क्राइम पेट्रोल

जुए का शौक पूरा करने चुराता था मोटरसाइकिल, आरोपी सहित 7 गिरफ्तार..

 8 लाख रुपए की 12 मोटरसाइकिल जब्त

 

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण) जुए का शौक पूरा करने मोटरसाइकिल चुराकर बेचने वाले शख्स को जांजगीर-चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ चोरी की गाड़ी खरीदने वाले 6 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिलासपुर, कोरबा, बलौदा-बाजार और जांजगीर जिले से मोटरसायकिल चोरी की थी । कार्रवाई में 12 मोटरसाइकिल कीमत 8 लाख रूपया जब्त की गई है। आरोपी चुराई हुई मोटरसाइकलों को बेचकर या गिरवी रख कर पैसा प्राप्त करता था। मास्टर माईंड विजयेश साहू, पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेड जांजगीर विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मामले की तस्दीक के लिए थाना कोतवाली से टीम ने मौके पर पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति पेशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था। नाम पता पूछने पर अपना नाम विजयेश साहू उम्र 35 साल ग्राम रसेडा थाना अकतलरा का रहने वाला बताया। उसके पास रखी मोटरसाइकिल पेशन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसाइकिल होना और उसे बेचने हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया।

पूछताछ में आरोपी विजयेश ने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत है इसलिए मोटरसाइकिल चोरी कर और उसे बेच कर अपना शौक पुरा करता है। उसने बताया कि बस के माध्यम से मोटरसाइकिल चोरी करने अलग अलग जिले में जाकर मोटरसाइकिल मालिक के साथ मिलकर दोस्ती कर मालिक को गुमराह कर मौका देख कर मोटरसाइकिल को चोरी कर चला जाता था। माह जनवरी 2017 में पत्थलगांव से एक पेशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखा था। माह फरवरी 2017-18 में रायगढ रेल्वे स्टेशन के पास से एक एच एफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर कोसमंदा चाम्पा निवासी राजकुमार राठौर के पास 8 हजार रूपये में बेच दिया था। माह मई जुन 2018 में खरसिया से एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेडर को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 15 हजार में बेच दिया। माह जुलाई अगस्त 2018 में मुडापार कोरबा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 25 हजार रूपये में बेच दिया। साल 2018 में पुसौर से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर गोदैईया रतनपुर निवासी रूपेश केवट के पास 10 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में मालखरौदा से एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को चोरी कर नवागांव सीपत निवासी साखी गोपाल निर्मलकर के पास 12 हजार में बेच दिया। वर्ष  2018 में बिल्हा जिला बिलासपुर से एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 8 हजार में बेंच दिया। वर्ष 2019 में दगौरी बिल्हा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 14 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में सिमगा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को चोरी कर कबीरदास मानिकपुरी जवाहर पारा अकलतरा निवासी के पास 15 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में तखतपुर जिला बिलासपुर से एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना बताया। उक्त सभी मोटरसाइकिल को बेचने से प्राप्त रकम को जुआ खेलने एवं खाने पीने में खर्च कर करना बताया गया। विजयेश साहू के घर रसेड़ा से उसके घर के कोठा में छिपा कर रखा मो0सा0 3 नग को  जब्त किया गया। कबीरदास मानिकपुरी के पास से एक मोटर सायकल, रैनपुर जाकर सुरज कुमार केंवट के पास से 2 नग मोटर सायकल, ग्राम गोदइया रूपेश कैवर्त के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम नवागांव थाना सीपत साखी गोपाल निर्मलकर के पास से 1 मोटर सायकल, चांपा जितेन्द्र सिदार के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम कोसमंदा राजकुमार राठौर से 1 मोटर सायकल इस प्रकार कुल 12 मोटर सायकल कुल कीमती 8 लाख रूपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
विजयेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हियापारा रसेड़ा थाना अकलतरा
जितेन्द्र सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर चाम्पा
राजकुमार राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी साव पारा कोसमंदा थाना चाम्पा
साखी गोपाल निर्मलकर उम्र 34 वर्ष निवासी स्कूलपारा नवागांव थाना सीपत जिला बिलासपुर
कबीरदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी जवाहरपारा अकलतरा थाना अकलतरा
सुरज कुमार कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी आवासपारा रैनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
रूपेश कुमार कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी गोदइया थाना रतनपुर जिला बिलासपुर


कार्रवाई में उनि सुरेश ध्रुव, सउनि मुकेश पांडेय, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह, आर. विरेन्द्र टंडन एवं मनीष राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image