क्राइम पेट्रोल

क्रेशर चौकीदार पर रॉड से हमला, गिरफ्तार

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना खरसिया में रात्रि करीबन साढ़े 12 बजे क्रशर उद्योग के पास काम करने वाला पुरूषोतम के पिता भगवत लाल ने क्रेशर के मालिक हिमांशु को फोन करके बताया की उसका बेटा पुरुषोत्तम बहुत गंभीर स्थिति में है। उसके शरीर से बहुत खुन बह रहा है तब तत्काल हिमांशु ग्राम बकेली अपने पिता अशोक अग्रवाल को साथ लेकर क्रशर उद्योग गया।

वहां नाला के पास पुरूषोत्तम भारद्वाज जमीन में बेशुद्ध पडा था, उसके सिर एवं शरीर में कई जगह गंभीर चोट लगा था। खून बह रहा था, जो हल्का हल्का बात चीत कर रहा था, जिससे पुछने पर बताया कि वह क्रशर में चौकीदारी कर रहा था तभी रात्री 11:00 - 11:30 बजे करीब ग्राम बकेली गांव के अनिल यादव, भूषण सिदार, पुष्पेन्द्र लोग क्रेशर में लूट पाट के उद्देश्य से आये और सभी मिलकर चौकीदार पुरूषोत्तम का मोबाईल को लूट लिये और चौकीदार के द्वारा विरोध करने पर हत्या करने के उद्देश्य से सभी लोग लोहे के राड से उसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर प्राण घातक हमला किये। उसी समय उसमें से एक आदमी वहां खड़े ट्रेक्टर के बेट्ररी को भी निकाल लिया। चौकीदार को तीनो व्यक्ति मारपीट करके वहां पास में नाला के पास फेक दिये और मोबाईल और बेट्ररी को लूट कर भाग गये।

रात्रि में ही चौकीदार को खरसिया सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

वही क्रेशर उद्योग के मालिक हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट पर खरसिया थाना में आरोपी अनिल यादव, भूषण सिदार, पुष्पेन्द्र के खिलाफ धारा 307, 394, 34IPC  के  तहत मामला दर्ज कर घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

Leave Your Comment

Click to reload image