर ओपन करेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

सिंह राशि- आज आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है। आप वर्किंग प्लेस पर खूब मेहनत करेंगे। अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभाएंगे। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा, आपकी क्रिएटिव सोच और मजबूत होगी। रियल स्टेट का बिजनेस कर रहे लोग, नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य
पहले से बेहतर रहेगा।

कन्या राशि- आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है, जिससे आप कॉन्फिडेंस फील करेंगे। किसी जरूरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिलेगा। समय का पूरा सदुपयोग करें। दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा। आप कोई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। काम की वजह से आप फैमिली को समय नहीं दे पाएंगे लेकिन परिवारवालों का साथ आपको मिलेगा। माईग्रेन की समस्या से आज आपको काफी राहत मिलेगी।

तुला राशि- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे, जहां आप जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे, आपका काम सफल होगा। किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। आप किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं। पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। छात्रों को कैंपस सलेक्शन मिलने के योग बने हुए है।  

वृश्चिक राशि- आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में आसानी होगी, बिगड़ते काम बनेंगे। बच्चों के प्रति आपका प्रेम आपको उनका प्रिय बना देगा। आप अपनी गलतियों से कुछ सीखेंगे। अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त में करना शुभफलदायी रहेगा। आप गौ सेवा करने के लिए गौशाला जाएंगे,जहां आप अन्य लोगों से भी मिलेंगे। आप कुछ क्रिएटिव वर्क कर सकते हैं, लोगों को आपके काम करने का तरीका पसंद आएगा। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।  

धनु राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जाएंगे, पुरानी यादें ताज़ा होगी। यात्रा करने से बचने की कोशिश करें। आपको थकान महसूस हो सकता है, अच्छी डाईट आपको फिट रखने में मदद करेंगी। बच्चों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। प्राइवेट शिक्षक आज बच्चों को पढ़ाई के नए तरीके सिखाएंगे, छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। अगर जीवनसाथी के साथ अनबन चल रही है तो आज इसे सुलझाने के लिए दिन अच्छा है। ग्राफिक डिजाइनिंग के स्टूडेंट को आज अच्छी जॉब मिलने की संभावना है।

मकर राशि- आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। पुराने लेन-देन के मामलों में गड़बड़ी होने से आप थोड़ी उलझन में रहेंगे, लेकिन जीवनसाथी के सहयोग से सब जल्द ही ठीक हो जाएगा। अपने खास रिश्तेदार के घर जाएंगे जहां ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना हैं। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आएगी। फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। माता-पिता आपके बदले व्यवहार से प्रसन्न होंगे।

कुंभ राशि- आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होने वाली है। पैसों के मामले में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। किस्मत आपके साथ रहने वाली है।  लवमेट्स के रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। ऑफिस के रुके हुए कार्य आज समय से पूरा करने में सफल होंगे।

मीन राशि- आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। इस राशि के जो लोग बेकरी का कारोबार करते हैं, उन्हें आज उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। कला व साहित्य के लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए अपने गुरु से परामर्श लेंगे। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।

 

 

और भी

आज के व्रत, त्यौहार: शनिवार को करें ये अचूक उपाय, बरसेगी भगवान शनिदेव की कृपा

 सप्ताह का शनिवार का दिन सूर्यपुत्र भगवान शनिदेव को समर्पित है। आज के दिन शनि महाराज की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही पीपल पेड़ के नीचे दीया जलाना भी फलदायी माना जाता है।

मान्यताओं के मुताबिक, शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल और काला तिल अर्पित करना चाहिए, इससे सूर्यपुत्र काफी प्रसन्न होते हैं। शनिदेव की कृपा दृष्टि से भक्तगण रंक से राजा बन सकते हैं लेकिन जिस पर शनि दोष होता है वह कई परेशानियों से जुझता रहता है।

ऐसे में अगर आप भी शनि ढैय्या समेत कई दुखों को झेल रहे हैं तो शनिवार के दिन इन विशेष उपायों को जरूर करना चाहिए।

