क्राइम पेट्रोल

डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरगुजा पुलिस को ठगी के मामले में मिली बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अंबिकापुर एवं साइबर सेल ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 4 लर्निंग टेबलेट, 1 एप्पल लैपटॉप बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर कोतवाली में प्रार्थी हरजिन्दर सिंह छाबडा ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जून 2019 में नवीन डे जो कि पूर्व में X Ziox कंपनी में काम करते थे मेरे पास आये और मुझे BASIC FIRST LEARNING PVT LTD कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने को कहा। मुझसे कंपनी के खाते में 2,54,500/- डालने के लिए कहा गया एवं मुझे बताया गया कि कंपनी मे ऑनलाईन एजुकेशन का कार्य सम्पादित होता है। एवं उक्त रकम के एवज में कंपनी के द्वारा 20 लर्निंग टेबलेट दिये जायेंगे। उक्त राशि का भुगतान करने के पश्चात भी मुझे कोई टैबलेट प्राप्त नहीं हुए एवं मेरे द्वारा ईमेल के माध्यम से कंपनी को अवगत कराया गया कि मुझे उक्त कार्य का निष्पादन नहीं करना है। तो कपनी के द्वारा कहा गया कि आपकी पूरी जमा राशि आपके खाते में वापस कर दी जायेगी। लेकिन अभी तक उनके खाते मे कोई भी राशि नहीं डाली गई है, न ही किसी प्रकार का संपर्क किया गया।  प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  थाना एवं सायबर सेल के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।  पुलिस टीम कि अथक प्रयास से आरोपी रणधीर कुमार प्रियदर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने 5 जून 2019 से 20 सितंबर 2020 के मध्य हरजिन्दर सिंह छाबड़ा से लर्निंग टेबलेट के फेचायची के नाम पर 2,54,500 रूपये लेकर धोखाधडी करना स्वीकार किया।  ठगी किये रकम से 4 नग लर्निंग टेबलेट 01 नग एप्पल लेपटॉप जब्त  किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी रणधीर कुमार प्रियदर्शी हटिया जिला रांची झारखण्ड को गिरफ्तार कर सूचना न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Leave Your Comment

Click to reload image