क्राइम पेट्रोल

Karnataka Murder Case : मोहम्मद फाजिल हत्याकांड में सभी 7 आरोपी गिरफ्तार

 

बेंगलुरु (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कर्नाटक पुलिस ने मोहम्मद फाजिल हत्याकांड में सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पांच दिनों के बाद पुलिस ने आठ टीमों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक की मंगलुरु शहर पुलिस ने मोहम्मद फाजिल की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। फाजिल की गत 28 जुलाई को सुरथकल में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

कार रेंट पर लेने के लिए पैसों का लालच
पुलिस ने मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिससे कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या सात तक पहुंच गई। मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहन सिंह (26), श्रीनिवास कटिपल्ला (23), गिरिधर (23), दीक्षित (21), अभिषेक (21) और सुहास शेट्टी (29) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 34 साल के अजित कास्त्रा को हत्या के आरोपियों ने रोजाना 5,000 रुपये देने का लालच दिया और तीन दिनों के लिए कार ले गए।

फाजिल ही टागरेट क्यों ?
मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हत्यारों के निशाने पर 23 वर्षीय फाजिल ही क्यों था ? पुलिस के मुताबिक, हमें यह जानने की जरूरत है कि फाजिल ही उनका लक्ष्य क्यों था। इसके कई कारक हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही इससे जुड़ी सूचना शेयर कर सकती है।

मर्डर दो दिन की प्लानिंग के बाद
फाजिल हत्याकांड पर इंडियन एक्सप्रेस डॉटकॉम की रिपोर्ट में कहा गया, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुहास शेट्टी और अभिषेक ने 26 जुलाई की रात और 27 जुलाई की दोपहर तक हत्या की साजिश रची थी। सभी आरोपी 27 जुलाई को मिले और फाजिल को मारने का फैसला किया। अगले दिन हिस्ट्रीशीटर सुहास शेट्टी को कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होना पड़ा। सभी आरोपी मोहम्मद फाजिल की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। अंत में 28 जुलाई की रात में ही 23 साल के फाजिल की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी आरोपियों की एक्टिविटी
मंगलुरु पुलिस आयुक्त शशि कुमार के मुताबिक सुहास, मोहन और अभिषेक ने फाजिल की हत्या की। गिरिधर कार चला रहा था। उन्होंने कहा कि जिस समय फाजिल की गला रेतकर हत्या की जा रही थी, उस समय दीक्षित वाहन के अंदर बैठा था और अभिषेक आस-पास नजर रख रहा था। पुलिस ने अपने दावों के समर्थन में सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं। बता दें कि पुलिस ने कार रेंट पर देने वाले कास्त्रा को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।

BJYM नेता के मर्डर के बाद दूसरी नृशंस हत्या
गौरतलब है कि 23 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की गत 28 जुलाई को कर्नाटक के मैंगलोर के सुरथकल में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक बी जय के कपड़ों की दुकान (Bee Jay's clothing store) पर पहुंचे चार नकाबपोश लोगों के एक गिरोह ने हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या ऐसे समय में हुई है जब बेल्लारे गांव में भाजपा के युवा नेता 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ में तनाव बना हुआ है।

Leave Your Comment

Click to reload image