शनिवार के दिन जरूर करें ये उपाय
अगर आप आज के दिन किसी इंटरव्यू, मीटिंग या किसी अन्य काम के लिए बाहर जा रहे हैं, तो अपने काम में सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन आपको नीले रंग के कपड़े पहनकर जाना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी नियम के चलते नीले रंग के कपड़े पहनकर ना जा पाएं तो आज के दिन एक नीले रंग का रुमाल अपने पास जरूर रख लें।

अगर आप अपनी हाईअर एजुकेशन को लेकर ठीक से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आज के दिन आपको देसी घी का दीपक जलाकर मां सरस्वती की आरती करनी चाहिए और उन्हें पुष्प अर्पित करने चाहिए। साथ ही विद्या यंत्र धारण करना चाहिए।

अगर आप अपने काम से दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा सफेद चंदन डालकर नहाना चाहिए।

अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आज के दिन आपको एक नीले रंग का धागा लेकर उसमें 11 गांठ लगानी चाहिए। साथ ही हर बार गांठ लगाते समय राहु का मंत्र बोलना चाहिए- 'ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:'। इसके बाद उस धागे को अपनी बाजू पर बांध लें या गले में पहन लें।

अगर आप कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले में बुरी तरह से फंसे हैं और उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो आज शनिवार के दिन स्वाती नक्षत्र के दौरान थोड़ी-सी उड़द की दाल लेकर पीपल के पेड़ के पास जमीन में दबा दें। फिर पीपल के पेड़ के सामने दोनों हाथ जोड़कर अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करें।

अगर आप अपने जीवन में बार-बार आती परेशानियों को दूर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज के दिन स्नान आदि के बाद शनिदेव के इस मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:'।

अगर आप अपनी कार्यक्षमता को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अर्जुन के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए और संभव हो तो उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए।

अगर आपके जीवन में आर्थिक रूप से अस्थिरता बनी हुई है, तो आज के दिन आपको राहु के आधिपत्य वाले 8 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।

अगर आप शनि की ढैय्या के प्रभाव से बचना चाहते हैं, तो आज के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर, उसमें एक रूपये का सिक्का डालें। अब उस कटोरी में अपना चेहरा देखने की कोशिश करें और फिर उस तेल को सिक्के समेत शनि का दान लेने वाले, यानी किसी डाकौत को दान में दे दें।

ये क्रिया आप आज शनिवार से शुरू करके अगले सात शनिवार तक जारी रखेंगे, तो और भी शुभ फलदायी होगा, बाकी आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। अगर आप अपनी भाग-दौड़ वाली जिंदगी में थोड़ी स्थिरता बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन स्वाती नक्षत्र के दौरान आपको किसी नई कोंपल की या पेड़ पर आई नई पत्ती की रोली, चावल से पूजा करनी चाहिए और उसे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।

अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो आज के दिन एक सफेद चंदन की गोली लेकर अपने पास रखनी चाहिए और उसे अगले 27 दिनों तक अपने पास ही रखना चाहिए। अगर आप चाहें तो उस चंदन की गोली को धागे में पिरोकर गले में भी पहन सकते हैं।

आज के दिन थोड़ी-सी साबुत उड़द की दाल में दो-चार बूंद सरसों का तेल मिलाकर, शनिदेव के मंदिर में रख आए अगर घर के आस-पास शनिदेव का कोई मंदिर न हो, तो पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। आज के दिन ऐसा करने से आपको किसी क्षेत्र विशेष में प्रसिद्धि पाने से कोई नहीं रोक सकता।

और भी

राशिफल : मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों पर होगी खुशियों की बरसात

आज श्रावण शुक्ल की नवमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। नवमी तिथि आज देर रात 2 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। शाम 6 बजकर 50 मिनट तक नवैधृति योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लग जाएगा।

मेष राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप परिवारवालों के साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। छोटे बच्चों को कोई बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। कुछ लोग आपके किसी काम में मदद के लिए आगे आ सकते हैं। पैसों को लेकर आपकी चिंता दूर होगी। आप किसी काम को नए सिरे से शुरू करने के बारे में विचार करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। बिजनेस में आज अच्छा मुनाफा होने के योग है।

