क्राइम पेट्रोल

युवती ने की आत्महत्या, जूट मिल पुलिस कर रही जांच

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गांधीनगर भाग-2 वार्ड नंबर 33 में अज्ञात कारणों से एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात परिजनों के साथ खाना खाने के उपरांत युवती अपने कमरे में चली गई तथा सुबह दरवाजा खटखटाने पर न खुलने से परिजन चिंतित हुए और दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर युवती की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश पाई गई। जिसकी सूचना परिजनों ने जूटमिल थाने में दी। जूटमिल पुलिस द्वारा मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा मृतक युवती के आत्महत्या के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम पूर्णिमा रात्रे पिता सुलेश राम रात्रे उम्र 18 जो कि सा. छितपानी तह. सारंगढ़ की मूल निवासी हैं तथा वर्तमान हाल मुकाम गांधीनगर भाग-2 वार्ड क्रमांक 33 में निवासरत है! मृतिका बीती रात परिजनों के साथ खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में चली गई थी तथा सुबह युवती कमरे से बाहर नहीं निकली परिजनों के द्वारा दरवाजा खटखटाया जाने पर भी दरवाजा नहीं खुलने से परिजनो को किसी अप्रत्याशित अनहोनी का संदेह हुआ और परिजनों द्वारा दरवाजा खोलकर देखने पर कमरे के अंदर का दृश्य देखा तो उनके पांव तले जमीन सरक गई. कमरे के अंदर युवती को फांसी के फंदे पर लटके हुए पाया,तब तक युवती मृत हो चुकी थी, संभवतः मृतिका ने रात में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी, जिसके बाद परिजनों ने उपरोक्त घटना की सूचना जूटमिल थाने को दी, जूटमिल पुलिस के द्वारा मौका पंचनामा बनाकर परिजनों से पूछताछ कर रही है तथा मृतिका द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है! तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम उपरांत मृतिका के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बहरहाल मृतिका के द्वारा आखिर किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है, युवती के द्वारा अचानक इस प्रकार के आत्मघाती कदम उठाए जाने से परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave Your Comment

Click to reload image