क्राइम पेट्रोल

रामायण पाठ के बाद खेल रहे थे जुआ, 9 गिरफ्तार

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पवन अग्रवाल के यहां सावन भर अखंड रामायण का पाठ किया गया। वहीं शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया और भंडारे के बाद द्यूत क्रीड़ा में शामिल 9 आरोपियों को 530000 की नकद के साथ पुलिस ने पकड़ लिया।

कन्या विवाह भवन में रामायण पाठ के उपरांत भंडारे के आयोजन के बाद 52 पत्तियों के साथ नैन मटक्का करते हुए 9 आरोपी पकड़े गए हैं। जिनमें राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 16 चौकी खरसिया,पवन अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी सृष्टि गार्डन रायपुर हाल मुकाम खरसिया, पवन अग्रवाल पिता रामसिंह अग्रवाल उम्र 46 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 महुआपाली चौकी खरसिया. कमल गर्ग पिता गोपी गर्ग उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया, नरेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष नवापारा थाना खरसिया, अजय अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 चौकी खरसिया, गोपाल अग्रवाल पिता बनवारी अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 चौकी खरसिया, अजय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 चौकी खरसिया,  प्रहलाद नारायण सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया के ऊपर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एसडीओपी निमिषा पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम एवं चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर की टीम की इस कार्यवाही की नगर में हर और प्रशंसा हो रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image