वृष राशि- आज का दिन यात्रा में बीत सकता है। ये यात्रा ऑफिस के किसी काम से रिलेटिड हो सकती है। आप कुछ मस्ती के मूड में रहेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी ट्रेडिशनल चीज के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। बच्चे किसी ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग लेंगे। आप किसी बचपन के दोस्त से मिलेंगे, कुछ पुरानी यादों को फिर से ताजा करेंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ नयापन आएगा। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, कॉलेज प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे।

मिथुन राशि- आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। आप अपने काम में पूरा आनंद लेंगे। आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छा लगेगा। परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा। कोई करीबी आपके कोई अच्छी खबर देगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नवविवाहित दम्पति में मीठी नोक-झोंक होगी, जिससे रिश्ते में और मधुरता आएगी। बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज नया प्लान बनाएंगे।

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी जरूरी चीज को खरीदने में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं। इस राशि के जो लेखक हैं, उनकी किसी कविता की प्रशंसा हो सकती है। आपको किसी संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद कर सकता है। आपको किसी काम में पड़ोसियां का भी सहयोग मिलेगा। बच्चे आपसे अपनी कोई बात शेयर कर सकते हैं। आपको उनकी बात ध्यान से सुननी चाहिए। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।  

सिंह राशि- आज का दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है, जिसमें आपको बहुत अच्छा लगेगा। आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढ़ने के भी योग बने हुए हैं।  छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखाएंगे। अपनों की मदद के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे। बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामांजस्य की स्थिति बनी रहेगी। वकीलों को आज किसी पुराने क्लाइंट से अच्छा धन लाभ होगा।

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। पहले किए गए किसी काम से आज अच्छा मुनाफा होगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। आप खुद भी अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बाहर डीनर करने जाने का प्लान बनाएंगे। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग लेंगे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं। सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचने में सहायक होगी।

तुला राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काम समय पर पूरे होंगे। आपके सकारात्मक विचार आज लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपसे जुड़ेंगे। स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव करेंगे। अपने कठिन विषयों को समझने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। घर के किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याएं आज समाप्त होगी, रिश्ते में नयापन आएगा।  

वृश्चिक राशि- आज का दिन जीवन में किसी नई खुशी का संकेत लाएगा। जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा। परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आएंगे। रिश्ते और काम के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक रूप से आज आप मजबूत रहेंगे। इंजीनियर्स को किसी कॉन्ट्रैक्ट से बड़ा फायदा होगा। इस राशि के मैनेजर पोस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे। बच्चों के साथ शॉपिंग करने मॉल जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा। जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।  कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वो समय से पूरा करने में सफल होंगे। बिजनेस में काम की गति बनी रहेगी। आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे। मन ही मन किसी बात को लेकर खुश रहेंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें किसी शादी समारोह में अपना लाइफ पार्टनर मिल सकता है। घर का माहौल अच्छा रहेगा। काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह लेंगे, आपकी सलाह उनके लिए कारगर साबित होगी। छात्र आज किसी विषय के लिए ट्यूशन क्लासेस लेने का मन बनाएंगे।

मकर राशि- आज का दिन जीवन में अहम मोड़ लाने वाला है। आपको अपने करियर का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। ध्यान रहे जो भी करें, सोच-समझ कर करें। अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो अचानक से आपको किसी काम के लिए बाहर जाना पड़ेगा। किसी नए बिजनेस की शुरुआत के लिए लोन के लिए आवेदन करेंगे। आपको समाजहित में किए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। लोग आपकी तारीफ करेंगे। महिलाएं आज घर के कार्यों को पूरा करने व्यस्त रहेंगी।  

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आपका कोई नजदीकी मित्र आपसे मिलने आएगा। आप उनके साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे। छात्रों के पढ़ाई में आ रही रुकावटें किसी की मदद से दूर होंगी। आपको नतीजों की ज्यादा फिक्र ना करते हुए अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। बड़े-बुजुर्ग आपको कोई खास सलाह देंगे जो आपके लिए कारगर रहेंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन शानदार रहने वाला है। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

मीन राशि- आज आपका दिन शानदार रहेगा। लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे। ऑफिस के काम के लिए यात्रा की योजना बन सकती है। पैसों की उलझी हुई स्थितियों का समाधान आज निकल जाएगा। आपके रोजमर्रा के काम पूरे हो सकते हैं। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपके व्यवहार की तारीफ होगी। आप महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लेंगे। लोगों से आप अपनी बात कहने में बहुत हद तक सफल होंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ आनंददायक समय बीतेगा। कहीं रुका हुआ पैसा अचानक वापस मिलेगा।

