क्राइम पेट्रोल

सीबीआई की रेड में अधिकारी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम वापकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजिंदर कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।

एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव और बहू कोमल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

 



ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने पूर्व सीएमडी, वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (WAPCOS, जल शक्ति मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक उपक्रम) और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाया है कि आरोपी कार्यकाल के दौरान 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2019 तक, उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति थी।

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि आरोपी ने अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के नाम से परामर्श व्यवसाय शुरू किया था। आरोपियों की कथित अचल संपत्तियों में दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकुला, सोनीपत और चंडीगढ़ में फैले फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियां और फार्महाउस शामिल भी हैं।

बता दें कि सीबीआई ने आरोपी के दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें ₹20 करोड़ (लगभग) की भारी मात्रा में नकदी, सोने चांदी के आभूषण और अन्य मूल्यवान सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image