क्राइम पेट्रोल

राइफल और कारतूस के साथ 4 शिकारी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार (वीएनएस)। वन क्षेत्र में जानवरों का शिकार करने के लिए घूम रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लवन रेंज के पीपरछेड़ी के पास जंगल में आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी आरोपी रायपुर जिले के रहने वाले है। आरोपियों में वन विभाग का बीट गार्ड, माईनिंग विभाग में सुपरवाइजर और PWD में ठेकेदार का काम करने वाला भी शामिल है।

आरोपियों के कब्जे से एक .22 (22 बोर) राइफल, 24 नग जिंदा कारतूस, चाकू टंगिया बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट एवं वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
 
आरोपियों के नाम
शाहिद नकवी पिता एस-एम नकवी निवासी बैरन बाजार रायपुर, जो कि माइनिंग विभाग में सुपरवाइजर के पद पर है।
मोहम्मद वसीम खान पिता आसिफ वसीम उम्र 33 साल साकिन व्यापार विहार डोंड धरसींवा, रायपुर में फारेस्ट गार्ड का काम करता है।
नवाज खान उर्फ अब्दुल हामिद खान पिता अब्दुल कादिर उम्र 51 साल निवासी ग्राम जेबा अभनपुर।
आनंद श्रीवास्तव पिता सत्यनारायण श्रीवास्तव उम्र 51 साल निवासी पेंशन बाड़ा, PWD विभाग में ठेकेदार का काम करता है।

Leave Your Comment

Click to reload image