और भी

आज के व्रत, त्यौहार: वरलक्ष्मी पूजा

 वरलक्ष्मी व्रत देवी लक्ष्मी की प्रसन्नता का पर्व है। वरलक्ष्मी देवी वह है जो वर (वरदान) देती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह व्रत देवी पार्वती द्वारा समृद्धि और सुख की प्राप्ति के लिए किया गया था।

वरलक्ष्मी व्रत, श्रावण माह के अंतिम शुक्रवार के दिन रखा जाता है, सरल भाषा में समझे तो श्रावण पूर्णिमा अर्थात रक्षा बंधन से पहिले आने वाले शुक्रवार को वरलक्ष्मी की पूजा एवं व्रत किया जाता है। वरलक्ष्मी व्रत करने से अष्ट लक्ष्मी की पूजा के समान पुण्य प्राप्त होता है। वरलक्ष्मी व्रत करने से दरिद्रता समाप्त होती है एवं परिवार में सुख-संपत्ति की वृद्धि होती है।



वरलक्ष्मी व्रत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में बहुत अधिक लोकप्रिय है। इस दिन ज्यादातर विवाहित महिलाएं अपने पति और परिवार के सदस्यों के कल्याण, धन, संपत्ति और वैभव के लिए यह व्रत करती हैं।

संबंधित अन्य नाम- वरलक्ष्मी व्रत
उत्सव विधि- व्रत, पूजा, व्रत कथा, भजन-कीर्तन, महालक्ष्मी मंदिर में पूजाi

और भी

राशिफल : इन 5 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की अपार कृपा

 आज श्रावण शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और मंगलवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज देर रात 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 17 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 8 बजकर 8 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। आज भगवान कल्कि की जयंती मनायी जाएगी। साथ ही साथ आज मंगला गौरी का व्रत भी किया जाएगा।


मेष राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे। किसी काम के लिए कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आज आपको मिलेगा। आपको अपने बच्चों से काम में सपोर्ट मिलेगा। संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। जीवनसाथी से उपहार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृष राशि- आज आपका दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करेंगे। आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें आज कोई अवॉर्ड मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक धन लाभ कराएंगी। आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं। आपको उस काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। किसी घरेलू काम के लिए आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं। सब लोग आपकी बातों से सहमत भी होंगे। ऑफिस में आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा। जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे।

 कर्क राशि- आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा। अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं,तो आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसले करने की जरूरत है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए। आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में कुछ वक्त लग सकता है। जो छात्र किसी बड़े कॉलेज में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज बच्चे आपसे खिलौने खरीदने के लिए कह सकते हैं।

सिंह राशि- आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर मिलेगा। विदेश से नौकरी के लिए आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा। आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपको किसी प्रोजेक्ट के लिए किसी बड़े आदमी से मदद मिलेगी। हर तरह से स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। आपके साथ सब अच्छा होगा । लवमेट्स घूमने का प्लान बनाएंगे।

कन्या राशि- आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। आज आपकी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगाने से पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा। कुछ नए लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। छात्र आज अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही उत्साहित रहेंगे। करियर को बेहतर बनाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।

तुला राशि- आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। संतान को सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। बिजनेस में आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है। आज आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। लवमेट्स एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए फेबरेबल रहेगा। जो छात्र घर से दूर रहकर किसी कॉंम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा। आपको शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है। आज आपको अचानक धन लाभ होगा। अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न हो जाएगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी आपके कार्यों में मदद मिलेगी। आज आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे।

धनु राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, बच्चों को भी साथ में ले जाएंगे। कई दिनों से रुका हुआ कोई प्रशासनिक कार्य आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से पूरा हो जाएगा। महिलाओं के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है। आज आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

मकर राशि- 
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी। बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिए कह सकता है। प्राइवेट नौकरी करनेको ऑफिस के किसी काम के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आज आपकी रूचि अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगी।

