क्राइम पेट्रोल

घर का ताला तोड़कर पार किए जेवरात, 3 चोर गिरफ्तार

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी पार करने वाले 3 चोर गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, सिक्के, बरतन तथा नकदी रकम बरामद हुई है। मामला उरला थाना के बीरगांव का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारी नगर बीरगावं निवासी ज्योति जायसवाल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके परिवार की मेटल पार्क में किराने की दुकान है। 9 अप्रैल को प्रार्थिया और उसके परिवार वाले दुकान में ही सो गये थे और घर पर ताला लगा हुआ था। प्रार्थिया परिवार के साथ 10 अप्रैल को बंजारी नगर बीरगांव स्थित घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर प्रवेश कर देखा तो पाया कि अलमारी व बक्से का ताला टूटा हुआ था, आलमारी में रखे सोनाटा कंपनी की 4 घड़ी तथा बक्से में रखे चांदी का पायल 2 जोड़ी, चांदी की करधन, चांदी के सिक्के 46 नग ,सोने की फुल्ली 3 नग तथा 1 नग फुलकांस का लोटा, 3 जोड़ी चांदी का बिछीया, चांदी का गले का हार तथा नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 163/2023 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।   

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया, उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा खमतराई निवासी संदीप देशलहरे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथी गोविन्द चतुर्वेदानी एवं खिलेश धृतलहरे के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य दोनो आरोपीयों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात/सिक्के/बरतन तथा नगदी रकम जुमला कीमती 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
 
गिरफ्तार आरोपी-
संदीप देशलहरे पिता रामनारायण देशलहरे उम्र 27 साल निवासी महराजपुर धमधा जिला बेमेतरा हाल शुक्रवारी बाजार मस्जिद के पास बंजारी नगर खमतराई रायपुर।
गोविन्द चतुर्वेदी पिता यशवंत चतुर्वेदी उम्र 19 साल निवासी शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।
खिलेश धृतलहरे पिता सोमनाथ धृतलहरे उम्र 19 साल निवासी शुक्रवारी बाजार ईमली पेड़ के पास बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर

Leave Your Comment

Click to reload image