क्राइम पेट्रोल

अवैध शराब के साथ 3 कोचिये गिरफ्तार…

पलारी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। 15 जून को पलारी में शराब परिवहन करते हुए अलग अलग मामले में 3 कोचियो को गिरफ्तार किया गया है।


पहले आरोपी से 4400रू कीमत मूल्य का 40 पाव मसाला शराब एवं परिहवन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 04 LH 3328 किमती 20000 को जप्त किया गया है। थाना पलारी को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति साई मंदिर की ओर दो व्यक्ति मोटर सायकल में शराब रख कर ले जा रहे है की मुखबीर सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए सांई मंदिर पलारी के पास घेराबंदी कर हुमनलाल मनहरे पिता रामा मनहरे उम्र 25 वर्ष निवासी पंचरी थाना खरोरा जिला रायपुर एवं सिद्धार्थ बंजारे पिता जुगरू राम बंजारे उम्र 22 वर्ष सा0 घिरघोल थाना पलारी को शराब परिवहन करते पकड़े गये ।

आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 310/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। वही दूसरे मामले में ग्राम सण्डी में प्रितम बंजारे नाम का व्यक्ति को अपने दुकान के सामने अवैध रूप से 44पाव देशी मसाला शराब बिक्री करते सूचना पर थाना पलारी पुलिस के द्वारा ग्राम सण्डी जाकर प्रितम बंजारे को उसके दुकान के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 309/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

Leave Your Comment

Click to reload image