कुंभ राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर करने की जरूरत है। समयसीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पाएंगे। घर का माहौल ठीक बना रहेगा। घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है। आज आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। आपकी सकारात्मक सोच लोगों को काफी पसंद आएगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

मीन राशि- आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे। आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है। आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा। पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे आपसी ताल-मेल बढ़ेगा।

 

 

और भी

आज के व्रत, त्यौहार: बुद्धि, विद्या, धन के लिए करें भगवान गणेश की आराधना

 बुधवार का दिन गणेश जी और बुध देव को समर्पित है। बुद्धि, विद्या, धन, ग्रहों की शुभता के लिए बुधवार का व्रत बहुत लाभकारी माना गया है। जानते हैं इस व्रत की विधि, नियम और कब से शुरु करें।


बुधवार व्रत कब से शुरू करें  
धर्म ग्रंथों के अनुसार किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार से इस व्रत की शुरुआत करना उचित माना गया है। मनोकामना पूर्ति के लिए इस व्रत की संख्या 7 या 21 होनी चाहिए। आखिरी व्रत वाले दिन विधि वत पूजा कर उद्यापन करें। मान्यता है कि पितृ पक्ष में इस व्रत को शुरु नहीं करना चाहिए।

बुधवार व्रत के नियम  
व्रतधारी बुधवार व्रत वाले दिन नमक से युक्त भोजन ग्रहण न करें। फलाहार ले सकते हैं और पूजा के बाद शाम को प्रसाद खाकर ही व्रत का पारण करें। बुधवार व्रत में हरे रंग का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा में हरे वस्त्र पहने। साथ ही जरुरतमंदों को हरे मूंग की दाल, वस्त्र आदि दान करें।

बुधवार व्रत विधि  
इस दिन सुबह प्रात: काल स्नानादि से निवृत्त होकर सामर्थ्य अनुसार व्रत का संकल्प लें। गणपति जी की षोडोपचार से पूजा करें। उन्हें रोली, मौली, अक्षत, जनेऊ, दूर्वा, दीपक, धूप, फूल, अर्पित करें। मोदक या मोतीचूर के लड्‌डू का भोग लगाएं. बुधवार व्रत की कथा पढ़ें।

इस दिन सुबह प्रात: काल स्नानादि से निवृत्त होकर सामर्थ्य अनुसार व्रत का संकल्प लें। गणपति जी की षोडोपचार से पूजा करें। उन्हें रोली, मौली, अक्षत, जनेऊ, दूर्वा, दीपक, धूप, फूल, अर्पित करें।मोदक या मोतीचूर के लड्‌डू का भोग लगाएं. बुधवार व्रत की कथा पढ़ें। बुधदेव का स्मरण करने बुध यंत्र की पूजा करें। जल में हरी इलायची और कपूर मिलाकर बुध देवता को अर्घ्य दें। ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाये नम:’ मंत्र का 5 माला जाप करें। साथ ही गणेश चालीसा का पाठ करें और फिर आरती कर, गरीबों को दान दें।

 

 

और भी

आज का पंचांग 14 अगस्त: जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

 14 अगस्त को अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और सोमवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि सोमवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। 14 अगस्त को शाम 4 बजकर 39 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही सोमवार दोपहर पहले 11 बजकर 7 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। 14 अगस्त को मास शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। इसके अलावा 14 अगस्त को सावन महीने का छठवां सोमवार भी है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय- सूर्यास्त का समय।

 

शुभ मुहूर्त

त्रयोदशी तिथि-   14 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी

सिद्धि योग- 14 अगस्त को शाम 4 बजकर 39 मिनट तक

पुनर्वसु नक्षत्र- 14 अगस्त को दोपहर पहले 11 बजकर 7 मिनट तक

मासिक शिवरात्रि व्रत- 14 अगस्त 2023

सावन महीने का छठवां सोमवार- 14 अगस्त 2023

 

राहुकाल का समय

सुबह 07:28 से सुबह 09:07 तक

 

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:49 बजे 

सूर्यास्त- शाम 7:01 बजे

 

 

