क्राइम पेट्रोल

सरकारी स्कूल के टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 फिर एक शिक्षक ने पूरी शिक्षक बिरादरी को बदनाम करने का काम किया है। शिक्षक ने अपनी ही स्कूल की छात्रा के छेड़खानी कर शिक्षा जगत को कलंकित करने का काम किया है। शिकायत के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मामला महासमुंद का है, जहां ग्राम चिंगरौद के सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की।

मामले की शिकायत महासमुंद सिटी कोतवाली में किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं मामले में आज ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर ताला लगाकर शिक्षक के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूल का शिक्षक गणेश चंद्राकर उम्र 55 साल द्वारा स्कूल के छात्रों के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था। शिक्षक के इस रवैए से ग्रामीण परेशान थे।

Leave Your Comment

Click to reload image