क्राइम पेट्रोल

खाना बनाने में देरी हुई तो कर दी पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोलमा टोंगरीपारा निवासी बीरसाय लकड़ा  उम्र 38 साल ने उसकी पत्नी जोत्सना लकड़ा के डबरी तालाब में डूबकर मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसकी पत्नी जोत्सना 13अगस्त की दोपहर नहाने डबरी तालाब में गई थी, शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई तो पति उसे ढूंढने निकला और घर आकर मृतिका की बहन को जोत्सना के तालाब में डूबकर मृत्य होने की बात बताई थी।

मर्ग जांच दौरान मृतिका की बहन से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसने मृतिका को तालाब में नहाते देखा था तालाब की तरफ बीरसाय भी गया था और कुछ देर बाद आकर जोत्सना के डूबकर मरने की जानकारी दिया । शव के शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाने से गले की हड्डी टुटना सामने आई। बीरसाय को जब पुलिस की टीम अलग–अलग तरीकों से पूछताछ करने लगी तो उसने गांव के कुछ लोगों से  उसकी रंजिश होना और उन्हीं के द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर तालाब में फेंक देने की मनगंढत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन जन  पुलिस ने बीरसाय से तालाब में उसकी मौजूदगी के संबंध में कड़ी पूछताछ की तब उसने उसकी पत्नी की हत्या करना स्वीकार करते हुए घटना का वृत्तांत बताया ।

 

अगस्त की सुबह खेत से काम कर दोपहर करीब 02:00 बजे जब वह घर वापस आया।तब जोत्सना खाट में सोई थी जिससे खाना बनाई है की नहीं पूछने पर उसने नहीं बनाई हूं कहा  तो उनने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मारा जिसके बाद जोत्सना कपड़ा, बाल्टी पकड़कर डबरी तालाब नहाने चली गई। कुछ देर बाद  वह भी तालाब गया जहां जोत्सना कपड़े धो रही थी। उसी वक्त खाना बनाने में देरी की बात को लेकर उसकी हत्या कर दी और जोत्सना के पहने कपड़ों को उतारकर उसके शव और कपड़ो को तालाब में फेंक दिया और वापस गांव आकर जोत्सना के तालाब में डूब जाने की घटना बताई ।आरोपी को हत्या और साक्ष्य छिपाने के जुर्म में लैलूंगा पुलिस गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image