क्राइम पेट्रोल

शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या हो गई है।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हो गई है। विरोधी गैंग के गैंगस्टर ने मिलकर जेल में टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया

(छत्तीसगढ़ दर्पण) दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपूरिया की मौत हो गई है। टिल्लू को उसके विरोधी गैंग के योगेश टुंडा और अन्य साथियों ने मिलकर 

तिहाड़ जेल में जान से मार दिया है। दोनों के बीच हुई हिंसक झड़प में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी

 मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं। जिस तरह से तिहाड़ जेल के भीतर गैंगवॉर हुई है वह जेल के भीतर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है।

 बता दें कि टिल्लू पर रोहिणी कोर्ट में शूटआउट करने का आरोप था। इसके साथ ही उसपर जितेंद्र गोगी की हत्या कराने का भी आरोप है। जानकारी के अनुसार योगेश टुंडा और साथी दीपक 

तीतर ने लोहे की एक रॉड से टिल्लू पर हमला किया था। इसके बाद इसे अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे सुबह 6.30 बजे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर 

रही है।दिल्ली पुलिस के अडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि आज सुबह बजे हमें डीडीयू अस्पताल से यह जानकारी मिली कि तिहाड़ जेल में बंद दो कैदियों को अस्पताल लाया

 गया था। इसमे से एक सुनील ऊर्फ टिल्लू को बेहोश अवस्था में लाया गया था। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।  जबकि दूसरे कैदी रोहित का इलाज चल रहा हैवह खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि योगेश टुंडा जेल नंबर में अन्य सदस्यों के साथ बंद थाजिसने जेल नंबर में बंद टिल्लू पर लोहे की रॉड से हमला किया था। योगेश ने वार्ड में लगी लोहे की ग्रिल को 

तोड़कर इससे टिल्लू पर हमला किया था। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।  बता दें कि पिछले साल 24 सितंबर को दो शूटर्स ने रोहिणी की कोर्ट नंबर 207 में जितेंद्र गोगी की कोर्ट

 नंबर 207 में जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि शूटआउट से एक दिन पहले जगदीश और उमंग नाम के  शूटर्स ने राकेश ताजपुरिया  से मुर्थल में हथियार लिया 

था। उमंग और जगदीप वकीलों की पोशाक में कोर्ट पहुंचे। इन लोगों के साथ टिल्लू लगातार संपर्क में था, वह जेल के भीतर से ही व्हाट्सएप कॉल के जरिए इनके संपर्क में था। '

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image