क्राइम पेट्रोल

भागवत में हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 गिरफ्तार

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लगभग 4 महीने पहले थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम में महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के दौरान हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कुंडा पुलिस ने इस मामले में 2 आदतन अपराधी प्रवृत्ति की महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब पौने दो लाख के जेवरात बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को थाना कुण्डा में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ग्राम में महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं के पहले हुए सोने की फटी माला 84 नग दाना, 32 नग कुबरी, 01 नग बड़े साकेट 10 साल पुरानी सोने को साला जुमला करीबन 50 ग्राम (5. तोला) कीमती करीबन 75,000 रुपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त घटना पर थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 379 भादवि कायम कर लिया प्रकार की घटनाओं में सनिप्त आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया।
 
घटना में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कुण्ठा को मनर्देशन देकर घटना के दिन मोबाईल कैमरे से बने विडियो का गहन विश्लेषण कर प्राप्त संदिग्ध चित्र के आधार पर संदेहियों की पतासाजी प्रारंभ कर प्राप्त हुलिया के आधार पर 2 महिला हसीना गीरी तथा सुनीता गडौरी निवासी पिपरसती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा की पहचान की गई। निरीक्षक मुकेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर संदेहियों के निवास स्थान में दबिश दी गई। संदेहियों से पुछताछ करने पर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से सोने की कटी माला के 56 नग सोने के दाने, 16 नग सोने का कुबरी एवं एक नग सोने की 35 ग्राम कीमती 176000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी महिला हसीना पति नारायण गौरी उम्र 60 एवं सुनीता, पति पुनम गडौरी उम्र 45 वर्ष निवासी पिपराली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक एन. पादय, सउनि जितेन्द्र चंदेल, म.प्र.आर. सुखपती भलावी आर र चन्द्राकर, म.आर तुलसी चन्द्रांशी, सैनिक रवि राजपूत का सहरानीय योगदान रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image