क्राइम पेट्रोल

क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड एवं बैंक खातों के एटीएम कि चेक बुक बरामद किए गए है। आरोपियो ने कई राज्यों के लोगो से ठगी को अंजाम दिया था।

एमआर कालोनी शैलेन्द्र नगर के मकान नम्बर d/135 में रहने वाले प्रार्थी विज्ञान कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 8 जुलाई को अज्ञात मोबाइल धारक ने उसके मोबाइल फोन पर फोन करके क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नही करने के बारे में पूछा। तब प्रार्थी ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता है। जिस पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कहा गया कि वह क्रेडिट कार्ड बंद कर देगा कुछ समय बाद मोबाइल में आये ओटीपी को पूछ कर 1 लाख 89 हजार की धोखाधड़ी किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एसीसीयू टीम को पतासाजी के निर्देश दिए। एसीसीयू ने जिस मोबाइल से प्रार्थी को फोन आया था उस नम्बर का तकनीकी विश्लेषण कर व जिन खातों या डेबिड/ क्रेडिट कार्ड से प्रार्थी का रकम आहरण किया गया था उसकी पतासाजी कर टीम दिल्ली पहुँची। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में घेराबंदी कर सबसे पहले आरोपी दिलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दिखावे के लिए दिल्ली में नौकरी करते हैं। और लोगो को झांसे में लेकर क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा या लोक लुभावन स्किम बता कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर ठगी को अंजाम देते हैं।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियो के द्वारा पूछताछ में उन्होंने उत्तरप्रदेश,गुजरात,मध्यप्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र के लोगो के साथ ठगी करना स्वीकार किया। इन राज्यो की पुलिस से राजधानी पुलिस संपर्क कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग मोबाइल फोन ,1 नग आईफोन 7 नग एटीएम 1 नग आधार कार्ड एवं ठगी से प्राप्त रकम 5 हजार जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में चेतन यादव उम्र 29 वर्ष थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, आलोक कुमार यादव उर्फ सचिन यादव उम्र 26 वर्ष थाना जवां जिला अलीगढ़ मध्यप्रदेश, हिमांशु शुक्ला उम्र 21 वर्ष थाना औरैया जिला औरैया, दिलप्रीत सिंह उम्र 30 वर्ष थाना तिलकनगर दिल्ली शामिल है।
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image