क्राइम पेट्रोल

ज्वेर्ल्स का ताला टूटा, 80 हजार के जेवर पार, पुलिस को नहीं मिला सुराग

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पिछले दिनों आधा दर्जन दुकानों का ताला टूटने का मामला पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात चोरों ने हेमा ज्वेर्ल्स की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरो ने सामने शटर का ताला तोड़ कर 80 हजार रुपये के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात भी शहर के व्यस्तम चौक चक्रधर नगर के पास हुई। पुलिस को खबर मिलते ही टीआई शनिप रात्रे मौके पर पहुंचे ओर स्निफर डाग रुबी की भी मदद ली गई, लेकिन कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। सीसीटीव्ही फुटेज में भी एक शख्स बरसाती पहने हुये चोरी करते दिखा, लेकिन उसमें भी चेहरा साफ नजर नहीं आने से पुलिस को कोई मदद नहीं मिली।

शहर में जन्माष्टमी मेले से ही चोरी की वारदातो में अचानक वृद्धि हुयी हैं। इस कारण चोरी में किसी बाहरी गैंग के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। दुकानों के लगातार ताले टूटने से पुलिस की रात्रिगस्त पर उगलिंयां उठ रही हैं। पहले आधा दर्जन दुकानों से लाखों की चोरी के मामलों का भी अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लागा पायी है। इन चोरियों के बाद पुलिस की गस्त में तेजी आनी चाहिये थी, परंतु चौक चौराहों की दुकानों के ताले टुटने से तो लोगों में जान-माल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगें हैं। हेमा ज्वेर्ल्स पर यह दूसरी बार धावा बोला गया है। इसके पहले दो बाईक सवारों ने दुकान के सामने से तीन लाख के बेग को पार कर दिया था। पुलिस इस मामले को सुलझाने में भी असफल रही थी। असफलता की यह फेहरिस्त लंबी हो गयी है। इसी थाने के बंगुरसियां जंगल के पास हाल ही में सिंघल ट्रेडर्स के मुलाजिम से हुयी सात लाख की लूट के मामले में भी पुलिस आज तक लूटेरों का पता नहीं लागा पाई है।

Leave Your Comment

Click to reload image