और भी

आज के व्रत, त्यौहार: सावन के सोमवार

 हिंदू धर्म के अनुसार, श्रावण को शिवत्व के अनुरूप वर्ष का सबसे पवित्र महिना माना जाता है, तथा साप्ताहिक दिन सोमवार को शिव की उपासना का दिन माना गया है। इस प्रकार श्रावण माह के सोमवार की महत्ता और भी अधिक होजाती है।

 

श्रावण को साधारण बोल-चाल की भाषा मे सावन कहा जाता है, अतः सावन के सोमवार भगवान शिव के सबसे प्रिय दिन माने जाते हैं। सावन के सोमवार को ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है, हिंदू कैलेंडर के महिने श्रावण के दौरान आने वाले साप्ताहिक दिन सोमवार के त्यौहार।

 

2023 श्रावण दो माह तक रहेगा

भगवान शिव को समर्पित श्रावण का महीना करीब 19 साल बाद 2023 में दो महीने के लिए मनाया जाएगा और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है मलमास। श्रावण या सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।

 

सावन के सोमवार व्रत 2023

सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई 2023

सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई 2023

सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई 2023 (अधिक)

सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई 2023 (अधिक)

सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त 2023 (अधिक)

सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त 2023 (अधिक)

सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त 2023

सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त 2023

 

सावन 2023

सावन प्रारम्भ: 4 जुलाई

सावन शिवरात्रि: 15 जुलाई

अधिक मास (सावन): 18 जुलाई - 16 अगस्त

सावन समाप्त: 31 अगस्त

 

संबंधित अन्य नाम- श्रावण सोमवार, सावन सोमवार व्रत, सोलह सोमवार, 16 सोमवार

शुरुआत तिथि- श्रावण का साप्ताहिक दिन सोमवार

कारण- भगवान शिव का प्रिय महीना

उत्सव विधि- व्रत, अभिषेकम, भजन-कीर्तन

 

 

और भी

राशिफल: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, भोलेनाथ की कृपा इन्हें बनाएगी मालामाल

 अगस्त की 14 तारीख को सोमवार है, ज्योतिष में सोम यानि चंद्र को ग्रहों का मंत्री माना गया है। वहीं कुंडली में यह मन के कारक माने गए हैं और इस दिन की कारक देव स्वयं महादेव हैं। ऐसे में सोमवार के इस दिन का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है।

 

यहां ये भी जान लें कि हर जातक की राशि कुंडली में चंद्र की स्थिति पर ही निर्भर करती है। ऐसे में हर दिन का राशिफल ग्रहों के मंत्री चंद्र की गणना पर ही निर्भर होता है। वहीं सोमवार का दिन जहां एक ओर कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद खास तो वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए काफी बुरा रहता दिख रहा है, जिसे हम आज के राशिफल में आप भी पढ़ सकते हैं। चलिए जानते हैं आज का दैनिक राशिफल...

 

मेष राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस दिन परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। सोमवार को नया व्यवसाय आपके लिए लाभकारी रहेगा। इस दिन आपको अपनी आय बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होने की संभावना है। इस दिन स्वास्थ्य भी ठीक ही रहेगा, हां, हल्की-फुल्की खांसी जरूर इस दौरान आपको परेशान कर सकती हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

 

वृषभ राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृषभ राशि के जातकों को परिचित का सहयोग मिलेगा। वहीं यदि आप किसी कार्य क्षेत्र में अपना कोई नया व्यवसाय खोल सकते हैं, तो मुमकिन है आपको लाभ प्राप्त हो। आज के दिन आप अपने परिचित के सहयोग से अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे, साथ ही आपको व्यापार क्षेत्र में नए अवसर भी प्राप्त होंगे। जिससे आपको लाभ तो मिलेगा ही वहीं इस दिन कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। सोमवार के दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही आपकी संतान की शादी विवाह के संबंध जुड़ सकते हैं।

 

मिथुन राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। यह दिन इनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सोमवार को जहां स्वास्थ्य थोड़ा उपर नीचे रहेगा। वहीं किसी अपने के रूखे व्यवहार से आपका मन परेशान रहेगा। उचित होगा कि सोमवार के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और साथ ही सामने वाले की बात को समझने की कोशिश करें। ध्यान रहे सोमवार के दिन बिना बात को समझे गुस्सा न करें, इसके अलावा इस दिन व्यापार में थोड़ा सा सावधान भी रहे। क्योंकि इस दौरान आपके सहयोगी आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।

