क्राइम पेट्रोल

नशीली दवाएं जब्त, मेडिकल संचालक गिरफ्तार

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पटेवा पुलिस ने गुरुवार को एक मेडिकल स्टोर्स संचालक को 65 हजार रुपए की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। 

मामले का खुलासा करते हुए एसपी धमेन्द्र सिंह छेवई ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पटेवा के छिलपावन चौक स्थित ओम सांई मेडिकल में पुलिस ने दबिश दी। 

पुलिस ने दुकान के सामने खड़ी संचालक की बाइक की डिक्की से भारी मात्रा में कफ सिरप और दुकान की तलाशी में एक कार्टून से 24 पैकेट कुल 143 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग टेबलेट कुल 3432 नग, डाईसाइक्लोमिन हायड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हायड्रोक्लोराइड ए एसीटामेनाफेन 16330 रुपए कीमत केप्सूल और बाइक में 12 पैकेट कुल 6825 एलप्राजोलम टेबलेट कुल 22308 रुपए और नकदी 16500 रुपए के साथ बिक्री के लिए इस्तेमाल बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएल 6630 रुपए व 10 हजार रुपए कीमत का एक नग मोबाइल जब्त की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम केरामुड़ा निवासी बलराम साहू बताया।  आरोपी को नारकोटिक एक्ट 21 के तहत जेल भेज दिया गया। 

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नसीमुद्दीन, साइबर सेल प्रभारी प्रवीण शुक्ला, सउनि ललित चंद्रा, एएसआई चम्पू साहू, प्रधान आरक्षक मिनेश ध्रुव, आरक्षक डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा, शुभम पांडेय, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुकनंदन निषाद, विकास चंद्राकर, अनिल नायक, राजेश दीवान सहित पटेवा थाना स्टॉफ शामिल रहे। 

Leave Your Comment

Click to reload image