क्राइम पेट्रोल

बड़े ज्वेलर्स वालों के यहां ठगी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा

नकली सोने का जेवरदेरक असली सोने का ज्वेलर्स लेकर करते थे ठगी का कार्य

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर के बड़े बडे नामी गिरामी ज्वेलर्सवालों के यहां ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार लोगों को दुर्ग पुलिस ने फरार होने के पहले ही लॉज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसमें दे महिला एवं दो पुरूष शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमती के सोने के जेवरात और कागजात जप्त किया है।

ये गिरोह के लोग जिले के सहेली ज्वेलर्स, महावीर ज्वेलर्स सहित कई नामी ज्वेलर्स को ठग चुके हैं। इन्होंने रायपुर में दो और बिलासपुर में 4 ज्वेलर्स को भी इसी तरह लाखों का चूना लगाया है। मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग के ब्राम्हणपारा निवासी जानेमाने ज्वेलर्स मोहित जैन 33 वर्ष ने 17 जून को दुर्ग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कारई थी। उन्होंने बताया कि उनके ज्वेलर्स दुकान में एक सुनिता देवी नाम की महिला आई थी। उसने सोने का टाप्स खरीदने की बात कही। महिला को एक सोने का टाप्स पसंद आया। इसके बाद उसने पुराने सोने के जेवर देकर दिया और उसकी जगह सोने का नया टॉप्स ले लिया। जब महिला जेवर और बिल लेकर चली गई तो उसके बाद उन्होंने उसके पुराने जेवर को चेक कराया तो वह नकली निकला।
 
ऐसी ही एक घटना को अंजाम एक महिला ने 16 जून को महावीर ज्वेलर्स में भी दिया था। उसने पुराने जेवर की जगह दुकान से नया जेवर लिया और चली गई। सोनार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की और उसने इसकी शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने बंटी बबली की धर पकड़ करने के लिए जिले के सभी लॉजों को चेक किया। पतासाजी के दौरान स्टेशन रोडए दुर्ग स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार और उसका दोस्त पिंटू और उसकी पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम देते ते।
 
वारदात को अंजाम देने एक शहर में दो दिन रुककर देते थे ये आरोपी
महिला ने बताया कि वो सभी लोग एक साथ एक शहर में जाते थे। वहां दो दिन से ज्यादा वहीं नहीं रुकते थे। वहां सोनारों के दुकान में जाकर घटना को अंजाम देकर अलग.अलग होकर दूसरे शहर निकल जाते थे। महिला दुर्ग शहर छोड़कर जाने वाली ही थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिनाख्त पर पुलिस ने संजय कुमार पिंटू और रेशमी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की गयी सोने का लाकेट और टाप्स जब्त किया गया

रायपुर और बिलासपुर में भी की ठगी
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रायपुर में 2 ज्वेलर्स और बिलासपुर में 4 ज्वेलर्स के यहां जाकर उन्हें इसी तरह नकली सोने का जेवर जेवर देकर असली की खरीदी की। उन्होंने इस तरह उनसे करीब 1 लाख 68 हजार 500 रुपए की ठगी की है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image