छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर परिचर्चा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर परिचर्चा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम प्रदेश के विभिन्न जिलों के वन अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में जैव विविधता पुरस्कार घोषित किए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े वनमंडलाधिकारियों द्वारा सम्बन्धितों को पुरस्कृत किया.
मुख्यमंत्री निवास में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रुद्र कुमार, विधायक श्री शैलेष पांडेय और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित हैं.
मुख्यमंत्री ने जैव विविधता पर 5 किताबों का भी विमोचन किया.

Leave Your Comment

Click to reload image