छत्तीसगढ़

बिजली सुधरने पोल पर चढ़े युवक की गिरने से मौत

 लखनपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) ग्राम बिनकरा बराबर पारा में 16 मई की सुबह लगभग 10:30 बजे विद्युत पोल पर चढ़कर लाइट बनाने के दौरान युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लगाया गया। जहा डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित किया।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिनकरा बरपारा निवासी रामनोहर पिता दिलराज के दुकान का लाइट खराब हो जाने के कारण वह लाइट बनवाने के लिए गांव के ही युवक रामसिंह पावले पिता रामनरेश उम्र 45 वर्ष को बुलाकर लाया। राम सिंह पावले विद्युत पोल में चढ़कर लाइट बनाने के दौरान करंट के झटके से युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा। जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई।

स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 एंबुलेंस 108 को फोन किया सूचना दी। जिसके बाद घयल युवक को एंबुलेंस 108  के जरिये उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा ने युवक को मृत घोषित किया। घटना की सूचना परिवारजनों ने लखनपुर थाने में दी। लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave Your Comment

Click to reload image