क्राइम पेट्रोल

अपने ही बेटे से चोरी करवाता था पिता, उन्हीं पैसे से पिलाता था शराब...

 

भिलाई में सामने आया अनोखे चोरी का मामला

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जब कोई बच्चा गलत रास्ते पर चल पड़ता है तो उसके माता पिता उसको सुधारने के लिए कई कई प्रकार के जुगत है, कई माता पिता तो अपने बच्चे को गलत राह से निकालने के लिए बकायदा पुलिस की भी मदद लेते है। लेकिन भिलाई में एक अनोखा मामला आज सामने आया है जिसमें एक पिता खुद ही अपने दो नाबालिग पुत्रों को अपराध के रास्ते में ढकेलते हुए उससे चोरी करवाता था। वह उसके व उसके नाबालिग दोस्त की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देता था। इसके बाद चोरी की रकम से उन्हें महंगे शौक व शराब पार्टी कराता था। फिर और पैसे देने का लालच देकर उन्हें दूसरी चोरी करने के लिए स्वयं भेजता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुखबीर की सूचना पर चोरी के मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे कडाई से पूछताछ की। पुलिस ने उसके पास से तीन लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया है।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को भीम नगर बद्री कबाड़ी के सामने स्थित घर में लाखों की चोरी हुई थी। पुलिस की एक टीम आरोपियों को पकडऩे गश्त पर निकली थी। इसके लिए मुखबिर को भी अलर्ट किया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़के एक रिक्शा चलाने वाले के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहे हैं। दोनों में से एक रिक्शा चालक का बेटा है। उसका रहन सहन बड़े लोगों जैसा है। वो महंगी शराब पीता है। उसके घर में महंगे फर्नीचर व टीवी आदि हैं। वह अपने पास महंगा मोबाइल फोन रखता है। जब पुलिस ने उनके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी पिता अपने दोनों नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। इतना ही नहीं 28 जुलाई की रात भीम नगर में हुई चोरी में भी उन्हीं का हाथ है।

सुपेला पुलिस ने दोनों नाबालिगों से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनका पिता उनसे चोरी करवाता है। 28 जुलाई की रात उन्होंने बड़ी चोरी की। उसमें जो सोने, चांदी के जेवरात मिले उन्होंने कुछ अपने पास रखा और एक बड़ा हिस्सा अपने पिता नंद किशोर को दे दिया था।

सुपेला पुलिस ने मुख्य आरोपी नंद किशोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह अपने नाबालिग बच्चे व उसके नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए 50 ग्राम सोना व लगभग 500 ग्राम चांदी के जेवरात सहित चोरी की रकम से खरीदे गये 2 नग पलंग, मोबाइल फोन सहित कुल 3 लाख 10 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image