क्राइम पेट्रोल

टोनही के शक में महिला की हत्या, चंद घंटों में गिरफ्तार हुआ हत्यारा...

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टोनही के शक में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को थाना बतौली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी रामसाय पैंकरा सा० चिरंगा खालपारा बतौली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक को प्रार्थी और उसकी पत्नी रजमनिया घर के परछी में अलग अलग सो रहे थे। सुबह इसका लड़का राजकुमार बताया कि उसकी मां रजमनिया नहीं उठ रही है। तब प्रार्थी द्वारा मौक़े पर जाकर देखा गया तो इसकी पत्नी रजमनिया मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। कनपटी व चेहरे में चोट के निशान व खून दिखाई दे रहे थे। प्रार्थी की पत्नी राजमनिया को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारकर हत्या कर दिया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे सदर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सीतापुर) ध्रुवेश जायसवाल, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे द्वारा संपूर्ण घटना की बारीकी से विवेचना करने पर मृतिका का पूर्व मे रंजिश होने की जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी।

दौरान विवेचना मृतिका के ऊपर टोनही होने का शंका कर पूर्व में विवाद किये जाने का जानकारी मिलने पर ग्राम चिरंगा का सीमन राम उर्फ सीमा से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने राजमनिया की हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टांगा तथा सेंधवार लकड़ी का टुकड़ा आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया। आरोपी सीमन उर्फ सीमा द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से तत्काल गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक  प्रमोद कुमार पाण्डेय, महिला आरक्षक अंजेला मिंज, आरक्षक राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, विजय सोनवानी, राजू कुजूर, मुरलीधर यादव, शामिल रहे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image