क्राइम पेट्रोल

8 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में थी शामिल...

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नारायणपुर पुलिस ने 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त महिला नक्सली कई वारदातों में शामिल थी। आरोपी को पुलिस की एरिया डोमिनेशन पार्टी ने 16 अगस्त को ग्राम कावानार के जंगल में पकड़ा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 15 अगस्त की रात्रि में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। 16 अगस्त को गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे। इनको पकड़ने पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 6 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

उक्त नक्सली सदस्या निम्न घटनाओं में शामिल रही-

4 मार्च 2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।
11 नवंबर 2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।
21 मई 2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना।
28 मई 2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।
20 जुलाई 2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 8 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। उक्त आरोपिया द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना ओरछा एवं छोटेडोंगर के अपराध में 16 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 17 अगस्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image