क्राइम पेट्रोल

टारगेट किलिंग : आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली…

श्रीनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में पुलिस सब इंस्पेक्टर की आतंकियों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी। उनका शव गोलियों से छलनी मिला है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर पर हमला शुक्रवार देर शाम को पंपोर इलाके के संबूरा में हुआ। फारूक आह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला।

खेतों में काम करने के दौरान आतंकियों ने किया हमला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच आतंकियों ने उन्हें गोली मारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मीर सीटीसी लेथपोरा में आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे। कुछ दिन पहले आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक अधिकारी की दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
हिंदू शिक्षक रजनी बाला भी आतंकियों के गोली का निशाना बनी
इससे पहले हिंदू शिक्षक रजनी बाला भी आतंकियों के गोली का निशाना बनी थी। सांबा की मूल निवासी महिला शिक्षक रजनी बाला की घात लगाए आतंकियों ने स्कूल के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस महीने आतंकियों ने कश्मीरी पंडित समेत दो हिंदू कर्मचारियों की हत्या कर दी।

मई में दहशतगर्दों ने सात लोगों की लक्षित हत्याएं की हैं। घटना के बाद कश्मीर से लेकर जम्मू तक जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए हैं। आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। इस महीने हुई सात लक्षित हत्याओं में तीन पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों की जान ले ली गई।

हाल में हुई टारगेट किलिंग
2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत

Leave Your Comment

Click to reload image