 

कर्क राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। उचित होगा कि इस दिन अपने आस पड़ोस या किसी सगे संबंधी से वाद विवाद में न पड़ेें नहीं तो, आप व्यर्थ के झगड़े में उलझ सकते हैं। वहीं यदि आप कोई नया विशेष कार्य करने पर विचार कर रहे हैं तो, अभी कुछ समय के लिए अपना ये फैसला टाल दें नहीं तो,आपको हानि हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। साथ ही आज के दिन व्यापार में कोई नया जोखिम भी न उठाएं।

 

 

सिंह राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। इस दिन आपको किसी प्रकार की दिक् कत नहीं होगी। सोमवार के दिन आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिनका मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार में आपको लाभ के अलावा आज के दिन परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। साथ ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं।

 

कन्या राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। इस दिन आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होने के साथ ही आपको जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि आप पार्टनरशिप में कोई नया व्यापार खोलना चाहते हैं तो, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा, साथ ही आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही आज किसी बात को लेकर आपका मन थोड़ा सा शांत रहेगा।

 

 

तुला राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन तुला राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक ही रहेगा। आपके सगे संबंधियों के साथ पुराने विवाद आज सामने आ सकते हैं। व्यापार को लेकर यदि आप कोई नया निर्णय लेना चाहते हैं तो, थोड़ा सोच समझ कर लें। पार्टनरशिप में व्यवसाय थोड़ा सोच समझ कर करें नहीं तो, आपका पार्टनर आपको परेशानी में डाल सकता है, जिससे धन की हानि संभव है। साथ ही सोमवार के दिन आपको वाणी पर संयम रखना होगा और थोड़ी सी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

 

वृश्चिक राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत ही भाग दौड़ वाला रहेगा। आर्थिक तंगी समाप्त होगी। जिस कार्य के लिए आप बहुत दिनों से परेशान हो रहे थे, आज आपका वह काम जल्द ही पूरा होता दिखाई दे रहा है। आज मित्रों से सावधान रहे क्योंकि आपको किसी अच्छे घनिष्ठ मित्र से कोई धोखा मिल सकता है। व्यापार में जोखिम भरे कार्य करने से बचें व कोई धन का बड़ा लेनदेन ना करें। आज के दिन आपको जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

 

 

धनु राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। कोई विशेष कार्य पूरा होने से मन खुश रहेगा। आपके परिवार में उत्साह रहेगा। किसी पार्टी जैसी जगह पर सोमवार के दिन आपको आपका कोई पुराना मित्र मिल सकता है। आज के दिन कोई नया कार्य आपको लाभ देगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में खुशी का माहौल क बीच आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं।

 

मकर राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मकर राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा। इस दिन व्यापार करने वाले जातक भारी लाभ पा सकते हैं। आपके लिए आज उन्नति के अवसर खुलेंगे, वहीं यदि आर्थिक स्थिति की बात करें तो,सोमवार को धन लाभ के बीच आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती है। अपने करियर को लेकर आज आप किसी नये कार्य की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं, जो काफी कामयाब रहेगी। इस दिन परिवार का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा।

 

 

कुंभ राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन कुभ राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस दिन आप किसी भी बात पर कोई क्रोध ना करें साथ ही अपनी वाणी पर भी कंट्रोल में रखें। किसी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे, कारण यह है कि वाद-विवाद की स्थिति किसी बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। संतान की ओर से आपका मन खुश रहेगा। शाम होते-होते आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा सोमवार को धन के संबंध में रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे साथ ही किसी अतिथि का आगमन भी हो सकता है।

 

मीन राशि- आज के राशिफल के अनुसार सोमवार यानि 14 अगस्त 2023 का दिन मीन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस दिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इसीलिए जरा सी भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने के साथ ही अपनी वाणी पर संयम रखें। ध्यान रहे आज क्रोध पर नियंत्रण नहीं रखने से कोई बनता हुआ बड़ा काम बिगड़ सकता है, जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उचित होगा कि विवाद में ना पड़ें।

 

 

और भी
Previous123456789...1718Next