क्राइम पेट्रोल

क्राईम मीटिंग लेकर एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा

अपराध रोकने व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

धमतरी  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा की। उन्होंने मामलों का त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के सभी सुपरविजन अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों से अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकालने के निर्देश दिये। साथ ही सभी थानाप्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया की वो अपने थाना क्षेत्रों के के गावों में चलित थाना लगाये एवं सायबर संबंधी जागरूकता अभियान चलायें।उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया। जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यतः प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश।मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा गुम इंसान,गुम बालक बालिका के पतासाजी व दस्तयाब करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।साथ ही पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर दुसरे प्रांत भेजकर दस्तयाब करने के भी निर्देश दिये।महिला बालिका संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। क्षतिपूर्ति एवं राहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट,चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी।थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स,जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये। व्हीव्हीआईपी,व्हीआईपी मूव्हमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने कहा गया।  वही पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर  ने क्राईम मीटिंग के दौरान थानों में लंबित चालानों का समय सीमा में प्रस्तुत करने एवं लंबित जप्ती माल के आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिये गए।साथ ही न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंटो की तामीली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिए। समयावधि पर तामिली नही किये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के उपर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।  अपने अपने थाना क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किए।उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर बेसिक व विजिबल पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाने निर्देशित किए।थाना प्रभारियों को अपने अधिनस्थों पर नियंत्रण रखने एवं आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने एवं महिलाओं बच्चों व बुजुर्गो से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश।साथ ही सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने निर्धारित वेश भूषा में रहने एवं साफ सुथरी वर्दी धारण करने के भी निर्देश दिया गया है। सभी थाना चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन एवं सुनसान क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग,एवं रात्रि गश्त करने एवं  लगातार पैदल करने के निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना-चौकी में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है एवं थाने में ही विवेचना अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की  समीक्षा किया जा रहा है।उक्त क्राईम मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी, भावेश साव, सारिका वैद्य, नेहा राव पवार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी. कुरुद  कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी. नगरी  मयंक रणसिंह,परि.उप पुलिस अधीक्षक विंदेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,थाना/चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित,समस्त शाखा प्रभारी,सूबेदार,स्टेनो,रीडर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image